समाजवादी पार्टी के वरिश्ठ नेताओं श्री शिवपाल सिंह यादव, नेता विरोधी दल, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह तथा प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने आज लखनऊ के खदरा क्षेत्र में डेंगू बुखार की बीमारी की चपेट में आए परिवारीजनों से भेंट की और मृतक आश्रितों को सान्त्वना दी। स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की कि ‘ाासन-प्रशासन का रवैया बेहद उपेक्षापूर्ण तथा संवेदनाशून्य रहा है। अभी भी क्षेत्र में गन्दगी है। फागिंग नहीं हो रही है। जनता बुरी तरह आक्रोशित है। समाजवादी पार्टी नेताओं ने प्रत्येक मृतक आश्रित को 5 लाख रूपए का मुआवजा देने की मांग की है।
समाजवादी पार्टी नेताओं का दल जब खदरा के रामलीला मैदान में पहुंचा तो वहां बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक आ गए और उन्होने बताया कि यहां ताबडतोड़ दो दर्जन से ज्यादा मौतों के बावजूद सरकारी अमला राहत देने के बजाए मामले को दबाने में जुटा रहा। समाजवादी पार्टी नेताओं से डेंगू बुखार से मृत संजीत निशाद, रामू निशाद, अनुश्का ‘ार्मा, गणेशी, बाबूलाल निशाद, मो0 नईम, सन्तोश सिंह, मंगलप्रसाद, मो0सलमान, मो0 करीम, मुदिस्सर, मो0 उमर, गुलफशां, शिमला एवं राजू के परिवारीजनों ने मिलकर अपनी आपबीती बताई। इनके अलावा इस क्षेत्र में मृत दुलारा, मुकेश, फजल अहमद, रामलाल, रामदुलारी, शिवचरन के आश्रितों ने भी इलाज में लापरवाही की शिकायत की।
समाजवादी पार्टी नेताओं ने कहा कि डेंगू ने प्रदेश में महामारी का रूप ले लिया है। सरकार ने इसके उपचार में िढलाई बरती जिससे हजारों मौतें हो गई हैं। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं नाकाफी और नाकारा साबित हुई है। सफाई की व्यवस्था पंगु है। सरकार लूट, भ्रश्टाचार में लगी है और नागरिकों को उनके भाग्य के भरोसे छोड़ दिया गया है। बिना उपचार के मरीज अस्पतालों से वापस किए जा रहे हैं। प्लेटलेट्स के बहाने से लूट मची है। समय पर न तो मरीजों को दवाएं मिल रही है और नहीं एम्बुलेंस की सुविधा। डाक्टरी पेशा संवेदना‘ाून्य बनता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के वरिश्ठ नेताओं ने मांग की है कि राज्यपाल कर्तव्य निर्वहन में पूर्णतया विफल रहे नगर विकास मन्त्री एवं स्वास्थ्यमन्त्री को तत्काल मन्त्रिमण्डल से बखाZस्त करें।
यह अजीब बात है कि नेता विरोधी दल के खदरा क्षेत्र में जाने की पूर्व सूचना के बावजूद सरकार का कोई अधिकारी वहां उपस्थित नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ, नगर स्वास्थ्य अधिकारी या ‘ाासन का कोई प्रतिनिधि वहां सामान्य शिश्टाचार निभाने भी नहीं आया। यह सरकार का निन्दनीय कृत्य है क्योंकि प्रोटोकाल में नेता विरोधी दल संवैधानिक पद है।
समाजवादी पार्टी के वरिश्ठ नेताओं के साथ श्री सुशील दीक्षित, विजय सिंह यादव, रविदास मेहरोत्रा, (पूर्व विधायक), धर्मानन्द तिवारी, जयमंगल प्रसाद पाण्डेय, मो0 एबाद, मो0 ‘ााहिद, मो0 हनीफ खॉ, कैलाश ‘ांकर ‘ाुक्ला, मुकेश ‘ाुक्ला, अल्पना बाजपेयी, लता बंसल, सुरेश चौहान, अमरेन्द्र बहादुर सिंह, वसीम अहमद, अलाउद्दीन, इदरीश, आलोक यादव, दिलशाद, मो0 रिहान, सन्तोश मिश्रा, अफसर सिद्दीकी, मो0 यामीन खॉ, दीपक रंजन, राजा चतुर्वेदी, सुनील द्विवेदी, रजनीश राठौर, नईमा बानो, मुन्नी पाल, सागर धानुक आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com