मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी के निर्देश पर खाद्य पदार्थों और दवाओं आदि में अपमिश्रण की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा दोषियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही किये जाने के लिए 01 जून, 2010 से छेड़े गये अभियान के अन्तर्गत आज 29 अक्टूबर तक 395 लोगों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज की गई तथा 569 लोगों को नामजद किया गया है तथा 2.47 करोड़ रूपये के खाद्य पदार्थ जब्त किये गये हैं और की गई कार्यवाही में 10.40 लाख रूपये के मिलावटी पदार्थ जब्त/नष्ट किये गये हैं।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी आज यहां देते हुए बताया कि माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि यह अभियान तब तक चलाया जाये, जब तक प्रदेश भर में मिलावटी खाद्यान्न एवं नकली दवाओं की समस्या जड़ से समाप्त नहीं हो जाती। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों एवं दवाओं में मिलावट करके जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
प्रवक्ता ने बताया कि माननीया मुख्यमन्त्री जी की अपेक्षाओं के अनुरूप पूरे प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही इस अभियान में आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज की गई कार्यवाही के अन्तर्गत अलीगढ़ में 67 हजार रूपये मूल्य का मिलावटी खोया एवं दुग्ध से बने हुए अन्य पदार्थ को जब्त करके नष्ट किया गया। इसी प्रकार गोरखपुर में 3.64 लाख रूपये मूल्य का खोवा, मथुरा में 2 लाख रूपये मूल्य का मिलावटी खोया, सोनभद्र में 40 हजार रूपये मूल्य का मिल्क केक एवं डोडा बर्फी, मेरठ में 45 हजार मूल्य का मिलावटी खोया, उन्नाव में 3 हजार मूल्य का मिलावटी खोया जब्त/नष्ट किया गया।
इसी प्रकार गाजियाबाद में 1 लाख 20 हजार मूल्य का नकली पनीर, देवरिया में 52 हजार रूपये मूल्य का खोया तथा अम्बेडकर नगर में 1,29,400 रूपये मूल्य का मिलावटी खोया जब्त/नष्ट किया गया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com