Archive | September 14th, 2010

हिन्दी को विश्व स्तर की भाषा बनाने के लिए प्रयास करना होगा-विधान सभा अध्यक्ष

Posted on 14 September 2010 by admin

लखनऊ -हिन्दी को राष्ट्र स्तर ही नहीं बल्कि विश्व स्तर की भाषा बनाने के लिये हम सभी को एकजुट होकर हर सम्भव प्रयास करना होगा।

उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर ने हिन्दी दिवस के अवसर विधान सभा अध्यक्ष ने अपने सन्देश में कहा है कि हिन्दी किसी क्षेत्र या प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रव्यापी भाषा है। हमारी पहचान हिन्दी से है, हिन्दी हमारे रग-रग में समायी हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

आज व्यापारी करेगें बाजार बन्द

Posted on 14 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - आये दिन शहर में बाजार बन्दी का कोहराम मचा रहता है। कभी उद्योग  व्यापार मण्डल तो कभी अखिल भारतीय उद्योग  व्यापार मण्डल और कभी राजनैतिक व गैर राजनैतिक दल के आहवाहन पर ऐसी खबरे आया करती हैं। वह भी उस समय जब बढ़ती मंहगाई के चलते हर ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है। छोटे पैमाने पर व्यापार करने वालों ने दबी जुबान से इसकी निन्दा करना शुरु कर दिया है।

बताते चलें कि कमर तोड़ मंहगाई और व्यापारियों की मूल-भूत सुविधाओं के लिये आज उद्योग व्यापार मण्डल के आहवाहन पर शहर बन्द का आयोजन किया गया है। बन्द और प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये बीते सोमवार से लेकर मंगलवार की देर शाम तक उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों से मुलाकात करते हुए उन्हें प्रदर्शन में शामिल होने का न्यौता दिया है।

प्रान्तीय उपाध्यक्ष राम निवास अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी हित में सचल दल एमआईबी का जुल्म, फार्म 38 से सम्बंधित मूल्य में संशोधन, ईमेल रिर्टन के कहर से सम्बंधित मामले, धारा 3/7 में व्यापारियों को जेल भेजे जाने वाले मामलों को लेकर प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।

बन्द के बाबत छोटे पैमाने पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों का कहना है कि यह जितने भी बन्द की अगुवाई कर रहें हैं सभी सेठ साहूकार हैं। इनकी न दुकान है न प्रतिश्ठान आखिर इनको कौन सा नुकसान होने लगा। बन्द के चलते मुख्य मार तो हमारे पेट और धंधों पर पड़नी है।

Comments (0)

एलबम `माई चरनिया में´ की सूटिंग सम्पन्न

Posted on 14 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - शिवाला फिल्मस के बैनर तले बनी एलबम `माई चरनिया में´ की सूटिंग सम्पन्न हो गई है। एलबम के निर्माता एंव गीतकार प्रणय चन्द्र शुक्ल `हजीन सुल्तानपुरी´ तथा निर्देशन जगन्नाथ त्रिपाठी एवं चन्दन जायसवाल ने किया है। एलबम की सूटिंग जिले के प्रसिद्व सिद्व धाम लोहरामउ, पापरधाम, प्रतापगढ स्थित बेल्हादेबी धाम , चिन्द्रकन धाम व रायबरेली के अहोरबन धाम सहित अन्य धार्मिक एवं पौराणिक स्थलो पर की गई। एलबम के मुख्य कलाकारो मे पूनम गुप्ता सिमरन कौशल पूजा, अनिल कौशल, मीना, कोमल, आशीश आदि ने भूमिका निभाई।

प्रोडक्शन कन्ट्रोलर विजय बहादुर विश्वकर्मा तथा यूनिट कन्ट्रोलर रामिशरोमणि यादव एवं नृत्य निर्देशन पायल सिंह, छायांकन सन्दीप गुप्ता ने किया। एलबम ने निर्माता एवं गीतकार हजीन सुल्तानपुरी ने बताया कि उक्त एलबम 30 सितम्बर तक दर्शको  के हाथों मे होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

मो0 9415508695

upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in