Archive | September 8th, 2010

नवजात शिशु की मौत की गुत्थी उलझी

Posted on 08 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - चर्चित नवजात शिशु की मौत के मामले में पुलिस की तफ्तीश में भले ही जिला महिला चिकित्सालय की नर्स ऊषा दूबे, संचालक फरीदी नर्सिंग होम और संचालक आभा नर्सिंग होम का नाम सामने आ रहा हो पर सच्चाई क्या है इस पर सभी ने पर्दा डाल रखा है। फिलहाल इस नवजात की मौत के प्रकरण में शहर के एक चर्चित नर्सिंग होम “ममता हास्पिटल का नाम सामने आ रहा है। जिस पर पुलिस व वादी दोनों ही मेहरबान दिख रहें हैं।

सनद रहे कि नवजात शिशु की मौत के मामले में शुरुआती दौर में जो कहानी का अध्याय खुला उसकी सुई तो जिला महिला चिकित्सालय से जुड़ी थी। गत 29 अगस्त को शहर के पल्टू पुरवा निवासी उमा मौर्य को गर्भ के कारण परिजनों ने जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। उमा की हालात बिगड़ने पर महिला अस्पताल की चिकित्सकों ने उसे रिफर कर दिया था। इसी के बाद से कहानी का अध्याय रचा जाने लगा। एकाएक बरसों से महिला अस्पताल में चर्चा का केन्द्र रही स्टाफ नर्स ऊषा दूबे उमा के परिजनों से मिली। ऊषा ने उमा को निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह देते हुए जिस नर्सिंग होम का नाम प्रस्तावित किया उससे सभी जांच के बाद भी अनभिज्ञ है।

भरोसेमन्द सूत्रों के मुताबिक शहर के चर्चित ममता नर्सिंग होम में उमा का भाई राजकुमार बहन को लेकर पहुंचा। जहां अस्पताल की संचालक रंजनी गुप्ता ने उसे आनन फानन में भर्ती कर उगाही की। सूत्रों की मानें तो यहां इलाज के दौरान उमा की हालात चिन्ता जनक हो गई, जिसे रातों रात अस्पातल से रिफर कर दिया गया। पुलिस व आम जनमानस की निगाह में दोशी डाक्टर आभा ने मात्र एक हजार रुपयें में उमा का इलाज किया। यह बात दिगर है कि अन्त में बच्चें की मौत के बाद उसे तिल का ताड़ बना दिया गया। उधर सूत्रों की मानें तो नवजात की मौत की खबर उधर जगल में आग की तरह फैली और इधर ममता अस्पताल की संचालक रंजनी गुप्ता ने रजिस्टर व उमा से सम्बंधित कागजात फाड़ कर किनारे कर दिया। ताकि सबूत के तौर पर कुछ भी शे न रह जाये। जाहिर सी बात है नवजात की मौत के बाद विवाद तो पैदा होना ही था। इस बाबत डाक्टर आभा सिंह की मानें तो  पैसा न देने के लिये यह डरामा रचा गया। रही बात बच्चे को देने की तो वह परिजन के अलावा किसी और के हवाले नही किया जा सकता था। उधर ममता अस्पातल की संचालक रंजनी गुप्ता का कहना है कि उनके अस्पातल में इस नाम की कोई भी मरीज भर्ती ही नही हुई। अब देखना यह है कि पुलिस इस पहलू पर भी जांच को केिन्द्रत करती है या नही, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्याम सेवा समिति ने निकाली शोभा यात्रा

Posted on 08 September 2010 by admin

सुल्तानपुर - श्याम सेवा समिति ने निकाली शोभा यात्रा सेंवा समिति ने राधा कृश्ण की सामूहिक शोभायात्रा का शुभारम्भ ठठेरी बाजार से प्रारम्भ हुआ, और रूद्र नगर स्थित झांकी के सुदामा बीच मिलन की अदभुद झांकी प्रस्तुत की, सखा सुदामा के मार्मिक सजीव प्रर्दशन मिलन से दर्शक गण मन्त्र मुग्ध हो उठे, शोभायात्रा सीताकुण्ड पहुच कर मूर्तियो का विसर्जन किया। समिति के ओर से झांकी स्तर चित्रा स्टूडियो की गली में तीन प्रतियोगिताऐ हुई जिसमे विजेताओ को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। समिति के अध्यक्ष मिण्टू कसौधन व उपाध्यक्ष चेतन गुप्ता ने आरती थाल प्रतियोगिता ने पारूल गुप्ता को प्रथम, पूनम कसौधन को द्वितीय व चान्दनी को तृतीय स्थान इसी कडी में मुरली सजावट में सचिन गुंप्ता को प्रथम स्थान के लिये पुरस्कृत किया गया। धार्मिक स्थान पर कुछ यक्ष सवालों की प्रतियोगिता हुई जिसमे कई प्रतिभागी प्रथम स्थान चयनित हुये। राजू मोदनवाल , निराला नगर को प्रथम व विजेता घोषित किया गया। इस व्यवस्था मे समिति की ओर से मन्त्री विक्की कुमार व व्यवस्थापक ने सक्रिय भागीदारी कर सभी को सधन्यबाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2010
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in