वर्ष 2010 के लिए निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य को समय से पूरा किया जाये
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के वन एवं जन्तु उद्यान मन्त्री श्री फतेह बहादुर सिंह ने आज वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण कर, वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस वर्ष के लिये निर्धारित वृक्षारोपण के लक्ष्य को समय से पूरा किया जाये, साथ ही लगाये गये वृक्षों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार, वृक्षारोपण को जन आन्दोलन बनाकर प्रदेश की हरीतिमा को बढ़ाया जायें।
वन मन्त्री ने यह निर्देश आज वन महोत्सव के अवसर पर, गुड़म्बा डिपो उ0प्र0 वन निगम, कुर्सी रोड़ लखनऊ में आयोजित समारोह में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि हमारे गांवों में छायादार वृक्षों के रोपण की अत्यन्त आवश्यकता है। गांवों में तुकमी आम, महुआ, जामुन के बाग हुआ करते थे, जिसमें तीव्र ह्रास हुआ है। हमें छायादार एवं फलदार दोनों को लगाकर उसकी प्रतिपूर्ति करनी होगी।
श्री फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि वृक्ष वायु मण्डल से हानिकारक गैस कार्वनडाई आक्साइड का अवशोषण कर प्राणदायिनी आक्सीजन का उत्सर्जन करते हैं। एक हेक्टेयर वन प्रति वर्ष औसतन 3 मैट्रिक टन अशुद्ध वायु ग्रहण कर एक मैट्रिक टन शुद्ध वायु उत्सर्जित करते हैं। राष्ट्रीय वन नीति 1988 एवं उत्तर प्रदेश राज्य वन नीति 1998 के अनुसार कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 33 प्रतिशत भाग वनाच्छादित होना चाहिए, किन्तु प्रदेश में 7.05 प्रतिशत भूभाग वनाच्छादित है।
वन मन्त्री ने इस अवसर पर गुडम्बा काष्ठ डिपो के निर्मित भवन का उद्घाटन कर कहा कि इस भवन में बैठकर डिपो के अधिकारी/कर्मचारी सुचारू रूप से कार्य निष्पादित करेंगे।
प्रमुख सचिव वन श्री चंचल कुमार तिवारी ने कहा कि आज वन महोत्सव के अवसर पर केवल वृक्षारोपण का शुभारम्भ ही नहीं किया जा रहा है, बल्कि उपस्थित लोगों को यह सन्देश दिया जा रहा है कि वे अपने चारों तरफ बढ़ते प्रदूषण को रोकें। यह तभी सम्भव होगा, जब वृक्षारोपण वृहद स्तर पर होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 3.57 करोड़ पौधों के रोपड़ का लक्ष्य रखा गया है जिसे 55000 हेक्टेयर क्षेत्र में रोपित किया जायेगा।
प्रमुख वन संरक्षक श्री डी0एन0एस0सुमन ने कहा कि इस वर्ष के लिये निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य को समय से पूर्ण कराया जायेगा। उन्होंने मन्त्री जी को आश्वस्त किया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी समय के अन्दर वृक्षारोपण कार्य सम्पन्न होगा।
वन महोत्सव के अवसर पर प्रमुख सचिव वन, उपाध्यक्ष वन विभाग श्री विजय कुमार, सचिव वन पवन कुमार, प्रमुख वन संरक्षक श्रीडी0एन0एस0सुमन सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com