Archive | June 3rd, 2010

मण्डियों में सुबह से ही मड़राती हैं गैस से लदी गाड़ियॉं

Posted on 03 June 2010 by admin

गैस एजेन्सी मालिक कार्ड धारकों के साथ करते है धोखा

नगर में भले ही 6 गैस एजेन्सियॉ हो, लेकिन सुविधा के नाम पर टोटा ही रहता है। उपभोक्ताओ को जहां सुबह से ही लम्बी लाइने लगाकर काफी मसक्कत के बाद भी मालिको के द्वारा समझा दिया जाता है कि गैस के कागजात लेकर आओ तभी गैस मिल पायेगी, वहीं सायद जो उपभोक्ता भी नही है उनके लिये गैस मालिक दस का बीस लेकर गैस उपलब्ध करा देते है।

सुबह होते ही मण्डिंयों की तरफ व्यापारी बड़ी उत्सुकता से मण्डी में आते है, और अपनी प्यास बुझाने के लिये मण्ड़ी परिसर में स्थित ठेले, होटलो पर पहुंच कर अपनी जरूरतों को पूरा करते है। वहीं सुबह से ही गैस सिलेण्डर से लदी गाड़िया मण्डियों में चूहे की तहर दूकान-दूकान, ठेले-ठेले पर खड़ी नज़र आती है। इन बातों को जब उपभोक्ता ने समाजिक समितिओ के माध्यम से अधिकारी से मिल कर कही तो आधिकारी बड़े बडे़ दावे कर आश्वासन दे तो देते है लेकिन गैस मालिक इसकी परवार न किये बगैर सुबह से ही चिल्लर ठेलों पर गैस पहुंचाते नज़र आते है। क्या अधिकारी इन फुटकर दुकान पर मनमानी ढंग से गैसो को नही देख पाते।

जबकि हाल ही में अभी जिलाधिकारी के निर्देशासुनार धरेलू गैसो को होटलो पर पाये जाने की शिकायत पर उक्त अधिकारी ने 3/7 की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। अब देखना है कि इन मण्डिंयो में स्थित फुटकर दुकान दारों व गैस मालिको पर कब महोदय की गाज गिरेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पिपराघाट रेलवे फाटक के पास बसी गरीबों की बस्ती के 200 से ज्यादा कच्चे पक्के आवासों पर बुलडोजर चला

Posted on 03 June 2010 by admin

नेता प्रतिपक्ष विधान परिशद अहमद हसन एवं प्रदेष प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने मौके पर जाकर निरीक्षण करने के बाद की प्रेस काफ्रेन्स में बताया किः-

3-06-a3-06-cलखनऊ में पिपराघाट रेलवे फाटक के पास बसी गरीबों की बस्ती के 200 से ज्यादा कच्चे पक्के आवासों को आज प्रातः 10Û30 बजे पुलिस बल के साथ आए एलडीए अधिकारियों ने ढहा दिया। उन्होने यहां चल रहे मदरसा और मस्जिद को भी नहीं बख्षा, उस पर भी बुलडोजर चला दिया। पवित्र कुरान षरीफ और मस्जिद’-मदरसा में रखा सामान भी हटाने नहीं दिया गया। उसे भी जमीदोज कर दिया गया। इसका विरोध करने पर सीओ हजरतगंज के निर्देष पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठियां भांजी जिसमें समाजवादी पार्टी के लखनऊ महानगर के महासचिव मो0 एबाद बुरी तरह घायल हो गए। कुछ अन्य नेता भी चोटिल हुए। लाठी चार्ज में स्थानीय महिलाएं भी षिकार हुई और अब वह खुले आसमान में टूटे हुऐ अपने मकानों की ढेर पर बैठे हुये हैं। यह बसपा षासन के घोर अत्याचार की पराकाश्ठा है।

3-06-dपिछले 25 वर्शो से यहां लगभग 2 हजार लोग रह रहे हैं। यहां एक मस्जिद एवं मदरसा भी है। स्थानीय आबादी में अधिकांष परिवार मुस्लिम एवं गरीब वर्ग के लोग हैं। बताते है यहां बस्ती उजाड़कर मुख्यमंत्री सुश्री मायावती अपना कोई निर्माण कराने वाली है।

पिछले दो दिन से इस बस्ती को खाली कराने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मी आकर लोगों को धमका रहे थे। उनका कहना था कि बस्ती खाली कर दो नहीं तो पूरी बस्ती आग में झोंक दी जाएगी और बाषिंदो को बांग्लादेषी बताकर जेल में ठूंस दिया जाएगा।

आज 3 जून, को अचानक सुबह ही पुलिस बल ने एलडीए अधिकारियों के साथ मिलकर बस्ती को उजाड़ना षुरू कर दिया। लोगों ने बहुत हाथ पैर जोड़े कि घरों से सामान तो निकाल लेने दें लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनी गई। बुलडोजरों से निर्माण तोड़ दिए गए। मदरसा मस्जिद भी ध्वस्त कर दिए गए।

3-06-fमस्जिद-मदरसा तोड़े जाने और बिना 3-06-jवैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को उजाड़ देने की कार्यवाही से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोष पैदा हो गया है। तनाव की स्थिति है। घटना की सूचना पाकर समाजवादी पार्टी के एम0एल0सी0 श्री राकेष सिंह राना, महानगर अध्यक्ष  श्री सुषील दीक्षित, पूर्व महासचिव श्री विजय सिंह, मो0 षाहिद, श्री देवेन्द्र सिंह एवं मो0 हनीफ खान,, नगर कोशाध्यक्ष श्री ताराचंन्द यादव, श्री अषोक यादव देव, श्रीमती मुन्नी पाल, सागर धानुक, श्री वीरेन्द्र यादव, श्री राजेन्द्र यादव श्री मुदसीर हसन  आदि समाजवादी पार्टी नेता जब वहां पहुॅचे और उजड़े लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की तो पुलिस ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया और उन्हें गालियां दी। पुलिस ने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को धमकाने के साथ उनपर लाठियां बरसाई। महानगर के महासचिव मो0 एबाद को पुलिस ने लाठियां मारकर घायल कर दियां और गिरफ्तार कर ले गयी।

3-06-eराजधानी में पुलिस के इस बर्बर कृत्य की समाजवादी पार्टी निन्दा करती है। बसपा की वर्तमान सरकार गरीबों को उजाड़ने और उनकी जगह बड़े-बड़े पार्को, स्मारकों और हाथियों की मूर्तियाॅ लगवाने पर करोड़ों रूपए खर्च कर रही है। दलितों की बेटी चांदी के डिनरसेट में खाना खाती है। उन्हें गरीबों की भूख, उनकी परेषानियों से कोई मतलब नहीं है। यह गरीब विरोधी, दलित विरोधी और जन विरोधी सरकार है। मुस्लिमों और पिछड़े वर्ग के प्रति उसका विद्वेशपूर्ण व्यवहार अमानवीय है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2010
M T W T F S S
« May   Jul »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in