गैस एजेन्सी मालिक कार्ड धारकों के साथ करते है धोखा
नगर में भले ही 6 गैस एजेन्सियॉ हो, लेकिन सुविधा के नाम पर टोटा ही रहता है। उपभोक्ताओ को जहां सुबह से ही लम्बी लाइने लगाकर काफी मसक्कत के बाद भी मालिको के द्वारा समझा दिया जाता है कि गैस के कागजात लेकर आओ तभी गैस मिल पायेगी, वहीं सायद जो उपभोक्ता भी नही है उनके लिये गैस मालिक दस का बीस लेकर गैस उपलब्ध करा देते है।
सुबह होते ही मण्डिंयों की तरफ व्यापारी बड़ी उत्सुकता से मण्डी में आते है, और अपनी प्यास बुझाने के लिये मण्ड़ी परिसर में स्थित ठेले, होटलो पर पहुंच कर अपनी जरूरतों को पूरा करते है। वहीं सुबह से ही गैस सिलेण्डर से लदी गाड़िया मण्डियों में चूहे की तहर दूकान-दूकान, ठेले-ठेले पर खड़ी नज़र आती है। इन बातों को जब उपभोक्ता ने समाजिक समितिओ के माध्यम से अधिकारी से मिल कर कही तो आधिकारी बड़े बडे़ दावे कर आश्वासन दे तो देते है लेकिन गैस मालिक इसकी परवार न किये बगैर सुबह से ही चिल्लर ठेलों पर गैस पहुंचाते नज़र आते है। क्या अधिकारी इन फुटकर दुकान पर मनमानी ढंग से गैसो को नही देख पाते।
जबकि हाल ही में अभी जिलाधिकारी के निर्देशासुनार धरेलू गैसो को होटलो पर पाये जाने की शिकायत पर उक्त अधिकारी ने 3/7 की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। अब देखना है कि इन मण्डिंयो में स्थित फुटकर दुकान दारों व गैस मालिको पर कब महोदय की गाज गिरेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com