Posted on 01 June 2010 by admin
नगर स्थित जगदम्बा सेवा संस्थान द्वारा संचालित सुरम्या संगीत शिक्षण संस्थान के सहयोग से दस दिवसीय नि:शुल्क प्रिशक्षण गायन, वादन, नृत्य का राम राजी बालिका इण्टर कालेज में रगांरग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि नीलिमा चतुर्बेदी अध्यापिका सीमा श्रीवास्तव, संस्थाओं की उपाध्यक्ष मालती श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया तथा तीस छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया। संस्था के प्रवन्धक मनोज श्रीवास्तव, संचालिका रोली श्री0 आये हुये अतिथियो व अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 June 2010 by admin
जिलाधिकारी के आदेशानुसार पूर्ति निरीक्षक लम्भुआ एवं उपजिलाधिकारी की सयुक्त टीम द्वारा में0 राम सागर मिश्ठान भण्डार एचपी कम्पनी के धरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग करते पाया गया। कार्मिशयल गैस की जगह धरेलू गैस का प्रयोग पाने पर उक्त मिश्ठान भण्डार के मालिक राम सागर सुत विश्वनाथ निवासी लम्भुआ बाजार के खिलाफ अपराध की श्रेणी में मानते हुए 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये।
इसी तरह ग्राम पंचायत पल्हीपुर विकास खण्ड दूबेपुर वित्तीय अनियमितता के अन्तर्गत शिव कुमारी के वित्तीय एंव प्रशासनिक अधिकारों को प्रतिबन्धित करते हुए नियमो के अन्तर्गत मनरेगा से सम्बन्धित धनराशि की वसूली मूल्य 42207 रूप्ये सम्बन्धित ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक/ अवर अभियन्ता से कराये जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। उपरोक्त विशयो की जानकारी जिलासूचना कार्यालय के प्रेस विज्ञप्ति से प्राप्त हुआ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 June 2010 by admin
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में ए-1 ग्रेड से सफल हुये छात्रा आस्था श्रीवास्तव ने आज राहत टाइम्स से बात चीत करके भविश्य के बारे अपनी राय प्रकट करते हुंये साफ्ट बेयर इन्जीनियर बनने की इच्छा जाहिर की। आस्था के माता पिता सीमा श्रीवास्तव एवं आर0के0 श्रीवास्तव अपने पुत्री की सफलता पर गर्व महशूस करते हुये स्कूल के शिक्षकों की सराहना की। पिछले दिनो शुक्रवार को सीबीएससी हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम घोशित हुंए जिसमे नगर के स्टेला मेरिस कान्बेन्ट स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा, मौके पर मौजूद अभिभावकों ने बच्चों की सफलता के पीछे उनकी कडी मेहनत और स्कूल के शिक्षको की सराहना की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 June 2010 by admin
कल समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक बैठक हुई जिसमें प्रतापगढ़ में विधायक रधुराज प्रताप सिंह के पिता उदय प्रताप सिंह (भदरी) को फर्जी ढंग से फसाने का कार्य किया गया है जिसकी समाजवादी पार्टी घोर निन्दा करती है, इस निन्दनीय कार्य के लिए सपा सड़क पर उतर कर जन आन्दोलन करेगी। बैठक में जिलाध्यक्ष रघुबीर यादव, पूर्व एम0एल0सी0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, गौरीगंज ब्लाक प्रमुख राकेश प्रताप सिंह, जगदीशपुर विधानसभा अध्यक्ष मनी राम यादव, सभासद सोनू, तवस्सुम निजाम, ब्लाक कूरेभार सम्पत कुमार सिंह, ,ब्लाक प्रमुख भदैंया विजय पासी, जामों प्रमुख अनिल सिंह, अमरेन्द्र सिंह पिन्टू, जिला पंचायत सदस्य, बी डी सी, इस्माइल खॉ आदि सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 01 June 2010 by admin
नगर के रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मिन्दर छात्र एवं छात्राओं में 99 प्रतिशत छात्रायें सर्वाधिक अकं प्राप्त कर शिक्षा के क्षेत्र में सफलता हासिल की। छात्रओं में सर्वाधिक अकं प्राप्त करने वाली छात्रा विनीता 73.5 प्रतिशत, शिवानी सिंह 73.16, जया त्रिपाठी 72.33, प्रतिमा 69 प्रतिशत अकं प्राप्त कर सफल हुई है। विद्यालक के प्राधानाचार्या कुशुम सिह विद्यालय के अच्छे परीक्षाफल के लिये छात्राओं अभिभावको, अध्यापक/अध्यापिकाओं को धन्यबाद दिया। प्रबन्धिका सुमन सिंह सभी सफल छात्राओं एवं उनके अभिभावको को धन्यबाद दिया।
इसी तरह सरस्वती बालिका इण्टर कालेज मनियार पुर धम्मौर में कुमारी स्वेता उपाध्याय ने 476 अकं हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा स्वेता सिंह ने 475 अकं प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com