Archive | February 25th, 2010

चौथे दिन भी जारी रहा बी0एस0ए0 के खिलाफ धरना…..

Posted on 25 February 2010 by admin

114उ0प्र0 जूनियर हाईस्कूल पू0मा0 िशक्षक संघ के तत्वाधान में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बी0एस0ए0 कार्यालय पर चौथे दिन भी धरने पर डटे रहे। संगठन के द्वारा विभिन्न मांगों के अन्तर्गत प्रधानाध्यापक पर पर प्रोन्नत, प्रधानाध्यापक विहिन विद्यालयों की सूची, महिला वरियता सूची, पिछड़े विकास क्षेत्रों में काम करने वाले अध्यापकों की वरियता सूची प्रकािशत न करने पर िशक्षिकों में धरनारत् िशक्षिकों में बी0एस0ए0 के प्रति विरोध जताया है। िशक्षिको के आभाव में जनपद के सभी हाईस्कूल अस्त-व्यस्त चल रहे है। कृपाशंकर उपाध्याय ने बताया कि बी0एस0ए0 बात करने के बाद भी प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरण पर कोई कार्यवाही नही किया। जबकि अधिकारी द्वारा जनवरी माह में ही प्रकरण निस्तारण की बात कही गई थी। योग्यता छात्रवृत्ति के भुगतान के सम्बन्ध में व संगठन के खातों को उपलब्ध कराने में कोताही दिखायी जा रही है, जिससे बच्चों की योग्यता छात्रवृत्ति का भुगतान अधर में लटका हुआ है। रामअकबाल द्विवेदी ने बताया कि जूनियर हाई स्कूल अभियाकलां में मीना कक्ष निर्माण कार्य के बारे में वार्ता करने के बावजूद भी इस प्रकरण का निस्तारण नही करने में हिला हवाली की जा रही है। विभाग संगठन को संघशZ के लिये विवश कर रहा है। समस्याओं को समाधान न होने पर धरना अनवरत जारी रहेगा। धरने को महामन्त्री रामशब्द वर्मा सहित कई िशक्षकों ने सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी डाक्टरों द्वारा मरीजो का हो रहा शोशण..

Posted on 25 February 2010 by admin

कमीशन के चक्कर में मरीजों को डा0 प्राइवेट नर्सिग होमों में भेजे जा रहे है। मामला शुकुल बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जहॉं पर सारी सुविधाएंं उपलब्ध है। उसके बाद भी मरीजों को दो घण्टे तक अस्पताल में रखकर आशा बहु और कर्मचारियों की मिली भगत से प्राइवेट नर्सिग होम को मरीज को भेज दिया जाता है। उस नर्सिग होम को सीधे आशा बहु के द्वारा 2000 रूपया कमीशन आ जाता है, जो पूरा स्टाफ बन्दर बाट कर लेता है। जैसा कि 24 फरवरी को लवलेश निवासी मवई रहमतगढ़ शुकुलबाजार व खलीकुम निशा महूपुर को दिन में शुकुल बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया और अंधेरा होते ही कमीशन के चक्कर में डाक्टरों ने प्राइवेट नर्सिग होम जगदीशपुर सिफा नर्सिग होम में भेज दिया गया। इतना ही नही जो डाक्टर आपरेशन किया वह भी सरकारी सेवा में कार्यरत है। ये वही नर्सिग होम है जहॉं लगभग 2 वशZ पूर्व दो बच्चों की मौत लापरवाही से हो चुकी है। यहॉं पर कौन डा0 है और कौन सा डा0 है और कौन सा डा0 आपरेशन करता है। इसका भी पता नही इतना जरूर पता है कि कमीशन के बल पर ये नर्सिग होम जोरो पर आगे बढ़ता जा रहा है और जैसा कि भगवान का दूसरा रूप डाक्टरों को कहा जाता है था परन्तु कमीशन के चक्कर में अपने पेशे को शर्मसार कर गरीबों का खून चूसने में लगे है। मरता क्या न करता जहॉं पर मरीज परेशान रहता है वही पर डाक्टर भर्ती के लिये कहते है वही प मरीज भर्ती हो जाता है और सीधे मरीजों का खून चूस लिया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बढ़ायी गई फीस के विरोध में निकाला जुलूस……ज्ञापन दिया

Posted on 25 February 2010 by admin

स्टूडेन्ट फेडरेशन ऑंफ इण्डिया (एस0एफ0आई0) नेे महात्मा गॉंधी स्मारक इण्टर कालेज और राजकीय इण्टर कालेज व जिले के अन्य इण्टर कालेजों के छात्रों ने नगर में जुलूस निकालकर व कलेक्ट्रेट के सामने सड़क जाम कर इण्टर कालेजों में बढ़ायी गई फीस वसूली का विरोध किया तथा ज्यादा वसूली की गई फीस की वापसी की मॉंग की। छात्रों का नेतृत्व एस0एस0आई0 के प्रदेश अध्यक्ष शशांक पाण्डेय ने किये तथा जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र नाथ तिवारी ने किया। एस0एफ0आई0 के जिला सचिव रामकृश्ण मिश्र ने बताया कि छात्रों का जुलूस एस0एफ0आई0 कार्यालय से निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंंचा जहॉं किसी अधिकारी के उपस्थित न होने पर छात्र आक्रोिशत होकर कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर बैठ गये और सड़क जाम कर दी जहॉं पर क्षेत्राधिकारी नगर आर0के0सिंह ने छात्रों को समझा कर जाम हटवाया, तथा पॉंच सद्स्यीय प्रतिनिधि मण्डल से बातचीत की प्रतिनिधि मण्डल में शशांक, बृजेन्द्र, रामकृश्ण, बृजेश व अजय शामिल थे। क्षेत्राधिकारी नगर ने छात्रों की समस्याओं को निस्तारित करने हेतु तत्काल जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया तथा ठोस कार्यवाही तथा फीस वसूली रूकवाने के ठोस आश्वासन पर छात्र वापस जिला कार्यालय पर लौट आये। जुलूस में मुख्य रूप से अवधेश तिवारी, भूपेन्द्र पाण्डेय, कर्मजीत, सत्य कुमार, अनुराग, अल्फास खॉंन, अल्ताफ खॉ सचिन यादव, कुलदीप, आसिफ, मोइद खान व अंकुर गुप्ता आदि सैकड़ो छात्र मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

होली त्यौहार पर घटिया खोवा व मिठाइयों की बाजार में हो रही है, धडल्ले से बिक्री

Posted on 25 February 2010 by admin

स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास के बाद भी सिन्थेटिक खोवा मिल्क केक व पनीर की बाजारों में धडल्ले से बिक्री हो रही है। हलाकि 24 फरवरी की रात्रि में स्वाथ्य विभाग की टीम ने रोडवेज पर छापामार कर पनीर व मिल्क केक पकड़ा। आपको बताते चले की घटिया खोवा, मिल्क केक, पनीर, इमरती, बुदिंया आदि के कुछ चुनिन्दा चालक परिचालक अपनी बसों से रात्रि में कानपुर व लखनऊ से लाते है। इनका सहयोग परिवहन विभाग से जूड़े कुली व कुछ रिक्शे वाले करते है। ये सारा दो नं0 का काला कारोबार परिवहन निगम के परिचालक व कुली तथा रिक्शे वाले जो मोबाइल्स से लैस होकर संचालित कर रहे है। परिवहन निगम ऐसे परिचालकों पर अंकुश लगाने में काफी असेZ से असफल साबित हो रहा है। जिले के नामी मिश्ठान भण्डार इस नं0 दो के काले कारोबार से जूड़े है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब भी रोडवेज बस स्टाप पर छापा मारा तथा एक बस को पकड़ा फौरन कुली व रिक्शे वाले मोबाइल से परिचालकों का सूचित कर आने वाले नं0 दो के माल को रास्ते में ही उतरवा देते है। परिवहन निगम के चन्द परिचालको के कारण पूरे जनपद में `जानलेवा´ मिल्क केक, पनीर, खोवा, बुदिंया, इमरती आदि सामानों की बिक्री धडल्ले से हो रही है। इसमें भी ए0आर0एम0 लोहानी असफल साबित हो रहे है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पकड़े गये नं0 दो के सामानो का क्या परिणाम निकलता है। ये पता नही चल पाता, जिससे स्वास्थ्य विभाग भी शंका के दायरे में आता है। वर्तमान में खाद्यय तेलों में जैसे हवाई जहाज वो मानक पर खरा नही है। फिर भी उसकी बिक्री जोरों पर है। बीते वशZ पूर्व फूड इन्सपेक्टर संजय ने 150 टीन हवाई जहाज ब्राण्ड का तेल पकड़ा था। परन्तु उनकी कार्यवाही से पूरी जनपद अनभिज्ञ है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे कार्यों में पारदिशZता नही रख रही है। शायद यही वजह है कि अच्छा कार्य करने के बाद भी शक की सुई उन पर भी जा अटकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2010
M T W T F S S
« Jan   Mar »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
-->









 Type in