उ0प्र0 जूनियर हाईस्कूल पू0मा0 िशक्षक संघ के तत्वाधान में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बी0एस0ए0 कार्यालय पर चौथे दिन भी धरने पर डटे रहे। संगठन के द्वारा विभिन्न मांगों के अन्तर्गत प्रधानाध्यापक पर पर प्रोन्नत, प्रधानाध्यापक विहिन विद्यालयों की सूची, महिला वरियता सूची, पिछड़े विकास क्षेत्रों में काम करने वाले अध्यापकों की वरियता सूची प्रकािशत न करने पर िशक्षिकों में धरनारत् िशक्षिकों में बी0एस0ए0 के प्रति विरोध जताया है। िशक्षिको के आभाव में जनपद के सभी हाईस्कूल अस्त-व्यस्त चल रहे है। कृपाशंकर उपाध्याय ने बताया कि बी0एस0ए0 बात करने के बाद भी प्रोन्नत वेतनमान के प्रकरण पर कोई कार्यवाही नही किया। जबकि अधिकारी द्वारा जनवरी माह में ही प्रकरण निस्तारण की बात कही गई थी। योग्यता छात्रवृत्ति के भुगतान के सम्बन्ध में व संगठन के खातों को उपलब्ध कराने में कोताही दिखायी जा रही है, जिससे बच्चों की योग्यता छात्रवृत्ति का भुगतान अधर में लटका हुआ है। रामअकबाल द्विवेदी ने बताया कि जूनियर हाई स्कूल अभियाकलां में मीना कक्ष निर्माण कार्य के बारे में वार्ता करने के बावजूद भी इस प्रकरण का निस्तारण नही करने में हिला हवाली की जा रही है। विभाग संगठन को संघशZ के लिये विवश कर रहा है। समस्याओं को समाधान न होने पर धरना अनवरत जारी रहेगा। धरने को महामन्त्री रामशब्द वर्मा सहित कई िशक्षकों ने सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com