स्टूडेन्ट फेडरेशन ऑंफ इण्डिया (एस0एफ0आई0) नेे महात्मा गॉंधी स्मारक इण्टर कालेज और राजकीय इण्टर कालेज व जिले के अन्य इण्टर कालेजों के छात्रों ने नगर में जुलूस निकालकर व कलेक्ट्रेट के सामने सड़क जाम कर इण्टर कालेजों में बढ़ायी गई फीस वसूली का विरोध किया तथा ज्यादा वसूली की गई फीस की वापसी की मॉंग की। छात्रों का नेतृत्व एस0एस0आई0 के प्रदेश अध्यक्ष शशांक पाण्डेय ने किये तथा जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र नाथ तिवारी ने किया। एस0एफ0आई0 के जिला सचिव रामकृश्ण मिश्र ने बताया कि छात्रों का जुलूस एस0एफ0आई0 कार्यालय से निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंंचा जहॉं किसी अधिकारी के उपस्थित न होने पर छात्र आक्रोिशत होकर कलेक्ट्रेट के सामने सड़क पर बैठ गये और सड़क जाम कर दी जहॉं पर क्षेत्राधिकारी नगर आर0के0सिंह ने छात्रों को समझा कर जाम हटवाया, तथा पॉंच सद्स्यीय प्रतिनिधि मण्डल से बातचीत की प्रतिनिधि मण्डल में शशांक, बृजेन्द्र, रामकृश्ण, बृजेश व अजय शामिल थे। क्षेत्राधिकारी नगर ने छात्रों की समस्याओं को निस्तारित करने हेतु तत्काल जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया तथा ठोस कार्यवाही तथा फीस वसूली रूकवाने के ठोस आश्वासन पर छात्र वापस जिला कार्यालय पर लौट आये। जुलूस में मुख्य रूप से अवधेश तिवारी, भूपेन्द्र पाण्डेय, कर्मजीत, सत्य कुमार, अनुराग, अल्फास खॉंन, अल्ताफ खॉ सचिन यादव, कुलदीप, आसिफ, मोइद खान व अंकुर गुप्ता आदि सैकड़ो छात्र मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com