Archive | January, 2019

देश की एकता अखण्डता नेताओं पर निर्भर नहीं — रमेश कुमार पप्पा

Posted on 15 January 2019 by admin

हिन्दुओं को संगठित कर रहा आरएसएस

rssलखनऊ, 15 जनवरी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सम्पर्क प्रमुख
रमेश कुमार पप्पा ने कहा कि आज समाज संगठित है। इसलिए देश की एकता अखण्डता
नेताओं पर निर्भर नहीं है। समाज में समरसता उत्पन्न हो इसके लिए प्रयास करने
की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 93 वर्षों की तपस्या
के कारण आज देशभर में एकात्मता दिखाई पड़ती है। वह सोमवार को बटलर पैलेस स्थित
क्लब सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संवाद नगर द्वारा आयोजित मकर
संक्रान्ति उत्सव में बोल रहे थे।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज संगठित होगा तभी
पूरा देश संगठित होगा। हिन्दू समाज को संगठित किये बिना भारत में परमवैभव नहीं
आ सकता। राष्ट्रीय विचार को लेकर संघ के स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं। संघ के
कारण देश तोड़ना आज संभव नहीं है।
rss1
समाज में मिठास पैदा करें स्वयंसेवक
उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक समाज में मिठास पैदा करें। संघ में तो समरसता आ गयी
है लेकिन अपने घरों में भी हमको समरसता लानी है। हमारे व्यवहार में परिवर्तन
आना चाहिए। देश का मूल निवासी हिन्दू समाज आज बिखरा हुआ है। हिन्दू समाज
संगठित होगा तब तभी देश संगठित होगा। देश की संस्कृति के प्रति स्वाभिमान होना
चाहिए

देश की संस्कृति के प्रति स्वाभिमान होना चाहिए।

शाखा में संस्कार मिलते हैं। नित्य सिद्ध संघ शक्ति की उपासना करते हैं।
स्वयंसेवक देश व समाज के बारे में विचार करता है। कश्मीर से लेकर केरल में कुछ
होता है तो पूरे देश के लोगों को दुख होता है। संघ कार्यकर्ताओं की मेहनत के
कारण यह संभव हो पाया है।
श्री पप्पा ने कहा कि संघ परिवर्तन के कार्य में लगा है। दुनिया के 40 देशों
में आज संघ का काम है। उन्होंने कहा कि देश में पानी के स्रोत,पूजा के स्थान व
शमसान घाट सभी हिन्दुओं के लिए एक होने चाहिए। भारत आगे बढ़ रहा है। देश फिर
से विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को तोड़ना है तो हिन्दू
समाज को जातियों में बांट दो। इस कार्य में देशविरोधी शक्तियां लगी हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डा. राजीव लोचन
ने कहा कि मकर संक्रान्ति सामाजिक समरसता का पर्व है। संघ इसी कार्य में लगा
है।
इस मौके पर भाजपा के राज्यसभा सांसद डा. अशोक बाजपेई, लखनऊ दक्षिण भाग के भाग
संघ चालक सुभाष अग्रवाल, भाग कार्यवाह श्याम त्रिपाठी, संवाद नगर के नगर
संघचालक राम औतार अग्रवाल, सेवा भारती के महानगर संयोेजक रवीन्द्र सिंह
गंगवार, भाग प्रचार प्रमुख ऋषि टण्डन, नगर प्रचार प्रमुख संदीप, हेमेन्द्र
सिंह तोमर, बृजनन्दन और अमरेन्द्र बाजपेई एडवोकेट प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Comments (0)

पर्यावरण एवं विशेषकर वायु प्रदूषण के संकट पर ज्ञापन दिया

Posted on 15 January 2019 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से आज
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में ‘दि क्लाइमेट एजेन्डा‘ स्वयंसेवी संगठन की
प्रतिनिधि सुश्री सानिया अनवर ने भेंट कर उन्हें पर्यावरण एवं विशेषकर वायु
प्रदूषण के संकट पर ज्ञापन दिया। संस्था ने लालबाग क्षेत्र नगर निगम के सामने
एक कृृत्रिम फेफड़ा लगाया है। इस पर वायु प्रदूषण के घातक परिणाम दिखने लगे है।
इससे स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है।abhilesh-yadav
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा को अधिक प्रोत्साहित
किया जाए, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा हाल में जारी राष्ट्रीय स्वच्छ
वायु कार्यनीति की कमियां दूर की जाए तथा राजनीतिक दल भी पर्यावरण संरक्षण का
संज्ञान लें।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि पर्यावरण में कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा
बढ़ने से सांस लेने में तकलीफ होना आम बात है। इसमें जीवन शैली की भी बड़ी
भूमिका है। वातावरण में धूल, धुआं, मशीनों के उत्सर्जन से संकट की स्थिति बन
रही है। नई पीढ़ी को विशेषकर इस संबंध में जागरूक करने की जरूरत है।
श्री यादव ने बताया कि समाजवादी सरकार में पर्यावरण को दृृष्टि में
रखते हुए 5 करोड़ पेड़ एक दिन में लगाए थे। गोमतीनगर में लोहिया पार्क और
जनेश्वर मिश्र पार्क बने जहां बड़ी संख्या में लोग रोज साफ हवा में सांस लेते
है। सोलर गांव की परिकल्पा की गई। शहर में साइकिल ट्रेक बने और साइकिल यात्राओ
को प्रोत्साहन दिया। उन्होने कहा कि डीजल-पेट्रोल के बढ़ते वाहनों, लचर
सार्वजनिक परिवहन, कचरा निस्तारण न होने, कोयले और पत्थर के खनन से जैव
विविधता को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में भी
प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने हेतु पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा शामिल है।

Comments (0)

लोकधुनों में समाए बापू…

Posted on 15 January 2019 by admin

- चरखवा चालू रहे सांगीतिक कार्यशाला शुरु

- एसएनए पूर्वाभ्यास कक्ष में हुई कार्यशाला
gandhi
लखनऊ। लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें
जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बापू पर केंद्रित लोकगीतों की कार्यशाला शुरुआत
हुई। मंगलवार को संगीत नाटक अकेडमी के पूर्वाभ्यास कक्ष में कार्यशाला के
उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के मौके पर अवधी साहित्यकार डॉ रामबहादुर मिश्र, वरिष्ठ
लोकगायिका प्रो कमला श्रीवास्तव, आकाशवाणी की वरिष्ठ गायिका आरती पांडेय एवं
इन्दिरा श्रीवास्तव सहित कई संगीतप्रेमी मौजूद थे।

उद्घाटन के अवसर पर डॉ रामबहादुर मिश्र ने कहा कि महात्मा गांधी का सुराज एक
नई चेतना बनकर घर आंगन, खेत, खलिहान, उत्सव, मौसम के साथ चकिया व चरखा के बीच
अवतरित हुआ था। कार्यशाला निर्देशक प्रो कमला श्रीवास्तव ने कहा कि सारा विश्व
बापू को मानवता के पुजारी के रुप में जानता है। सत्य अहिंसा उनका सबसे बड़ा
हथियार था। देश को आर्थिक रुप से समृद्ध बनाने के लिए उन्होंने चरखा का प्रतीक
बनाया।

कार्यशाला के पहले दिन ‘गांधी चैती’, भारत किहिन आजाद हो रामा हमार गांधी
बाबा…, ‘अवधी सोहर’ जन्में हैं देसवा के लाल… व बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन
तो तेने कहिए…आदि गीतों का प्रतिभागियों ने पूर्वाभ्यास किया। प्रतिभागियों
में उषा पांड्या, कृतिका श्रीवास्त, आस्था सचदेवा, भूषण अग्रवाल, अंशुमान
मौर्य, इंजीनियर दिनेश श्रीवास्तव, मधु श्रीवास्तव, दीनदयाल तिवारी, जयप्रकाश
कुलश्रेष्ठ, अनिल सचदेवा, रमावती देवी आदि कार्यशाला में शामिल रहे। संगत में
ढोलक पर मुन्ना अनवर, हारमोनियम प्रो कमला श्रीवास्तव ने खुद संगत देकर लोगों
को आनंदित किया। लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने बताया कि
सात दिवसीय कार्यशाला 21 जनवरी तक चलेगी। कार्यशाला की संगीतिक प्रस्तुति
चरखवा चालू रहे 22 जनवरी राय उमानाथ बली सभागार में होगी।

Comments (0)

10 लाख युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, महज एक जुमला है

Posted on 15 January 2019 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी ने एक बार पुनः प्रदेश के युवा
बेरोजगारांे के जले पर नमक छिड़कने का कार्य किया है। उनका यह कहना कि सरकार के
मार्च माह में दो साल पूरा होने पर प्रदेश में दो लाख करोड़ रूपये का निवेश
होगा जिससे दो लाख युवाओं को प्रत्यक्ष एवं 10 लाख युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप
से रोजगार मिलेगा, महज एक जुमला है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि अभी तक
यह भी स्पष्ट नहीं है कि दो लाख करोड़ का निवेश प्रदेश के किस हिस्से में हो
रहा है? उस पर कार्य प्रारम्भ भी हुआ है कि नहीं? उसकी स्थिति क्या है? इन सब
बातों से इतर माननीय मुख्यमंत्री जी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बारह लाख
युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दे रहे हैं। यह गारंटी उसी प्रकार की है जैसा
इन्होने मुख्यमंत्री का पद भार संभालते ही दो माह में ही प्रदेश की सभी सड़कों
को गड्ढा मुक्त करने की घोषणा की थी। साथ ही यह भी कहा था कि प्रदेश को अपराधी
छोड़ देंगे या जेल की सीखचों में होंगे, परन्तु उनकी यह दोनों घोषणाएं मिथ्या
साबित हुई हैं न प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हुईं और न ही प्रदेश अपराध और
अपराधी मुक्त हुआ। ऐसे में मुख्यमंत्री जी की यह घोषणा सिवाय जुमले के और कुछ
भी नहीं है।
श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। प्रदेश की सड़कें और कानून
व्यवस्था पूरी तरह खस्ताहाल है। किसान छुट्टा पशुओं से परेशान है। युवा
बेरोजगारी से परेशान हैं। व्यापारी जीएसटी से त्रस्त है। नोटबन्दी के चलते
श्रमिक वर्ग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। हर वर्ग में निराशा व्याप्त है।
युवाओं में सर्वाधिक रोष व्याप्त है। भारतीय जनता पार्टी के लगातार खोते जा
रहे जनाधार को बचाने और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री जी हर
हथकण्डा अपना रहे हैं। किन्तु प्रदेश की जनता अब सब समझ चुकी है इसलिए
मुख्यमंत्री जी की यह घोषणा प्रदेश के युवाओं को सब्जबाग दिखाने का असफल
प्रयास है।

Comments (0)

मायावती गुण्डों को अपने पस्त हाअथी पर बिठाकर घूम रही -डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 15 January 2019 by admin

लखनऊ 15 जनवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बसपा सुप्रीमो मायावती को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि मा0 नरेन्द्र मोदी जी के डर से मायावती जी ने अपने जन्मदिन को मनाने के अंदाज में इतना परिवर्तन जरूर कर दिया है कि पहले वह अपने जन्मदिन पर नोटो की अपील करती थी इस बार वोटों की अपील कर रही है, लेकिन उन्होंने केवल शोषण, जातिवाद, सम्प्रादयिकता और दौलत की राजनीति की है इसलिए उनकी अपील के खोखलेपन को उत्तर प्रदेश की जनता भलिभांति समझती है। बसपा प्रमुख का यह दोहरापन नहीं तो और क्या है कि जिन गुण्डों की छाती पर चढ़कर मायावती जी मोहर लगाने की बात करती थी आज उन्हीं गुण्डों को अपने पस्त हाथी पर बिठाकर घूम रही है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि आज मायावती जी को मुस्लिमों के हित की चिन्ता सता रही है जबकि विधानसभा चुनाव हारने पर वो खुद मुस्लिम समुदाय को इसका जिम्मेदार ठहराकर उन्हें कोष रही थी। उन्होंने कहा मोदी सरकार में सबका साथ-सबका विकास की नीत पर चलते हुए आर्थिक आधार पर कमजोर और जरूरत मंदों को आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला किया है। इससे अल्पसंख्यक भी मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे। अपने परिवार और पर्स तक की ही चिन्ता में सीमित मायावती जी को पता है कि मोदी-योगी सरकार की विकास केन्द्रित नीतियों के चलते वे चाहे कितने भी गठबंधन कर ले उनकी परिणाम 2014 व 2017 के चुनाव जैसा ही होना है।
उन्होंने कहा कि मायावती जी केवल नोट बैंक और वोट बैंक की राजनीति कर रही है। दलितों, पिछड़ों, वंचितो, अल्पसंख्यकों किसी के हित से उनका कुछ भी लेना-देना नहीं है। इसलिए आगामी लोकसभा के आम चुनाव में भी जनता मा0 नरेन्द्र मोदी जी के फिर से प्रधानमंत्री बनाने और केन्द्र में राजग सरकार को बनाने के संकल्प के साथ भाजपा को वोट करेंगी और सपा-बसपा और कांग्रेस जैसे दलों का सफाया होगा।

Comments (0)

हज यात्रियों का चयन आज कुर्रा (लाटरी) के माध्यम से किया गया

Posted on 14 January 2019 by admin

64 जिले के हज यात्री बिना लाटरी के ही चयनित कुल 30,237 हज यात्रियों का चयन आगामी वर्षों से प्रदेश के समस्त आवेदित हज यात्री हज यात्रा पर जा सकें प्रदेश सरकार प्रयासरत -लक्ष्मी नारायण चैधरी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: दिनांक 14 जनवरी, 2019

up-haj-pic2उत्तर प्रदेश सरकार हज-2019 में जाने वाले यात्रियों की सफल हज यात्रा हेतु पूर्णतया कटिबद्ध है एवं बेहतर व्यवस्थाओं के माध्यम से उनकी हज यात्रा को सुगम बनाने का निरन्तर प्रयास कर रही है। प्रदेश के 64 जिलों में आवेदनों की संख्या आवंटित कोटे से कम अथवा बराबर होने के कारण इन जिलों के सभी यात्रियों को कुर्रा (लाटरी) के बिना ही सफल घोषित कर दिया गया है। लखनऊ सहित शेष 10 जनपदों में आज कुर्रा द्वारा हज यात्रियों का चयन किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि आगामी वर्ष से इन जनपदों में भी कुर्रा द्वारा हज यात्रियों का चयन न किया जाये बल्कि आवेदित सभी आवेदकों को हज यात्रा पर जाने का अवसर मिले। ये बात प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने आज यहां सरोजनी नगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में हज-2019 हेतु हज यात्रियों के चयन के लिए आयोजित कुर्रा (लाटरी) कार्यक्रम में कही।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाएं मुहैय्या करा रही है तथा अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार को पहले से अधिक प्रस्तावों को भेजकर उसका अनुपालन करने का प्रयास कर रही है। अल्पसंख्यकों के लिए बड़े अस्पतालों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भी भारत सरकार को भेजा गया है, जिससे कि सामाजिक, शैक्षणिक विकास के साथ ही उनको स्वास्थ्य लाभ भी पहुंचाया जा सके।
up-haj-pic1
मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री मोहसिन रज़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार साल-दर-साल हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में कामयाब हो रही है। प्रमुख सचिव, श्री मनोज सिंह ने बताया कि आगामी 4 जुलाई से जाने वाली इस पवित्र यात्रा में किसी भी हज यात्री को कोई असुविधा न हो इस बात का पूरी तरह से खयाल रखा जायेगा।

इस वर्ष उत्तर प्रदेश को 30,237 सीटों का कोटा प्राप्त हुआ है। रिजर्व श्रेणी के 2473 एवं बिना महरम महिलाओं की श्रेणी में 99 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल 2572 आवेदनों को छोड़कर शेष 27,665 सीटों को 75 जिलों में बांट दिया गया है, जिसमें 64 जिलों यथा- आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अमेठी, औरय्या, आजमगढ़, बदायूँ, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलन्दशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, सहारनपुर, संतकबीरनगर, संतरविदास नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर तथा सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव में आवेदनों की संख्या आवंटित कोटे से कम अथवा बराबर होने के कारण सभी हज यात्रियों को कुर्रा (लाटरी) के बिना सफल घोषित कर दिया गया है।
up-haj-pic
शेष 11 जिलों यथा- गाजियाबाद, जे0पी0 नगर (अमरोहा), झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल तथा वाराणसी में आज कुर्रा (लाटरी) द्वारा हज यात्रियों का चयन किया गया।

चयनित एवं प्रतीक्षा सूची के हज यात्रियों की सूची कुर्रा (लाटरी) के माध्यम से जारी की गयी। जिसे हज समिति की वेबसाइट पर आज ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। हज कमेटी आफ इण्डिया के आॅटो जनरेटेड सिस्टम के माध्यम से कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर सूचना एस0एम0एस0 के माध्यम से आज ही पहुंच जाएगी। चयनित हज यात्रियों को अपना मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट, 81,000 रुपये प्रत्येक की जमा रसीद, एक फोटो व निर्धारित प्रारूप पर फिटनेस प्रमाण पत्र उ0प्र0 राज्य हज समिति के कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी, जमा करना अनिवार्य होगा।

Comments (0)

तेजस्वी का मानसिक दिवालियापन - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 14 January 2019 by admin

लखनऊ 14 जनवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज कहा कि जिनकी अपने राज्य में न कोई साख बची है और न कोई आधार वे उ0प्र0 में आकर बड़ी-बड़ी बाते कर रहे है। डा0 पाण्डेय ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा लखनऊ में भाजपा और मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणियों को तेजस्वी के मानसिक दिवालियापन का परिणाम बताते हुए कहा कि एक तरफ उनके पिता भ्रष्टाचार के मामले में जेल में है और दूसरी तरफ अपने भाई को लेकर भी वे तनाव में है। इसलिए वे न सिर्फ उ0प्र0 व बिहार बल्कि पूरे देश की हकीकत को नहीं समझ पा रहे है। राजद के बिहार में पैर उखड चुके है इसलिए अपने समर्थकों में आकर्षण पैदा करने के लिए वे उ0प्र0 में आकर अनर्गल प्रलाप में जुटे है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तेजस्वी यादव द्वारा संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार पर उठाये गये सवालों और किये गये कटाक्षों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों युवराज को सत्ता विरासत में मिली। जनता जानती है कि उ0प्र0 और बिहार के बदहाली और पिछड़ेपन के लिए दोनों राजनैतिक परिवार जिम्मेदार है। लोहिया के नाम पर समाजवाद की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले ये लोग जब-जब सत्ता में आये तब-तब इन्होंने परिवारवाद को बढ़ावा दिया और इनकी सरकारें भ्रष्टाचार व अपराध की पोषक बनी।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि ये लोग शायद भूल रहे है कि यह 1993 नहीं बल्कि 2019 है। अब जनता जातिय राजनीति से बहुत ऊपर उठ चुकी है भाजपा कार्यकर्ताओं की दस्तक हर घर पर हो चुकी है और समाज के विभिन्न जाति, धर्म, वर्ग के लोग राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ भाजपा के साथ जुड़कर काम कर रहे है। यही नहीं केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गांव, गरीब, दलित, पिछड़ा, अगड़ा, शोषित, वंचित समाज के सभी वर्गों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ भी सभी वर्गो को मिला है। उन्होंने कहा आज युवाओं, महिलाओं, किसानों, अगड़ा, पिछड़ा, दलित सहित सभी का झुकाव मा0 नरेन्द्र मोदी के तरफ है। इसलिए जो लोग जातिय राजनीति के सहारे गठबंधन करके मा0 नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहते है उनको असफलता ही हाथ लगेगी।
भाजपा अध्यक्ष ने विपक्षी दलों द्वारा बार-बार सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगाये जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि आखिर सीबीआई की जद में लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, सुश्री मायावती जी और अखिलेश यादव जैसे लोग ही क्यों आते है। इस पर आत्मचिन्तन करे। डा0 पाण्डेय ने कहा कि 2019 का चुनाव ईमानदारी बनाम बेईमानी और सुशासन बनाम गुंडाराज के मुद्दे पर होने जा रहा है। जाति और धर्म की राजनीति के बहाने अपनी रोटियां सेंकने वाले और अकूत काली कमाई करने वाले दलों का पूरी तरह सफाया होगा और श्री नरेंद्र मोदी जी दुबारा प्रचंड बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Comments (0)

कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी- गुलाम नबी आजाद

Posted on 14 January 2019 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की सभी 80
लोकसभा सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। हालांकि उसने
गठबंधन के दरवाजे अब भी खुले रखते हुए कहा है कि अगर कोई धर्मनिरपेक्ष
पार्टी कांग्रेस के साथ चलने को तैयार हो और कांग्रेस यह समझे कि वह
भाजपा से लड़ सकती है, तो उसे समायोजित किया जा सकता है। कांग्रेस के
उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने आज संवाददाताओं से कहा कि उनकी
पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा को
हराएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में
उत्तर प्रदेश में मिली सीटों से दोगुनी सीटें जीतेगी।
up-congress
एक सवाल पर कि क्या उनकी पार्टी कांग्रेस अब किसी भी दल से गठबंधन नहीं
करेगी, आजाद ने कहा कि अगर कोई धर्मनिरपेक्ष दल कांग्रेस के साथ चलने को
तैयार है और कांग्रेस यह समझे कि वह भाजपा से लड़ सकता है तो उसे जरूर
समायोजित किया जाएगा। सपा-बसपा गठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बारे
में पूछने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह चाहते थे कि उत्तर प्रदेश
में गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल हो लेकिन अगर कोई साथ नहीं चलना चाहता
है तो इसमें कुछ नहीं किया जा सकता।

चुनाव के बाद सपा बसपा से गठबंधन के सवाल पर आजाद ने कहा कि राष्ट्रीय
स्तर पर कांग्रेस सभी धर्मनिरपेक्ष क्षेत्रीय पार्टियों का स्वागत करेगी।
उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा कि सपा-बसपा गठबंधन में जगह नहीं मिलने से
कांग्रेस के कार्यकर्ता कतई निराश नहीं हैं, बल्कि वह कह रहे हैं कि पहले
शायद 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ते, मगर अब 80 सीटों पर लड़ेंगे।
राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा इस बारे
में वह मीडिया से कोई बात नहीं करेंगे।

कांग्रेस की रणनीति का एलान करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस
यूपी में राहुल गांधी के नेतृत्व में अपनी विचार धारा का पालन करते हुए
लोकसभा चुनाव में डटकर लड़ेगी और बीजेपी को हराएगी। सपा-बसपा गठबंधन पर
तंज कसते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कल से ज्यादा भीड़
यहां जुटी है। उन्होंने कहा कि यह कमरा ज्यादा बड़ा है। उन्होंने कहा कि
सभी दल अपनी शक्ति के हिसाब से काम करने में जुटे हैं। गुलाम नबी आजाद ने
कहा कि कांग्रेस ने ही देश को आजाद कराया और कांग्रेस ने ही टुकड़ों में
बंटे भारत को एक बनाया है। हमारे नेताओं ने धर्म के आधार पर देश को नहीं
बांटा। ओल्ड एज पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांगों के लिए पेंशन शुरू की।
किसानों के लिए हमने काम किया और आजादी से पहले हमने किसानों को उत्थान
के लिए कांग्रेस ने सोचा। नेहरू जी की सरकार ने सबसे पहला काम जमींदारी
को खत्म किया।पत्रकारों के विपक्षी दलों के गठबन्धन के सवाल पर श्री आजाद
ने कहा कि
बीजेपी बताये उनका कितने दलों का गठबन्धन है उनका तो 42 दलों से गठबन्धन है और
साथ साथ तलाक भी देते जाते हैं अभी हाल ही में तीन चार दलों को तलाक दिया
है।कांग्रेस के घोषणापत्र के सवाल पर श्री आजाद ने कहा कि हमारा
घोषणापत्र किसानों के लिए, रोजगार के लिए, छोट,े मध्यम उद्योग के लिए और
बेकारी खत्म करने के लिए, कर्मचारियों के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए
विशेष रूप से किसानों के लिए जहां जहां हमारी सरकार आयी है कर्जा माफ करते जा
रहे हैं राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस सरकार आयेगी तो पूरे देश के किसानों का
कर्जा माफ करेंगे जैसे पहले 72 हजार करोड़ रूपया माफ किया था तो समाज के हर एक
वर्ग के लिए और शोषित के लिए हमारा पहली दफा कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल
गांधी जी ने आठ महीने पहले नेशनल मैनीफेस्टों कमेटी का गठन किया है और यह
कमेटी तबसे देश के सभी क्षेत्रों में जाकर समाज के सभी वर्गों से इनपुट ले रही
है शायद कांग्रेस दुनिया की पहली पार्टी है जो अपना मेनीफेस्टो बनाने से पहले
किसानों के पास जा रही है दलितों के पास अल्पसंख्यकों के पास जाती है
बेरोजगारों के पास भी जाती है छोटे मध्यम व्यापारियों के पास जा रही है
मजदूरों के पास जा रही है, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाध्ंाी जी की मंशा है
कि हमारी पार्टी का मैनीफेस्टो देश के सभी लोगों की राय आवश्यकता के हिसाब से
हो। जब यह सारी राय मेनीफेस्टो कमेटी की सारे देश से आ जाएगी वही मेनीफेस्टो
हमारा घोषणा पत्र होगा और हमारी सरकार बनने के बाद उसे हम लागू करेंगे तब जाकर
देश के सभी लोगों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को कांग्रेस पार्टी पूरा
करेगी।

उत्तर प्रदेश में कल बने महागठबंधन से खुद को अलग रखे जाने के बाद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने
के लिए एक बैठक की। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी की उत्तर
प्रदेश इकाई के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने
लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी राज्य मुख्यालय पर गहन विचार मंथन
किया। जिस में मजबूत उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाने के लिए के लिए अन्य
दलो से काग्रेस में शामिल हो चुके नेताओं को भी अहम जुम्मेदारी दी गयी
ताकि गठबंधन के कारण उम्मीदवारी से बंचित हो रहे लोगो पर नजर रखे।

Comments (0)

श्रीमती प्रियंका गांधी जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया एवं जन्मदिन की बधाई दी गयी

Posted on 13 January 2019 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के तत्वावधान में कांग्रेस का देशव्यापी अभियान संविधान से स्वाभिमान बन्धु भाव एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता विभाग के प्रान्तीय चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार कटारिया अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर एवं श्री कार्तिकेय शुक्ला लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन फार रिजर्व कान्स्टीट्वेन्सी(एलडीएमआरसी) कांग्रेस के कोआर्डिनेटर मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की वाइस चेयरमैन एवं मीडिया प्रभारी सिद्धिश्री ने बताया कि इस मौके पर सांसद श्री पी0एल0 पुनिया जी ने कहा कि सिर्फ मेहनत ही रंग लायेगी। जिन राज्यों में हमें जीत मिली है उसका श्रेय हमारे कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी केा है जिन्होने अथक परिश्रम से कांग्रेस पार्टी को तीन राज्यों में ऐतिहासिक विजय दिलायी। हम सभी को भी उ0प्र0 में पूरी मेहनत के साथ कार्य करना है।
श्रीमती सिद्धिश्री ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर श्री राजकुमार कटारिया ने कहा कि राजनीति करने का उद्देश्य सत्ता सुख प्राप्त करना नहीं बल्कि जनता की सेवा करना है। उन्होने कहा कि संगठन की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है हमें चेतना होगा सजग भी रहना होगा राजनीति के माध्यम से दलित समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना हैं स्थिति यह हो गयी है कि यूनिवर्सिटी और संस्थाओं में आरएसएस का पदार्पण हो चुका है। आप ऐसे लोगों को जो गांधीवादी एवं अम्बेडकर साहब की विचारधाराओं का अनुसरण करते हैं उन्हें समाहित करें।
विभाग के चेयरमैन पूर्व विधायक श्री भगवती प्रसाद चैधरी ने कहा कि हम लोकसभा की जोरदार तैयारी कर रहे हैं सभी क्षेत्रों में दलितों को कांग्रेस से जोड़ना है। दलित समझ गया है कि कांग्रेस के अलावा शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान किसी अन्य दल में नहीं मिलने वाला हैं अन्य दल तो दलितों के नाम पर धन एकत्रित करते हैं। अब चुनाव नजदीक आ गया है दलितों को हर तरह से बरगलाने की चालें चली जायेंगी, हमें सावधान रहना है।
पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र दलितों की हितैषी है। कांग्रेस ने ही दलितों की शिक्षा, सुरक्षा, सम्पत्ति, रोजगार और भूमि प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाया हैं उन्होने दलितों से अपील की है कि अब भ्रामक स्थिति फैलाने वाले दलों और नेताओं से सावधान रहना हैं
कार्यक्रम के दौरान विभाग के चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी द्वारा सभी पदाधिकारियों के साथ श्रीमती प्रियंका गांधी जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया एवं जन्मदिन की बधाई दी गयी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाॅ0 ओम प्रकाश, घनश्याम सहाय, के0के0 आनन्द, प्रवक्ता श्रीमती सिद्धिश्री, हनुमान प्रसाद, सुशीला सोनकर, सरलेस रावत, योगी जाटव, दयानन्द दुसाद, सुरेन्द्र गौतम, डा0 अरूण कुमार, श्रीमती मंजू संत, नीलम अम्बेडकर, गौरीशंकर कनौजिया, श्रीकान्त, बसंत लाल, राजीव कुमार, स्नेहलता, योगेश कुमार, अशोक कुमार, सुशील बाल्मीकि, निर्मला पासवान, पीपी वर्मा, राजेन्द्र गौतम, महेन्द्र सरोज, महेन्द्र गौतम, विनय गौतम, अनिल सोनकर, विकास सोनकर, बलिराम, हरिओम कठेरिया, विजय बहादुर, होरी लाल, हीरालाल शास्त्री सहित सैंकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments (0)

अवसरवादी दलों का गठबंधन है

Posted on 13 January 2019 by admin

लखनऊ 12 जनवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने सपा बसपा गठबंधन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये गठबंधन उत्तर प्रदेश को कुशासन, भ्रष्टाचार और अपराध की आग में झोंकने वाले अवसरवादी दलों का गठबंधन है। माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने गांव,गरीब,दलित,पिछडो, अगडो,समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया और सुशासन की पहचान बनाई। उन्होंने कहा यह एक गुनाहबंधन हैं, जो एक दूसरे के गुनाहों को ढकने, छिपाने व अस्तित्व बचाने के लिए किया गया है। डॉ पांडेय ने कहा आज ही ईवीम पर सवाल उठा कर मायावती जी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने सपा बसपा को चुनौती देते हुए कहा कि हमारे पास माननीय नरेंद्र मोदी जी जैसा नेतृत्व है, दुनिया की किसी भी प्रणाली से चुनाव करा दिया जाए उत्तर प्रदेश में गठबंधन की हार तय है।
डॉ पांडेय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा पर मायावती के अपमान का आरोप लगाए जाने को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि अखिलेश भी मायावती की तरह गेस्ट हाऊस कांड भूल गए है क्या?तब सपा के कहर से मायावती को किसने बचाया था?क्या गेस्ट हाउस कांड में शामिल सपा नेताओं को अखिलेश पार्टी से निकालेंगे? उन्होंने कहा मायावती ने दलितों गरीबो वंचितों और शोषितों की गुनाहगार सपा से हाथ मिलाया है।स्वर्गीय काशीराम की विरासत और दलितों के विस्वास का सौदा मायावती जी ने कर लिया ।
डॉ पांडेय ने कहा गठबंधन में एक दल एनआरएचएम, स्मारक, चीनी मिल के भ्रष्टाचार का गुनाहगार, दूसरी तरफ रिवरफ्रन्ट, यूपीएससी भर्ती व खनन घोटाले के गुनहगार है। उन्होंने कहा मोदी जी की सुनामी चल रही है। उसी के डर की उपज है गठबंधन।इसका भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा, जनता को पता है कि देश के लिए कौन खड़ा है।
प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने कहा कि जनता को पता है अपना घर, अपना परिवार और अपनी दौलत के लिए ही कौन काम कर रहा है, जनता को पता है कौन पाकिस्तान में घुसकर बदला ले सकता है और कौन आंतकियों की पैरवी करता है, आतंकियों के मुकदमे वापसी की पहल करता है।
2007 और 2012 में इनकी सरकारें आयी थी, इस वादे के साथ आयी थी की एक दूसरे को जेल भेजेंगे। पर सत्ता मिलते ही क्या सौदा किया की तुम मुझे बचाओं मैं तुम्हें बचाऊंगा और दोनो ने बारी बारी से इस प्रदेश को लूटा। हम मोदी जी के नेतृत्व में 51 प्रतिशत मत प्राप्त करने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में जा रहे है। हमारा गठबंधन जनता के साथ है जो इन साढे़ चार वर्षों में और अटूट हुआ है।
डाॅ. पाण्डेय कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों मेें सपा बसपा का गठबंधन कहीं टिकेगा नहीं जनता सब जानती है। लोकसभा चुनाव में जनता एक बार फिर से माननीय नरेन्द्र मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाने और एक मजबूत सरकार बनाने के लिए भाजपा को विजय बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2019
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in