बांदा।उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद इकाई बांदा द्वारा
विकास भवन प्रांगण में ऑपरेशन कायाकल्प अर्थात अभिसरण अथवा विभिन्न
विभागों में उपलब्ध संसाधनों के कन्वर्जंस की सहायता से स्वयं सहायता
समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप
का उद्घाटन विधायक नरैनी ने किया । कम उम्र में महिलाओं को सशक्त
बनाने हेतु विभिन्न विभाग पंचायती राज ग्राम विकास सांख्यिकी विभाग व
अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपनी योजनाओं से ग्रामीण अंचल की महिलाओं
को अवगत कराया मेगा कैंप में विशेष रूप से श्रम विभाग द्वारा स्वयं
सहायता समूह की ऐसी महिलाएं जो निर्माण कार्य में श्रमिक की बात कार्य
करते हुए विगत वर्ष में 90 दिन के करीब श्रम कर मजदूरी प्राप्त किए हैं
उनका पंजीकरण किया गया। पंजीकरण हेतु आवश्यक धनराशि रुपए 40 उत्तर प्रदेश
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से उपलब्ध कराया गया पंजीकरण हेतु
प्रत्येक स्वयं सहायता समूह की महिला को आधार कार्ड की छाया प्रति बैंक
पासबुक की छाया प्रति और दो फोटो ग्राफ के साथ साथ अपने माननीय ग्राम
प्रधान अथवा किसी अन्य संस्था जिसके द्वारा उसे मजदूरी उपलब्ध कराई गई हो
का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक था। इस कैंप में 800 स्वयं सहायता समूह की
महिलाओं को आमंत्रित किया गया था ।कैंप में 18 सौ से अधिक महिलाओं द्वारा
प्रतिभाग किया गया महिलाओं के साथ साथ जनपद बांदा के शहरी क्षेत्र के
पुरुष वर्ग जिन्हें स्कैम के संबंध में श्रम उपायुक्त द्वारा जानकारी दी
गई थी ।उन्होंने भी अपना पंजीकरण करवाया मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश
द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प अंतर्गत विभिन्न विभागों के संसाधनों को
कन्वर्जेंस के द्वारा अधिकाधिक लाभार्थी को सहायता पहुंचाने हेतु चलाए जा
रहे इस कार्यक्रम में आज जिन महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है वह सभी
महिलाएं यदि किसी स्वयं सहायता समूह के सदस्य हैं तो उन्हें 28 जनवरी
2019 समय 12रू00 बजे स्थान मेडिकल कॉलेज बांदा नरैनी रोड पर पासबुक का
वितरण जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया जाएगा। श्रम विभाग के द्वारा निर्गत
की गई इस पासबुक के आधार पर भविष्य में महिलाओं को श्रम विभाग द्वारा
संचालित श्रमिक कल्याणकारी योजनाएं जिनके अंतर्गत करीब 36 योजनाएं हैं से
लाभान्वित किया जाएगा आज मेरा कैंप में मुख्य अतिथि राज करण कबीर विधायक
के साथ हीरालाल मुख्य विकास अधिकारी डिप्टी कमिश्नर एन आर एल एम कृष्ण
करुणाकर पांडे द्वारा कार्यक्रम का संचालन और आयोजन मिशन एनआरएलएम द्वारा
किया गया था कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए उप श्रमायुक्त श्री अनुराग
जी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण आर0पी0 मिश्रा जिला अर्थ
एवं संख्या अधिकारी संजीव कुमार बघेल के साथ विकास भवन के अन्य
अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपने अपने विभाग द्वारा महिलाओं के
सशक्तिकरण के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के संबंध में अवगत कराया गया
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए रजिस्ट्रेशन
करवाने के लिए आज इस कैंप में डीएलसी श्री अनुराग जी द्वारा 15
लाभार्थियों को बिटिया की शादी हेतु 55000 एकमुश्त की धनराशि का प्रमाण
पत्र और इसके साथ साथ 4 महिलाओं को बालिका का जन्म होने पर 25000 की एफडी
देकर भी सम्मानित किया गया।