Archive | January 14th, 2019

हज यात्रियों का चयन आज कुर्रा (लाटरी) के माध्यम से किया गया

Posted on 14 January 2019 by admin

64 जिले के हज यात्री बिना लाटरी के ही चयनित कुल 30,237 हज यात्रियों का चयन आगामी वर्षों से प्रदेश के समस्त आवेदित हज यात्री हज यात्रा पर जा सकें प्रदेश सरकार प्रयासरत -लक्ष्मी नारायण चैधरी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: दिनांक 14 जनवरी, 2019

up-haj-pic2उत्तर प्रदेश सरकार हज-2019 में जाने वाले यात्रियों की सफल हज यात्रा हेतु पूर्णतया कटिबद्ध है एवं बेहतर व्यवस्थाओं के माध्यम से उनकी हज यात्रा को सुगम बनाने का निरन्तर प्रयास कर रही है। प्रदेश के 64 जिलों में आवेदनों की संख्या आवंटित कोटे से कम अथवा बराबर होने के कारण इन जिलों के सभी यात्रियों को कुर्रा (लाटरी) के बिना ही सफल घोषित कर दिया गया है। लखनऊ सहित शेष 10 जनपदों में आज कुर्रा द्वारा हज यात्रियों का चयन किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि आगामी वर्ष से इन जनपदों में भी कुर्रा द्वारा हज यात्रियों का चयन न किया जाये बल्कि आवेदित सभी आवेदकों को हज यात्रा पर जाने का अवसर मिले। ये बात प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने आज यहां सरोजनी नगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में हज-2019 हेतु हज यात्रियों के चयन के लिए आयोजित कुर्रा (लाटरी) कार्यक्रम में कही।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाएं मुहैय्या करा रही है तथा अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार को पहले से अधिक प्रस्तावों को भेजकर उसका अनुपालन करने का प्रयास कर रही है। अल्पसंख्यकों के लिए बड़े अस्पतालों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भी भारत सरकार को भेजा गया है, जिससे कि सामाजिक, शैक्षणिक विकास के साथ ही उनको स्वास्थ्य लाभ भी पहुंचाया जा सके।
up-haj-pic1
मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री मोहसिन रज़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार साल-दर-साल हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में कामयाब हो रही है। प्रमुख सचिव, श्री मनोज सिंह ने बताया कि आगामी 4 जुलाई से जाने वाली इस पवित्र यात्रा में किसी भी हज यात्री को कोई असुविधा न हो इस बात का पूरी तरह से खयाल रखा जायेगा।

इस वर्ष उत्तर प्रदेश को 30,237 सीटों का कोटा प्राप्त हुआ है। रिजर्व श्रेणी के 2473 एवं बिना महरम महिलाओं की श्रेणी में 99 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल 2572 आवेदनों को छोड़कर शेष 27,665 सीटों को 75 जिलों में बांट दिया गया है, जिसमें 64 जिलों यथा- आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अमेठी, औरय्या, आजमगढ़, बदायूँ, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलन्दशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, सहारनपुर, संतकबीरनगर, संतरविदास नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर तथा सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव में आवेदनों की संख्या आवंटित कोटे से कम अथवा बराबर होने के कारण सभी हज यात्रियों को कुर्रा (लाटरी) के बिना सफल घोषित कर दिया गया है।
up-haj-pic
शेष 11 जिलों यथा- गाजियाबाद, जे0पी0 नगर (अमरोहा), झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल तथा वाराणसी में आज कुर्रा (लाटरी) द्वारा हज यात्रियों का चयन किया गया।

चयनित एवं प्रतीक्षा सूची के हज यात्रियों की सूची कुर्रा (लाटरी) के माध्यम से जारी की गयी। जिसे हज समिति की वेबसाइट पर आज ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। हज कमेटी आफ इण्डिया के आॅटो जनरेटेड सिस्टम के माध्यम से कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर सूचना एस0एम0एस0 के माध्यम से आज ही पहुंच जाएगी। चयनित हज यात्रियों को अपना मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट, 81,000 रुपये प्रत्येक की जमा रसीद, एक फोटो व निर्धारित प्रारूप पर फिटनेस प्रमाण पत्र उ0प्र0 राज्य हज समिति के कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी, जमा करना अनिवार्य होगा।

Comments (0)

तेजस्वी का मानसिक दिवालियापन - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 14 January 2019 by admin

लखनऊ 14 जनवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज कहा कि जिनकी अपने राज्य में न कोई साख बची है और न कोई आधार वे उ0प्र0 में आकर बड़ी-बड़ी बाते कर रहे है। डा0 पाण्डेय ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा लखनऊ में भाजपा और मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणियों को तेजस्वी के मानसिक दिवालियापन का परिणाम बताते हुए कहा कि एक तरफ उनके पिता भ्रष्टाचार के मामले में जेल में है और दूसरी तरफ अपने भाई को लेकर भी वे तनाव में है। इसलिए वे न सिर्फ उ0प्र0 व बिहार बल्कि पूरे देश की हकीकत को नहीं समझ पा रहे है। राजद के बिहार में पैर उखड चुके है इसलिए अपने समर्थकों में आकर्षण पैदा करने के लिए वे उ0प्र0 में आकर अनर्गल प्रलाप में जुटे है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तेजस्वी यादव द्वारा संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार पर उठाये गये सवालों और किये गये कटाक्षों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों युवराज को सत्ता विरासत में मिली। जनता जानती है कि उ0प्र0 और बिहार के बदहाली और पिछड़ेपन के लिए दोनों राजनैतिक परिवार जिम्मेदार है। लोहिया के नाम पर समाजवाद की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले ये लोग जब-जब सत्ता में आये तब-तब इन्होंने परिवारवाद को बढ़ावा दिया और इनकी सरकारें भ्रष्टाचार व अपराध की पोषक बनी।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि ये लोग शायद भूल रहे है कि यह 1993 नहीं बल्कि 2019 है। अब जनता जातिय राजनीति से बहुत ऊपर उठ चुकी है भाजपा कार्यकर्ताओं की दस्तक हर घर पर हो चुकी है और समाज के विभिन्न जाति, धर्म, वर्ग के लोग राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ भाजपा के साथ जुड़कर काम कर रहे है। यही नहीं केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गांव, गरीब, दलित, पिछड़ा, अगड़ा, शोषित, वंचित समाज के सभी वर्गों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ भी सभी वर्गो को मिला है। उन्होंने कहा आज युवाओं, महिलाओं, किसानों, अगड़ा, पिछड़ा, दलित सहित सभी का झुकाव मा0 नरेन्द्र मोदी के तरफ है। इसलिए जो लोग जातिय राजनीति के सहारे गठबंधन करके मा0 नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहते है उनको असफलता ही हाथ लगेगी।
भाजपा अध्यक्ष ने विपक्षी दलों द्वारा बार-बार सीबीआई के दुरूपयोग का आरोप लगाये जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि आखिर सीबीआई की जद में लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, सुश्री मायावती जी और अखिलेश यादव जैसे लोग ही क्यों आते है। इस पर आत्मचिन्तन करे। डा0 पाण्डेय ने कहा कि 2019 का चुनाव ईमानदारी बनाम बेईमानी और सुशासन बनाम गुंडाराज के मुद्दे पर होने जा रहा है। जाति और धर्म की राजनीति के बहाने अपनी रोटियां सेंकने वाले और अकूत काली कमाई करने वाले दलों का पूरी तरह सफाया होगा और श्री नरेंद्र मोदी जी दुबारा प्रचंड बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Comments (0)

कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी- गुलाम नबी आजाद

Posted on 14 January 2019 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की सभी 80
लोकसभा सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। हालांकि उसने
गठबंधन के दरवाजे अब भी खुले रखते हुए कहा है कि अगर कोई धर्मनिरपेक्ष
पार्टी कांग्रेस के साथ चलने को तैयार हो और कांग्रेस यह समझे कि वह
भाजपा से लड़ सकती है, तो उसे समायोजित किया जा सकता है। कांग्रेस के
उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने आज संवाददाताओं से कहा कि उनकी
पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और भाजपा को
हराएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में
उत्तर प्रदेश में मिली सीटों से दोगुनी सीटें जीतेगी।
up-congress
एक सवाल पर कि क्या उनकी पार्टी कांग्रेस अब किसी भी दल से गठबंधन नहीं
करेगी, आजाद ने कहा कि अगर कोई धर्मनिरपेक्ष दल कांग्रेस के साथ चलने को
तैयार है और कांग्रेस यह समझे कि वह भाजपा से लड़ सकता है तो उसे जरूर
समायोजित किया जाएगा। सपा-बसपा गठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बारे
में पूछने पर कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वह चाहते थे कि उत्तर प्रदेश
में गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल हो लेकिन अगर कोई साथ नहीं चलना चाहता
है तो इसमें कुछ नहीं किया जा सकता।

चुनाव के बाद सपा बसपा से गठबंधन के सवाल पर आजाद ने कहा कि राष्ट्रीय
स्तर पर कांग्रेस सभी धर्मनिरपेक्ष क्षेत्रीय पार्टियों का स्वागत करेगी।
उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा कि सपा-बसपा गठबंधन में जगह नहीं मिलने से
कांग्रेस के कार्यकर्ता कतई निराश नहीं हैं, बल्कि वह कह रहे हैं कि पहले
शायद 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ते, मगर अब 80 सीटों पर लड़ेंगे।
राष्ट्रीय लोक दल से गठबंधन की संभावना के सवाल पर उन्होंने कहा इस बारे
में वह मीडिया से कोई बात नहीं करेंगे।

कांग्रेस की रणनीति का एलान करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस
यूपी में राहुल गांधी के नेतृत्व में अपनी विचार धारा का पालन करते हुए
लोकसभा चुनाव में डटकर लड़ेगी और बीजेपी को हराएगी। सपा-बसपा गठबंधन पर
तंज कसते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कल से ज्यादा भीड़
यहां जुटी है। उन्होंने कहा कि यह कमरा ज्यादा बड़ा है। उन्होंने कहा कि
सभी दल अपनी शक्ति के हिसाब से काम करने में जुटे हैं। गुलाम नबी आजाद ने
कहा कि कांग्रेस ने ही देश को आजाद कराया और कांग्रेस ने ही टुकड़ों में
बंटे भारत को एक बनाया है। हमारे नेताओं ने धर्म के आधार पर देश को नहीं
बांटा। ओल्ड एज पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांगों के लिए पेंशन शुरू की।
किसानों के लिए हमने काम किया और आजादी से पहले हमने किसानों को उत्थान
के लिए कांग्रेस ने सोचा। नेहरू जी की सरकार ने सबसे पहला काम जमींदारी
को खत्म किया।पत्रकारों के विपक्षी दलों के गठबन्धन के सवाल पर श्री आजाद
ने कहा कि
बीजेपी बताये उनका कितने दलों का गठबन्धन है उनका तो 42 दलों से गठबन्धन है और
साथ साथ तलाक भी देते जाते हैं अभी हाल ही में तीन चार दलों को तलाक दिया
है।कांग्रेस के घोषणापत्र के सवाल पर श्री आजाद ने कहा कि हमारा
घोषणापत्र किसानों के लिए, रोजगार के लिए, छोट,े मध्यम उद्योग के लिए और
बेकारी खत्म करने के लिए, कर्मचारियों के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए
विशेष रूप से किसानों के लिए जहां जहां हमारी सरकार आयी है कर्जा माफ करते जा
रहे हैं राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस सरकार आयेगी तो पूरे देश के किसानों का
कर्जा माफ करेंगे जैसे पहले 72 हजार करोड़ रूपया माफ किया था तो समाज के हर एक
वर्ग के लिए और शोषित के लिए हमारा पहली दफा कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल
गांधी जी ने आठ महीने पहले नेशनल मैनीफेस्टों कमेटी का गठन किया है और यह
कमेटी तबसे देश के सभी क्षेत्रों में जाकर समाज के सभी वर्गों से इनपुट ले रही
है शायद कांग्रेस दुनिया की पहली पार्टी है जो अपना मेनीफेस्टो बनाने से पहले
किसानों के पास जा रही है दलितों के पास अल्पसंख्यकों के पास जाती है
बेरोजगारों के पास भी जाती है छोटे मध्यम व्यापारियों के पास जा रही है
मजदूरों के पास जा रही है, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गाध्ंाी जी की मंशा है
कि हमारी पार्टी का मैनीफेस्टो देश के सभी लोगों की राय आवश्यकता के हिसाब से
हो। जब यह सारी राय मेनीफेस्टो कमेटी की सारे देश से आ जाएगी वही मेनीफेस्टो
हमारा घोषणा पत्र होगा और हमारी सरकार बनने के बाद उसे हम लागू करेंगे तब जाकर
देश के सभी लोगों की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को कांग्रेस पार्टी पूरा
करेगी।

उत्तर प्रदेश में कल बने महागठबंधन से खुद को अलग रखे जाने के बाद
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने
के लिए एक बैठक की। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी की उत्तर
प्रदेश इकाई के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने
लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर पार्टी राज्य मुख्यालय पर गहन विचार मंथन
किया। जिस में मजबूत उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाने के लिए के लिए अन्य
दलो से काग्रेस में शामिल हो चुके नेताओं को भी अहम जुम्मेदारी दी गयी
ताकि गठबंधन के कारण उम्मीदवारी से बंचित हो रहे लोगो पर नजर रखे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2019
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in