Categorized | लखनऊ.

हज यात्रियों का चयन आज कुर्रा (लाटरी) के माध्यम से किया गया

Posted on 14 January 2019 by admin

64 जिले के हज यात्री बिना लाटरी के ही चयनित कुल 30,237 हज यात्रियों का चयन आगामी वर्षों से प्रदेश के समस्त आवेदित हज यात्री हज यात्रा पर जा सकें प्रदेश सरकार प्रयासरत -लक्ष्मी नारायण चैधरी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ: दिनांक 14 जनवरी, 2019

up-haj-pic2उत्तर प्रदेश सरकार हज-2019 में जाने वाले यात्रियों की सफल हज यात्रा हेतु पूर्णतया कटिबद्ध है एवं बेहतर व्यवस्थाओं के माध्यम से उनकी हज यात्रा को सुगम बनाने का निरन्तर प्रयास कर रही है। प्रदेश के 64 जिलों में आवेदनों की संख्या आवंटित कोटे से कम अथवा बराबर होने के कारण इन जिलों के सभी यात्रियों को कुर्रा (लाटरी) के बिना ही सफल घोषित कर दिया गया है। लखनऊ सहित शेष 10 जनपदों में आज कुर्रा द्वारा हज यात्रियों का चयन किया जा रहा है। सरकार का प्रयास है कि आगामी वर्ष से इन जनपदों में भी कुर्रा द्वारा हज यात्रियों का चयन न किया जाये बल्कि आवेदित सभी आवेदकों को हज यात्रा पर जाने का अवसर मिले। ये बात प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने आज यहां सरोजनी नगर स्थित मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस में हज-2019 हेतु हज यात्रियों के चयन के लिए आयोजित कुर्रा (लाटरी) कार्यक्रम में कही।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाएं मुहैय्या करा रही है तथा अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार को पहले से अधिक प्रस्तावों को भेजकर उसका अनुपालन करने का प्रयास कर रही है। अल्पसंख्यकों के लिए बड़े अस्पतालों के निर्माण हेतु प्रस्ताव भी भारत सरकार को भेजा गया है, जिससे कि सामाजिक, शैक्षणिक विकास के साथ ही उनको स्वास्थ्य लाभ भी पहुंचाया जा सके।
up-haj-pic1
मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री श्री मोहसिन रज़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार साल-दर-साल हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने में कामयाब हो रही है। प्रमुख सचिव, श्री मनोज सिंह ने बताया कि आगामी 4 जुलाई से जाने वाली इस पवित्र यात्रा में किसी भी हज यात्री को कोई असुविधा न हो इस बात का पूरी तरह से खयाल रखा जायेगा।

इस वर्ष उत्तर प्रदेश को 30,237 सीटों का कोटा प्राप्त हुआ है। रिजर्व श्रेणी के 2473 एवं बिना महरम महिलाओं की श्रेणी में 99 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल 2572 आवेदनों को छोड़कर शेष 27,665 सीटों को 75 जिलों में बांट दिया गया है, जिसमें 64 जिलों यथा- आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर, अमेठी, औरय्या, आजमगढ़, बदायूँ, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलन्दशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुरखीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, सहारनपुर, संतकबीरनगर, संतरविदास नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर तथा सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव में आवेदनों की संख्या आवंटित कोटे से कम अथवा बराबर होने के कारण सभी हज यात्रियों को कुर्रा (लाटरी) के बिना सफल घोषित कर दिया गया है।
up-haj-pic
शेष 11 जिलों यथा- गाजियाबाद, जे0पी0 नगर (अमरोहा), झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल तथा वाराणसी में आज कुर्रा (लाटरी) द्वारा हज यात्रियों का चयन किया गया।

चयनित एवं प्रतीक्षा सूची के हज यात्रियों की सूची कुर्रा (लाटरी) के माध्यम से जारी की गयी। जिसे हज समिति की वेबसाइट पर आज ही उपलब्ध करा दिया जायेगा। हज कमेटी आफ इण्डिया के आॅटो जनरेटेड सिस्टम के माध्यम से कवर हेड के मोबाइल नम्बर पर सूचना एस0एम0एस0 के माध्यम से आज ही पहुंच जाएगी। चयनित हज यात्रियों को अपना मूल अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट, 81,000 रुपये प्रत्येक की जमा रसीद, एक फोटो व निर्धारित प्रारूप पर फिटनेस प्रमाण पत्र उ0प्र0 राज्य हज समिति के कार्यालय में निर्धारित तिथि तक जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी, जमा करना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in