Archive | January 15th, 2019

प्रस्तावित निजी विश्वविद्यालय अधिनियम-2018 के संबंध में विचार विमर्श हेतु डा0 दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

Posted on 15 January 2019 by admin

लखनऊ: दिनांक 15 जनवरी, 2019dinesh-sharma
उच्च शिक्षा विभाग के अधीन निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के संबंध में
प्रस्तावित निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2018 (एकल अधिनियम) के संबंध में
विचार विमर्श करने हेतु उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में
एक उच्चस्तरीय बैठक आज यहां सचिवालय के मुख्य भवन में आयोजित की गई।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश में 27 निजी विश्वविद्यालय पृथक-पृथक
अधिनियमों द्वारा स्थापित एवं संचालित हैं। अलग-अलग विश्वविद्यालयों के
अधिनियमों में कतिपय अलग-अलग प्रावधान हैं। राज्य सरकार के नीति विषयक
निर्णय सभी निजी विश्वविद्यालयों पर लागू करने, निजी विश्वविद्यालयों से
सूचना एवं अभिलेख प्राप्त करने, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता से संबंधित
मानकों को लागू करने और उसके अनुश्रवण करने हेतु कोई प्रक्रिया निर्धारित
नहीं है। इसी उद्देश्य से सरकार निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालयों की
स्थापना हेतु एकल अधिनियम बना रही है।
तत्क्रम में आज उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में यहां
विधान भवन कक्ष संख्या 80 में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता
तथा एकरूपता लाने के लिए विभिन्न सुझावों पर विचार विमर्श हुआ।
आज की बैठक में समस्त निजी विश्वविद्यालयों का एक कॉमन पोर्टल तथा राज्य
उच्च शिक्षा परिषद की वेबसाइट से लिंक करना, छात्रों का केंद्रीययित
डाटाबेस, संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी तथा परीक्षाओं का विवरण व
उपाधियों का अपलोड किया जाना, छात्रों के प्रवेश के मानक तथा प्रवेश
प्रक्रिया का पारदर्शी होना, समान शैक्षिक कैलेंडर अंगीकृत करना, शासी
निकायों में सदस्यों की नियुक्ति, शिक्षकों की योग्यता व वेतन यूजीसी के
मानकों के अनुसार होना, शिक्षकों (अस्थाई) के न्यूनतम वेतन का निर्धारण,
शैक्षणिक व शोध की गुणवत्ता यूजीसी सहित अन्य निकायों के मानकों का
अक्षरशः पालन किया जाना, नैक मूल्यांकन अनिवार्य किया जाना, प्रथम
परिनियमावलियों को राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित किया जाना आदि मुद्दों पर
विचार विमर्श किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुल 49 विश्वविद्यालय हैं, जिनमें से 15
राज्य विश्वविद्यालय, 01 विधि विश्वविद्यालय, 01 मुक्त विश्वविद्यालय, 01
डीम्ड विश्वविद्यालय, 27 निजी विश्वविद्यालय और 04 केंद्रीय
विश्वविद्यालय हैं। उत्तर प्रदेश के राज्य एवं निजी विश्वविद्यालयों में
कुल 44,14,379 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से 2216858 छात्राएं एवं
2197521 छात्र पंजीकृत हैं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी, सचिव
उच्च शिक्षा श्री मनोज कुमार, विशेष सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती मधु जोशी,
राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री कामेश शुक्ला, राज्यपाल के पूर्व विधिक
सलाहकार श्री एस. एस. उपाध्याय, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रो. एस. पी.
सिंह, कुलपति डा0 एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी प्रो. विनय
कुमार पाठक, कुलपति डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय श्री मनोज
दीक्षित, सहित न्याय विभाग, उच्च शिक्षा विभाग के विभागीय अधिकारी एवं
निजी विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments (0)

सत्यदेव पचैरी ने देवरहा बाबा आश्रम में संचालित नारायण गौशाला का किया निरीक्षण

Posted on 15 January 2019 by admin

आश्रम में गौ संरक्षण के लिए गौमूत्र एवं गोबर के लिए प्लांट लगाने की घोषणा

satya-dev-pauchariप्लांट से गौ पालकों को प्रति गाय के हिसाब से 100 रुपये प्रतिदिन होगी आय
लखनऊ: दिनांक 15 जनवरी, 2019
उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने आज
यहां मीसा गांव (सुल्तानपुर रोड) स्थित देवरहा बाबा आश्रम में संचालित
नारायण गौशाला का निरीक्षण किया और आश्रम द्वारा मकर संक्रांति के पावन
अवसर पर आयोजित समरसता खिचड़ी भोज में शामिल हुए।
श्री पचैरी ने गौशाला के निरीक्षण के उपरान्त कहा कि आश्रम में गौ
संरक्षण के लिए गौमूत्र एवं गोबर से बनने वाले विभिन्न उत्पादों के लिए
प्लांट लगाया जायेगा। इस प्लांट में अमीनो एसिड, जैविक खाद सहित अन्य
उत्पाद तैयार किए जायेंगे। इससे गौ पालकों को प्रति गाय के हिसाब से 100
रुपये प्रतिदिन आय होगी। प्लांट लगाने का जिम्मा हरित खादी को दिया गया
है। उन्होंने कहा कि गाय को केवल दुग्ध उत्पादन करने के रूप में ही नहीं
देखा जाना चाहिए, बल्कि उसका सही रूप में मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गोबर गैस के सिलिंडर बनने से महिलाओं को लकड़ी के धुएं से
मुक्ति मिलेगी।
खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग पांच रुपये
किलो गोबर तथा 10 रुपये लीटर गौमूत्र खरीदेगा। गौमूत्र से अमीनो एसिड
बनाया जायेगा, जो बाजार में 150 रुपये लीटर की दर से बिकेगा। उन्होंने
कहा कि ग्रामोद्योग संस्थाओं ने परम्परागत उद्योगों के विकास को सर्वोच्च
प्राथमिकता दी है। इसीलिए अब ओ0डी0ओ0पी0 के माध्यम से गांव के उद्योगों
का गांव में ही विकास किया जा रहा है। परम्परागत उद्योगों के विकास से
गांव के विकास में नई क्रंाति आयेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे
गायों को खुला न छोड़ें, बल्कि उनके गोमूत्र एवं गोबर का उपयोग कर अपनी आय
में वृद्धि करें और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभायें।
श्री पचैरी ने जैविक खाद के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि खेती में गोबर
के स्थान पर रासायनिक खाद के उपयोग से दिन प्रतिदिन लोगों को नई-नई
बीमारियां हो रही हैं। सरकार खेती कोे वैज्ञानिक तरीके से जोड़ने पर विशेष
महत्व दे रही है। उन्होंने कहा कि इस आश्रम में सोलर चर्खें का प्रशिक्षण
केन्द्र शीघ्र स्थापित किया जायेगा। प्रशिक्षण केन्द्र शुरू हो जाने पर
महिलाओं को रोजगार के व्यापक अवसर सुलभ हो सकेंगे।
नारायण गौशाला द्वारा गोबर एवं गोमूत्र से तैयार विभिन्न उत्पादों का
प्रदर्शन किया गया। खादी मंत्री ने इन उत्पादों का अवलोकन किया और गौशाला
के पदाधिकारियों की प्रसंशा की।
इस मौके पर पैक्सफेड के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र तिवारी, नारायण गौशाला के
संरक्षक श्री ऋषिकेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में आश्रम के पदाधिकारी एवं
खादी तथा ग्रामोद्योग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)

प्रयागराज कुम्भ-2019 मंे मण्डी परिषद ने लगाया स्टाॅल किसानों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियाॅ स्टाॅल में प्रदर्शित

Posted on 15 January 2019 by admin

लखनऊ: दिनांक 15 जनवरी, 2019
kbumbh-2019 प्रयागराज कुम्भ-2019 में मण्डी परिषद द्वारा 51 दिनों के लिए विभागीय
स्टाॅल स्थापित किया गया है। यह जानकारी देते हुए निदेशक मण्डी परिषद
श्री रमाकान्त पाण्डेय ने बताया कि कुम्भ में लगाए गए मण्डी परिषद के
स्टाॅल में मण्डी परिषद की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पैनल पर
प्रदर्शित की गयी है तथा ब्रोशर के माध्यम से भी योजनाओं का विवरण कुम्भ
में आए किसानों एवं श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है।
निदेशक मण्डी ने बताया कि कुम्भ में बड़ी संख्या में प्रदेश के
गाॅव-गाॅव से कृषक आते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए स्टाॅल में
मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना,
मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड सहायता योजना, कृषक छात्रवृत्ति योजना
सहित तिल, मेंथा, चावल, आलू, आम निर्यात हेतु प्रोत्साहन सम्बन्धी तथा
ई-नाम पोर्टल, ई-लाइसेंस जैसी कई जानकारियाॅ प्रदर्शित की गई हैं।
उन्हांेने बताया मण्डी परिषद के स्टाॅल की थीम किसान आधारित है तथा इसके
द्वार पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।

Comments (0)

देश की एकता अखण्डता नेताओं पर निर्भर नहीं — रमेश कुमार पप्पा

Posted on 15 January 2019 by admin

हिन्दुओं को संगठित कर रहा आरएसएस

rssलखनऊ, 15 जनवरी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सम्पर्क प्रमुख
रमेश कुमार पप्पा ने कहा कि आज समाज संगठित है। इसलिए देश की एकता अखण्डता
नेताओं पर निर्भर नहीं है। समाज में समरसता उत्पन्न हो इसके लिए प्रयास करने
की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 93 वर्षों की तपस्या
के कारण आज देशभर में एकात्मता दिखाई पड़ती है। वह सोमवार को बटलर पैलेस स्थित
क्लब सभागार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संवाद नगर द्वारा आयोजित मकर
संक्रान्ति उत्सव में बोल रहे थे।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज संगठित होगा तभी
पूरा देश संगठित होगा। हिन्दू समाज को संगठित किये बिना भारत में परमवैभव नहीं
आ सकता। राष्ट्रीय विचार को लेकर संघ के स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं। संघ के
कारण देश तोड़ना आज संभव नहीं है।
rss1
समाज में मिठास पैदा करें स्वयंसेवक
उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक समाज में मिठास पैदा करें। संघ में तो समरसता आ गयी
है लेकिन अपने घरों में भी हमको समरसता लानी है। हमारे व्यवहार में परिवर्तन
आना चाहिए। देश का मूल निवासी हिन्दू समाज आज बिखरा हुआ है। हिन्दू समाज
संगठित होगा तब तभी देश संगठित होगा। देश की संस्कृति के प्रति स्वाभिमान होना
चाहिए

देश की संस्कृति के प्रति स्वाभिमान होना चाहिए।

शाखा में संस्कार मिलते हैं। नित्य सिद्ध संघ शक्ति की उपासना करते हैं।
स्वयंसेवक देश व समाज के बारे में विचार करता है। कश्मीर से लेकर केरल में कुछ
होता है तो पूरे देश के लोगों को दुख होता है। संघ कार्यकर्ताओं की मेहनत के
कारण यह संभव हो पाया है।
श्री पप्पा ने कहा कि संघ परिवर्तन के कार्य में लगा है। दुनिया के 40 देशों
में आज संघ का काम है। उन्होंने कहा कि देश में पानी के स्रोत,पूजा के स्थान व
शमसान घाट सभी हिन्दुओं के लिए एक होने चाहिए। भारत आगे बढ़ रहा है। देश फिर
से विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को तोड़ना है तो हिन्दू
समाज को जातियों में बांट दो। इस कार्य में देशविरोधी शक्तियां लगी हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डा. राजीव लोचन
ने कहा कि मकर संक्रान्ति सामाजिक समरसता का पर्व है। संघ इसी कार्य में लगा
है।
इस मौके पर भाजपा के राज्यसभा सांसद डा. अशोक बाजपेई, लखनऊ दक्षिण भाग के भाग
संघ चालक सुभाष अग्रवाल, भाग कार्यवाह श्याम त्रिपाठी, संवाद नगर के नगर
संघचालक राम औतार अग्रवाल, सेवा भारती के महानगर संयोेजक रवीन्द्र सिंह
गंगवार, भाग प्रचार प्रमुख ऋषि टण्डन, नगर प्रचार प्रमुख संदीप, हेमेन्द्र
सिंह तोमर, बृजनन्दन और अमरेन्द्र बाजपेई एडवोकेट प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Comments (0)

पर्यावरण एवं विशेषकर वायु प्रदूषण के संकट पर ज्ञापन दिया

Posted on 15 January 2019 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से आज
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में ‘दि क्लाइमेट एजेन्डा‘ स्वयंसेवी संगठन की
प्रतिनिधि सुश्री सानिया अनवर ने भेंट कर उन्हें पर्यावरण एवं विशेषकर वायु
प्रदूषण के संकट पर ज्ञापन दिया। संस्था ने लालबाग क्षेत्र नगर निगम के सामने
एक कृृत्रिम फेफड़ा लगाया है। इस पर वायु प्रदूषण के घातक परिणाम दिखने लगे है।
इससे स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है।abhilesh-yadav
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा को अधिक प्रोत्साहित
किया जाए, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा हाल में जारी राष्ट्रीय स्वच्छ
वायु कार्यनीति की कमियां दूर की जाए तथा राजनीतिक दल भी पर्यावरण संरक्षण का
संज्ञान लें।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि पर्यावरण में कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा
बढ़ने से सांस लेने में तकलीफ होना आम बात है। इसमें जीवन शैली की भी बड़ी
भूमिका है। वातावरण में धूल, धुआं, मशीनों के उत्सर्जन से संकट की स्थिति बन
रही है। नई पीढ़ी को विशेषकर इस संबंध में जागरूक करने की जरूरत है।
श्री यादव ने बताया कि समाजवादी सरकार में पर्यावरण को दृृष्टि में
रखते हुए 5 करोड़ पेड़ एक दिन में लगाए थे। गोमतीनगर में लोहिया पार्क और
जनेश्वर मिश्र पार्क बने जहां बड़ी संख्या में लोग रोज साफ हवा में सांस लेते
है। सोलर गांव की परिकल्पा की गई। शहर में साइकिल ट्रेक बने और साइकिल यात्राओ
को प्रोत्साहन दिया। उन्होने कहा कि डीजल-पेट्रोल के बढ़ते वाहनों, लचर
सार्वजनिक परिवहन, कचरा निस्तारण न होने, कोयले और पत्थर के खनन से जैव
विविधता को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में भी
प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने हेतु पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा शामिल है।

Comments (0)

लोकधुनों में समाए बापू…

Posted on 15 January 2019 by admin

- चरखवा चालू रहे सांगीतिक कार्यशाला शुरु

- एसएनए पूर्वाभ्यास कक्ष में हुई कार्यशाला
gandhi
लखनऊ। लोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें
जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बापू पर केंद्रित लोकगीतों की कार्यशाला शुरुआत
हुई। मंगलवार को संगीत नाटक अकेडमी के पूर्वाभ्यास कक्ष में कार्यशाला के
उद्घाटन हुआ। उद्घाटन के मौके पर अवधी साहित्यकार डॉ रामबहादुर मिश्र, वरिष्ठ
लोकगायिका प्रो कमला श्रीवास्तव, आकाशवाणी की वरिष्ठ गायिका आरती पांडेय एवं
इन्दिरा श्रीवास्तव सहित कई संगीतप्रेमी मौजूद थे।

उद्घाटन के अवसर पर डॉ रामबहादुर मिश्र ने कहा कि महात्मा गांधी का सुराज एक
नई चेतना बनकर घर आंगन, खेत, खलिहान, उत्सव, मौसम के साथ चकिया व चरखा के बीच
अवतरित हुआ था। कार्यशाला निर्देशक प्रो कमला श्रीवास्तव ने कहा कि सारा विश्व
बापू को मानवता के पुजारी के रुप में जानता है। सत्य अहिंसा उनका सबसे बड़ा
हथियार था। देश को आर्थिक रुप से समृद्ध बनाने के लिए उन्होंने चरखा का प्रतीक
बनाया।

कार्यशाला के पहले दिन ‘गांधी चैती’, भारत किहिन आजाद हो रामा हमार गांधी
बाबा…, ‘अवधी सोहर’ जन्में हैं देसवा के लाल… व बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन
तो तेने कहिए…आदि गीतों का प्रतिभागियों ने पूर्वाभ्यास किया। प्रतिभागियों
में उषा पांड्या, कृतिका श्रीवास्त, आस्था सचदेवा, भूषण अग्रवाल, अंशुमान
मौर्य, इंजीनियर दिनेश श्रीवास्तव, मधु श्रीवास्तव, दीनदयाल तिवारी, जयप्रकाश
कुलश्रेष्ठ, अनिल सचदेवा, रमावती देवी आदि कार्यशाला में शामिल रहे। संगत में
ढोलक पर मुन्ना अनवर, हारमोनियम प्रो कमला श्रीवास्तव ने खुद संगत देकर लोगों
को आनंदित किया। लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने बताया कि
सात दिवसीय कार्यशाला 21 जनवरी तक चलेगी। कार्यशाला की संगीतिक प्रस्तुति
चरखवा चालू रहे 22 जनवरी राय उमानाथ बली सभागार में होगी।

Comments (0)

10 लाख युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, महज एक जुमला है

Posted on 15 January 2019 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी ने एक बार पुनः प्रदेश के युवा
बेरोजगारांे के जले पर नमक छिड़कने का कार्य किया है। उनका यह कहना कि सरकार के
मार्च माह में दो साल पूरा होने पर प्रदेश में दो लाख करोड़ रूपये का निवेश
होगा जिससे दो लाख युवाओं को प्रत्यक्ष एवं 10 लाख युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप
से रोजगार मिलेगा, महज एक जुमला है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि अभी तक
यह भी स्पष्ट नहीं है कि दो लाख करोड़ का निवेश प्रदेश के किस हिस्से में हो
रहा है? उस पर कार्य प्रारम्भ भी हुआ है कि नहीं? उसकी स्थिति क्या है? इन सब
बातों से इतर माननीय मुख्यमंत्री जी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बारह लाख
युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दे रहे हैं। यह गारंटी उसी प्रकार की है जैसा
इन्होने मुख्यमंत्री का पद भार संभालते ही दो माह में ही प्रदेश की सभी सड़कों
को गड्ढा मुक्त करने की घोषणा की थी। साथ ही यह भी कहा था कि प्रदेश को अपराधी
छोड़ देंगे या जेल की सीखचों में होंगे, परन्तु उनकी यह दोनों घोषणाएं मिथ्या
साबित हुई हैं न प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हुईं और न ही प्रदेश अपराध और
अपराधी मुक्त हुआ। ऐसे में मुख्यमंत्री जी की यह घोषणा सिवाय जुमले के और कुछ
भी नहीं है।
श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। प्रदेश की सड़कें और कानून
व्यवस्था पूरी तरह खस्ताहाल है। किसान छुट्टा पशुओं से परेशान है। युवा
बेरोजगारी से परेशान हैं। व्यापारी जीएसटी से त्रस्त है। नोटबन्दी के चलते
श्रमिक वर्ग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। हर वर्ग में निराशा व्याप्त है।
युवाओं में सर्वाधिक रोष व्याप्त है। भारतीय जनता पार्टी के लगातार खोते जा
रहे जनाधार को बचाने और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री जी हर
हथकण्डा अपना रहे हैं। किन्तु प्रदेश की जनता अब सब समझ चुकी है इसलिए
मुख्यमंत्री जी की यह घोषणा प्रदेश के युवाओं को सब्जबाग दिखाने का असफल
प्रयास है।

Comments (0)

मायावती गुण्डों को अपने पस्त हाअथी पर बिठाकर घूम रही -डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 15 January 2019 by admin

लखनऊ 15 जनवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बसपा सुप्रीमो मायावती को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि मा0 नरेन्द्र मोदी जी के डर से मायावती जी ने अपने जन्मदिन को मनाने के अंदाज में इतना परिवर्तन जरूर कर दिया है कि पहले वह अपने जन्मदिन पर नोटो की अपील करती थी इस बार वोटों की अपील कर रही है, लेकिन उन्होंने केवल शोषण, जातिवाद, सम्प्रादयिकता और दौलत की राजनीति की है इसलिए उनकी अपील के खोखलेपन को उत्तर प्रदेश की जनता भलिभांति समझती है। बसपा प्रमुख का यह दोहरापन नहीं तो और क्या है कि जिन गुण्डों की छाती पर चढ़कर मायावती जी मोहर लगाने की बात करती थी आज उन्हीं गुण्डों को अपने पस्त हाथी पर बिठाकर घूम रही है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि आज मायावती जी को मुस्लिमों के हित की चिन्ता सता रही है जबकि विधानसभा चुनाव हारने पर वो खुद मुस्लिम समुदाय को इसका जिम्मेदार ठहराकर उन्हें कोष रही थी। उन्होंने कहा मोदी सरकार में सबका साथ-सबका विकास की नीत पर चलते हुए आर्थिक आधार पर कमजोर और जरूरत मंदों को आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला किया है। इससे अल्पसंख्यक भी मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे। अपने परिवार और पर्स तक की ही चिन्ता में सीमित मायावती जी को पता है कि मोदी-योगी सरकार की विकास केन्द्रित नीतियों के चलते वे चाहे कितने भी गठबंधन कर ले उनकी परिणाम 2014 व 2017 के चुनाव जैसा ही होना है।
उन्होंने कहा कि मायावती जी केवल नोट बैंक और वोट बैंक की राजनीति कर रही है। दलितों, पिछड़ों, वंचितो, अल्पसंख्यकों किसी के हित से उनका कुछ भी लेना-देना नहीं है। इसलिए आगामी लोकसभा के आम चुनाव में भी जनता मा0 नरेन्द्र मोदी जी के फिर से प्रधानमंत्री बनाने और केन्द्र में राजग सरकार को बनाने के संकल्प के साथ भाजपा को वोट करेंगी और सपा-बसपा और कांग्रेस जैसे दलों का सफाया होगा।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2019
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in