आश्रम में गौ संरक्षण के लिए गौमूत्र एवं गोबर के लिए प्लांट लगाने की घोषणा
प्लांट से गौ पालकों को प्रति गाय के हिसाब से 100 रुपये प्रतिदिन होगी आय
लखनऊ: दिनांक 15 जनवरी, 2019
उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी ने आज
यहां मीसा गांव (सुल्तानपुर रोड) स्थित देवरहा बाबा आश्रम में संचालित
नारायण गौशाला का निरीक्षण किया और आश्रम द्वारा मकर संक्रांति के पावन
अवसर पर आयोजित समरसता खिचड़ी भोज में शामिल हुए।
श्री पचैरी ने गौशाला के निरीक्षण के उपरान्त कहा कि आश्रम में गौ
संरक्षण के लिए गौमूत्र एवं गोबर से बनने वाले विभिन्न उत्पादों के लिए
प्लांट लगाया जायेगा। इस प्लांट में अमीनो एसिड, जैविक खाद सहित अन्य
उत्पाद तैयार किए जायेंगे। इससे गौ पालकों को प्रति गाय के हिसाब से 100
रुपये प्रतिदिन आय होगी। प्लांट लगाने का जिम्मा हरित खादी को दिया गया
है। उन्होंने कहा कि गाय को केवल दुग्ध उत्पादन करने के रूप में ही नहीं
देखा जाना चाहिए, बल्कि उसका सही रूप में मूल्यांकन किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि गोबर गैस के सिलिंडर बनने से महिलाओं को लकड़ी के धुएं से
मुक्ति मिलेगी।
खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग पांच रुपये
किलो गोबर तथा 10 रुपये लीटर गौमूत्र खरीदेगा। गौमूत्र से अमीनो एसिड
बनाया जायेगा, जो बाजार में 150 रुपये लीटर की दर से बिकेगा। उन्होंने
कहा कि ग्रामोद्योग संस्थाओं ने परम्परागत उद्योगों के विकास को सर्वोच्च
प्राथमिकता दी है। इसीलिए अब ओ0डी0ओ0पी0 के माध्यम से गांव के उद्योगों
का गांव में ही विकास किया जा रहा है। परम्परागत उद्योगों के विकास से
गांव के विकास में नई क्रंाति आयेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे
गायों को खुला न छोड़ें, बल्कि उनके गोमूत्र एवं गोबर का उपयोग कर अपनी आय
में वृद्धि करें और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभायें।
श्री पचैरी ने जैविक खाद के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि खेती में गोबर
के स्थान पर रासायनिक खाद के उपयोग से दिन प्रतिदिन लोगों को नई-नई
बीमारियां हो रही हैं। सरकार खेती कोे वैज्ञानिक तरीके से जोड़ने पर विशेष
महत्व दे रही है। उन्होंने कहा कि इस आश्रम में सोलर चर्खें का प्रशिक्षण
केन्द्र शीघ्र स्थापित किया जायेगा। प्रशिक्षण केन्द्र शुरू हो जाने पर
महिलाओं को रोजगार के व्यापक अवसर सुलभ हो सकेंगे।
नारायण गौशाला द्वारा गोबर एवं गोमूत्र से तैयार विभिन्न उत्पादों का
प्रदर्शन किया गया। खादी मंत्री ने इन उत्पादों का अवलोकन किया और गौशाला
के पदाधिकारियों की प्रसंशा की।
इस मौके पर पैक्सफेड के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र तिवारी, नारायण गौशाला के
संरक्षक श्री ऋषिकेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में आश्रम के पदाधिकारी एवं
खादी तथा ग्रामोद्योग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।