Archive | January 21st, 2019

शिक्षा मित्र प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उनके समक्ष रखी अपनी समस्याएं

Posted on 21 January 2019 by admin

मंत्री ने समस्याओं के यथाशीघ्र निस्तारण का दिया आश्वासन
लखनऊ: दिनांक 21 जनवरी, 2019

anupama-jaiswalउत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती
अनुपमा जायसवाल से शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधि मण्डल ने आज यहां उनके
आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने बेसिक शिक्षा मंत्री को
शिक्षा मित्रों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन दिया
तथा उनका शीघ्र निदान किए जाने का अनुरोध किया। श्रीमती जायसवाल ने
विभागीय अधिकारियों को शिक्षामित्रों की समस्याओं का परीक्षण कर रिपोर्ट
प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को
आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का नियमानुसार
यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव बेसिक शिक्षा श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया, विशेष सचिव श्री
डी0पी0 सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ सहित शिक्षा मित्र प्रतिनिधि
मण्डल के श्रीमती उमा देवी, श्री रवीन्द्र सिंह, श्री सुनील सिंह, सुश्री
मीरा सिंह एवं श्री दिनेश चन्द्र ओझा उपस्थित थे।

Comments (0)

गेस्ट हाउस कांड के आरोपियों से समझौता कर मायावती जी ने किया बाबा साहब और दलित समाज का अपमान - जुगल किशोर

Posted on 21 January 2019 by admin

लखनऊ 21 जनवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा है कि गेस्ट हाउस कांड की याद आते ही आज भी गाँव-गाँव में दलित भाई सिहर उठते हैं। लखनऊ के सरकारी गेस्ट हाउस में बहन मायावती जी पर जानलेवा हमला करते हुए जहाँ उनको हर तरह से अपमानित किया गया तो वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में चुन-चुन कर दलित परिवारों पर हमले किये, उन पर बुरी तरह अत्याचार किया, दलित माताओं-बहनों का अपमान किया। इतना ही नहीं प्रदेश भर में सपा के लोगों ने बाबा साहब की मूर्तियाँ ध्वस्त कर दीं। जुगल किशोर ने कहा कि आज सत्ता के लालच में बहन जी इन्हीं समाजवादी पार्टी के लोगों के साथ आ खड़ी हुई हैं। ये दलित समाज के साथ ही साथ बाबा साहब और संविधान को मानने वालों का अपमान है। बहन जी ने गेस्ट हाऊस कांड के आरोपी सपाइयों के साथ खड़े होकर पूरे देश में दलितों के जख्मों को एक बार फिर हरा कर दिया है।
प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा कि किसे याद नहीं है कि गेस्टहाउस कांड के बाद समाजवादी पार्टी के लोगों ने गांवों-गांवों में बाबा साहब की मूर्तियों को अपवित्र करने के साथ ही साथ दलितों पर कहर ढाया था। ऐसे में भाजपा विधायक स्व ब्रहमदत्त द्विवेदी ने अपनी जान पर खेल कर ना सिर्फ मायावती जी की जान बचाई बल्कि उन्हें मुख्यमंत्री भी बनवाया। इसके जवाब में प्रदेश में जब जब सपा सरकार आई तब तब दलितों को प्रताड़ित किया गया। उनकी जमीनों पर कब्जे किए गए। सपा सरकारों में दलित अफसरों को चुन चुन कर अपमानित और प्रताड़ित किया गया। उन्हें निशाना बनाया गया। तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश जी ने हर जनसभा में अपने करीबी आजम खां से बाबा साहब के लिए खुलेआम अभद्र भाषा का इस्तेमाल कराया। अखिलेश जी की मौजदूगी में जब आजम खां बाबा साहेब लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते तब सपाइयों की भीड़ उत्साह में तालियां बजाती और वहाँ से निकल कर दलित बस्तियों और बाबा साहब की मूर्तियों को निशाना बनाती। यही सब देख खुद बहन मायावती जी सपा को गुंडों की पार्टी करार देती रहीं और उन्होंने नारा भी दिया था कि चढ गुंडों की छाती पर, मुहर लगाओ हाथी पर।
प्रदेश प्रवक्ता में कहा कि आज प्रदेश ही नहीं देश का दलित समाज हैरान है इस अजीबोगरीब गठबंधन को देख कर और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2019
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in