मंत्रिपरिषद ने सरकारी सेवाओं की सभी श्रेणियों तथा शैक्षिक संस्थाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गां के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत आरक्षण को सैद्धांतिक सहमति प्रदान की
मंत्रिपरिषद ने केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की 12 जनवरी, 2019 की अधिसूचना के माध्यम से, 103वें संविधान संशोधन के द्वारा सरकारी सेवाओं की सभी श्रेणियों तथा शैक्षिक संस्थाओं में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गां के लिए अधिकतम 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को 14 जनवरी, 2019 से प्रदेश में प्रभावी किये जाने को सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है।
‘एक जनपद-एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना’ प्रारम्भ किए जाने का निर्णय
आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित आबकारी राजस्व के अतिरिक्त राजस्व प्राप्त कर उसका उपयोग प्रदेश के निराश्रित/बेसहारा गोवंश के भरण-पोषण हेतु किए जाने के सम्बन्ध में
रामायण मेला, चित्रकूट के प्रान्तीयकरण का निर्णय
जनपद चन्दौली के अंतर्गत तहसील मुगलसराय का नाम तहसील पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर किए जाने का निर्णय
प्रदेश में सार्वजनिक निजी सहभागिता से उच्चीकृत मुजफ्फरनगर-सहारनपुर वाया देवबन्द मार्ग (राज्य मार्ग सं0-59) के प्रारम्भ में दिल्ली-नीति पास मार्ग (एन0एच0-58) से लिंक करने हेतु ‘रामपुर बाईपास मार्ग’ लम्बाई 1.20 कि0मी0 उपशा को हस्तांतरित किए जाने के सम्बन्ध में
केन्द्र सहायतित योजना (फेज-1) के अंतर्गत स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद एवं शाहजहांपुर से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय अथवा रेफरल अस्पताल की चल-अचल सम्पत्ति तथा कार्मिकों को चिकित्सा विभाग को हस्तांतरित करने के सम्बन्ध में
उ0प्र0 सेतु निगम के कार्मिकों 7वें वेतन आयोग का लाभ अनुमन्य किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी
डॉ0 राम मनोहर लोहिया नलकूप परियोजना के अंतर्गत प्रदेश के जनपदों में 1.0 क्यूसेक क्षमता के 2,000 नवीन राजकीय नलकूपों के निर्माण से सम्बन्धित परियोजना की लागत के अनुमोदन के सम्बन्ध में
प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 1,101 असफल राजकीय नलकूपों के पुनर्निर्माण एवं आधुनिकीकरण की परियोजना की लागत के अनुमोदन के सम्बन्ध में
उ0प्र0 कार्य नियमावली, 1975 (अद्यावधिक) की प्रथम अनुसूची की प्रविष्टि-17 में संशोधन
नागरिक उड्डयन निदेशालय के पायलटों के पारिश्रमिक/भत्तों एवं अन्य सुविधाओं के पुनर्निर्धारण का निर्णय
ग्राम कनौसी तहसील सदर जनपद लखनऊ में सिंचाई विभाग की भूमि पर मार्ग निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के सम्बन्ध में
सिंचाई खण्ड गोरखपुर के नियंत्रणाधीन ग्राम झुलनीपुर (निचलौल) जनपद महराजगंज में सिंचाई विभाग की भूमि सशस्त्र सीमा बल को देने के सम्बन्ध में