समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से आज
समाजवादी पार्टी मुख्यालय में ‘दि क्लाइमेट एजेन्डा‘ स्वयंसेवी संगठन की
प्रतिनिधि सुश्री सानिया अनवर ने भेंट कर उन्हें पर्यावरण एवं विशेषकर वायु
प्रदूषण के संकट पर ज्ञापन दिया। संस्था ने लालबाग क्षेत्र नगर निगम के सामने
एक कृृत्रिम फेफड़ा लगाया है। इस पर वायु प्रदूषण के घातक परिणाम दिखने लगे है।
इससे स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति हो गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश में सौर ऊर्जा को अधिक प्रोत्साहित
किया जाए, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा हाल में जारी राष्ट्रीय स्वच्छ
वायु कार्यनीति की कमियां दूर की जाए तथा राजनीतिक दल भी पर्यावरण संरक्षण का
संज्ञान लें।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि पर्यावरण में कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा
बढ़ने से सांस लेने में तकलीफ होना आम बात है। इसमें जीवन शैली की भी बड़ी
भूमिका है। वातावरण में धूल, धुआं, मशीनों के उत्सर्जन से संकट की स्थिति बन
रही है। नई पीढ़ी को विशेषकर इस संबंध में जागरूक करने की जरूरत है।
श्री यादव ने बताया कि समाजवादी सरकार में पर्यावरण को दृृष्टि में
रखते हुए 5 करोड़ पेड़ एक दिन में लगाए थे। गोमतीनगर में लोहिया पार्क और
जनेश्वर मिश्र पार्क बने जहां बड़ी संख्या में लोग रोज साफ हवा में सांस लेते
है। सोलर गांव की परिकल्पा की गई। शहर में साइकिल ट्रेक बने और साइकिल यात्राओ
को प्रोत्साहन दिया। उन्होने कहा कि डीजल-पेट्रोल के बढ़ते वाहनों, लचर
सार्वजनिक परिवहन, कचरा निस्तारण न होने, कोयले और पत्थर के खनन से जैव
विविधता को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में भी
प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने हेतु पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा शामिल है।