उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के तत्वावधान में कांग्रेस का देशव्यापी अभियान संविधान से स्वाभिमान बन्धु भाव एवं कार्यकर्ता सम्मेलन आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता विभाग के प्रान्तीय चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार कटारिया अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर एवं श्री कार्तिकेय शुक्ला लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन फार रिजर्व कान्स्टीट्वेन्सी(एलडीएमआरसी) कांग्रेस के कोआर्डिनेटर मौजूद रहे।
यह जानकारी देते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की वाइस चेयरमैन एवं मीडिया प्रभारी सिद्धिश्री ने बताया कि इस मौके पर सांसद श्री पी0एल0 पुनिया जी ने कहा कि सिर्फ मेहनत ही रंग लायेगी। जिन राज्यों में हमें जीत मिली है उसका श्रेय हमारे कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी केा है जिन्होने अथक परिश्रम से कांग्रेस पार्टी को तीन राज्यों में ऐतिहासिक विजय दिलायी। हम सभी को भी उ0प्र0 में पूरी मेहनत के साथ कार्य करना है।
श्रीमती सिद्धिश्री ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अनु0जाति विभाग के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर श्री राजकुमार कटारिया ने कहा कि राजनीति करने का उद्देश्य सत्ता सुख प्राप्त करना नहीं बल्कि जनता की सेवा करना है। उन्होने कहा कि संगठन की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है हमें चेतना होगा सजग भी रहना होगा राजनीति के माध्यम से दलित समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना हैं स्थिति यह हो गयी है कि यूनिवर्सिटी और संस्थाओं में आरएसएस का पदार्पण हो चुका है। आप ऐसे लोगों को जो गांधीवादी एवं अम्बेडकर साहब की विचारधाराओं का अनुसरण करते हैं उन्हें समाहित करें।
विभाग के चेयरमैन पूर्व विधायक श्री भगवती प्रसाद चैधरी ने कहा कि हम लोकसभा की जोरदार तैयारी कर रहे हैं सभी क्षेत्रों में दलितों को कांग्रेस से जोड़ना है। दलित समझ गया है कि कांग्रेस के अलावा शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान किसी अन्य दल में नहीं मिलने वाला हैं अन्य दल तो दलितों के नाम पर धन एकत्रित करते हैं। अब चुनाव नजदीक आ गया है दलितों को हर तरह से बरगलाने की चालें चली जायेंगी, हमें सावधान रहना है।
पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र दलितों की हितैषी है। कांग्रेस ने ही दलितों की शिक्षा, सुरक्षा, सम्पत्ति, रोजगार और भूमि प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाया हैं उन्होने दलितों से अपील की है कि अब भ्रामक स्थिति फैलाने वाले दलों और नेताओं से सावधान रहना हैं
कार्यक्रम के दौरान विभाग के चेयरमैन श्री भगवती प्रसाद चैधरी द्वारा सभी पदाधिकारियों के साथ श्रीमती प्रियंका गांधी जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया एवं जन्मदिन की बधाई दी गयी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाॅ0 ओम प्रकाश, घनश्याम सहाय, के0के0 आनन्द, प्रवक्ता श्रीमती सिद्धिश्री, हनुमान प्रसाद, सुशीला सोनकर, सरलेस रावत, योगी जाटव, दयानन्द दुसाद, सुरेन्द्र गौतम, डा0 अरूण कुमार, श्रीमती मंजू संत, नीलम अम्बेडकर, गौरीशंकर कनौजिया, श्रीकान्त, बसंत लाल, राजीव कुमार, स्नेहलता, योगेश कुमार, अशोक कुमार, सुशील बाल्मीकि, निर्मला पासवान, पीपी वर्मा, राजेन्द्र गौतम, महेन्द्र सरोज, महेन्द्र गौतम, विनय गौतम, अनिल सोनकर, विकास सोनकर, बलिराम, हरिओम कठेरिया, विजय बहादुर, होरी लाल, हीरालाल शास्त्री सहित सैंकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।