Posted on 03 July 2018 by admin
लखनऊ 03 जुलाई 2018,भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के समाधान का अनवरत क्रम जारी
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जनसहयोग केन्द्र पर प्रत्येक मंगलवार को जनसमस्याओं के निराकरण के अनवरत क्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र चौधरी उपस्थित रहें इसके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश त्रिवेदी व प्रदेश मंत्री संजय राय जनसहयोग के कार्य में जुटे।
पंचायती राज, लोक निर्माण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान राजस्व से जुड़े विषय अधिक थे, जिनमें कई विषय कोर्ट में लम्बित थे। तलाक पीड़ित महिलाएं भी आई जिनके पति 3-3, 4-4 तलाक दे चुके है। तीन तलाक को सामाजिक बुराई बताते हुए कहा कि सभी को पीड़ित पक्ष के साथ खड़ा होना चाहिए। सम्बन्धित अधिकारियों को फोन द्वारा समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया गया। श्री चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि 30 सितम्बर 2018 तक उत्तर प्रदेश को ओडीएफ घोषित कर दिया जाएगा।
श्री चौधरी ने जन सहयोग केन्द्र पर मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देश के अनुसार देश को 2019 तक खुले में शौच से मुक्त करना है। इसी सन्दर्भ में मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि 30 सितम्बर 2018 तक पूरे उत्तर प्रदेश को बाहरी शौच से मुक्त किया जाए। इस अभियान में 8 जिले, 61 ब्लाक व 30 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार व अपेक्षानुसार पूरा विभाग इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए प्रयासरत है। सफाई व स्वच्छता का विषय पर हमारी सरकार आने के बाद कार्य प्रारम्भ हुआ है। पूरी सरकारी मशीनरी एवं पार्टी स्वच्छता अभियान के साथ जुडे़ है। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की दोनों की ही प्राथमिकताओं में शुचिता है।
Posted on 02 July 2018 by admin
लखनऊ 02 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय 03 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे, वहां शिवपुर व अजगरा विधानसभाओं में विभिन्न सड़कों का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 02 बजे से 03.30 बजे तक सर्किट हाउस वाराणसी में रहेंगे। सायंकाल 4 बजे वाराणसी में जिला बैठक में रहेंगे।
Posted on 02 July 2018 by admin
सुरेंद्र अग्निहोत्री लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जुलाई से प्रदेश में 50 माइक्रॉन से ज्यादा के पॉलीथीन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है साथ ही 30 सितंबर तक सभी नगर निकायों के ओडीएफ घोषित न होने पर अफसरों को दंडित करने की चेतावनी दी है। योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में स्थानीय निकाय निदेशालय के नवनिर्मित मुख्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगर हम अच्छा काम करने वाले अफसरों को सम्मानित करते हैं तो काम न करने वाले अफसरों को दंडित भी करेंगे। प्रदेश की साफ-सफाई के मामले में रैंकिंग इसी नगरीय निकाय पर निर्भर करती है। हाल ये है कि अगर मैं बताकर किसी शहर में जाता हूं तो वहां पहले से सफाई हो जाती है लेकिन बिना बताए जाता हूं तो लगता है कि यहां महीनों से सफाई नहीं हुई है। सभी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उत्तर प्रदेश का वोटर बहुत समझदार है। बोलता कम है पर समय पर जवाब जरूर देता है औऱ यह हर स्तर पर लागू होता है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना व मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को पुरस्कृत भी किया।झांसी मंडल के नगर पालिका परिषद, समथर के अध्यक्ष को मंच पर बुलाकर पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर वार्ड में एक स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति हो। जिससे कि दो अक्टूबर तक प्रदेश को ओडीएफ घोषित किया जा सके। इसके लिए तीन महीने तक विशेष अभियान चलाकर काम किया जाएगा। ये दुख की बात है कि अभी 652 में से 57 निकायों को ही ओडीएफ घोषित किया गया है। ऐसे में जरूरी है कि आप सभी अपना मूल्यांकन करें।
Posted on 02 July 2018 by admin
लखनऊः 02 जुलाई, 2018
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में श्रम्ध्।म्ै बीमारी पर नियंत्रण की लड़ाई हमें हर हाल में जीतनी है
‘‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह’’ अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही प्रकाश में आने पर सम्बंधित ब्डव्ध्ब्डै के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई
-श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
देश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि श्रम्ध्।म्ै की लड़ाई लगभग 3 से 4 दशक पुरानी है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से हमें यह प्रेरणा मिली है कि श्रम्ध्।म्ै की लड़ाई हमें हर हाल में जीतनी है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह’’ का आयोजन किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि कोई भी कार्यक्रम तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ उसे पूरा करने का प्रयास न किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर यदि कोई लापरवाही प्रकाश में आती है तो सम्बंधित ब्डव्ध्ब्डै के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री आज लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में ‘‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह’’ के द्वितीय चरण के शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ईश्वर ने चिकित्सकों को अपना प्रतिरूप बनाकर भेजा है। चिकित्सकों को ही यह सौभाग्य मिला है कि वह रोगग्रस्त व्यक्ति का उपचार कर उसे स्वस्थ शरीर प्रदान कर सकता है। ऐसी स्थिति में चिकित्सकों का दायित्व है कि वह किसी भी मरीज को कोई असुविधा न होने दें और उनकी हर संभव मदद का प्रयास करें। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पूर्व में 2 अप्रैल से 16 अप्रैल के मध्य विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। जिसके माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 34 लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया और घर-घर जाकर 27 लाख 81 हजार परिवारों को श्रम्ध्।म्ै बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इसका सीधा प्रभाव ठत्क् मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या पर पड़ा। विगत वर्ष ठत्क् मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले मरीजों का प्रतिशत जहाँ 58.8 था, वह इस वर्ष जून 18 तक 17.3 प्रतिशत रह गया है।
श्री सिंह ने कहा कि श्रम्ध्।म्ै पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु चलाया जा रहा अभियान पोलियो मुक्त भारत अभियान की तुलना में काफी व्यापकता लिए हुए है क्योंकि इस अभियान के अंतर्गत बच्चों के टीकाकरण के साथ-साथ आम जन को इस बीमारी से बचाव एवं उपचार से सम्बंधित समस्त पहलुओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 9 अन्य विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राम मनोहर लोहिया अस्पताल की तर्ज पर लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय को विकसित करने का प्रयास किया जायेगा।
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु राज्य सरकार द्वारा 2 अप्रैल से 16 अप्रैल के मध्य दस्तक अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य श्रम्ध्।म्ै पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ लोगों को इस बीमारी की रोकथाम हेतु पर्याप्त जानकारी उपलब्ध कराना था। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के माध्यम से कई बड़ी बीमारियों को रोका गया है। सरकार का प्रयास है कि टीकाकरण के माध्यम से श्रम्ध्।म्ै पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त किया जाए। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारम्भ किया जा रहा है।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने श्रम्ध्।म्ै बीमारी से दिव्यांग हुए 4 बच्चों कुमारी उरुज फातिमा, बुसरा फातिमा, प्रियंका चैरसिया और अंकुर को व्हील चेयर वितरित की। साथ ही ‘‘विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह’’ के तहत उन्होंने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हरी झंडी दिखाकर स्म्क् वैन रवाना की। इसके उपरान्त उनके द्वारा वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त श्रम्ध्।म्ै पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग के 2 अधिकारियों को बैटरी चालित एंटी लार्वा स्प्रे पम्प प्रदान किया।
इस अवसर पर सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वी. हेकाली झिमोमी, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पद्माकर सिंह, निदेशक संचारी श्रीमती मिथिलेश चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय डॉ. एसके. चैहान सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे।
Posted on 02 July 2018 by admin
लखनऊ 02 जुलाई 2018 । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउददे्शीय हाल में आज मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन ने 98 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर भाव भीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र, मेडल एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये तथा रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर मण्डल वित्त प्रबन्धक तौकीर अहमद व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।
Posted on 02 July 2018 by admin
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2018 के अवसर पर जनपद सहारनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। यह जानकारी आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि 21 जून, 2018 को जनपद में सम्पन्न हुए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में 01 लाख 63 हजार लोगों ने प्रतिभाग किया। जनपद को यह कीर्तिमान ॅवतसक त्मबवतके व िप्दकपं द्वारा प्रदान किया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि जनपद सहारनपुर में ‘योगा विथ सेल्फी’ कार्यक्रम में 15 हजार लोगों ने प्रतिभाग किया तथा इसमें भी जनपद ने एक विश्व कीर्तिमान बनाया। इसके अलावा ‘साइन फाॅर योगा’ कार्यक्रम में 11 हजार लोग शामिल हुए, जिसमें लोगों ने एक बड़े पोस्टर पर अपने-अपने हस्ताक्षर किए। इसमें भी जनपद ने विश्व कीर्तिमान बनाया। उन्होंने बताया कि ये सभी विश्व कीर्तिमान गिनीज़ बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में भी दर्ज कराए गए हैं, जिनके शीघ्र प्राप्त होने की आशा है।
Posted on 02 July 2018 by admin
लखनऊ 02 जुलाई 2018,हम बिना भेदभाव के योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहे है - योगी आदित्यनाथ
- नरेंद्र मोदी ला रहे गरीबों, दलितों, अतिपिछड़ों, वंचितों के जीवन स्तर में बदलाव, दिला रहे उनका हक
- जांत-पात में बांटकर वोट लेने की विपक्ष की साजिश नाकाम, पचीसों साल रहेगी भाजपा व सहयोगियों की सरकार
- राजनीति खत्म होने की चिंता में विपक्षी रच रहे मोदी सरकार के विरुद्ध षडयंत्र, कांग्रेस आत्महत्या करने पर उतारू
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इस देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों को उनका अधिकार दिला रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों से पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है। इससे विपक्षी दल चिंतित हैं कि उनकी जात-पांत, ऊंच-नीच में बांटकर और जनता को गुमराह कर वोट लेने की साजिश नाकाम होगी और 25 वर्षों तक भाजपा व उसके सहयोगियों की सरकार रहेगी। इसी चिंता में विपक्षी दल मोदी सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र रच रहे हैं और सत्ता पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस आत्महत्या करने पर उतारू हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हमने समाज को बांटा नहीं बल्कि बिना भेदभाव के योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योगी जी ने कहा कि प्रदेश में शौचालय से लेकर बिजली कनेक्शन तक बिना भेदभाव के दिए जा रहे हैं। जिन लोगों को 50 साल तक देश की सत्ता को संचालित करने का मौका मिला, प्रदेश में विकास क्यों नहीं कर पाये ?
डाॅ. पांडेय यहां सोमवार को अपना दल के संस्थापक डाॅ. सोने लाल पटेल की जयंती पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित जन स्वाभिमान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्य नाथ के साथ उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर, सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क बिजली कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबको आवास और स्वच्छता योजना के तहत हर घर में शौचालय जैसी योजनाएं शुरू कर गरीब, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े, वंचित, महिलाओं का जीवन स्तर सुधारने का कार्य कर रहे हैं। जब प्रदेश में भाजपा व उसके सहयोगियों की सरकार नहीं थी तो केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता तक पहुंचने से रोका गया। अब जब अनुकूल सरकार आई है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साल में 8 लाख 85 हजार आवास बनवा दिए, जबकि पिछली सरकार पूरे कार्यकाल में केवल 68 हजार आवास बनवाई थी।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि विपक्ष को चिंता इस बात की है कि 68 वर्ष की आयु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन भी आराम नहीं कर रहे हैं। विराट कोहली को फिटनेस चैलेंज दे रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अहर्निश कार्य कर रहे हैं। ऐसे में विपक्ष की राजनीति खत्म हो जाएगी, विपक्ष के नेताओं की पीढ़ियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन सत्ता पर दोबारा कब्जा करने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा। इसलिए विपक्ष मोदी जी की सरकार के विरुद्ध षड्यंत्र कर रहा है। विपक्ष की साजिश को नाकाम करते हुए भाजपा और उसके सहयोगियों को दलितों व वंचितों को उनका हक दिलाने का कार्य और मजबूती से करना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हमने रामराज को शासन के रूप में इसलिए माना क्योंकि रामराज के दौर में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता था, आज गुजरात के मुसलमान खुद कह रहे हैं कि अगर वे सबसे अधिक कहीं सुरक्षित हैं तो वे गुजरात में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि जिन्होंने 50 साल तक राज किया वे गरीबों के लिए कोई ठोस कार्य क्यों नहीं कर पाए। उन्होंने यूपी की पूर्व सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने यूपी पर भी राज किया, वे भी क्यों कुछ नहीं कर पाए। सीएम योगी ने कहा कि अभी तक लोगों ने सिर्फ दलितों और पिछड़ों का शोषण किया है। इस सरकार में बिना भेदभाव के शासन की योजनाएं गरीबों तक पहुंचाई जा रही है, जो अभी तक पहुंच नहीं पाई थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में सामाजिक न्याय की लड़ाई को लड़ा जिसमें समाज के हर वंचित तबके को मुख्यधारा से जोड़कर उनके जीवन स्तर को उठाना ही सोनेलाल पटेल जी का सपना था। उन्होंने कहा कि आंबेडकर जी ने भी सपना देखा था कि देश में जाति और भेदभाव के नाम पर समाज में कोई बंटवारा ना हो। योगी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि पिछले 4 सालों में केंद्र की सबसे ज्यादा विकास की योजनाएं चलीं। प्रदेश में भी कई योजनाएं शुरू की गईं। उन्होंने कहा हमने समाज को बांटा नहीं बल्कि बिना भेदभाव के योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. शौचालय से लेकर बिजली कनेक्शन तक बिना भेदभाव के दिए जा रहे हैं।
इस अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार में भाजपा के सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया व केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री व अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी सम्बोधित किया।
Posted on 01 July 2018 by admin
लखनऊ 01 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पिता एवं अपना दल के संस्थापक स्व. डा. सोने लाल पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में इंन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में उपस्थित रहेगें।
डा. पाण्डेय 1 बजे लखनऊ से गाजीपुर के लिए प्रस्थान करेगें। डा. पाण्डेय गाजीपुर जिले के मलिकपुर गांव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री मा. कलराज मिश्र जी के अग्रज स्व. प. सूर्यनाथ मिश्र के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे।
Posted on 01 July 2018 by admin
लखनऊ 01 जुलाई 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि सपा-बसपा सरकारों द्वारा रेबड़ियों की तरह बांटे गए शस्त्र लाइंसंेस की बात उजागर होने से भाजपा द्वारा सपा-बसपा पर लगाए गए अपराध और अपराधी संरक्षण के आरोप पुष्ट होते है। प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने कहा कि भाजपा शुरू से ही जोर देकर कहती रही है कि सपा-बसपा की सरकार ने अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दिया, अब जब यह बात जगजाहिर हो चुकी है कि सपा-बसपा सरकारों में बिना किसी आधार के रेवडियों की तरह शस्त्र लाइसेंस बांट दिये गए तो पूर्व में भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित हुए है।
प्रदेश प्रवक्ता डा. मनोज मिश्र ने कहा कि सपा-बसपा भ्रष्टाचार, जातिवाद, तुष्टीकरण के साथ सत्ता संरक्षित अपराध की पोषक रही है और यही कारण है कि लचर कानून व्यवस्था के चलते प्रदेश में अपराधीराज स्थापित करने का पाप कर चुकी है। अपराधी संरक्षण की नीति से प्रदेश में न ही निवेश हुआ और न ही रोजगार के अवसर सृजित हो सके परिणामतः प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी। हाईकोर्ट की मंशा के अनुरूप ही सरकार की मंशा होना चाहिए थी जिसमें शस्त्र लाइसेंस अपराध पीड़ितों को प्रदान किये जाते, लेकिन सपा-बसपा की सरकारों में बिना किसी नीति के अपनों को शस्त्र लाइसेंस बांट दिये गये।
श्री मिश्र ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों के कारनामों ने ही उन्हें सत्ता से बेदखल किया है, अब वह खूब युगलबंदी कर लें, दोस्ती के तराने गाएं, उनका हश्र भी 2017 की राहुल और अखिलेश की दोस्ती की तरह ही होगा। जनता जातिवाद, तुष्टिकरण और अपराधीकरण के विरूद्ध 2014 और 2017 की तरह ही 2019 में जनादेश देने को तैयार है।
Posted on 01 July 2018 by admin
लखनऊ. 1 जुलाई 2018, उत्तर प्रदेश के हर गांव के एक दलित को रोजगार से जोड़ने
का काम तेज हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर दलितों
के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर दिया जा रहा है। राज्य सरकार की पंडित दीनदयाल
उपाध्याय रोजगार योजना के तहत हो रहे कार्यों का परिणाम जल्द ही दिखाई देने
लगेगा। ये बातें अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष व दर्जा
प्राप्त राज्यमंत्री डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने लखनऊ के रविद्रालय में रविवार
को छात्र/छात्राओं के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम व सामाजिक सम्मेलन में कही है।
वह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने आगे कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार
20 हजार से 15 लाख रुपए दलितों को रोजगार शुरू करने के लिए मुहैया करवा रही है
। इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। दलितों का उत्पीड़न रोकने के लिए उनका
सशक्तिकरण बहुत जरूरी है। इस दिशा में पहली बार काम हो रहा है। पहली बार केंद्र
की मोदी सरकार ने देश के हाशिए के समाज के लिए स्टैंडअप इंडिया और स्टार्टअप
इंडिया के तहत आर्थिक मदद और लोन की सुविधा दी है। इससे दलित कोई भी छोटा या
मझोला कारोबार आसानी से शुरू कर सकता है।
सम्मान समारोह व सामाजिक सम्मेलन का आयोजन सुदर्शन अंबेडकर युवा महासभा के
तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक मेधावी छात्र/छात्राओं को
सम्मानित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता राज्यसभा के पूर्व सांसद नारायण सिंह
केसरी दादा ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर
प्रदेश में चार बार मायावती की सरकार रही किन्तु उन्होंने हाशिये के समाज को भी
कई टुकड़ों में बांट दिया और आंबेडकर के सपनों के साथ छल किया। पूर्व सांसद ने
आगे कहा कि हाशिये का समाज अब मायावती के साथ नहीं है।
सम्मान समारोह में कई प्रदेशों से आए करीब एक हजार लोगों ने शिरकत की। सुदर्शन
अंबेडकर युवा महासभा के अध्यक्ष लालजी धानुक ने कहा कि जल्द ही दलित समाज के
बच्चों को स्कॉलरशिप दिए जाने के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी। मेधावी बच्चों
की पढ़ाई में किसी भी बांधा को धानुक समाज के लोग मिलकर दूर करेंगे। बच्चे
शिक्षित होकर ही समाज को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकेंगे।
छात्र/छात्राओं के सम्मान समारोह में सिविल अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ नंद
किशोर ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा पर जोर देने वाला समाज
ही तरक्की कर रहा है। यह किसी बच्चे का ही केवल सम्मान नहीं है, यह उनके
अभिभावकों का भी सम्मान है। इस दिशा में भी काम होना चाहिए कि बच्चों के साथ ही
उनके अभिभावकों को भी सम्मानित कर हौसला बढ़ाया जाए। डॉ. नंद किशोर ने कहा कि
अंधकार को दूर करने के लिए ही यह सम्मान दिया जा रहा है। बिहार से आईं अनीता
मंडल ने कहा कि महिलाओं की शिक्षा बहुत जरूरी है। जब दलित महिलाओं के साथ हिंसा
होती है, तो दिल दहल जाता है। उन्हें जानवरों से भी बदतर समझा जाता है। हमें
इसे खत्म करना होगा।