लखनऊ 03 जुलाई 2018,भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के समाधान का अनवरत क्रम जारी
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जनसहयोग केन्द्र पर प्रत्येक मंगलवार को जनसमस्याओं के निराकरण के अनवरत क्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र चौधरी उपस्थित रहें इसके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश त्रिवेदी व प्रदेश मंत्री संजय राय जनसहयोग के कार्य में जुटे।
पंचायती राज, लोक निर्माण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र चौधरी ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान राजस्व से जुड़े विषय अधिक थे, जिनमें कई विषय कोर्ट में लम्बित थे। तलाक पीड़ित महिलाएं भी आई जिनके पति 3-3, 4-4 तलाक दे चुके है। तीन तलाक को सामाजिक बुराई बताते हुए कहा कि सभी को पीड़ित पक्ष के साथ खड़ा होना चाहिए। सम्बन्धित अधिकारियों को फोन द्वारा समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया गया। श्री चौधरी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि 30 सितम्बर 2018 तक उत्तर प्रदेश को ओडीएफ घोषित कर दिया जाएगा।
श्री चौधरी ने जन सहयोग केन्द्र पर मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्देश के अनुसार देश को 2019 तक खुले में शौच से मुक्त करना है। इसी सन्दर्भ में मुख्यमंत्री जी का संकल्प है कि 30 सितम्बर 2018 तक पूरे उत्तर प्रदेश को बाहरी शौच से मुक्त किया जाए। इस अभियान में 8 जिले, 61 ब्लाक व 30 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार व अपेक्षानुसार पूरा विभाग इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए प्रयासरत है। सफाई व स्वच्छता का विषय पर हमारी सरकार आने के बाद कार्य प्रारम्भ हुआ है। पूरी सरकारी मशीनरी एवं पार्टी स्वच्छता अभियान के साथ जुडे़ है। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की दोनों की ही प्राथमिकताओं में शुचिता है।