Archive | September 23rd, 2017

राज्यपाल ने मोहर्रम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

Posted on 23 September 2017 by admin

इंसानियत न छोड़े, अगर कोई इंसानियत छोड़े तो उसे समझाने का प्रयास करें - श्री नाईक
—–
लखनऊ: 23 सितम्बर 2017
aks_8425उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज ‘नार्थ इण्डिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन’ एवं ‘वन वायस’ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य ललित कला अकादमी कैसरबाग में आयोजित 9वीं अंतर्राष्ट्रीय मोहर्रम फोटो और पेन्टिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रो0 शारिब रूदौलवी, प्रो0 शाबरा हबीब, स्वामी सांरग, शाह हसनैन बकई, श्री हेमन्त तिवारी, नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर सुश्री रूबीना जावेद मुर्तजा, जाॅनथन व रोजी हाकिम, श्री राकेश त्रिपाठी व एवं डाॅ0 जैन को शाॅल, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। aks_8450
राज्यपाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘इमाम हुसैन के बारे में क्या कहूं, मेरे मन में उनके प्रति बहुत श्रद्धा है। इमाम हुसैन जैसे व्यक्तित्व को एक धर्म में नहीं बांधा जा सकता। उनको समाज और धर्म में बांधना उचित नहीं है। वे किसी एक धर्म के इमाम न होकर सबके हैं। श्रद्धा से खिलवाड़ करना मानवता विरोधी है। मानवता की दृष्टि से विचार करना चाहिए और अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार एकजुट होकर भाईचारे का माहौल बनायें। इंसानियत न छोडं़े, अगर कोई इंसानियत छोड़े तो उसे समझाने का प्रयास करें। कर्म और वाणी से किसी को पीड़ा देना धर्म नहीं होता। सबको साथ लेकर सद्भावपूर्वक चलना ही आज की आवश्यकता है।’ उन्होंने कहा कि यही इमाम हुसैन के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी।
श्री नाईक ने बताया कि रविन्द्र नाथ टैगौर ने कहा था कि ‘इंसाफ और सच्चाई को जिंदा रखने के लिए फौजों की जरूरत नहीं होती है। कुर्बानियाँ देकर भी जीत हासिल की जा सकती है, जैसा इमाम हुसैन ने कर्बला में किया।’ डाॅ0 राजेन्द्र प्रसाद ने कहा था कि इमाम हुसैन की कुर्बानी किसी एक कौम या मुल्क तक सीमित नहीं है बल्कि यह लोगों में भाईचारे का एक असीमित राज्य है। पूर्व राज्यपाल श्रीमती सरोजिनी नायडू ने कहा था कि मैं मुसलमानों को इसलिए मुबारकबाद पेश करती हूँ कि उनके बीच दुनिया की सबसे बड़ी हस्ती इमाम हुसैन हैं जो सम्पूर्ण रूप से दुनिया भर की तमाम जाति और समूह के दिलों पर राज करते हैं।
राज्यपाल ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि यह चित्र प्रदर्शनी एकता का संदेश देती है। करीब 30 से 40 प्रतिशत चित्र उन लोगों ने बनाएं हैं जो मुस्लिम नहीं हैं। उदार चरित्र वाला व्यक्ति दुनिया को एक परिवार मानता है। राज्यपाल ने छाया पत्रकार की बात करते हुए कहा कि कभी-कभी लिखने वाला एक हजार शब्दों में, बोलने वाला चार सौ शब्दों में, वह नहीं कह पाता जो भाव एक चित्र के माध्यम से व्यक्त होता है। उन्होंने कहा कि चित्र बोलते हैं।
प्रो0 शारिब रूदौलवी ने कहा कि इमाम हुसैन ने इंसानियत का पैमाग दिया है। सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए उन्होंने कुर्बानी दी। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन की कुर्बानी इंसानियत के लिए है।
स्वामी सांरग ने कहा कि इमाम हुसैन सबके लिए श्रद्धा के पात्र हैं। हिन्दू, मुस्लिम व अन्य धर्म के लोग भी उनके अनुयायी हैं। कोई मजहब बुरा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन ने इंसानियत को मायने दिया है।
श्री हेमन्त तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इमाम हुसैन की याद दहशतगर्दी से लड़ने की ताकत देती है। उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से सभी वर्गों में एकता मजबूत होगी।
कार्यक्रम का संचालन प्रो0 शाबरा हबीब ने किया।

Comments (0)

राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख ने भाजपा मुख्यालय पर जनसमस्याओं का किया निवारण

Posted on 23 September 2017 by admin

24 सितम्बर को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल जन सहयोग केन्द्र पर रहेंगी उपस्थित
photo-jansunvai_2लखनऊ 23 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख उपस्थित रहे। जनसहयोग केन्द्र पर आये हुए लोगो की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उसके निस्तारण के लिए आदेश दिये।
राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख ने दोपहर 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं के निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथप्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 राकेश त्रिवेदी तथा प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति जनसमस्याओं के निराकरण में उपस्थित रहे।
पत्रकारों से बात करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि जो पीडित लोग है, वेसहारा लोग है, सर्वहारा लोग हैं जिनकी कहीं सुनवाई नही होती है वे अपनी समस्याएं लेकर यहां आते है, जो भी समस्याएं यहां आ रही हैं उनको सुनकर उस पर त्वरित कार्यवाही के आदेश दिये जा रहे है।
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के वकतव्य पर सवाल के जबाव में श्री औलख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो पहले से ही महिलाओं को सम्मान व भागीदारी दे रही है व देने की पक्ष में है जब कि काग्रेस जब सत्ता में थी तब उन्हें महिलाओं को 33 प्रतिशत भागीदारी देने की याद नही आई।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 24 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेगीं। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।
———————————————–
लखनऊ 23 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जनसुनाई केन्द्र के प्रभारी डाॅ0 राकेश त्रिवेदी जी ने बताया कि दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति के अवसर पर 25 सितम्बर को जन सहयोग केन्द्र बन्द रहेगा।

Comments (0)

प्राइमरी शिक्षा ऐतिहासिक उपलब्धियों की तरफ, पिछले कई सालों से घट रही छात्र संख्या में दो लाख की बढोत्तरी, नई यूनीफार्म और जूते मोजे के बाद अब बच्चों को स्वेटर भी देगी सरकार - शलभ मणि त्रिपाठी

Posted on 23 September 2017 by admin

लखनऊ 23 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के अथक प्रयास से प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा में ऐतिहासिक उपलब्धियों की तरफ बढ रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्राथमिक शिक्षा को लेकर अपने वायदे के मुताबिक अपना काम कर रही है और नए सत्र में छात्र छात्राओं को वक्त से किताबें, बैग और यूनीफार्म उपलब्ध कराए जा चुके हैं। मानवीय पहल दिखाते हुए सरकार ने पहली बार प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए जूते मोजे के भी इंतजाम कराए हैं और सरकार की ईमानदार कोशिशों का ही नतीजा है कि पिछले कई सालों से घट रही छात्रसंख्या में इस बार अप्रत्याशित बढोत्तरी हुई है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने खुद रूचि लेकर सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं के लिए सालों से चली आ रही खाकी यूनीफार्म बदलवाई और बच्चों के लिए नई डिजाइन की यूनीफार्म तैयार कराई। नई यूनीफार्म पाकर बच्चे बेहद खुश हैं और उत्साह में हैं। छात्र छात्राओं की जरूरत को देखते हुए ही अब प्रदेश सरकार जाड़े से पहले बच्चों को स्वेटर भी देने जा रही है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था बेहतर करने में शिक्षकों और शिक्षाधिकारियों का भी सहयोग मिल रहा है और इसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि प्राथमिक शिक्षा को लेकर हुई काफी कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बदहाली के शिकार थे। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश का दायित्व संभालने के बाद ही सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने का संकल्प लिया था। इसी लक्ष्य के साथ ये तय किया गया था कि स्कूलों में छात्रों की संख्या बढाई जाए, शिक्षकों की स्थानातंरण प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए, स्कूलों में शिक्षकों की शत प्रतिशत और समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए और स्कूल खुलते ही नए सत्र में छात्रों को समय से किताबें और यूनीफार्म उपलब्ध कराए जाएं।
प्रदेश प्रवक्ता श्री त्रिपाठी ने कहा कि इन मुद्दों पर ईमानदारी के साथ काम करते हुए सरकार अपनी प्रतिबद्ध्ता में कामयाब हुई है और इसके सकारात्मक नतीजे अब सामने आने लगे हैं। शिक्षकों की समय से शत प्रतिशत उपस्थिति स्कूलों में होने लगी है। इतना ही नहीं स्थानांतरण की पारदर्शी व्यवस्था से शिक्षा महकमे का भ्रष्टाचार भी समाप्त हुआ है। प्रदेश सरकार प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने में भी दिन रात जुटी हुई है। इसके नतीजा ये है कि जहां पिछले साल अखिलेश यादव जी की सरकार में छात्र संख्या दस लाख से ज्यादा घट गई थी वहीं इस बार छात्र संख्या में दो लाख से ज्यादा की बढोत्तरी हो चुकी है। हाल के सालों में पहली बार हुआ है जब छात्रों की संख्या बढी है। तब जबकि पिछले पांच सालों के दौरान ये संख्या लगातार घट रही थी।

Comments (0)

श्री अखिलेश यादव उ0प्र0 की महान जनता द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान कर रहे है- डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 23 September 2017 by admin

श्वेत पत्र के आइने में सपा मुखिया अपनी सरकार की तस्वीर देखें

लखनऊ 23 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि हार से हताश श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश की महान जनता के जनादेश से बनी सरकार को झूठों की सरकार बताकर जनादेश का अपमान कर रहे हैं। अखिलेश जी जनादेश का माखौल उड़ाने की बजाए पहले अपने परिवार की कलह निपटाए। प्रदेश की जनता ने देखा है कि किस तरह अखिलेश जी की अगुवाई में प्रदेश में लूट हुई और इसीलिए जनआंकाक्षाओं का सम्मान करते हुए योगी आदित्यनाथ जी की सरकार श्वेत पत्र लेकर भी आई है। श्री पाण्डेय ने कहा कि पिछले छह महीनों में ही श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने विकास के रास्ते पर वो काम कर दिखाए हैं जो अखिलेश जी की सरकार पांच सालों में नहीं कर पाई। दरअसल अखिलेश जी की सरकार ने काम की बजाए कारनामे किए और अब जब योगी जी की सरकार इन कारनामों की जांच करा रही है तब अखिलेश जी बौखला कर जनादेश का अपमान कर रहे हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि गुंडों और भ्रष्चारियों को संरक्षण देने वाली सरकार चलाने वालों से हमारी सरकार को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।
डा पाण्डेय ने कहा कि एक्सप्रेस वे और मेट्रो की बात करने वाले अखिलेश यादव जी ने आधे अधूरे एक्सप्रेस वे और मेट्रो प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर दिया। लोग पूछते रहे कि मेट्रो कहां चल रही है, मेट्रो का टिकट कहां मिलेगा, लेकिन अखिलेश जी की सरकार झूठ पर झूठ बोलती रही। अब जाकर योगी जी की सरकार ने जब असल में मेट्रो चलाई है तब जनता को उसका फायदा मिल रहा है। अखिलेश जी की सरकार में किसान पाई पाई के लिए मोहताज था, खुदकुशी के लिए मजबूर थे, पर कर्जमाफी ने किसान को आर्थिक तौर पर मजबूत किया है। अखिलेश यादव किसानों की तरक्की और उनकी आर्थिक प्रगति को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश जी की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी। अपराधियों का बोलबाला था। पुलिस पर हमले होते थे। पर योगी जी की सरकार में पिछले छह महीने के दौरान ही अपराधियों के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई हुई है और कानून व्यवस्था बेहतर हुई है। नोटबंदी को लेकर प्रदेश और देश की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। जनता इस फैसले के साथ खड़ी हुई है पर अखिलेश जी की समाजवादी पार्टी नोटबंदी से इसलिए परेशान है क्यूंकि भ्रष्टाचार में डूबे उनके नेताओं को नोटबंदी से करारा झटका लगा है।
डा पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सपा सरकार का भ्रष्टाचार और गुंडाराज देखा है और इसीलिए पार्टी का जनाधार पूरी तरह खत्म हो चुका है। अखिलेश यादव जी पहले अपनी पार्टी की सरकार में जनता के साथ हुए अन्याय के लिए प्रायश्चित करे उसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कामों की समीक्षा करें। प्रदेश की जनता सपा सरकार के कुकर्मों को भूली नहीं है।

Comments (0)

शोक संदेश

Posted on 23 September 2017 by admin

लखनऊ 23 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने आज हिन्दी दैनिक के स्थानीय सम्पादक श्री हरेन्द्र सिंह साहनी की 83 वर्षीय माता गुरूचरन कौर के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने अपनी संवेदना संदेश में कहा कि भाजपा परिवार स्वर्गीया गुरूचरन कौर की आत्मा की शांति हेतु परमात्मा से प्रार्थना करता है तथा दुःख की इस घड़ी में भाजपा परिवार श्री हरेन्द्र सिंह साहनी परिवार के साथ है।
संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, रामनरेश रावत, रामबाबू निषाद, डा0 राकेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, गोविन्द नारायण शुक्ला, अमर पाल मौर्य, कामेश्वर सिंह, महेश चन्द्र श्रीवास्तव, शंकर गिरि, धर्मवीर प्रजापति, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी, डा0 मनोज मिश्र, डा0 चन्द्रमोहन, मनीष शुक्ला, राकेश त्रिपाठी, अनीला सिंह, प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, समीर सिंह, हिमांशु दुबे, मीडिया सह संपर्क प्रमुख डा0 तरूणकांत त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, सह मुख्यालय प्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।

Comments (0)

इग्नू मैनेजमेन्ट, बी0एड0, एम0बी0ए0 एवं बी0एस0सी0(नर्सिंग) कार्यक्रमो हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 24 सितम्बर 2017 को

Posted on 23 September 2017 by admin

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मैनेजमेन्ट, बी0एड0, एम0बी0ए0 एवं बी0एस0सी0 (नर्सिंंग) कार्यक्रमों में जनवरी 2018 सत्र प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 24 सितम्बर 2017 को आयोजित की जायेगी। यह परीक्षायें लखनऊ क्षेत्रीय केन्द्र के अधीनस्थ इग्नू अध्ययन केन्द्र 2720 (लखनऊ क्रिश्चियन डिग्री कालेज, लखनऊ) में आयोजित की जायेंगी। इन प्रवेश परीक्षाओं में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के अन्तर्गत 766 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

डाॅ0 मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि मैनेजमेन्ट, बी0एड0 एवं बी0एस0सी0 नर्सिंग प्रवेश परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से आयोजित की जायेगी, जिसमें बी0एड0 प्रवेश परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक, मैनेजमेन्ट प्रवेश परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक तथा बी0एस0सी0 (नर्सिंग) प्रवेश परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक आयोजित की जायेगी। सभी पात्र अभ्यर्थियों को एस0एम0एस0 द्वारा सूचित किया गया है कि वे अपना प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट ूूूण्पहदवनण्ंबण्पद से डाउनलोड कर लें। बी0एड0 एवं बी0एस0सी0 (नर्सिंग) प्रवेश परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पर अपना नवीनतम् फोटो चिपकाकर किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित कराना होगा।

डाॅ0 रीना कुमारी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि शनिवार, 23 सितम्बर 2017 को क्षेत्रीय केन्द्र पर एक विशेष हेल्प डेस्क बनाया गया है जहाँ अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र सम्बन्धित समस्याओं का निवारण किया जायेगा। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा सम्बन्धित सूचना एस0एम0एस0 अलर्ट एवं ई-मेंल के माध्यम से भी दी जा चुकी है। सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु अपनी परीक्षा केन्द्र पर 45 मिनट पूर्व पहुँचना है तथा परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार मोबाईल या अन्य उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं प्रदान की जायेगी।

Comments (0)

राज्यपाल ने सूचना विभाग की पत्रिका ‘नया दौर’ के सितम्बर, 2017 अंक का लोकार्पण किया

Posted on 23 September 2017 by admin

उर्दू भाषा को संविधान ने भारतीय भाषा के रूप में मान्यता दी है- राज्यपाल
उर्दू जानने वाले ‘नया दौर’ की सराहना करते हैं– श्री नाईक
——–
dsc_5457उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रकाशित उर्दू मासिक पत्रिका ‘नया दौर सितम्बर, 2017’ के अंक का लोकार्पण किया। ‘नया दौर’ सितम्बर 2017 की पहली प्रति राज्यपाल को प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश अवस्थी ने भेंट किया। यह अंक राज्यपाल श्री राम नाईक पर केन्द्रित है, जिसमें राज्यपाल का एक विशेष साक्षात्कार भी प्रकाशित हुआ है।
राज्यपाल ने नया दौर की प्रशंसा करते हुए कहा कि पत्रिका सुन्दर और स्तरीय है। आम आदमी से जुड़ने का अच्छा साधन है। उर्दू जानने वाले नया दौर की सराहना करते हैं। उर्दू भाषा को संविधान ने भारतीय भाषा के रूप में मान्यता दी है। उत्तर प्रदेश में उर्दू भाषा को दूसरी अधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है। उन्होंने कहा कि उर्दू महत्व की भाषा है जिसके पास समृद्ध साहित्य है। यह किसी धर्म विशेष की भाषा न होकर आम आदमी की भाषा है।
श्री नाईक ने कहा कि लोगों को राजभवन पहुंचने में असुविधा न हो इसलिए उन्होंने राजभवन के समस्त प्रवेश द्वारों पर हिन्दी, उर्दू और अंग्रेजी में गेट का नम्बर लिखवाया है। प्रदेश की दूसरी अधिकृत भाषा होने के वजह से उन्होंने अपने संस्मरण संग्रह ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ तथा अपनी वार्षिक रिपोर्ट का उर्दू में भी प्रकाशन कराया है। उन्होंने कहा कि वे सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करते हैं और हर भाषा को उसका उचित स्थान मिलना चाहिए।
प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश अवस्थी ने बताया कि नया दौर के प्रकाशन को 95 वर्ष हो गये हैं। 1922 में यह पत्रिका ‘हमारी जबान’ के नाम से प्रकाशित होती थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पत्रिका का नाम ‘इत्तेलाआत’ हुआ और अन्ततः 1954 में इसको नया नाम ‘नया दौर’ दिया गया। पत्रिका ‘नया दौर’ तब से निरन्तर 63 वर्ष से प्रकाशित हो रही है। उन्होंने कहा कि पत्रिका ‘नया दौर’ का 2022 में शताब्दी वर्ष होगा।
सम्पादक ‘नया दौर’ श्री सुहेल वहीद ने बताया कि ‘नया दौर’ काफी लोकप्रिय पत्रिका है और अच्छे साहित्यकारों के लेख इसमें समावेशित किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि आगे इसे और भी स्तरीय बनाने के लिये प्रयास किये जायेंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल की प्रमुख सचिव सुश्री जूथिका पाटणकर, सचिव श्री चन्द्र प्रकाश सहित उर्दू यूनिट सूचना विभाग के श्री शाहिद कमाल, श्री रिफत आज़मी, सुश्री सबा उर्फी, डा0 सलीम अहमद, श्री वकार हुसैन भी उपस्थित थे।

Comments (0)

शोक संदेश

Posted on 23 September 2017 by admin

लखनऊ 22 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय तथा महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल ने आज न्यूज चैनल नेशनल वाॅयस के पत्रकार श्री आशु तिवारी तथा कैमरामैन श्री रणविजय की जनपद उन्नाव में एक सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उनके आकस्मिक निधन को अत्यन्त दुःखद बताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की है।
न्यूज चैनल नेशनल वाॅयस के पत्रकार श्री आशु तिवारी तथा कैमरामैन प्रति अपनी संवेदना वक्त करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, श्री प्रकाश शर्मा, अश्वनी त्यागी, कान्ता कर्दम, जसवन्त सैनी, जेपीएस राठौर, रामनरेश रावत, रामबाबू निषाद, डा0 राकेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, सलिल विश्नोई, अशोक कटारिया, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, अनूप गुप्ता, सुभाष यदुवंश, गीता शाक्य, कौशलेन्द्र सिंह पटेल, गोविन्द नारायण शुक्ला, रंजना उपाध्याय, अमर पाल मौर्य, कामेश्वर सिंह, महेश चन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश अवस्थी, देवेन्द्र सिंह, चैधरी, धर्मवीर प्रजापति, मंजू दिलेर, शंकर गिरि, सह कोषाध्यक्ष नवीन जैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी, डा0 मनोज मिश्र, डा0 चन्द्रमोहन, मनीष शुक्ला, राकेश त्रिपाठी, अनीला सिंह, प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, हिमांशु दुबे, समीर सिंह, मीडिया सह संपर्क प्रमुख डा0 तरूणकांत त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, सह मुख्यालय प्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी आदि अनेक ने शोक संवेदना व्यक्त की।

Comments (0)

भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी के जन्मशताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे

Posted on 23 September 2017 by admin

कल दिनांक 23सितम्बर 2017 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग, संगठन विभाग, प्रशासन एवं सोशल मीडिया की बैठक मध्यान्ह उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के मीडिया सभागार में आहूत की गयी है। इसके उपरान्त सायं 4 बजे उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के फ्रन्टल संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के चेयरमैनों की बैठक आयोजित की गयी है। इन सभी बैठकों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी, सांसद मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी दिनांक 24सितम्बर को सायं वाराणसी पहुंच रहे हैं जहां दिनांक 25सितम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इन्दिरा गांधी जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर वाराणसी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा एवं कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे।

श्री पाण्डेय ने बताया कि श्री बब्बर दिनांक 25सितम्बर को पूर्वान्ह वाराणसी के चौधरी रामनाथ शोध संस्थान, नरिया सुन्दरपुर, निकट- बी.एच.यू. में भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी जी के जन्मशताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे।

Comments (0)

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने भाजपा मुख्यालय पर जनसमस्याओं का किया निवारण

Posted on 23 September 2017 by admin

photo-jan-sunvai_123 सितम्बर को जन सहयोग केन्द्र पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख रहेंगे उपस्थित
लखनऊ 22 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ उपस्थित रहे। जनसहयोग केन्द्र पर आये हुए लोगो की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उसके निस्तारण के लिए आदेश दिये।
श्री नन्दी ने दोपहर 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं के निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति जनसमस्याओं के निराकरण में उपस्थित रहे।
पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो पीडित लोग है, वेसहारा लोग है, सर्वहारा लोग हैं जिनकी कहीं सुनवाई नही होती है वे अपनी समस्याएं लेकर यहां आते है, जो भी समस्याएं यहां आ रही हैं उनको सुनकर उस पर त्वरित कार्यवाही के आदेश दिये जा रहे है।
1 नवम्बर से रजिस्ट्री आॅनलाइन की जा रही है ताकि आम आदमी को आफिस कम से कम आना पडे, घर बैठे-बैठे अपने पेपर आॅनलाइन प्राप्त कर सके, नकल निकलवाने के लिए अब भाग दौड नहीं करनी पडेगी , नकल आप आॅनलाइन निकाल सकेगें।
पिछली सरकारों में किस-किस प्रकार लूट घसोट का राज चल रहा था उनका सिद्धान्त सिर्फ कैसे नोट बढे कैसे वोट बढे बन गया था, लेकिन हमारी सरकार का उद्देश्य है कि सभी विभाग कैसे भ्रष्टाचार मुक्त हो, इसके लिए हर महीने अधिकारियों की मीटिंग हो रही है और सरकार के कार्यो की समीक्षा की जा रही है।
श्री नन्दी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की नीतियों पर विश्वास करते हुए जनता ने प्रचण्ड बहुमत देकर के हम लोगों को चुनकर यहां भेजने का काम किया है मा0 योगी जी के नेतृत्व में हमारी पूरी टीम 18-18 घंटे काम कर रही है। 15 सालों का कोढ 5 मिनट में नही खत्म होने वाला है। हम ऐसी योजनाएं ला रहे हैं कि जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं घर बैठे आसानी से मिल सकेंगी।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 23 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2017
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in