लखनऊ 23 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के अथक प्रयास से प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा में ऐतिहासिक उपलब्धियों की तरफ बढ रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्राथमिक शिक्षा को लेकर अपने वायदे के मुताबिक अपना काम कर रही है और नए सत्र में छात्र छात्राओं को वक्त से किताबें, बैग और यूनीफार्म उपलब्ध कराए जा चुके हैं। मानवीय पहल दिखाते हुए सरकार ने पहली बार प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए जूते मोजे के भी इंतजाम कराए हैं और सरकार की ईमानदार कोशिशों का ही नतीजा है कि पिछले कई सालों से घट रही छात्रसंख्या में इस बार अप्रत्याशित बढोत्तरी हुई है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने खुद रूचि लेकर सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं के लिए सालों से चली आ रही खाकी यूनीफार्म बदलवाई और बच्चों के लिए नई डिजाइन की यूनीफार्म तैयार कराई। नई यूनीफार्म पाकर बच्चे बेहद खुश हैं और उत्साह में हैं। छात्र छात्राओं की जरूरत को देखते हुए ही अब प्रदेश सरकार जाड़े से पहले बच्चों को स्वेटर भी देने जा रही है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था बेहतर करने में शिक्षकों और शिक्षाधिकारियों का भी सहयोग मिल रहा है और इसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि प्राथमिक शिक्षा को लेकर हुई काफी कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल बदहाली के शिकार थे। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश का दायित्व संभालने के बाद ही सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने का संकल्प लिया था। इसी लक्ष्य के साथ ये तय किया गया था कि स्कूलों में छात्रों की संख्या बढाई जाए, शिक्षकों की स्थानातंरण प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए, स्कूलों में शिक्षकों की शत प्रतिशत और समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए और स्कूल खुलते ही नए सत्र में छात्रों को समय से किताबें और यूनीफार्म उपलब्ध कराए जाएं।
प्रदेश प्रवक्ता श्री त्रिपाठी ने कहा कि इन मुद्दों पर ईमानदारी के साथ काम करते हुए सरकार अपनी प्रतिबद्ध्ता में कामयाब हुई है और इसके सकारात्मक नतीजे अब सामने आने लगे हैं। शिक्षकों की समय से शत प्रतिशत उपस्थिति स्कूलों में होने लगी है। इतना ही नहीं स्थानांतरण की पारदर्शी व्यवस्था से शिक्षा महकमे का भ्रष्टाचार भी समाप्त हुआ है। प्रदेश सरकार प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने में भी दिन रात जुटी हुई है। इसके नतीजा ये है कि जहां पिछले साल अखिलेश यादव जी की सरकार में छात्र संख्या दस लाख से ज्यादा घट गई थी वहीं इस बार छात्र संख्या में दो लाख से ज्यादा की बढोत्तरी हो चुकी है। हाल के सालों में पहली बार हुआ है जब छात्रों की संख्या बढी है। तब जबकि पिछले पांच सालों के दौरान ये संख्या लगातार घट रही थी।