23 सितम्बर को जन सहयोग केन्द्र पर राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख रहेंगे उपस्थित
लखनऊ 22 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ उपस्थित रहे। जनसहयोग केन्द्र पर आये हुए लोगो की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उसके निस्तारण के लिए आदेश दिये।
श्री नन्दी ने दोपहर 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं के निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति जनसमस्याओं के निराकरण में उपस्थित रहे।
पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो पीडित लोग है, वेसहारा लोग है, सर्वहारा लोग हैं जिनकी कहीं सुनवाई नही होती है वे अपनी समस्याएं लेकर यहां आते है, जो भी समस्याएं यहां आ रही हैं उनको सुनकर उस पर त्वरित कार्यवाही के आदेश दिये जा रहे है।
1 नवम्बर से रजिस्ट्री आॅनलाइन की जा रही है ताकि आम आदमी को आफिस कम से कम आना पडे, घर बैठे-बैठे अपने पेपर आॅनलाइन प्राप्त कर सके, नकल निकलवाने के लिए अब भाग दौड नहीं करनी पडेगी , नकल आप आॅनलाइन निकाल सकेगें।
पिछली सरकारों में किस-किस प्रकार लूट घसोट का राज चल रहा था उनका सिद्धान्त सिर्फ कैसे नोट बढे कैसे वोट बढे बन गया था, लेकिन हमारी सरकार का उद्देश्य है कि सभी विभाग कैसे भ्रष्टाचार मुक्त हो, इसके लिए हर महीने अधिकारियों की मीटिंग हो रही है और सरकार के कार्यो की समीक्षा की जा रही है।
श्री नन्दी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की नीतियों पर विश्वास करते हुए जनता ने प्रचण्ड बहुमत देकर के हम लोगों को चुनकर यहां भेजने का काम किया है मा0 योगी जी के नेतृत्व में हमारी पूरी टीम 18-18 घंटे काम कर रही है। 15 सालों का कोढ 5 मिनट में नही खत्म होने वाला है। हम ऐसी योजनाएं ला रहे हैं कि जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं घर बैठे आसानी से मिल सकेंगी।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 23 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी एवं प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।