Archive | September, 2017

सरदार सरोवर बाँध के शिलान्यास के विरोध में काशी में काला दिवस मनाया गया

Posted on 17 September 2017 by admin

सांकेतिक उपवास के माध्यम से विरोध प्रकट किया गया
सरदार सरोवर बाँध से प्रभावितों को सम्मानजनक पुनर्वास दिए बिना शिलान्यास करना शर्मनाक
शांतिपूर्ण आन्दोलन को बलपूर्वक दबाने की नीति खतरनाक है

upwas-and-meetingmaidagib-park-1सरदार सरोवर बाँध से प्रभावितों को सम्मानजनक पुनर्वास दिए बिना विस्थापित किया प्रधान मंत्री द्वारा आननफानन में शिलान्यास किये जाने का काशी के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है. नर्मदा घाटी में शांति पूर्ण आन्दोलन को बल पूर्वक दबाने की कोशिश के विरोध में रविवार को मैदागिन टाउनहाल स्थित गांधी पार्क में उपवास रखकर काला दिवस मनाया. ज्ञातव्य है कि नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बाँध की उंचाई बढ़ाये जाने की प्रस्तावित योजना का रविवार को शिलान्यास किया गया इस परियोजना की वजह से मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के 244 गाँव और 1 शहर डूब में आ रहे हैं इन गांवों में 40,000 परिवार और लाखों की आबादी, मवेशी, मंदिर-मस्जिद, खेत- खलिहान तथा लाखों पेड़ हैं । नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण ने बांध की ऊंचाई 122 मीटर से बढाकर 138.62 मीटर कर गेट्स बंद करने का निर्णय कर इन हजारों गांवो और लाखों लोगों की जलहत्या का फरमान दे दिया है.

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बांध की ऊंचाई लगातार बढ़ाई जा रही है और मध्यप्रदेश के 212 वर्ग किलोमीटर के 1 लाख से अधिक लोग बिना पुनर्वास और व्यवस्था के उजाड़े जा रहे है, जो लोग इस अन्याय का विरोध कर रहे है या शांतिपूर्ण आंदोलन और उपवास करके प्रतिरोध कर रहे है , मध्यप्रदेश सरकार उन पर लाठीचार्ज कर रही है और गिरफ्तार कर रही है. यह लोकतंत्रीय ढाँचे की खुली अवमानना है.

वक्ताओं ने आगे कहा कि गत दिनों मेधा पाटकर और अन्य साथियों की गिरफ्तारी के बावजूद वहां आन्दोलन चल रहा है. मेधा जी और उनके साथी बाँध को रद्द करने की मांग नहीं कर रहे, न ही केवल बांध की लगातार बढ़ाई जा रही ऊंचाई को कम करने की मांग कर रहे हैं। बल्कि वह तो पर्यावरण के विनाश को रोकने की और एक सम्पूर्ण जीवन शैली और सभ्यता को बचाने की मांग कर रहे हैं. वक्ताओं ने सरकार से अपील की कि परियोजना प्रारंभ करने से पूर्व सरदार सरोवर बाँध का गेट बंद करने के पहले डूब रहे 40000 परिवारों का सम्मानजनक पुनर्वास किया जाए तथा आन्दोलनकारियों पर चलाए जा रहे सभी मुकदमे वापस लिए जांय

Comments (0)

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर ‘हवन‘ व मिष्ठान वितरण किया

Posted on 17 September 2017 by admin

ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा व उपवर्गीकरण मोदी जी का ऐतिहासिक निर्णय - दिलीप साहू
img20170917130001भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 67वें जन्म दिवस पर भाजपा ओबीसी मोर्चा लखनऊ एवं शिवाजी वाहिनी द्वारा ‘हवन’ पूजन एवं मिष्ठान वितरण का आयोेजन बजरंग बली मन्दिर जीपीओ हजरतगंज में मोर्चा के नगर अध्यक्ष राम शंकर राजपूत एवं नगर महामंत्री दिलीप साहू के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। उक्त कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी जी के दिर्घायु होने एवं 2019 में पुनः प्रधानमंत्री बनने की कामना की गयी।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमापति मौर्य, महिला मोर्चा अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय अध्यक्ष पुष्पा सिंह चैहान, पूर्व राज्य मंत्री नानकदीन भुर्जी, शिवाजी वाहिनी के प्रदेश मंत्री लाल बाबू गिरी, मीडिया प्रभार हरिशचन्द धानुक, मंगल सिंह, कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मोर्चा अध्यक्ष विश्राम लोधी, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के महामंत्री रामजी साहू, धनश्याम सिंह, शम्भू शरण कुशवाहा, अर्चना मिश्रा, लक्ष्मी गुलाटी, अन्जू रस्तोगी, सुरेश साहू, संतोष सक्सेना, जे.पी. पाण्डेय व फाजिल हुसैन सहित आदि उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के नगर महामंत्री दिलीप साहू ने कहा कि यह कितने सौभाग्य की बात है कि शिल्प व निर्माणों के देवता भगवान विश्वकर्मा के जन्म दिन पर ही मा0 नरेन्द्र मोदी जी का भी जन्मदिन है और मा0 मोदी जी नये व शक्तिशाली भारत का निर्माण करने के लिए संकल्पित हैं। मोदी जी ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने व ओबीसी का तीन श्रेणियों में उपवर्गीकरण के प्रयास में लगे हुए है जिसे शीघ्र ही मूर्तरूप मिलेगा और यह निर्णय सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अभूतपूर्व व ऐतिहासिक होगा।

Comments (0)

प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र भाई मोदी जी के 67 वाॅ जन्मदिन लड्डू का केक काटकर उनकी लम्बी आयु होने की कामना की

Posted on 17 September 2017 by admin

modi-2विश्व पटल पर भारत का मान बढानें वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र भाई मोदी जी के 67वाॅ जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। भाजपा महिला मोर्चा नेता नीलम तिवारी एवं अवधेश गुप्ता छोटू के द्वारा गाॅधी प्रतिमा जी.पी.ओ पर लड्डू का केक काटकर उनकी लम्बी आयु होने की कामना की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एंव समाजसेवी सुधीर एस. हलवासिया ने आम जनता को मिष्ठान वितरित किया।  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर एस. हलवासिया ने कहा कि आज पूरा देश अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन मना रहा है अपने जन्मदिन पर वे स्वच्छता अभियान को महत्व दे रहें हैं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्री जिला स्तर पर स्वच्छता अभियान में जुटे हुए है यह कार्यक्रम गांधी जयन्ती 2 अक्टूबर तक निरन्तर जारी रहेगा। कार्यक्रम आयोजक नीलम तिवारी एंव अवधेश गुप्ता छोटू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार सबका-साथ सबका विकास चाहती है समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति का उत्थान करना चाहती है मोदी सरकार। देश की जनता की आवाज सुनकर यह सरकार काम कर रही है प्रधानमंत्री से देश को बहुत अपेक्षा है। दिन प्रतिदिन नरेन्द्र मोदी का ग्राफ बढ़ रहा है देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रधानमंत्री अपना लोहा मनवा रहें है। मोदी जी से प्रभावित होकर अन्य देश भी भारत की ओर मित्रता का हाथ बढ़ा रहें है। कार्यक्रम में सुधीर एस. हलवासिया, नीलम तिवारी, अवधेश गुप्ता छोटू, मो0 रिजवान, अवधेश शुक्ला, शैलेन्द्र द्विवेदी, प्रमोद शुक्ला, नीलम गुप्ता, पुष्पा सिंह चैहान, मीना प्रजापति, चन्द्रवती शुक्ला, स्नेहलता श्रीवास्तव, रमा शुक्ला, द्रौपदी, मीना सिंह आशियाना, मनु तिवारी, रमा शुक्ला, माया सिंह, राकेश कुमार तिवारी, शिवानी, साक्षी, सचिन गुप्ता आनन्द आदि लोगों ने प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना की।

Comments (0)

स्वच्छता ही सेवा है अभियान सम्पन्न

Posted on 17 September 2017 by admin

b11भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा
है’’ अभियान चलाकर महानगर क्षेत्र में कई स्थानों पर सफाई अभियान सम्पन्न हुआ।
लखनऊ महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने बताया कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा है’’
अभियान का शुभारम्भ मंत्री गोपाल टण्डन एवं महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने
प्रातः 8ः30 बजे रफी अहमद किदवई नगर वार्ड के शंकर चैराहा गोमती नगर एवं
प्रातः 11ः30 बजे लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड के बाल्मीकि पार्क लवकुशनगर
से प्रारम्भ किया तथा लवकुशनगर में स्वास्थ्य शिविर में भी मंत्री गोपाल टण्डन
जी एवं महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सम्मिलित हुये। महामंत्री पुष्कर शुक्ला,
अनूप मिश्रा मण्डल अध्यक्ष ने राजाबिजली पासी वार्ड मंे स्वच्छता अभियान
चलाया। सफाई अभियान में रामकृष्ण यादव, राकेश सिंह, भृगुनाथ शुक्ला, रामकुमार
वर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, पी.एन. सिंह, सुमित खन्ना, रोहित चतुर्वेदी, अरूण
सिंह, संजय राठौर, शालू टण्डन, गोपाल अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा, श्यामलाल
बाल्मीकि, बबिता सिंह, सविता अग्रवाल, सीता नेगी, मीता गुप्ता, डा. सरिता
श्रीवास्तव, खुर्शीद आलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारतीय जनता
पार्टी अल्पसंख्याक मोर्चा ने मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता अभियान
रूमी गेट इमाम बाड़े चैक में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान किया। इस अवसर पर विधायक
डा. नीरज बोरा, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मनोहर सिंह, अनुराग मिश्रा अन्नूू,
अब्दुल कादिर सूफी, आजाद अली, मो. अली, नियाज अहमद, सुभाष चंद, वाहिद अली,
प्रदीप यादव, जफर मिर्जा, आमीन, मो. जाहिर, मो. सगीर, शाहनशाह, मो. इरफान,
इरशाद अली आदि उपस्थित थे।

Comments (0)

प्रदेश सरकार संवेदनहीन बनी हुई है

Posted on 17 September 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आज दिये गये बयान कि ’’इस वर्ष इंसेफेलाइटिस की बीमारी से मरने वाले मरीजों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में कम हुई है व गलत आंकड़े पेश कर सनसनी फैलायी गयी है’’ दुर्भाग्यपूर्ण एवं निन्दनीय है। मुख्यमंत्री के इस बयान से साबित हो गया है कि वह इस महामारी के प्रति कतई गंभीर नहीं हैं एवं संवेदनहीन हैं।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद एवं संसदीय क्षेत्र जनपद गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में शासन-प्रशासन एवं चिकित्सकों की घोर लापरवाही के चलते आक्सीजन की कमी से सैंकड़ों बच्चों की दुःखद मौत हुई है और मुख्यमंत्री इसे अपनी उपलब्धि मान रहे हैं और इन मौतों के लिए जिम्मेदार अपने मंत्री को बचा रहे हैं। सिर्फ बीआरडी मेडिकल कालेज के डाक्टरों और कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करके इतनी बड़ी हृदय विदारक घटना पर अभी भी लीपापोती करने का प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं वाराणसी, फर्रूखाबाद, सैफई, शाहजहांपुर आदि तमाम अस्पतालों में सैंकड़ों बच्चे आक्सीजन की कमी एवं चिकित्सीय अभाव में दम तोड़ चुके हैं। मौतों का यह सिलसिला अभी भी जारी है और प्रदेश सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।
श्री सिंह ने कहा कि उ0प्र0 में राजधानी लखनऊ सहित लगभग 68 जनपदों में स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी फैल चुकी है जिसमें 45 जनपदों में पहली बार स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि हुई है। राजधानी लखनऊ में पीजीआई सहित कई अस्पतालों में स्वाइन फ्लू एवं डेंगू जैसी मच्छरजनित बीमारी से सैंकड़ों लोगों की असमय जानें जा चुकी हैं। स्वाइन फ्लू का कहर अभी भी जारी है किन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। इसे रोकने हेतु कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

Comments (0)

पूरे प्रदेश में आम जनता को भय के वातावरण में जीने के लिए मजबूर कर दिया है

Posted on 17 September 2017 by admin

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था संभालने में बुरी तरह असफल साबित हुई है। समाचारपत्रों में जहां मुख्यमंत्री योगी जी की चेतावनी कि ‘‘अपराधियों को न बख्शें’’ प्रकाशित होती है वहीं दूसरी तरफ केन्द्रीय मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी को जान से मारने की धमकी और अपहरण करने का प्रयास किया गया। लखनऊ की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हो या अमेठी में पति को बंधक बनाकर महिला के साथ बलात्कार की घटना हो, बरसाने के सुप्रसिद्ध राधा मन्दिर मंे साध्वी के साथ सामूहिक दुराचार की घटनाओं ने आज पूरे प्रदेश में आम जनता को भय के वातावरण में जीने के लिए मजबूर कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि चाहे बैंक में दिनदहाड़े डकैती हो, खुलेआम हत्या हो, लूट की घटनाएं हों, बलात्कार की घटनाएं हों, प्रदेश सरकार और पुलिस पूरी तरह अपराधियों तक पहुंचने में असफल है। बागपत में व्यापारी से 10 लाख की रंगदारी मांगी गयी, रंगदारी न देने पर बेटे की हत्या की धमकी दी गई। महराजगंज मंे 4 बच्चों की हत्या हो, बुलन्दशहर में महिला के साथ बलात्कार की घटना हो, अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि बिजनौर में एक लड़की के माता-पिता छेड़छाड़ की शिकायत लेकर जब छेड़खानी करने वाले के घर गये तो वहीं पर उनकी हत्या कर दी गयी।
श्री सिंह ने कहा कि इतना ही नहीं विगत 6 माह से अधिक समय योगी जी के सत्ता संभाले हो चुके हैं लेकिन उनकी ‘जीरो टालरेन्स’ वाली नीति बिल्कुल ठीक विपरीत दिशा में है। राजधानी के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान जैसे पॉश और सुरक्षित क्षेत्र में 13सितम्बर को हजारों लोगों की मौजूदगी में गाड़ी चोर उठा ले गये और सीसीटीवी कैमरे से साफ-साफ पता चलने के बावजूद आज तक पुलिस चोरों का सुराग तक नहीं लगा पायी है। पुलिस तन्त्र पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। पुलिस का काम सिर्फ मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों, मंत्री आवासों की सुरक्षा एवं उनकी हां मंे हां मिलाने तक ही सीमित रह गया है। ऐसे में आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा? यह आज यक्ष प्रश्न बन चुका है।

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अन्तर है। मुख्यमंत्री की रोजाना चेतावनी देने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार का पुलिस पर नियन्त्रण समाप्त हो गया है।

Comments (0)

राज्यपाल ने संवेदना व्यक्त की

Posted on 17 September 2017 by admin

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने अलवर के सांसद महंत चांदनाथ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री सिंह ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनो को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमात्मा से प्रार्थना की है।

Comments (0)

प्रधानमंत्री को जन्म दिवस पर राज्यपाल की बधाई

Posted on 17 September 2017 by admin

राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्म दिवस पर षुभकामना संदेष और गुलाब का पुष्प भेज कर बधाई दी है।

राज्यपाल श्री सिंह ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को भेजे शुभकामना संदेश में कहा है कि   ‘‘ आपका प्रेम और विष्वास देष में दिनों-दिन पल्लवित होता रहे और फले-फूले। आपके कुशल, रचनात्मक एवं सकारात्मक नेतृत्व में राष्ट्र निरंतर प्रगति करे, भारत का चहुंमुखी विकास हो और विष्व में राष्ट्र की कीर्ति पताका फहरे।‘‘
राज्यपाल श्री सिंह ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन के लिए ष्मंगलकामनाएं दी हैं।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने इण्डोनेशिया के रामलीला दल के कलाकारों से भेंट की

Posted on 17 September 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आज यहां उनके सरकारी आवास पर इण्डोनेशिया से आए हुए रामलीला दल के कलाकारों से भेंट की। योगी जी ने दल के कलाकारों को अंग वस्त्र और राम दरबार के साथ-साथ उड़िसा की पट्ट शैली के चित्र और ‘काशी की रामलीला’ पुस्तक भी भेंट की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सूचना, पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य
श्री अवनीश कुमार अवस्थी, सचिव संस्कृति श्रीमती अनीता सी0 मेश्राम, निदेशक अयोध्या शोध संस्थान डाॅ0 योगेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
skm_7147योगी जी ने इस अवसर कहा कि पांच प्रतिशत हिन्दू आबादी और
86 प्रतिशत मुस्लिम आबादी का देश इण्डोनेशिया धर्म के रूप में इस्लामिक है, परन्तु उसकी संस्कृति रामायण पर आधारित है, क्योंकि इण्डोनेशिया के सभी लोग अपना पूर्वज भगवान श्री राम को ही मानते है। उन्होंने कहा कि हम देख रहे है कि आज इण्डोनेशिया सभी क्षेत्रों में नई ऊचाईयां प्राप्त कर रहा है। धार्मिक असहिष्णुता से ऊपर उठकर विश्व को इस माडल को अपनाना होगा, जिससे सारी दुनिया में शन्ति स्थापित हो सकती है। भगवान राम सारी दुनिया में पूजनीय है। यह संदेश हमें इण्डोनेशिया, मलेशिया जैसे मुस्लिम तथा थाईलैण्ड, कम्बोडिया जैसे बौद्ध धर्म बाहुल्य देशों से स्पष्ट रूप से प्राप्त होता है।
ज्ञातव्य है कि भारतीय संास्कृतिक सम्बन्ध परिषद, भारत सरकार द्वारा विगत तीन वर्षों से अन्तर्राष्ट्रीय रामलीला का मंचन दिल्ली में कराए जाने के बाद इन दलों को अन्य प्रदेशों में भी भेजा जाता है। वर्ष 2015 में फीजी और कम्बोडिया के रामलीला दलों को लखनऊ और अयोध्या भेजा गया था। वर्ष 2016 में थाईलैण्ड के रामलीला दल ने लखनऊ और अयोध्या में अपनी कला का प्रदर्शन किया था। इस वर्ष इण्डोनेशिया का पांच सदस्यीय दल 13 से 15 सितम्बर, 2017 तक रामलीला मंचन के लिए लखनऊ और अयोध्या आया था। जकार्ता बाली से आए हुए दल के मुखिया अगंुग राई के साथ केतुक सुपर्णा, अपितु अस्थाना, वयम अनरवा, हिर अशुभ तथा मो0 इक्संग के साथ इण्डोनेशियाई दूतावास के सोशल कल्चरल डिविजन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
लखनऊ में पर्यटन भवन के प्रेक्षागृह में 13 सितम्बर, 2017 को दर्शकों ने रामलीला का आनन्द लिया, जिसका उद्घाटन संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने किया था। कलाकारों द्वारा बिना संवाद के ध्वनि और प्रकाश के सहयोग से भाव-भंगिमाओं के माध्यम से रामलीला का अनूठा मंचन किया गया था।
दिनांक 15 सितम्बर, 2017 को डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में इण्डोनेश्यिा की रामलीला का मंचन सम्पन्न हुआ। इण्डोनेशिया से आए हुए सभी कलाकार पांच वर्ष की आयु से ही रामलीला का मंचन करते आएं हैं, परन्तु पहली बार भारत और अयोध्या पहुंचने पर उन्हें हार्दिक प्रसन्नता हुई और यह सभी कलाकार अत्यन्त भावुक हो गए थे। इस अवसर पर महंत नृत्य गोपालदास ने कलाकारों को आशीर्वाद दिया। विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता तथा विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मनोज दीक्षित आयोजन में उपस्थित रहेे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने विश्वकर्मा जयन्ती पर बधाई दी

Posted on 17 September 2017 by admin

लखनऊ: 16 सितम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विश्वकर्मा जयन्ती पर शिल्पियों एवं अभियंताओं को हार्दिक बधाई दी है।
एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश एवं प्रदेश के आर्थिक विकास में तकनीकी विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्हांेेने कहा कि विश्वकर्मा जयन्ती सृजन व निर्माण के प्रति हम सबको प्रतिबद्ध होने का अवसर प्रदान करती है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2017
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in