ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा व उपवर्गीकरण मोदी जी का ऐतिहासिक निर्णय - दिलीप साहू
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 67वें जन्म दिवस पर भाजपा ओबीसी मोर्चा लखनऊ एवं शिवाजी वाहिनी द्वारा ‘हवन’ पूजन एवं मिष्ठान वितरण का आयोेजन बजरंग बली मन्दिर जीपीओ हजरतगंज में मोर्चा के नगर अध्यक्ष राम शंकर राजपूत एवं नगर महामंत्री दिलीप साहू के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। उक्त कार्यक्रम में नरेन्द्र मोदी जी के दिर्घायु होने एवं 2019 में पुनः प्रधानमंत्री बनने की कामना की गयी।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमापति मौर्य, महिला मोर्चा अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय अध्यक्ष पुष्पा सिंह चैहान, पूर्व राज्य मंत्री नानकदीन भुर्जी, शिवाजी वाहिनी के प्रदेश मंत्री लाल बाबू गिरी, मीडिया प्रभार हरिशचन्द धानुक, मंगल सिंह, कैण्ट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मोर्चा अध्यक्ष विश्राम लोधी, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के महामंत्री रामजी साहू, धनश्याम सिंह, शम्भू शरण कुशवाहा, अर्चना मिश्रा, लक्ष्मी गुलाटी, अन्जू रस्तोगी, सुरेश साहू, संतोष सक्सेना, जे.पी. पाण्डेय व फाजिल हुसैन सहित आदि उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के नगर महामंत्री दिलीप साहू ने कहा कि यह कितने सौभाग्य की बात है कि शिल्प व निर्माणों के देवता भगवान विश्वकर्मा के जन्म दिन पर ही मा0 नरेन्द्र मोदी जी का भी जन्मदिन है और मा0 मोदी जी नये व शक्तिशाली भारत का निर्माण करने के लिए संकल्पित हैं। मोदी जी ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने व ओबीसी का तीन श्रेणियों में उपवर्गीकरण के प्रयास में लगे हुए है जिसे शीघ्र ही मूर्तरूप मिलेगा और यह निर्णय सामाजिक न्याय के क्षेत्र में अभूतपूर्व व ऐतिहासिक होगा।