भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा
है’’ अभियान चलाकर महानगर क्षेत्र में कई स्थानों पर सफाई अभियान सम्पन्न हुआ।
लखनऊ महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने बताया कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा है’’
अभियान का शुभारम्भ मंत्री गोपाल टण्डन एवं महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने
प्रातः 8ः30 बजे रफी अहमद किदवई नगर वार्ड के शंकर चैराहा गोमती नगर एवं
प्रातः 11ः30 बजे लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड के बाल्मीकि पार्क लवकुशनगर
से प्रारम्भ किया तथा लवकुशनगर में स्वास्थ्य शिविर में भी मंत्री गोपाल टण्डन
जी एवं महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा सम्मिलित हुये। महामंत्री पुष्कर शुक्ला,
अनूप मिश्रा मण्डल अध्यक्ष ने राजाबिजली पासी वार्ड मंे स्वच्छता अभियान
चलाया। सफाई अभियान में रामकृष्ण यादव, राकेश सिंह, भृगुनाथ शुक्ला, रामकुमार
वर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, पी.एन. सिंह, सुमित खन्ना, रोहित चतुर्वेदी, अरूण
सिंह, संजय राठौर, शालू टण्डन, गोपाल अग्रवाल, नरेन्द्र शर्मा, श्यामलाल
बाल्मीकि, बबिता सिंह, सविता अग्रवाल, सीता नेगी, मीता गुप्ता, डा. सरिता
श्रीवास्तव, खुर्शीद आलम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारतीय जनता
पार्टी अल्पसंख्याक मोर्चा ने मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता अभियान
रूमी गेट इमाम बाड़े चैक में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान किया। इस अवसर पर विधायक
डा. नीरज बोरा, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मनोहर सिंह, अनुराग मिश्रा अन्नूू,
अब्दुल कादिर सूफी, आजाद अली, मो. अली, नियाज अहमद, सुभाष चंद, वाहिद अली,
प्रदीप यादव, जफर मिर्जा, आमीन, मो. जाहिर, मो. सगीर, शाहनशाह, मो. इरफान,
इरशाद अली आदि उपस्थित थे।