Archive | September, 2017

आज पूरी तरह असुरक्षा की भावना व्याप्त है

Posted on 20 September 2017 by admin

उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपनी 6 महीने की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने के लिए पत्रकार वार्ता में जिन बातों का उल्लेख किया है वह पूरी तरह सत्य से परे है। श्री योगी द्वारा गिनाये गये सभी बिन्दुओं पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता-पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी एवं प्रवक्ता अशोक सिंह ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं स्थापित हो पायी है। आज पूरी तरह असुरक्षा की भावना व्याप्त है और यही कारण है कि कोई उद्योगपति इस प्रदेश में पूंजीनिवेश करने के लिए तैयार नहीं है।
किसानों के फसली ऋण माफ करने की घोषणा प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं योगी जी ने हर सभा में की थी किन्तु मीडिया ने इसकी असलियत खोली और कर्जमाफी के नाम पर 9 रूपये, 15 रूपये और 100 रूपये जेसे कर्जमाफी प्रमाणपत्र पूरे बुन्देलखण्ड में बांटे गये हैं और प्रदेश स्तर पर भी कर्जमाफी किसानों के साथ किया गया सबसे बड़ा मजाक साबित हुआ है।
श्री योगी जी की राजनीति और पीठ की महन्थई जिस शहर में हुई उसमें लगातार जापानी मस्तिष्क ज्वर से मासूमों की मृत्यु होती रही। श्री योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि श्री योगी इसकी रोकथाम करने में पूरी तत्परता बरतेंगे लेकिन गोरखपुर और फर्रूखाबाद में मासूमों की जान गयी, क्या यही उपलब्धि इस शासन और प्रशासन की नहीं है। श्री योगी ने 10 लाख नौजवानों को एक वर्ष में रोजगार देने का अपना वादा दुहराया है। लेकिन उद्योग के अभाव में किस तरह नौजवानों को काम मिलेगा इसकी कोई चर्चा नहीं की। गन्ना मिलों के पेराई के लिए चलने का समय आ रहा है लेकिन अभी गन्ना किसानों के गन्ने का बकाया मूल्य मिल मालिकों ने अदा नहीं किया है। क्या इसी तरह योगी जी किसानों की आय दुगुनी करेंगे?
श्री योगी ने अपने पत्रकार सम्मेलन में 17 दुर्दान्त अपराधियों के इनकाउन्टर की बात कही है। क्या इससे प्रदेश में अपराध रूक गये हैं? प्रदेश से प्रकाशित सभी प्रतिष्ठित अखबारों की प्रतियां सबेरे देखकर क्या यह शासन और प्रशासन होने वाले अपराधों के आंकड़े अब भी नहीं देख पा रहा है?
श्री योगी ने कहा है कि जातिवाद 6 महीने में खत्म हुआ है। लेकिन विडम्बना यह है कि साम्प्रदायिकता उतनी ही तेजी से बढ़ी है। हिन्दू-मुसलमान के बीच नफरत की दीवार और मजबूती से खड़ी करने की कोशिश की गयी है। प्रदेश में गोरक्षा के नाम पर हत्याएं हो रही हैं। जो सरकार साम्प्रदायिकता नहीं रोक सकती वह जातिवाद को पनपने से कैसे रोक सकती है?
श्री योगी ने कई शहरों में मेट्रो चलाये जाने की बात कही है लेकिन लखनऊ में ही अभी 3 वर्ष मेट्रो चलाने में लगेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जुमलेबाजी छोड़कर और पुरानी सरकारों पर दोष मढ़कर अपनी सफलता नहीं प्रदर्शित कर सकती, उन्हें अपने संकल्प पत्र के वादे पूरे करने चाहिए लेकिन वादे पूरे करने का केाई रोडमैप मुख्यमंत्री ने नहीं बताया है। योगी जी सिर्फ चेतावनी और जांच दो ही चीजों में कैद रहे हैं। योगी सरकार जितने काम गिना रही है अगर यह सच होता तो यह जनता के बीच चुनाव लड़ने से क्यों कतरा रहे हैं?

Comments (0)

मृतका के पीडि़त परिजनों से मुलाकात की

Posted on 20 September 2017 by admin

जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर में विगत 4 सितम्बर को कक्षा 9 की लगभग 14वर्षीय स्कूली छात्रा के स्कूल जाते समय अपराधिक तत्वों द्वारा अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म एवं हत्या कर लाश फेंक दिये जाने की घटना के विरोध में स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों में प्रशासन और पुलिस के विरूद्ध उपजे आक्रोश के चलते दो दिनों से मोदीनगर के बाजार पूरी तरह बन्द हैं, कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति के चलते हुई इस घृणित व अमानवीय घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद के निर्देशानुसार एक प्रतिनिधिमंडल आज मोदीनगर पहुंचा एवं मृतका के पीडि़त परिजनों से मुलाकात की।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने मोदीनगर पहुंचकर मृतका के पीडि़त माता-पिता से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीडि़त परिजनों को 25 लाख रूपये आर्थिक मुआवजा दिये जाने, पीडि़त परिवार को सुरक्षा प्रदान किये जाने, इस जघन्य घटना के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने व एफआईआर लिखाने की मांग को लेकर थाने पर गये मृतका के परिजनों एवं अन्य लोगों पर लाठीचार्ज की घटना की जांच कराकर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विगत 4 सितम्बर को मृतक छात्रा को स्कूल जाते समय दिनदहाड़े अराजकतत्वों द्वारा अपहरण कर लिया गया, जब रात्रि में काफी देर तक बच्ची वापस नहीं लौटी तो उसके गायब होने की रिपोर्ट थाने पर लिखाने गये माता-पिता को पुलिस द्वारा डांटकर भगा दिया गया इसके बाद स्थानीय लोग भी थाने पर गये जहां पुलिस ने लाठीचार्ज कर भगा दिया। जब मृतका के माता-पिता द्वारा कुछ आरोपियों के बारे में बताया गया कि यह लोग बहला-फुसलाकर गायब कर दिये हैं तो पुलिस ने उन आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन बाद में छोड़ दिया। दो दिन पूर्व लापता छात्रा की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में मोदीनगर में जब मिली, तबसे समूचे मोदीनगर में व्यापारियों एवं आम जनता में पुलिस एवं प्रशासन के विरूद्ध आक्रोश व्याप्त है।

श्री सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री गजराज सिंह, श्री ब्रजेन्द्र यादव, डा0 संजीव शर्मा, मोदीनगर के शहर अध्यक्ष श्री राकेश गोयल, श्रीमती पूजा चड्ढा, श्री मुकेश पण्डित, श्रीमती माया रानी शामिल रहीं

Comments (0)

जाति-पांत की राजनीति तथा भ्रष्टाचार को संरक्षण मायावती की कार्यशैली- डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 20 September 2017 by admin

मेरठ रैली में दिये गए बयान की कड़ी निन्दा
लखनऊ 19 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय आज बसपा सुप्रीमों मायावती के द्वारा कल मेरठ की जनसभा में भारतीय जनता पार्टी पर लगाए गए आरोप को सिरे से खारिज करते हुए उसकी कडे शब्दों में निन्दा की है। तथा कहा कि मायावती के अर्नगल बयान से जनता भ्र्रमित होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस दल के लोगों ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी उनसे भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें बचाने का काम किया था। उस दल के प्रति मायावती जी आज मौन है। उन्होंने कहा भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए काम करने वाला दल है तथा समाज जीवन से लेकर राजनैतिक जीवन में नैतिक मूल्यों की के प्रति  प्रतिबद्ध है।
प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमों ने जिस तरह से जाति-पांत की राजनीति को तथा भ्रष्टाचार के संरक्षण को अपनी राजनैतिक कार्यशैली बनाई थी उसका सच जनता के सामने है। उनके अनेक सहयोगियों ने दौलत के प्रति उनके मोह का सच भी खुलेआम उजागर किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मायावती जी सहारनपुर में जिस जातीय संघर्ष को हवा देकर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहती थी वह भी हमारी सरकार की तत्परता के कारण सफल नही हो सकी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि गरीबों, शोषितों और वंचितों के सबसे बडे हितैषी भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी है। जिनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में केन्द्र सरकार तथा भाजपा नेतृत्व की प्रदेश सरकार ने गरीब कल्याण के लिए अनेक योजनाओं पर सबके साथ सबके विकास  के संकल्प के साथ काम कर रही है।
डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि मायावती जी अर्नगल और झूठे आरोपों के बजाए बसपा की कार्यशैली पर आत्मचिन्तन कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अनेक चीनी मिलों को कौड़ियों के मोल बेचकर किसानों के साथ किये गए अन्याय के लिए क्षमा मांगनी चाहिए। प्रदेश की जनता बहुत जागरूक है उसे बखूबी पता है कि उसके हक के साथ अगर कोई खड़ा है  तो वह भारतीय जनता पार्टी है जिसका लक्ष्य, प्रण और पथ अन्त्योदय है।

Comments (0)

जन सहयोग केन्द्र पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह उपस्थित रहे

Posted on 20 September 2017 by admin

jansunvai-photo_220 सितम्बर को जन सहयोग केन्द्र पर राज्यमंत्री मोहसिन रजा रहेंगे उपस्थित
लखनऊ 19 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह उपस्थित रहे।
जनसहयोग केन्द्र पर आये हुए लोगो की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उसके निस्तारण के लिए आदेश दिये। आज जन सहयोग केन्द्र पर लगभग 100 से अधिक समस्याएं आयी जिसके उचित निस्तारण के लिए सम्बन्धित जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है।
स्वस्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ सिंह ने दोपहर 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं के निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर दिनांक 20 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे राज्यमंत्री मोहसिन रजा जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद एवं प्रदेश मंत्री शंकरगिरि एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

वाराणसी जनपद में पिछडा वर्ग प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ

Posted on 20 September 2017 by admin

लखनऊ 19 सितम्बर 2017, प्रदेश में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत पिछडा वर्ग प्रतिभा सम्मान समारोह में वाराणसी जनपद मेें आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू राम निषाद एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

——————
कल 20 सितम्बर को  में पिछड़ा वर्ग प्रतिभा सम्मान समारोह

लखनऊ 19 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी पिछ़डा वर्ग द्वारा पं0 दीनदयाल जन्मशताब्दी वर्ष पर पूरे प्रदेश में पिछडे वर्ग के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करने आयोजित होने वाली प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम कल 20 सितम्बर को प्रदेश के 1 जनपद में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के इसी क्रम में कल 20 सितम्बर को कानपुर उत्तर में जिले में आयोजित पिछडा वर्ग प्रतिभा सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चैहान  एवं प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य बतौर वक्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने मथुरा जनपद स्थित पं0 दीनदयाल स्मृतिधाम में पण्डित जी की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया

Posted on 20 September 2017 by admin

पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर बालिका
डिग्री काॅलेज की स्थापना की घोषणा

press-32मुख्यमंत्री द्वारा पं0 दीनदयाल धाम पर्यटन विकास योजना का शिलान्यास

फसली ऋण मोचन की योजना अन्त्योदय की प्रेरणा से ही लागू की है
पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी द्वारा शुरू किये गये हिन्दी दैनिक
‘स्वदेश‘ समाचार पत्र के विशेषांक का विमोचन भी किया

मुख्यमंत्री ने हरदपुर मांट के शहीद श्री विनोद कुमार, झण्डीपुर निवासी शहीद
श्री बबलू सिंह, धाना रूमा के शहीद श्री लक्ष्मण सिंह, बेगमपुर के शहीद
श्री सतेन्द्र सिंह के परिजनों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया

पं0 दीनदयाल उपाध्याय ने समाज के अन्तिम पायदान
पर खड़े व्यक्ति के अधिकारों को आवाज दी

पं0 दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय की विचारधारा को विभिन्न योजनाओं
के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार साकार कर रही हैं

मुख्यमंत्री ने श्री बांके बिहारी जी मन्दिर में विधिवत् पूजा अर्चना एवं दर्शन किया

मुख्यमंत्री का जनपद मथुरा भ्रमण
लखनऊ: 19 सितम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के प्रणेता थे। अन्त्योदय के रूप में उन्होंने समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के अधिकारों को आवाज दी। 50 वर्ष पहले पं0 दीनदयाल उपाध्याय ने जिस अन्त्योदय की बात की थी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार उन्हें साकार कर रही है। केन्द्र सरकार ने जनधन, उज्ज्वला जैसी योजनाएं संचालित की हैं। राज्य सरकार ने लघु एवं सीमान्त किसानों के फसली ऋण मोचन की योजना अन्त्योदय की प्रेरणा से ही लागू की है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद मथुरा के फरह नगला चन्द्रभान स्थित पं0 दीनदयाल स्मृति धाम में पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्रज क्षेत्र देश दुनिया के सनातन हिन्दू धर्मावलम्बियों के लिए बड़ी पवित्र धरती है। यहां की मान्यता रही है कि जिन पशु-पक्षियों को विचरने का अवसर प्राप्त होता है तो वह धन्य हो जाते हैं। मनुष्य का जन्म मिलने के साथ ही ब्रज क्षेत्र में इसकी पावन दिव्यता का नित्य सेवन करने से उसके आध्यात्मिक प्रभाव में रहने का जिन्हें मौका मिलता है वे सौभाग्यशाली हैं। इस क्षेत्र में जिस किसी को भी किसी न किसी रूप में कार्य करने का अवसर मिला है वह पूर्वजन्मों का प्रारब्ध ही है, जो पुण्य के भागीदार बन रहे हैं।
योगी जी ने कहा कि इस क्षेत्र ने देश की राजनीति को भी नई दिशा दी है। 50 वर्ष पहले नगला चन्द्रभान के एक गरीब परिवार में जन्मे पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी ने जिस राजनीतिक विचारधारा को धार दी थी, वह आज देश की दिशा निर्धारित करते हुए प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मस्थली का अवलोकन करने से पता चलता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है।
इस अवसर पर योगी जी ने एकात्म मानववाद के प्रणेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी द्वारा शुरू किये गये हिन्दी दैनिक ‘स्वदेश‘ समाचार पत्र के विशेषांक का विमोचन भी किया। उन्होंने हरदपुर मांट के शहीद श्री विनोद कुमार, झण्डीपुर निवासी शहीद श्री बबलू सिंह, धाना रूमा के शहीद श्री लक्ष्मण सिंह, बेगमपुर के शहीद श्री सतेन्द्र सिंह के परिजनों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री जी द्वारा पं0 दीनदयाल धाम पर्यटन विकास योजना का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर बालिकाओं के लिए डिग्री काॅलेज की स्थापना की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे आसपास के कई गांवों की बालिकाओं को पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मभूमि पर अध्ययन का अवसर प्राप्त होगा।press-13
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश के अन्दर हर गरीब व्यक्ति का वर्ष 2022 तक अपना आवास होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत वर्तमान सरकार ने अभी तक 09 लाख 70 हजार गरीब व्यक्तियों को आवास देने के लिए पंजीकरण किया है। इसमें से 08 लाख लोगों को अब तक आवास दिये जा चुके हैं। प्रदेश के 04 जिले हापुड, गाजियाबाद, बिजनौर तथा शामली जनपदों को खुले में शौच में मुक्त किया जा चुका है। वर्तमान सरकार ने 16 लाख गरीबों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का काम किया है।
योगी जी ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता की सेवा करते हुए 06 माह का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। श्री बांके बिहारी जी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला और अन्त्योदय के प्रणेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मस्थली पर दर्शन करने का मौका मिला। प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास योजनाओं का लाभ सभी को उपलब्ध करा रही है। प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार ऐसे समय में आई है जब पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्मशती वर्ष के कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। सरकार ने तय किया कि आदरणीय उपाध्याय जी के व्यक्तित्व, कृतित्व, उनके दर्शन तथा एकात्म मानववाद को आमजन तक पहुॅचाने की आवश्यकता है, जिसे पूर्ण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी ने मुगलसराय में अन्तिम सांस ली थी उस रेलवे स्टेशन का नाम तथा उस नगर पंचायत का नाम पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर कर दिया गया है। पण्डित जी की स्मृति में पं0 दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ की स्थापना तथा वांग्मय का प्रकाशन कराया गया है। उनके इस वांग्मय को पढ़कर कोई भी उनकी जीवन यात्रा को विस्तार से जान सकता है। नगला चन्द्रभान हम सबके लिए राजनैतिक तीर्थ से कम नहीं है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसानों को बेहतर सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नहरों में टेल तक पानी पहुॅचाने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया है। सरकार किसानों की आय दो-गुना करने के लिए कृतसंकल्पित है। आलू किसानों के लिए योजना बनाई जा रही है, जिसके तहत फूड प्रोसेसिंग के लिए आधुनिक केन्द्र स्थापित करने होंगे। आगरा, मथुरा, अलीगढ़ क्षेत्र में खारे पानी की समस्या के निदान के लिए अधिक से अधिक चैकडेम बनाने होंगे, खेत तालाब योजना को जनआन्दोलन का रूप देना होगा। रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से हमें ऐसी व्यवस्था बनानी होगी, जिससे वर्षा का पानी बेकार न हो। वर्षा जल को संरक्षित करके ही वाॅटर लेवल को बढ़ाया जा सकता है। प्रधानमंत्री जी ने ‘नमामि गंगे’ परियोजना का शुभारम्भ किया है। इसी प्रकार, यमुना जी की स्वच्छता व निर्मलता के लिए भी हम सबको प्रयास करने चाहिए।
योगी जी ने कहा कि इस क्षेत्र का विकास होने के साथ ही जन्मभावनाओं का सम्मान होना चाहिए। ब्रजवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए यहां पर विकास कराने के लिए ब्रजतीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया है, जिसे अमलीजामा पहनाते हुए एक-एक करके आगे बढ़ रहे हैं। मथुरा, वृन्दावन, गोवर्धन, बरसाना, नन्दगांव, गोकुल, बलदेव सहित महावन क्षेत्रों को विकसित करेंगे। उन्हांेने कहा कि हमें सम्पूर्ण ब्रज क्षेत्र के विकास के बारे में सोचना होगा, ब्रजतीर्थ विकास परिषद के लिए भारत सरकार पर्याप्त मात्रा में धनराशि देने जा रही है। प्रदेश सरकार भी इसे पर्यटन के दृष्टिगत विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं सृजित होंगी, जिससे नौजावानों के पलायन को भी रोका जा सकेगा। उन्होंने अन्त्योदय के प्रणेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय की स्मृतियों को नमन करते हुए ब्रजक्षेत्र में विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुख्यमंत्री जी ने आज प्रातः वृन्दावन स्थित श्री बांके बिहारी जी मन्दिर में विधिवत् पूजा अर्चना एवं दर्शन करने के पश्चात नगला चन्द्रभान स्थित पं0 दीनदयाल स्मृतिधाम में पण्डित जी की मूर्ति पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात उन्होंने उद्योग केन्द्र स्थित विभिन्न औषधियांे तथा अन्य उत्पादों के निर्माण कार्यांे का अवलोकन किया।
इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा, दुग्ध विकास मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण चैधरी, पर्यटन मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, पंचायती राज राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत आयोजित नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों की कार्यशाला को सम्बोधित किया

Posted on 20 September 2017 by admin

press-12नगर के विकास और रख-रखाव में नगर आयुक्तों
और अधिशासी अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका: मुख्यमंत्री

नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी एक नए जज्बे और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें, तो प्रदेश के नगरों की तस्वीर बदल सकती है

अधिकारियों द्वारा जनसहयोग और जनसहभागिता के साथ कार्य करने से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ जैसे कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित होगी

नई कार्यशैली और कार्य संस्कृति को अपनाने से सकारात्मक बदलाव सम्भव

प्रयाग अर्द्धकुम्भ-2019 का नोडल विभाग होने
के कारण नगर विकास विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

स्वच्छता अभियान पर विशेष कार्य किए जाने की आवश्यकता

नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य, उन्नति, विकास और
खुशहाली की ओर ले जाने वाले स्वच्छता अभियान में प्राण-प्रण से जुटें

नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों
की कार्यप्रणाली के साथ जनता का सीधा जुड़ाव

सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी मिशन मोड
में कार्य करते हुए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को कामयाब बनाएं

ई0ई0एस0एल0 और प्रदेश सरकार के मध्य एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित

लखनऊ: 19 सितम्बर, 20176
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नगर के विकास और रख-रखाव में नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा है कि यदि वे एक नए जज्बे और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करें, तो उत्तर प्रदेश के नगरों की तस्वीर बदल सकती है। उन्होंने स्वच्छता को सबकी सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य, उन्नति, विकास और खुशहाली की ओर ले जाने वाले स्वच्छता अभियान में प्राण-प्रण से जुटें। राज्य सरकार ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के सफलता के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनसहयोग और जनसहभागिता के साथ कार्य करना होगा, तभी ‘स्वच्छ भारत मिशन’ जैसे कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित होगी।
मुख्यमंत्री जी आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत आयोजित नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर भारत सरकार के उपक्रम ई0ई0एस0एल0 और प्रदेश सरकार के मध्य हस्ताक्षरित हुए एम0ओ0यू0 के दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने नई कार्यशैली और कार्य संस्कृति को अपनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि इनके आधार पर ही सकारात्मक बदलाव सम्भव है। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को आगे बढ़ाना होगा। कार्य संस्कृति में बदलाव एक बहुत बड़ी चुनौती है, जिसे स्वीकार करना होगा। यदि इस बदलाव को हम लेकर आगे बढ़ें, तो परिणाम निश्चित रूप से मिलेंगे।
योगी जी ने कहा कि प्रयाग अर्द्धकुम्भ-2019 का नोडल विभाग होने के कारण नगर विकास विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। विभाग द्वारा अर्द्धकुम्भ की तैयारियां व्यापक स्तर पर इस प्रकार की जाएं कि उससे न सिर्फ इलाहाबाद बल्कि उसके आस-पास के क्षेत्र भी विकसित हों और विश्व के सामने समूचे उत्तर प्रदेश की अच्छी छवि बने। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान पर विशेष कार्य किए जाने की आवश्यकता है। तभी हम राष्ट्रीय स्तर पर अपने नगरों को अच्छी रेटिंग दिला पाएंगे। इसके लिए टीम भावना के साथ कार्य करना होगा और स्वच्छता मिशन को प्राथमिकता के आधार पर लेना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस कार्यशाला के बाद सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी इस संकल्प और प्रण के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं कि वे आगामी एक-दो माह के भीतर ही नगरों के अन्दर विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के सम्बन्ध में ऐसे कार्य करंेगे, जिनसे स्पष्ट बदलाव दिखाई दे। उन्होंने स्ट्रीट लाइट को एल0ई0डी0 में परिवर्तित किए जाने के कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे ऊर्जा की बचत के साथ-साथ नगरों की सुन्दरता में निखार भी आएगा। उन्होंने कहा कि पर्वों और त्याहारों का आगमन हो रहा है। ऐसे में सड़कों को गड्ढामुक्त, स्ट्रीट लाइटों को चुस्त-दुरुस्त और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना जरूरी है।
योगी जी ने सड़कों पर छुट्टा पशुओं के घूमने के सम्बन्ध में कहा कि इस पर अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने नगर निगमों के तहत गोवंश और अन्य पशुओं के लिए आश्रयशाला के निर्माण की आवश्यकता जताते हुए कहा कि इसके लिए जनसहयोग की तलाश करनी होगी। समिति बनाकर पशुओं के रख-रखाव और चारे की व्यवस्था की जा सकती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल संचालन के लिए भी कार्य करना होगा। योजना के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन पारदर्शितापूर्ण ढंग से किया जाए, जिससे किसी शिकायत की गंुजाइश न रहे। नागर निकायों को अपनी आय में वृद्धि के रास्तों को भी तलाशना होगा। स्मार्ट सिटी और ‘अमृत’ योजना के संचालन में भी सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 653 नागर निकायों की कार्य प्रणाली को सही ढंग से संचालित करने में अधिकारियों का बहुत बड़ा योगदान है।
योगी जी ने पटरी व्यवसाय और फेरी नीति के सम्बन्ध में कहा कि इसके सफल संचालन के लिए कार्य करना होगा। व्यवस्था को इस प्रकार बनाना होगा कि पथ विक्रेताओं की आजीविका के संरक्षण के साथ-साथ प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण पर भी नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और व्यापार मण्डलों से संवाद कर अतिक्रमण को रोका जाना चाहिए। नगरों और प्रमुख चैराहों के सौन्दर्यीकरण को जनसहयोग के आधार पर किस प्रकार करें, इस पर कार्य किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकारी पैसे को जिम्मेदारी के साथ जनहित में खर्च किया जाना चाहिए, क्योंकि यह प्रदेश के 22 करोड़ लोगों का पैसा है। सरकारी धन का सदुपयोग होना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों की कार्यप्रणाली के साथ जनता का सीधा जुड़ाव है। इसलिए अधिकारियों को अपनी कार्यशैली सही रखनी होगी। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को जन आन्दोलन बनाते हुए सभी नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी मिशन मोड में कार्य करें और ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को कामयाब बनाएं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अधिकारियों की भागीदारी, लगन और मेहनत से ‘स्वच्छ भारत मिशन’ सफल होगा।
कार्यशाला को नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने भी सम्बोधित किया। ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के मिशन निदेशक श्री उमेश सिंह ने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी को एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर नगर विकास राज्यमंत्री श्री गिरीश यादव, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह, ई0ई0एस0एल0 के प्रबन्ध निदेशक श्री सौरभ कुमार, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सहित प्रदेश के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।

Comments (0)

राज्य सरकार जनआकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित: मुख्यमंत्री

Posted on 20 September 2017 by admin

press-22प्रदेश में प्रशासन और पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त और प्रभावी बनाने तथा
समाज में व्याप्त भय के वातावरण को दूर करने में सफलता मिली है

पुलिस और अपराधियों के बीच 431 मुठभेड़ों में
17 दुर्दान्त अपराधी मारे गये और 1106 गिरफ्तार

राज्य सरकार धान की खरीद पर किसानों को
15 रु0 प्रति कुन्तल अतिरिक्त का भुगतान करेगी

पहली बार किसानों के गन्ना मूल्य का 95 प्रतिशत भुगतान कराया गया

राज्य सरकार पुलिस विभाग में 47 हजार पदों पर भर्ती करेगी

समूह ‘ख’ के अराजपत्रित पदों तथा समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ के सभी पदों
की चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार को समाप्त किया गया

1 अक्टूबर, 2017 से सचिवालय में ई-आॅफिस व्यवस्था लागू होगी

जी0एस0टी0 लागू होने से उ0प्र0 देश का सर्वाधिक राजस्व वृद्धि वाला राज्य

छात्र-छात्राओं को जाड़े में निःशुल्क स्वेटर उपलब्ध कराया जाएगा

जापानी इंसेफेलाइटिस से प्रभावित 38 जनपदों में पहली बार लक्ष्य से
अधिक 92 लाख बच्चों का टीकाकरण कराया गया

प्रयाग अर्द्धकुम्भ-2019 की तैयारी शुरू

मुख्यमंत्री ने सरकार के 6 माह पूरे होने पर प्रेस काॅन्फ्रेंस को सम्बोधित किया

सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित ‘बढ़ चला उत्तर प्रदेश
एक नई दिशा की ओर’ पुस्तिका का विमोचन
लखनऊ: 19 सितम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश को पूर्ववर्ती सरकारों से विरासत में मिली अराजकता, भ्रष्टाचार और जंगलराज से मुक्त कराना वर्तमान राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार के मंत्रिमण्डल के सभी सदस्यों ने पूरी लगन और मेहनत के साथ इसके लिए प्रयास किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा देश को सभी क्षेत्रों में सफलतापूर्वक आगे ले जाने से पैदा हुए जनविश्वास के चलते प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को प्रचण्ड बहुमत प्राप्त हुआ। राज्य सरकार ने जनआकांक्षाओं को पूरा करने में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाने का प्रयास किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित 6 माह की उपलब्धियों पर केन्द्रित पुस्तिका ‘बढ़ चला उत्तर प्रदेश एक नई दिशा की ओर’ का विमोचन किया।press-311
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में वर्तमान राज्य सरकार के 6 माह पूरे होने के अवसर पर आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को 6 माह की अल्प अवधि में ही प्रदेश में प्रशासन और पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त और प्रभावी बनाने तथा समाज में व्याप्त भय के वातावरण को दूर करने में सफलता मिली है। पिछले 6 महीने में पुलिस और अपराधियों के बीच 431 मुठभेड़ें हुई हैं, जिसमें 17 दुर्दान्त अपराधी मारे गये और 1106 को गिरफ्तार किया गया है। इन मुठभेड़ों में पुलिस के 88 जवान भी घायल हुए हैं। 868 ऐसे अपराधी भी गिरफ्तार किये गये हैं, जिनको पकड़वाने के लिए पुरस्कार भी घोषित किया गया था। साथ ही, 69 बदमाशों की अवैध सम्पत्ति भी जब्त की गयी है। मानव संसाधन की कमी के बावजूद पुलिस ने यह प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई से जनविश्वास के साथ ही, प्रदेश में निवेश का वातावरण बनाने मंे मदद मिली है।
योगी जी ने कहा कि प्रदेश में जातिवाद की राजनीति में सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर विकास प्रक्रिया को अवरुद्ध कर दिया था। वर्तमान राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास की गतिविधि को पटरी पर लाने के लिए फैसले लेकर कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 86 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों का 36 हजार करोड़ रुपए का फसली ऋण माफ किया। किसानों को उनकी उपज का मूल्य दिलाने के लिए 05 हजार से अधिक गेहूं क्रय केन्द्रों के माध्यम से लगभग 37 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद सीधे किसानों से की गयी और मूल्य का भुगतान आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से उनके खाते में किया गया, जबकि पूर्ववर्ती सरकारें 5 से 7 लाख टन गेहूं की खरीद ही कर पाती थीं। यह खरीद भी आढ़तियों के माध्यम से की जाती थी। गेहूं खरीद की भांति राज्य सरकार धान खरीद भी करेगी और किसानों को 15 रुपये प्रति कुन्तल अतिरिक्त का भुगतान भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में पहली बार किसानों के गन्ना मूल्य का 95 प्रतिशत भुगतान करा दिया गया है। पेराई सत्र शुरू होने से पहले सम्पूर्ण गन्ना मूल्य का भुगतान कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार ने ट्यूबवेल के लिए विद्युत संयोजन का आवेदन करने वाले प्रत्येक किसान को विद्युत कनेक्शन दिलाने के साथ ही, विद्युत की बचत के लिए किसानों को सोलर पम्प देने की योजना भी संचालित की है। नई तकनीक को बढावा देने के लिए 20 कृषि विज्ञान केन्द्रों को बनाने का फैसला लिया गया। इनके लिए भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही प्रत्येक जनपद में कृषि विज्ञान केन्द्र काम शुरू कर देंगे। राज्य सरकार किसानों को उन्नत तकनीक से जोड़कर उनकी आय को दो-गुना, तीन-गुना करने का प्रयास कर रही है।
योगी जी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। वर्तमान में पुलिस विभाग में डेढ़ लाख पद खाली हैं। इस वर्ष राज्य सरकार 47 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसमें से 5000 सब-इंस्पेक्टर तथा 42000 कांस्टेबिल के पद भरे जाएंगे। आने वाले समय में शेष पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही, अन्य विभागों में भी भर्ती प्रक्रिया नियमानुसार संचालित की जाएगी। प्रदेश सरकार ने राजकीय नौकरियों में भेदभाव समाप्त करने के लिए समूह ‘ख’ के अराजपत्रित पदों तथा समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ के सभी पदों की चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार को समाप्त कर दिया है। कौशल विकास मिशन के तहत 6 लाख से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है। राज्य सरकार इस वर्ष 10 लाख नौजवानों को कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से रोजगार व स्वरोजगार प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 1 अक्टूबर, 2017 से सचिवालय में ई-आॅफिस व्यवस्था लागू की जाएगी। इस व्यवस्था से शासन-प्रशासन में पारदर्शिता आएगी। 1 जनवरी, 2018 से जिला मुख्यालयों में भी ई-आॅफिस व्यवस्था को प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, राजकीय मेडिकल काॅलेजों और जिला अस्पतालों में ई-हाॅस्पिटल व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
योगी जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फर्जी रजिस्ट्रियां रोकने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है। न्यायालय की अनुमति मिल जाने पर रजिस्ट्री को आधार से जोड़ा जाएगा। ग्राम समाज व शासकीय भूमि पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए एण्टी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन करते हुए एक पोर्टल की शुरुआत की गयी थी। अभी तक भू-माफिया के कब्जे के एक लाख 53 हजार मामले प्रकाश में आये हैं। सरकार की कार्रवाई के पश्चात भू-माफिया के कब्जे से मुक्त होने के बाद बड़ी मात्रा में भूमि ग्राम पंचायतों को प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब वर्तमान सरकार का गठन हुआ था, उस समय प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मात्र 10 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृत किए गए थे, जबकि वर्तमान सरकार ने 06 माह में ही 09 लाख 76 हजार लाभार्थियों को पंजीकृत किया है। इनमें से 08 लाख से अधिक आवासों को स्वीकृत करने के पश्चात, लाभार्थियों के खाते में सीधे धनराशि भी प्रेषित कर दी गयी है। शहरी क्षेत्रों में भी एक लाख से अधिक लाभार्थियों को चिन्हित करके उनके खाते में धनराशि ट्रांसफर की कार्रवाई की जा रही है।
योगी जी ने कहा कि राज्य में निवेश का बेहतर वातावरण बनाने एवं नौजवानों को रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति लागू की गई है। राज्य में 01 जुलाई, 2017 से जी0एस0टी0 लागू किया गया है। मंत्रिगण और अधिकारियों ने प्रत्येक जनपद में जाकर जी0एस0टी0 के प्रति लोगों को जागरूक करने का महत्वपूर्ण काम किया है। इससे उत्तर प्रदेश देश का सर्वाधिक राजस्व वृद्धि वाला राज्य बना है। अगस्त महीने में राजस्व में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में आने पर प्रदेश के एक करोड़ से अधिक परिवारों के पास विद्युत कनेक्शन नहीं था। इससे विद्युत चोरी होती थी। राज्य सरकार ने 6 महीने में 16 लाख परिवारों को मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया है। इनमें से 6 लाख परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले हैं। विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में वी0आई0पी0 सिस्टम खत्म करके रोस्टर के अनुसार 24 घण्टे, 20 घण्टे तथा 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
योगी जी ने कहा कि विरासत में मिली एक लाख 21 हजार कि0मी0 गड्ढायुक्त सड़कें मिली थी, जिसे वर्तमान सरकार ने पहले 100 दिन में ही 80 हजार कि0मी0 सड़कांे को गड्ढामुक्त करने का काम किया। वहीं शेष बची गड्ढेयुक्त सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए 1 अक्टूबर, 2017 से पुनः अभियान चलेगा। 01 जुलाई से 31 अगस्त, 2017 तक स्कूल चलो अभियान के तहत कक्षा 01 से 08 तक परिषदीय विद्यालयों में 1.53 करोड़ छात्र-छात्राओं का नामांकन कराया गया। सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आकर्षक यूनीफाॅर्म एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण लगभग पूर्ण हो चुका है। छात्र-छात्राओं को निःशुल्क बैग एवं जूता-मोजा तथा स्वेटर का वितरण कराया जा रहा है। इसके साथ ही, वर्तमान सरकार इन बच्चों को जाड़े में स्वेटर भी उपलब्ध कराने का काम करेगी। सभी बालिकाओं को अहिल्याबाई कन्या निःशुल्क शिक्षा योजना के तहत स्नातक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नगरों में स्ट्रीट लाइट पर होने वाली ऊर्जा बचत को देखते हुए परम्परागत मार्ग प्रकाश बिन्दुओं को एल0ई0डी0 में परिवर्तित करने हेतु ई0ई0एस0एस0 से समझौता होने जा रहा है, जिसके तहत कम्पनी 7 वर्षाें तक एल0ई0डी0 का रखरखाव भी करेगी। प्रदेश सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के जिस लक्ष्य को लेकर चल रही है, उसके तहत दिव्यांगजन की पेंशन 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गयी है। दैवीय आपदा से राज्य के 24 जनपद बाढ़ से प्रभावित हुए थे, जिसमें राज्य सरकार ने प्रभावितों को हर स्तर पर मदद मुहैया करायी थी व 7 लाख लोगों को राशन के पैकेट बांटे गये।
योगी जी ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। जापानी इंसेफेलाइटिस से प्रभावित 38 जनपदों में पहली बार लक्ष्य से अधिक 92 लाख बच्चों का टीकाकरण कराया गया। जापानी इंसेफेलाइटिस/एक्यूट इंसेफेलाइटिस के उपचार के लिए जिला चिकित्सालयों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पुख्ता व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री जी ने प्रेस-वार्ता में कहा कि अक्टूबर, 2018 तक पूरे प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त (ओ0डी0एफ0) करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। अभी शामली, हापुड़, बिजनौर व गाजियाबाद जनपदों को ओ0डी0एफ0 घोषित किया है। सड़कों के विकास के लिए एक तरफ जहां बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे की रूप रेखा तैयार की जा रही है वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को भी अयोध्या व वाराणसी से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना का संचालन शुरू कराने के साथ ही कानपुर, झांसी, वाराणसी, आगरा, इलाहाबाद, गोरखपुर व मेरठ में मेट्रो या रैपिड अर्बन ट्रांसपोर्ट योजना बनायी गयी है। इसके साथ ही, मण्डलों को भी एयरकनेक्टिविटी से जोड़ने पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर व इलाहाबाद में एयरकनेक्टिविटी का विस्तारीकण किया जा रहा है। इसके साथ ही, जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा भी बनाया जाएगा।
योगी जी ने कहा कि वर्तमान सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अयोध्या और मथुरा का विकास कर रही है। प्रयाग में होने वाले अर्द्धकुम्भ-2019 की तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है व इसके लिए 510 करोड़ रुपये की धनराशि की 34 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया है।

Comments (0)

समीक्षा बैठक आयोजित की गयी

Posted on 18 September 2017 by admin

लखनऊ दिनांक 18/09/2017 को पसमांदा मुस्लिम समाज कार्यालय स्थित दारूल शफा में पसमांदा मुस्लिम समाज के राज्यस्तरी सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पसमांदा मुस्लिम समाज के राश्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अनीस मंसूरी जी, एवं पूर्व राज्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार ने 24/09/2017 को रविन्द्रालय में आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री मंसूरी जी ने कहा कि 24 सितम्बर को होने वाला सम्मेलन पसमांदा मुसलमानों के हक़ अधिकार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सम्मेलन की जानकारी देते हुए श्री इलियास मंसूरी, सचिव, प्रदेश कार्यालय ने बताया कि सम्मेलन की सम्पूर्ण औपचारिकतायें पूर्ण कर ली गयी है। प्रदेश भर के समस्त जनपदों से पदाधिकारी एवं सामाजिक सेगठनो के पदाधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधि भाग ले रहे है ।

Comments (0)

केन्द्र व प्रदेश की दोनों ही सरकारें पं0 दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और अन्त्योदय को साकार कर रही-डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 18 September 2017 by admin

लोक कल्याण के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने की हमारी जिम्मेदारी
केन्द्र व प्रदेश गरीब जनता की सरकारें हैं गरीबों के हित में कार्य कर रही है
20170916_162831लखनऊ 16 सितम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सभंलने के बाद आज आगरा और मथुरा में प्रवास पर है। आगरा जनपद मंे सिरसागंज से लेकर अनेक स्वागत सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश मे मोदी जी व प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व वाली दोनों ही सरकारें गरीब जनता की सरकारें है जो गरीब जनता के लिए अनेकों योजनाए चला रही है। दोनों ही सरकारो की नीति पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार एकात्म मानववाद के सपने को साकार कर रही है। भाजपा सरकार और संगठन दोनों ही गरीब जनता के हित मे कार्य कर रहे है। कार्यकर्ताओ को संदेश देते हुये कहा कि समाज मे रह कर जन समस्याओं का निस्तारण करे और घर घर जाकर सरकार की उपलब्धि बतायें।
वरिष्ठों के सम्मान व नौजवानों के योगदान से पार्टी को और नई उंचाईयों पर ले जाना है। भाजपा के कार्यकर्ता समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते है। श्री पाण्डेय ने कहा जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी देश के गौरव को बढ़ाने के लिए दिन रात जुटे हुए हैं। उसका प्रतिफल है कि भाजपा दुनिया की सबसे बडी पार्टी है। और प्रदेश में पंचड बहुमत से सरकार बनाने के साथ-साथ देश के 70 प्रतिशत हिस्से पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। प्रदेश अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि आज हमारे आपके ऊपर जो जिम्मेदारी है वह लोक कल्याण के कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने की है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि केंद्र और प्रदेश मे भाजपा की सरकार है और हम अपने वायदे पूरे जोर शोर से पूरे करेंगे। विगत 10 वर्षो की कमियों को पटरी पर लाने मे कुछ समय तो लगेगा। हम विकास के अपने वादे अवश्य पूरे करेंगे। भाजपा सरकार और संगठन दोनो ही गरीब जनता के हित में कार्य कर रही रही है कार्यकर्ताओ से संदेश देते हुए कहा कि समाज मे रहकर जनसमस्याओं का निस्तारण करे और घर घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाए और इसके लिए जनप्रतिनिधियो की सहायता भी ले।
इस प्रवास में भाजपा प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, सांसद राम शकर कठेरिया, बृजक्षेत्र अध्यक्ष बीएल वर्मा, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष नवीन जैन, क्षेत्रीय महामंत्री अनिल चैधरी, नागेंद्र दुबे, आगरा जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा, प्रमोद गुप्ता, अर्पित चित्रांश आदि प्रमुख लोग प्रदेश अध्यक्ष के साथ थे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2017
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in