पावन गोेमती तट प0 गोबिन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में उत्राखण्ड महापरिषद द्वारा (10 दिवसीय महोत्सव) 23 मार्च तक चलने वाले इस उत्राखण्ड महेात्सव मे अनेक प्रदेश राजस्थान, असम, मणिपुर गुजरात हरियाणा पंजाब झारखण्ड उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के सांस्कृतिक दलो ने अपने कला व संस्कृति की अनोखी छटा को बिखेरते हुये अपना प्रर्दशन किया। वही उत्राखण्ड महोत्सव के पांचवे दिन काफी भीड़ देखने को मिली
उत्राखण्ड महापरिषद के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट जी ने बताया कि गुरूवार को होने वाले सायःकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मशहुर बालीवुड पाश्र्व गायक अलताफ राजा मुम्बई से अपने पुरी टीम के साथ तथा उत्राखण्ड से दिगारी इवेन्टस एंव म्यूजिकल के कलाकार लखनऊ पहुच रहें है।
महापरिषद के महासिचव श्री हरीश चंद पंत ने बताया कि श्री राजेन्द्र चैधरी, माननीय कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं श्री गोपाल टंण्डन माननीय विधायक लखनऊ पूर्वी क्षेत्र द्वारा उत्तराखण्ड महोत्सव के अवसर पर उत्राखण्ड महापरिषद भवन के लिए पांच लाख रूपये की घोषणा की जिसके लिए उत्तराखण्ड महापरिषद द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।
उत्तराखण्ड महापरिषद के सचिव श्री भरत सिंह बिष्ट ने बताया कि महोत्सत स्थल पर भारत सरकार विकास आयुंक्त हस्त शिल्प एंव उत्राखण्ड हथकरघा एंव हस्तशिल्प विकास परिषद उद्योग निदेशालय देहरादून द्वारा लगे स्टालो मे बनारस की बनारसी साड़ी पंजाब की फूलकारी सूट एंव साड़ी रामपुर की मशहुर पैचवर्क साड़ी फैन्सी सूट बैड सीट व दीवान सैट गुजराती साड़ी भागलपुर (विहार) की प्योर टसर सिल्क साड़ी और वर्ड क्लास के कपड़े महिलाओं और बच्चो आदि के स्टाल लगे है उत्राखण्ड की शाल जूट काटन के कुर्तंे कमीज, जूट से निर्मित चप्पले विभिन्न प्रकार की पहाड़ी दाल मसाले पापड़ जूस, गेठी, जो जोड़ दर्द व शुगर के मरीज को फायदा करती है अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई सहित कई सामग्री महोत्सव में आये लोग जमकर खरीद रहे है।
महोत्सव के सायः कालीन सत्र पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत सुभारम्भ दीप प्रज्वलन करके श्री किशन सिंह बिष्ट कुमाऊॅ ज्वैलर्स एवं श्री दीपक हेडिया दीप ज्योति तथा श्री खुशाल सिंह बिष्ट भाग्यश्री इलैक्ट्रिानिक्स लखनऊ द्वारा किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष श्री मोहन सिंह बिष्ट महासचिव श्री हरीश चन्द्र पंत सचिव श्री भरत सिंह, श्री मंगल सिंह रावत श्री दिवान सिंह अधिकारी द्वारा अतिथियों का माल्यापर्ण एवं कर अतिथि का स्वागत प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
देव भूमि उत्तराखण्ड के पारम्परिक एवं प्रेरणादायी परम्पराओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विवरण-
1. हेेमा बिष्ट व अजंली के निर्देषन मे उत्तराखण्ड महापरिषद की प्रस्तुति गणेष वन्दना -गणेषा गणेषा से-षुरूवात हुयी कलाकार अजंली यादव ,मानसी, भूमिका, आंचल, कामना बिष्ट ,तान्या मेहरा,
2. त्रिलोचनी रावत के निर्देषन मे उत्तराखण्ड महापरिषद की प्रस्तुति झोड़ा नृत्य- मै तै नीति बौडर माजी कसीकै जौला कलाकार- लाजवती नैथानी, विजय नेगी, सर्वेषी सिमवाल,षकुन्तला धुमा, मधू, कमला, विमला रावत, कुसमा नेगी, सुषीला नेगी, हेेमा बिष्ट
3. हेेमा डोलिया के निर्देषन मे उत्तराखण्ड महापरिषद की प्रस्तुति झोड़ा नृत्य- बागेष्वर की विमला छोरी त्वीलै धारू बौला कलाकार-हेमा डोलिया,आषा डोलिया, आषा बिष्ट शुधा चन्दोला,भावना दीपा मेहता, माया नेगी, सावित्री बोरा पूनम, लता देवड़ी।
4. रीना कंचन के निर्देषन में कंचन मधुर कला संगम की प्रस्तुति अवधी नृत्य- सौ रूपये की साड़ी दो सौ कढाई, सरोता कहा भूलि गयो प्यारे नन्दोईया, र
5. राजस्थानी नृत्य-मारू पी बाडो भालों लागे -कलाकार - सुरेष शर्मा अर्चना , रतन माला , राम शरन, सुषील शोलंकी, पिंटू चैहान, राजू दीवाना,
6. गायन -रीना कंचन जी
7. श्रीमती रिचा जोषी की एकल गायन प्रस्तुति कुमाऊॅनी गढवाली एवं अवधी भोजपुरी।
8. सरोेज खान डांस एकेडमी की प्रस्तुती -सुफी नृत्य, ऐ दीपा मिजात दीपा, भोजपुरी नृत्य - छोरा हुआ जवान - - ख्वाजा मेरे ख्वाजा -दीक्षा, अमित, आकाष, प्रीती, शालीनी, अपर्णा प्रियंका, अमित कुमार, अष्विनी, राधव, अमन, रत्नेष,
9. तनमय चतुर्वेदी की एकल गायन प्रस्तुती को दर्षकों ने काफी सराहा।
10. कल के कार्यक्रम- दिनांक 19 मार्च 2015 (गुरूवार)
1. दिन में 2 बजे से विभिन्न प्रतियोगिताएं डास, गायन, मेंहदी रचना आदि।
2. सांयकाल में मुम्बई के मषहूर वालीउड पाष्र्व गायक ‘‘अल्ताफ़ रजा‘‘ की प्रस्तुति।
3. उत्तराखण्ड महापरिषद के कलाकारों की प्रस्तुतियाॅ।
4. दिगारी इवेन्टस एवं म्यूजिकल ग्रुप की भब्य एवं सुन्दर प्रस्तुति।
5. राजस्थान के कलाकारों द्वारा भवई एवं अन्य प्रस्तुतियाॅ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com