उत्तर प्रदेश के लखनउ जिले से फिटजी के 65 छात्रों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्हांेने नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन यानी एनटीएसई-2015 की पहले चरण की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। ये सभी छात्र फिटजी के लाॅंग ड्युरेशन क्लासरूम कार्यक्रम के हैं।
नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन स्कूली छात्रों के लिए आयोजित होने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित स्काॅलरशिप योग्यता परीक्षा है। इस परीक्षा का संयोजन स्टेट काउंसिल आॅफ एजुकेशन रिसर्च एंड टृेनिंग, इलाहाबाद द्वारा किया गया था। फिटजी देश भर में स्कूली स्तर की तमाम परीक्षाओं की सफल तैयारी के मामले में देश का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है।
अपनी सफलता से बेहद उत्साहित छात्रों ने कहा कि, ’’यह प्रतियोगिता बेहद कठिन थी, जिसमें दिमागी स्तर पर जंग लड़नी थी। इसकी सफलता का मूल मंत्र था, बेहद कम समय सीमा में काॅंसेप्ट और रीज़निंग से जुड़े सवालों के जवाब देना। इस तरह की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के लिए बेहद कठिन प्रैक्टिस की जरूरत होती है। हम फिटजी के अपने फैकल्टी के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने अपने स्टडी मटीरियल, डाउट्स क्लीयर करने के तरीकों और व्यक्तिगत दिशानिर्देशन के माध्यम से हमारा आईक्यू स्तर इस प्रतियोगी परीक्षा के स्तर का बनाया। हमारी सफलता के सबसे बड़े कारणों में से ये एक कारण है।’’
नैशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन-2015 के पहले चरण की राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन 2 नवंबर 2014 को किया गया था और इसके परिणामों की घोषणा 12 मार्च 2015 को की गई है।
उत्तीर्ण छात्र एनटीएसई-2015 की द्वितीय चरण की परीक्षा में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन एनसीईआरटी, दिल्ली द्वारा इसी साल मई महीने के दूसरे सप्ताह में किया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com