Posted on 14 February 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद जालौन में शासन द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत समाजवादी पेंशन योजना के 1,000 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कृषक बीमा योजना के अन्तर्गत 63 कृषकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये के चेक एवं 278 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप तथा 250 श्रमिकों को साइकिल का निःशुल्क वितरण करते हुए कहा कि राज्य की समाजवादी सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करती है, ताकि सभी लोग सम्मान से जीवन जी सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुन्देलखण्ड के पिछडे़पन को दूर करने हेतु बजट में अधिक धनराशि का प्रावधान करके क्षेत्र का विकास कराया जायेगा। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ऐसी योजनाएं बनायी जायेंगी जिससे लोगों को आर्थिक लाभ भी हो और क्षेत्र का विकास भी हो। अगले वित्तीय वर्ष में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए अधिक धनराशि की व्यवस्था की जायेगी जिससे यहां की सड़कों की हालत को सुधारा जा सके।
श्री यादव ने कहा कि जालौन में स्थापित किया जा रहा सोलर प्लांट वर्ष 2015 के अंत या वर्ष 2016 के प्रारम्भ में बनकर तैयार हो जायेगा, जिससे नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में विद्युत मिल सकेगी। पाल सैरेनी पर यमुना नदी पर पुल बनाकर औरैया, इटावा, कानपुर से इस क्षेत्र को सीधा जोड़ा जायेगा, जिससे लोगों को सुविधा हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार में ही जालौन (उरई) में राजकीय मेडिकल काॅलेज की स्थापना कराई गई और इसमें एम0बी0बी0एस0 की कक्षाएं प्रारम्भ कराई हैं। आज इसमें प्रथम व द्वितीय वर्ष की कक्षाएं संचालित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 लाख गरीब परिवारों को सहारा देने के लिए राज्य में समाजवादी पेंशन योजना की व्यवस्था की है। इसके अन्तर्गत लाभार्थी को 500 रुपये प्रतिमाह उपलब्ध कराये जाते हैं। समाजवादी सरकार यह योजना पूर्ण रूप से अपने संसाधन से चला रही है। ऐसी व्यवस्था अन्य किसी प्रदेश में नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी को चिकित्सा सुविधाएं मिलें इसलिए प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में सभी जाँचें निःशुल्क कर दी गयी हैं तथा ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा और ‘102’ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस की व्यवस्था भी की गयी है जिससे उपचार हेतु जरूरतमन्दों को यह एम्बुलेंस तत्काल उपलब्ध हो सकंे।
बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने के आदेश पारित कर दिये गये हैं। यह कार्य शीघ्रता से किया जायेगा। यही नहीं, कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आम आदमी की सवारी साइकिल को सस्ता किया है।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने विगत 03 वर्षों में प्रदेश को नई दिशा देने का कार्य किया है। प्रदेश में उद्योग का माहौल बना है और अब अन्य प्रदेशों के उद्योगपति भी राज्य में उद्योग लगा रहे हैं। सरकार ने विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने हेतु जगह-जगह विद्युत सब-स्टेशनों का निर्माण कराकर विद्युत व्यवस्था में सुधार किया है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने जनपद की कालपी तहसील के ग्राम बावई में पूर्व कृषि मंत्री स्व0 चै0 शंकर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि चै0 साहब एक कुशल राजनेता, ईमानदार और वादे के पक्के व्यक्ति थे, जिन्होंने जनहित में अनेक कार्य किये। चौ0 शंकर सिंह नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के बहुत घनिष्ठ थे। विशिष्ट अतिथि श्री उदय प्रताप सिंह कार्यकारी अध्यक्ष हिन्दी संस्थान ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 February 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर संस्कृति स्कूल का शिलान्यास किया। नई दिल्ली स्थित संस्कृति स्कूल की तर्ज पर बनने वाले इस स्कूल का निर्माण चक गंजरिया प्रक्षेत्र के तहत स्थापित की जा रही सी0जी0 सिटी, लखनऊ में किया जाएगा। इसका निर्माण लगभग 10 एकड़ भूमि पर होगा। इस पर लगभग 109 करोड़ रुपए लागत आएगी। स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी तथा इसमें लगभग 2760 छात्र अध्ययन करेंगे।
स्कूल के निर्माण पर आने वाले व्यय का वहन राज्य सरकार अपने संसाधनों से आवास विभाग के माध्यम से करेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रथम चरण में पांच करोड़ रुपए की व्यवस्था की है। लखनऊ विकास प्राधिकरण इसकी कार्यदायी संस्था होगी। स्कूल की प्रत्येक कक्षा में 06 सेक्शन होेंगे एवं प्रत्येक सेक्शन में अधिकतम 30 बच्चे अध्ययन करेंगे।
इस स्कूल की स्थापना राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना चक गंजरिया प्रक्षेत्र में की जाएगी। इसकी स्थापना के लिए राज्य सरकार ने 10 एकड़ भूमि निःशुल्क प्रदान की है। स्कूल निर्माण से सम्बन्धित डी0पी0आर0 बनाने का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा आगामी अप्रैल माह से इस परियोजना पर कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।
संस्कृति स्कूल के संचालन और प्रबन्धन हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत विधिक रूप से सोसायटी का गठन कर दिया गया है और यह संस्था कार्यशील हो गयी है।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, राजनैतिक पेंशन मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री
श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह, मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, राजस्व परिषद के अध्यक्ष श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकान्त, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, सचिव एवं महानिदेशक पर्यटन श्री अमृत अभिजात के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 February 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को उत्तर प्रदेश सचिवालय को ‘क्लीन सचिवालय’ बनाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने आज यहां सचिवालय स्थित वित्त विभाग के प्रमुख सचिव के कक्ष सहित वित्त विभाग के अन्य अनुभागों का निरीक्षण करने के पश्चात यह निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के अनुभागों में साफ-सफाई और व्यवस्थित ढंग से स्थापित पटल आदि पर संतोष जताते हुए यह अपेक्षा की कि सचिवालय के अन्य विभागों में भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार सचिवालय की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहेंगे।
निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने अनुभागों में कर्मियों से बातचीत कर उनके द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्याें के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 February 2015 by admin
वरिष्ठ समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री मोहम्मद आजम खां ने गुजरात में बने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मंदिरकी तर्ज पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव का भी मंदिर बनवाए जाने का प्रस्ताव रखा है।
आज यहाँ जारी अपने एक बयान में श्री आजम खां ने कहा कि वह अपने इस प्रस्ताव को श्री मुलायम सिंह यादव के समक्ष रखेंगे और यदि इस प्रस्ताव पर नेताजी अपनी सहमति दे देते हैं तो उनके भी मंदिर बनेंगे। उन्होंने ने कहाकि श्री मुलायम सिंह जी भी एक बहुत ही लोकप्रिय नेता हैं और उनके करोड़ों अनुयायी हैं तो फिर उनका मंदिर क्यों न बनें ? जब अन्य जीवित नेताओं और अभिनेताओं के मंदिर बने हुए हैं, तो फिर नेताजी का मंदिर क्यों नहीं, बशर्ते कि नेताजी इस बात की इजाजत दे दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 February 2015 by admin
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) के प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक प्रान्तीय कार्यालय, 10 मालएवेन्यू पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव सात्विक तिवारी तथा संचालन लखनऊ जिला कोआर्डिनेटर(सोशल मीडिया) श्री रोहित कुमार कश्यप ने की।
यह जानकारी देते हुए एनएसयूआई के प्रान्तीय सचिव सात्विक तिवारी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय संस्कृति के नाम पर तथाकथित लोग वैलेन्टाइन डे वाले दिन देश में संविधान के खिलाफ अराजकता का माहौल फैलाते है उनको रोकने का काम एनएसयूआई की नयी गठित टीम करेगी और जरूरत पड़ी तो प्रशासन की मदद भी ली जायेगी।
श्री तिवारी ने बताया कि बैठक यह भी विचार व्यक्त किया गया कि भारतीय संस्कृति के नाम पर युवाओं को धमकाना और देश में भय का माहौल नहीं व्याप्त होने दिया जायेगा। जो लोग धर्म और भारतीय संस्कृति के ठेकेदार बनते हैं वह लोग देश के संविधान से खिलवाड़ करते समय भूल जाते हैं कि देश का संविधान सर्वोपरि है उसके बाद भी अराजकता का माहौल फैलाते हैं।
सोशल मीडिया के जिला कोआर्डिनेटर रोहित कुमार कश्यप ने कहा कि इस मुद्दे को सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित-प्रसारित किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से अभिषेक सिंह, हिमांशु शर्मा, गुरदीप प्रकाश, अभिषेक प्रताप सिंह, मनीश कुमार, रोनित राय, आकाश मिश्रा, कुश ठाकुर, सौरभ श्रीवास्तव, अमित पाठक, अमित सिंह यादव, मोहसिन खान सहित तमाम एनएसयूआई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 February 2015 by admin
उ0प्र0 में विदेशी पूंजीनिवेश को आकर्षित करने को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के विदेश दौरे में प्रदेश की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई का करोड़ों रूपये यात्रा के नाम पर बर्बाद कर दिये गये और एक रूपये का विदेशी पूंजीनिवेश उ0प्र0 में आज तक नहीं हो पाया है। राज्य सरकार बजट सत्र के पहले ‘श्वेतपत्र’ जारी करके यह सार्वजनिक करे कि विदेशी दौरे पर कुल कितना खर्च हुआ और कुल कितना पूंजीनिवेश हुआ है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि विदेशी पूंजी निवेश के नाम पर प्रदेश की जनता को गुमराह कर भरपूर पूंजीनिवेश की मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाएं सिर्फ थोथी साबित हुई हैं और विदेशी दौरे के नाम पर करोड़ों रूपया बहाया गया है। सच्चाई तो यह है कि इन विदेशी दौरों में मात्र एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर हुए हैं एक पैसा भी पूंजीनिवेश धरातल पर नहीं आ सका है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा बुन्देलखण्ड को इजराइल बनाने की घोषणा की गयी थी। सत्ता में आने के बाद तीन वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक बुन्देलखण्ड में विकास के नाम पर एक पैसा भी नहीं खर्च किया गया है और अब फिर से बुन्देलखण्ड के विकास के सपने पुनः दिखाये जा रहे हैं जो बुन्देलखण्ड की जनता के साथ विश्वासघात है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि कंाग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने बुन्देलखण्ड के लिए पूर्ववर्ती यूपीए सरकार से लगभग 7 हजार करोड़ रूपये का विशेष पैकेज दिलाया था। उस पैकेज का धन कहां-कहां खर्च किया गया और बुन्देलखण्ड की जनता को किस तरह का लाभ मिला, राज्य सरकार को इसे भी सार्वजनिक करना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2015 by admin
ऽ इस पुस्तक में आध्यात्मिक विकास का सिद्धांत दिया गया है। इसमें कर्म का 12000 साल पुराना सिद्धांत पेश किया गया है। यह कर्म के लेखे जोखे का निर्माण करने की प्रक्रिया स्पश्ट करती है, जो व्यक्ति की मौत के बाद भी जारी रहता है।
ऽ कर्म के प्रति अध्यात्मविदों, धर्मविदों और नास्तिकों के विचारों का संयोग करती है।
ऽ इस किताब को पढ़ने से व्यक्ति को अपराधबोध, भार और कर्म की चिंता से मुक्ति मिल सकती है।
ऽ यह कर्म जैसे गूढ़ विशय पर उपलब्ध एक सरलतम किताब है।
आध्यात्मिक विकास का सिद्धांत पेश करने वाली इस किताब में कर्म का 12000 साल पुराना सिद्धांत दिया गया है। यह कर्म के लेखे जोखे का निर्माण करने की प्रक्रिया के बारे में बताती है, जो व्यक्ति की मौत के बाद भी जारी रहता है। यह कर्म जैसे गूढ़ विशय पर उपलब्ध एक सरलतम किताब है। इस किताब में पेश की गई विशयवस्तु और विधि कर्म के प्रति नास्तिकों, धर्मविदों और अध्यात्मविदों के विचारों का निचोड़ है। आधुनिक मनुश्यों को प्राचीन शिक्षाएं प्रदान करने के लिए हिंगोरी सीरीज़ आॅफ पब्लिकेशन ने अपनी पहली किताब ‘‘कर्मसूत्र- क्रैकिंग द कर्मिक कोड’’ पेश की है।
प्रिंट और आॅनलाईन माध्यमों में निशुल्क वितरण के लिए उपलब्ध यह किताब इसकी वेबसाईट और फेसबुक पेज़ से इंगलिश और हिंदी में निशुल्क डाउनलोड की जा सकती है। आप ीपदहवतप54/हउंपसण्बवउ पर लिखकर अपनी निशुल्क प्रति मंगा सकते हैं या लेखक से अपने प्रश्नों से समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
इन समस्त प्रयासों का लक्ष्य हमारे जीवन को न केवल इस जन्म में बल्कि अगले जन्म में भी बेहतर बनाना है। आज की आत्मकेंद्रित और चमक-दमक की दुनिया में हिंगोरी सीरीज़ की निशुल्क ‘कर्मसूत्र- क्रैकिंग द कर्मिक कोड’ के माध्यम से यह सब बदलने का मार्ग पेश किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2015 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 11 फरवरी, 2015 को अपने सरकारी आवास पर ‘विकास एजेण्डा 2015-16’ जारी करने के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2015 by admin
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के दो मेधावी छात्रों अमोल शिव मिश्रा एवं सोलंगी मोहन्ती ने साइंस ओलम्पियाड फाउण्डेशन, गुड़गांव, हरियाणा, के तत्वावधान में आयोजित नेशनल साइबर ओलम्पियाड में स्वर्ण पदक अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. के इन मेधावी छात्रों ने अपने कम्प्यूटर ज्ञान व अद्वितीय प्रतिभा के दम पर गोल्ड मैडल अर्जित कर अपनी पहचान बनाई है एवं अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा की बदौलत आने वाले समय में विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करने का संकेत दिया है। प्रतियोगिता में देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि इस उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के इन मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. में वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं, यही कारण है सी.एम.एस. छात्र राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार उपलब्धि अर्जित कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नोलाॅजी, इण्टरनेट एवं साइवर स्पेस, एस्ट्रोनाॅमी आदि विषयों की अनेक राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार जीतकर प्रदेश व देश का नाम राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया है। सी.एम.एस. छात्र अपनी सफलता का श्रेय शान्तिपूर्ण व ईश्वरीय एकता से भरपूर विद्यालय के शैक्षिक वातावरण एवं अपने अनुभवी एवं विद्वान शिक्षकों के आत्मीयतापूर्ण मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन को देते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 12 February 2015 by admin
10 फरवरी, 2015 को उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता, जल संसाधन, परती भूमि , सहायता पुनर्वास, राजस्व तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने जनपद लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में जनसभा को सम्बोधित किया और 23 करोड़ रुपये की लागत की सड़को का लोकार्पण तथा 47 करोड़ रुपये की सड़को का शिलान्यास किया और साथ ही 1 करोड 75 लाख रुपये की जिला पंचायत सदस्यों की सड़को का भी शिलान्यास किया। श्री यादव ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए पचपेड़ी घाट एवं धौरहरा में शारदा नदी पर बनने वाले पुल की घोषणा की जो लगभग 5.17 कि0मी0 लम्बा तथा जिसकी लागत लगभग 400 करोड़ रुपये है। उक्त कार्यक्रम के आयोजक जिला पंचायत सदस्य, राजीव गुप्ता भी मौजूद थे।
उक्त कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद रवि वर्मा, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष आनन्द भदौरिया, विधायक विनय तिवारी, रामशरण, कृष्ण गोपाल पटेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री आर0ए0उस्मानी एवं जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल तथा अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com