Archive | January 9th, 2015

परिवहन मंत्री स्लीपर बस सेवा का करेगें उद्घाटन

Posted on 09 January 2015 by admin

प्रदेश की जनता को आगामी 13 जनवरी को परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव स्लीपर बस सेवा का तोहफा देंगे।
दिनांक 13.01.2015 को निगम मुख्यालय के प्रागंण में प्रातः 11ः00 बजे परिवहन मंत्री, उ0प्र0 सरकार द्वारा ‘स्लीपर बस का उदघाटन व परिवहन निगम की मासिक पत्रिका ‘‘यात्रा दर्पण‘‘ का विमोचन किया जायेगा।
परिवहन मंत्री ‘स्लीपर बस‘ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और मासिक पत्रिका ‘यात्रा दर्पण‘, चालक/परिचालक को डायरी, निगम का वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन एवं कार्यशाला कार्मिकों को वर्दी वितरित करेगंे।
पूर्व में यह कार्यक्रम दिनांक 09.01.2015 को होना था, जो कि अपरिहार्य कारणवश स्थगित कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षा मित्रों का समायोजन मार्च, 2015 तक करने के निर्देश पाठ्य पुस्तकों का वितरण अप्रैल के प्रथम सप्ताह में किया जाये

Posted on 09 January 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी ने मार्च, 2015 तक शिक्षा मित्रों का समायोजन करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने आगामी शैक्षणिक सत्र हेतु निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण छात्रों को अपै्रल के प्रथम सप्ताह में करने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने जनपद स्थित विद्यालयों की मांग के अनुसार पाठ्य-पुस्तकें प्रकाशित कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन नही होना चाहिए।
श्री रामगोविन्द चैधरी आज यहां विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विद्यालयों में पाठ्य-पुस्तकों के वितरण की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री योगेश प्रताप सिंह एवं वसीम अहमद भी उपस्थित रहे।
श्री चैधरी ने कहा कि पुस्तकों के प्रकाशक पुस्तकों का प्रकाशन गुणवत्तायुक्त करें। उन्होंने समय से गुणवत्तायुक्त पाठ्य-पुस्तकों के प्रकाशन हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को भी निर्देश दिये। गत वर्ष की संख्या को देखते हुए और वर्तमान जरूरत को देखते हुए पुस्तकों का प्रकाशन हो ताकि किताबों की बरबादी न हो सके। उन्होंने हरहाल में शिक्षा मित्रों का समायोजन मार्च, 2015 तक करने के निर्देश दिये।
बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा श्री एच0एल0 गुप्ता, विशेष सचिव श्री वाष्र्णेय एवं निदेशक बेसिक शिक्षा आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पशुधन मंत्री शहीद के परिवार से मिलकर राज्य सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त की

Posted on 09 January 2015 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पशुधन, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल मंत्री तथा अलीगढ़ के प्रभारी मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने देश की रक्षा में तैनात बी0एस0एफ0 के जवान शहीद देवेन्द्र सिंह पुत्र श्री सोबरन सिंह के पैतृक गांव मोहरैनी, थाना इगलास, अलीगढ़ जाकर शहीद के परिवार के प्रति राज्य सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त की।
प्रभारी मंत्री ने शहीद के शोक संतप्त परिवार से मिलकर इस दुःख की घड़ी में उन्हें सांत्वना दी और ईश्वर से पीडि़त परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पार्षदों/सभासदों की यात्रा भत्ता नियमावली संशोधित

Posted on 09 January 2015 by admin

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर निगम सभासद यात्रा भत्ता नियमावली-2004 में संशोधन करते हुये सभासद के स्थान पर पार्षद कर दिया गया है। साथ ही, पूर्व में इन्हें यात्रा भत्ता के रूप में अनुमन्य 300 रू0 प्रतिमाह की धनराशि को बढ़ाकर 1500 रूपये कर दिया गया है।
इसी प्रकार शासन द्वारा उत्तर प्रदेश नगर पालिका/नगर पंचायत सभासद यात्रा भत्ता नियमावली-2004 में संशोधन करते हुये सभासदों को मिलने वाले यात्रा भत्ता की धनराशि 200 रूपये से बढ़ाकर 1000 रूपये प्रतिमाह कर दी गयी है।
नगर विकास विभाग द्वारा संशोधित नियमावलियों की अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं। यात्रा भत्ते पर व्यय होने वाली धनराशि का वहन संबंधित नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत द्वारा अपने स्रोतों से किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि पार्षदों व सभासदों को नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत की बैठकों में भाग लेने के लिये यात्रा भत्ता दिये जाने की व्यवस्था है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यूपी पर्यटन की शानदार बस से ’लखनऊ दर्शन’, 14 जनवरी से

Posted on 09 January 2015 by admin

लखनऊ के प्रमुख पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक इमारतों के दर्शन के लिए यूपी पर्यटन की शानदार ए.सी. बस तैयार है। यह बस गोमती होटल से सुबह
9.30 बजे चलेगी और दोपहर तीन बजे वापस गोमती होटल आ जाएगी। इसका किराया भारतीय नागरिकों से 300 रुपए और विदेशियों से 850 रुपए होगा। इस बस को पर्यटन महानिदेशक श्री अमृत अभिजात 14 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
श्री अभिजात ने बताया कि विदेशों में जिस तरह की बसें चलती हैं उसी तर्ज पर यह सेवा शुरु की जा रही है। लखनऊ की सड़कों और यातायात को ध्यान में रखकर इस बस को पर्यटन के लिए विशेष रूप से तैयार कराया गया है। बस पूरी तरह से वातानुकूलित (ए.सी.) है और इसमें यूपी पर्यटन के गाइड भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ के प्रत्येक पर्यटन स्थल और ऐतिहासिक स्मारकों पर पर्यटन पुलिस भी तैनात रहेगी ताकि पर्यटकों को किसी किस्म की कोई असुविधा न हो।
श्री अमृत अभिजात ने बताया कि विदेशी और भारतीय पर्यटकों को निजी वाहनों से होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर ’लखनऊ दर्शन’ बस शुरु की जा रही है। इसके अलावा यह बस पर्यटकों को सुरक्षा बोध कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होंने बताया कि यूरोप समेत विभिन्न देशों के कई शहरों में सरकारी संरक्षण में ही इस प्रकार की बसें चल रही हैं। इसी को ध्यान में रखकर इस बस को चलाया जा रहा हैं। यह कस्टमाइज्ड है और सैलानियों की सुविधाओं का ध्यान रखकर तैयार कराई गई है।
महानिदेशक पर्यटन ने बताया कि गोमती होटल से चलकर यह बस 9.45 पर रेजीडेंसी पहुंचेगी। वहां से 11 बजे चलकर 11. 15 पर इमामबाड़ा और भूल भुलैय्या जाएगी। वहां से 12 बजकर 15 मिनट पर छोटे इमामबाड़े के लिए यह बस चलेगी और 12 बजकर 30 मिनट पर छोटे इमामबाड़े पहुंचेगी। एक बजे वहां से पिक्चर गैलरी के लिए रवाना होगी। एक बजकर 30 मिनट पर कैसर बाग पैलेस के लिए रवाना होगी और 1 बजकर 45 पर वहां पहुंचेगी। इसके बाद दो बजकर 15 मिनट पर शाहनजफ इमामबाड़े के लिए यह बस रवाना होगी और वहां 2 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी। वहां से 3 बजे वापस गोमती होटल के लिए रवाना होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चरखारी विधान सभा उप चुनाव के प्रभारी के तौर पर क्षेत्र की जनता ने समाजवादी पार्टी के प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है और चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाई, उसके लिए मैं हृदय से क्षेत्रीय जनता का आभारी हॅूं।

Posted on 09 January 2015 by admin

चरखारी विधान सभा उप चुनाव के प्रभारी के तौर पर क्षेत्र की जनता ने समाजवादी पार्टी के प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है और चुनाव में समाजवादी पार्टी को विजय दिलाई, उसके लिए मैं हृदय से क्षेत्रीय जनता का आभारी हॅूं। जब तक वहाॅं पर जनप्रतिनिधि नहीं है, तब तक मैं विधायक और मंत्री के रूप में चरखारी विधान सभा क्षेत्र के हर जाति, धर्म, वर्ग के लोगों की हर समस्या के निदान हेतु हमेशा तत्पर रहूॅंगा। बुन्देलखण्ड के चरखारी क्षेत्र की जनसमस्याओं का निदान कराने के साथ-साथ वहाॅं पर पर्यटन विकास जैसी समस्याओं को हल करने की पुरजोर कोशिष की जायेगी। मैं जनता से अनुरोध करता हॅूं कि वह अपनी समस्याओं के निदान हेतु उनसे फोन एवं पत्र द्वारा सम्पर्क कर सकते हैं अथवा किसी भी समय सीधे मिल सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि

Posted on 09 January 2015 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने आज यहां कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा से देश के समस्त राजनीतिज्ञों को प्रेरणा लेनी चाहिए और प्रयास करना चाहिए कि वे भी इस तरह के अवसरों पर सार्वजनिक रूप से साइकिल चलाकर लोगों के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण पेश करें।
ज्ञात है कि सैफई महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन करने के लिए खुद साइकिल रेस में शामिल हो गए। उन्होने इस अवसर पर स्वयं साइकिल चलायी। श्री चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कार्य उनकी शालीनता, सरलता के साथ ही पर्यावरण रक्षा की दिशा में भी एक ठोस पहल है। अन्य राजनीतिज्ञ भी ऐसा करें तो सेहत के साथ-साथ पर्यावरण रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा परिवर्तन हो सकता है।
सैफई महोत्सव के कारण ग्रामीण खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह पैदा हुआ है। आने वाले दो चार वर्षो में अन्य राज्य भी इसकी नकल करेगें। श्री चैधरी ने कहा है कि खेल के क्षेत्र में भारत को दुनिया में सिरमोर बनना है तो सरकारों को आगे बढ़कर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के प्रति आकर्षण पैदा करना होगा। इसके लिए ग्रामीण खेलों को भी तरजीह देना होगा। सैफई महोत्सव इस दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।
श्री चैधरी ने कहा है कि प्रयाग में हुए कुंभ मेले की व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री   श्री अखिलेश यादव और राज्य सरकार की सम्पूर्ण विश्व में प्रंशसा हो चुकी है। इस साल भी प्रयास में चल रहे माघ मेले के लिए राज्य सरकार ने बेहतर इंतजाम किए है। प्रयाग में कल्पवास करने वाले श्रद्धालु स्थानीय व्यवस्थाओं से पूर्णतया संतुष्ट हैं।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री चैधरी ने कहा है कि राज्य में विकास कार्यो की तेजी से विपक्षी दलों में हताशा व्याप्त है। इसलिए वे अनर्गल बयानबाजी कर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। गुजरात में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की होर्डिग उतारने की कार्यवाही भी विपक्ष की हताशा का परिणाम है। विपक्ष के इस कुत्सित प्रयास को सूबे की जनता भी समझ रही हैं। इसलिए विपक्ष की दाल उत्तर प्रदेश में नही गल पा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

छावनी बोर्ड के चुनाव में भाजपा ने तेजी पकड़ी

Posted on 09 January 2015 by admin

छावनी बोर्ड परिषद चुनाव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन मंे प्रचार किया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सभी वार्डों में घर घर जाकर सम्पर्क किया और जनता से आग्रह किया कि क्षेत्र के विकास के लिये भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनायें। प्रचार में नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, सांसद कौशल किशोर, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी, नगर महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, कौशलेन्द्र द्विवेदी, संयुक्ता भाटिया, गिरजाशंकर त्रिपाठी, विनोद तिवारी अप्पू, नानकचन्द्र लखमानी, कृपाशंकर शुक्ला, हरसरनलाल गुप्ता, अम्बीश प्रकाश मिश्र, घनानन्द मिश्रा, विनोद कल्लू, साकेत सिंह सोनू, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ महानगर की सदस्यता समीक्षा बैठक

Posted on 09 January 2015 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की सदस्यता समीक्षा बैठक प्रदेश कार्यालय में नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी बूथ प्रवासी 9, 10 व 11 जनवरी, 2015 को विशेष सदस्यता अभियान में अपने अपने बूथ पर प्रवास कर सदस्यता अभियान को गति देंगे। श्री सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान में कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायें। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, विद्यासागर गुप्ता, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी, नगर महामंत्री अनुराग मिश्रा अन्नू, राकेश श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह अधिकारी, विनोद तिवारी अप्पू, सदस्यता प्रमुख अशोक तिवारी, सुदर्शन भारती सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन नगर महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2015
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in