Archive | August, 2014

जिला आबकारी अधिकारी जनपदवार लक्ष्य के अनुरूप आबकारी राजस्व प्राप्त करें -आबकारी आयुक्त

Posted on 21 August 2014 by admin

प्रदेश के आबकारी आयुक्त श्री अनिल गर्ग ने बताया कि चालू वर्ष 2014-15 मंे आबकारी से 14500 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके सापेक्ष माह जुलाई 2014 तक 3843.48 करोड़ रुपये प्राप्त किया गया है। यह धनराशि वर्ष 2013-14 में माह जुलाई तक प्राप्त धनराशि 3564.30 करोड़ रुपये के सापेक्ष से 279.18 करोड़ रुपये अधिक है।
श्री गर्ग ने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपदों के जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आबकारी राजस्व प्राप्त करना सुनिश्चित करें। लक्ष्य से कम वसूली वाले जनपदों के अधिकारियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मण्डलों में तैनात उप आबकारी आयुक्त तथा संयुक्त आबकारी आयुक्तों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने अधीन जनपदों के आबकारी राजस्व वसूली की नियमित समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर रोक हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु जगह-जगह छापे डालने की कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रदेश स्तर पर नियमित समीक्षा की जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रमुख सचिव आबकारी द्वारा भी प्रत्येक माह समीक्षा की जाती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत 2.37 करोड़ पौधों का रोपण

Posted on 21 August 2014 by admin

प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक श्री जे0एस0 अस्थाना ने बताया कि वर्ष 2014-15 में शासन द्वारा वन विभाग हेतु 49582 हे0 क्षेत्र में 322283 पौधों के रोपण का लक्ष्य तथा अन्य विभागों के लिये 18598 हे0 क्षेत्र में 12088700 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। वर्षाकाल प्रारम्भ होते ही वृक्षारोपण कार्य प्रारम्भ कर वन विभाग द्वारा अगस्त, 2014 के द्वितीय सप्ताह में 30126.35 हे0 क्षेत्र में 21291730 पौधों का रोपण किया जा चुका है। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा 3806.10 हे0 क्षेत्र में 2468825 पौधों का रोपण किया गया है। इस प्रकार कुल 33932.44 हे0 में 23760555 पौधों का रोपण किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 01 जुलाई से 07 जुलाई, 2014 तक वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु प्रत्येक जनपद में वृहद् स्तर पर गोष्ठियाँ, प्रचार-प्रसार, मा0 जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर जनता एवं विशेषकर स्कूली बच्चों में जागरुकता पैदा कर पौध-रोपण कराने हेतु लक्ष्य रखा गया था। वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 01 जुलाई को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में किया गया है।
दिनांक 24.07.2014 को मा0 मुख्यमंत्री जी, के कर कमलों से डा0 शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय, लखनऊ के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। वन महोत्सव पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में स्थानीय निवासियों, जन प्रतिनिधियों एवं विद्यार्थियों की प्रतिभागिता कराई गयी है। इस परिप्रेक्ष्य में 01 जुलाई से 07 जुलाई 2014 तक कुल 876 वन महोत्सव स्थलों में 86948 पौधों का रोपण किया जा चुका है। माह जुलाई से अब तक 11 जनपदों में वन महोत्सव में विशिष्ट वृक्षारोपण में कुल 221745 पौधों का रोपण किया गया है।
वर्ष 2014-15 में वृक्षारोपण लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु प्रत्येक जनपद में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में मृदा एवं जलवायु के अनुकूल शीशम, नीम, अमलतास, गुलमोहर, जकरैण्डा, सिरस, कंजी, आम, छितवन, बरगद, पीपल, पाकड़, मौलश्री, कचनार, कदम्ब, इमली, बेल व महुवा आदि विभिन्न प्रजातियों का रोपण किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला महाविद्यालयों में सर्विलांस रिकाॅर्डिंग कैमरे लगाये जाने का निर्णय

Posted on 21 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त राजकीय, सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित महिला महाविद्यालयों में छात्राओं के साथ दुव्र्यवहार/छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने एवं अवांछनीय तत्वों पर दृष्टि रखने के लिये महिला महाविद्यालयों के मुख्य द्वार एवं परिसर के भीतर प्रमुख स्थलों यथा हाॅस्टल आदि पर सर्विलांस रिकाॅर्डिंग कैमरे लगाये जाने का निर्णय लिया गया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री नीरज कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने कहा कि महिला महाविद्यालयों के मुख्य द्वार एवं परिसर के भीतर प्रमुख स्थलों पर सर्विलांस रिकार्डिंग कैमरे एक माह के अंदर लगवाये जाने तथा उनके डाटा 15 दिनों तक सुरक्षित रखे जाने के निर्देश समस्त क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों को दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि यह अधिकारी सर्विलांस रिकार्डिंग कैमरे लगवाये जाने सम्बन्धी कार्य का अनुश्रवण करेंगे तथा माह के अंत में निरीक्षण करवाकर आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समस्याओं को एक निश्चित समय में निस्तारित किया जायें -शिवपाल सिंह यादव

Posted on 21 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता की समस्याओं को हल करना प्रदेश सरकार की उच्च प्राथमिकता है तथा उनकी समस्याओं का समाधान ही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश की गरीब जनता की परेशानियों को देखते हुए उनके प्रार्थना पत्रों पर अविलम्ब-निर्णय लेकर कार्यवाई सुनिश्चित की जाये तथा एक निश्चित समय सीमा के अन्दर उनकी समस्याओं का समाधान करें। अधिक से अधिक प्रदेश की जनता का भला हो तथा अपनी परेशानियों के लिये इधर-उधर भटकना न पड़े यही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उ0 प्र0 सरकार चाहती है कि सभी प्रदेश वासियों को साफ-सुथरी, पारदर्शी एवं न्यायपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जायें
श्री यादव आज जनसुनवाई भवन में प्रदेश के विभिन्न जिलों दूर-दराज इलाके से आयी हुई जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि गाॅव, गरीब और किसानों के विकास के लिये प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है और उन्हें लाभ पहॅुचानें के उद्देश्य से कई लाभकारी योजनायें चलाई जा रही है। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिये आप सभी का सहयोग आपेक्षित है। उन्होंने कहा कि बिना आप सभी के सहयोग से हम प्रदेश को विकास के रास्ते पर नही ले जा सकते।
श्री यादव नेे सभी से प्रदेश सरकार को सहयोग देने की अपील की। उन्होने कहा कि सभी लोग प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठायें। श्री यादव ने कहा कि एक दूसरे से मिलकर लाभकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुॅचाकर उन्होने उनके लाभ व अधिकारों के प्रति जागरूक करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनेश्वर मिश्र पार्क का कार्य प्रत्येक दशा में आगामी 30 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाये - प्रो0 अभिषेक मिश्र

Posted on 21 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री
प्रो0 अभिषेक मिश्र ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि गोमती नगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क का काम प्रत्येक दशा में आगामी 30 नवम्बर तक पूर्ण हो जाना चाहिये। प्रो0 मिश्र आज अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ जनेश्वर मिश्र पार्क पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जमीन को समतल कराकर बरसात के मौसम में पौधारोपण का काम भी यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाये।
प्रो0 मिश्र ने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्क प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माण में यदि कोई व्यावहारिक कठिनाई आती है तो वह उनके संज्ञान में लायी जाये, ताकि उसे तुरंत दूर किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री 22 अगस्त को यू0पी0 बोर्ड में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 1311 छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे

Posted on 21 August 2014 by admin

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव आगामी 22 अगस्त को यू0पी0 बोर्ड के कक्षा 10 व 12 में सर्वोच्तम अंक प्राप्त करने वाले 500-500 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगे। प्रदेश में कुल 1311 छात्र-छात्राओं के साथ इस कार्यक्रम में उनके अभिभावाक भी भाग लेगें। इस समारोह का आयोजन इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया है। रमाबाई अम्बेडकर स्थल में समस्त छात्र-छात्राओं के अभिभावाकों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री इकबाल महमूद राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा विनोद कुमार उर्फ पण्डित सिंह तथा राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा श्री विजय बहादुर पाल सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे। यह जानकारी प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री मनोज कुमार सिंह ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्यपाल ने नई प्रोटोकाल प्रथा का अनुमोदन किया

Posted on 21 August 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक ने प्रोटोकाल की वर्तमान प्रथा में संशोधन करते हुए कहा है कि राज्य के अन्तर्गत आयोजित होने वाले समारोहों में तथा राज्य के महानुभावों एवं राज्यपाल महोदय के मध्य होने वाले परस्पर वार्तालाप में ‘भ्पे म्गबमससमदबल’अथवा ‘महामहिम’ शब्द का प्रयोग नहीं किया जायेगा। ऐसे अवसरों पर हिन्दी में ‘महामहिम’ के स्थान पर ‘माननीय राज्यपाल’ अथवा ‘राज्यपाल महोदय’ शब्द का प्रयोग किया जायेगा। ‘ळवअमतदवत’ के पदनाम के पूर्व ‘भ्वदश्इसम’ शब्द का प्रयोग किया जायेगा। परम्परागत भारतीय शुभकामनाओं में नाम से पूर्व ‘श्री या श्रीमती या सुश्री’ शब्द का प्रयोग किया जायेगा।
श्री नाईक ने यह भी कहा है कि शासकीय टिप्पणियों में ‘महामहिम’ के स्थान पर ‘राज्यपाल महोदय’ शब्द का प्रयोग किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर करे सरकार - डाॅ0 मनोज मिश्र

Posted on 18 August 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बाढ़ की तबाही के दौरान सपा सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाये है। पार्टी प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने प्रदेश बाढ़ के कारण मची तबाही पर कहा कि सपा सरकार को पूर्व जानकारी थी परन्तु बचाव की कोई व्यवस्था न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण  है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकत्र्ता और नेता बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पीडि़तो की जीतोड़ मदद कर रहे है।
प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि जब बाढ़ की सम्भावना पहले से ही थी तथा केन्द्र सरकार द्वारा बार-बार चेतावनी भी दी जा रही थी तब सपा सरकार क्या कर रही थी ? क्यो प्रदेश में इस बाढ़ जैसी आपदा का सामना का करने के पूर्व में प्रबन्धन नही किया गया ? बाढ़ ग्रस्त  क्षेत्रों में पीडि़तों को भोजन, पानी, तक नहीं मिल पा रहा है। जानवरों को चारा की अनुपलब्धता भी चिन्ता का विषय है। लोंगो के घर डूब गये, फसलें बर्बाद हो गई परन्तु सरकार सिर्फ खाना-पूरी में व्यस्त है। प्रदेश का एक बहुत बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है और सरकारी मदद नदारद।
प्रवक्ता डाॅ0 मिश्र ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमितशाह और प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के आह्वान पर पार्टी के सांसद, नेता और कार्यकत्र्ता बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव कार्य में तन मन और धन से सहयोग करेगें। राजनीति से ऊपर उठकर पार्टी के कार्यकत्र्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष जी के आह्वान पर काम करने को कृत सकंल्प हैं।
डाॅ0 मिश्र ने सरकार से भी आग्रह किया वो युद्ध स्तर पर बचाव कार्य की व्यवस्था करें। पीडि़तों को हर संभव मदद के लिए सरकार अपनी निष्क्रियता छोडे़ और सक्रिय भूमिका निभाऐ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बहुजन समाज पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति - दिनांक 17 अगस्त, 2014

Posted on 18 August 2014 by admin

1.    हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के म्गण् डण्च्ण् डा. अरविन्द शर्मा ने कांगे्रस पार्टी छोड़कर, बी.एस.पी. की सदस्यता ग्रहण की
ऽ    और साथ ही सरकार बनने पर पार्टी ने इनको मुख्यमंत्री पद के लिये भी घोषित किया है।
2.    हरियाणा प्रदेश में विधानसभा का आमचुनाव बी.एस.पी. अकेले अपने बलबूते पर ही लड़ेगी।
3.    हरियाणा प्रदेश में सरकार बनने पर बी.एस.पी. उ.प्र. के पैटर्न पर ही,
ऽ    हर मामले व हर स्तर पर ‘‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की नीतियों के आधार पर चलकर ही सरकार चलायेगी।

(बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने आज दिनांक 17 अगस्त, 2014 को दोपहर बाद दिल्ली में अपने निवास 3, त्यागराज मार्ग पर मीडियाकर्मियों से बातचीत की, जिसके मुख्य अंश इस प्रकार से है)

सुश्री मायावती जी: मीडिया बन्धुओं आज की प्रेस कान्फ्रेस हरियाणा प्रदेश में कुछ ही समय के बाद होने वाले विधानसभा आमचुनाव को लेकर, यहाँ अधिकांश चल रही एक जाति विशेष की ‘‘राजनीति’’ व अपनी पार्टी से सम्बन्धित कुछ जरूरी जानकारी देने के लिये बुलाई गई है। हालांकि हरियाणा प्रदेश की इस ‘‘राजनीति’’ के बारे में वैसे आप लोगों को यह मालूम है कि हरियाणा प्रदेश में अभी तक जिन भी पार्टियों की सरकारें बनी हैं, तो वहाँ ज्यादातर एक ही समुदाय का अर्थात जाट समुदाय का व्यक्ति ही मुख्यमंत्री बनता चला आ रहा है। जिन्होंने खासकर वहाँ अपनी ‘‘जाति-बिरादरी’’ व ‘‘भाई-भतीजावाद’’ के चक्कर में पड़कर समाज के अन्य समुदायों के लोगों की अर्थात ‘‘दलितों, अन्य पिछडे़ वर्गों, धार्मिक अल्पसंख्यकों एवं अपरकास्ट समाज’’ के लोगों की, इनके विकास व उत्थान के मामले में काफी ज्यादा उपेक्षा की है और इसके साथ ही इनका कुछ मामलों में काफी ज्यादा शोषण भी किया है।
जिसे गम्भीरता से लेते हुये ही हमारी पार्टी ने इस चुनाव में छवद जाट (नाॅन जाट) समुदाय में से अर्थात हरियाणा प्रदेश के मूल-निवासी व ब्राह्मण समाज से सम्बन्धित ‘‘डा. अरविन्द शर्मा’’ को च्तवरमबज करने का फैसला लिया है। जो एक बार ‘‘सोनीपत’’ से और दो बार ‘‘करनाल’’ की सीट से भी सांसद रह चुके हैं और आज इन्होंने अपने काफी साथियों के साथ, कांग्रेस पार्टी छोड़कर ठण्ैण्च्ण् श्रवपद कर ली है और इसके लिये हमारी पार्टी इनका व इनके अन्य सभी साथियों का हार्दिक दिल से स्वागत भी करती है।
इसके साथ ही, यहाँ मैं आप लोगों को यह भी बताना चाहती हूँ कि इस बार हरियाणा प्रदेश के चुनाव में हमारी पार्टी का यह पूरा-पूरा प्रयास रहेगा कि ‘‘यहाँ हमारी पार्टी की सरकार बन जाये।’’ और यदि हरियाणा प्रदेश में, यहाँ हमारी पार्टी को सरकार बनाने का मौका मिलता है, तो फिर हमारी पार्टी छवद जाट (नाॅन जाट) समुदाय में से ‘‘डा. अरविन्द शर्मा’’ को ही हरियाणा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनायेगी। जो एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ-साथ पूर्ण रूप से सामाजिक व सर्वसमाज में मिलनसार व्यक्तित्व के एक अच्छे व्यक्ति भी हैं। जिन्होंने आज खुलकर बी.एस.पी. में प्रवेश कर लिया है। जबकि यह पिछले कई वर्षों से, लगातार हमारी पार्टी के सम्पर्क में रहे हैं और यह बहुत पहले ही ठण्ैण्च्ण् श्रवपद करना चाहते थे, लेकिन हमारी पार्टी ने इनको ठण्ैण्च्ण् श्रवपद करने से पहले इनके खुद के व अपनी पार्टी के हित में भी, इनको यह सलाह दी थी कि इनको बी.एस.पी. में प्रवेश करने से पहले, पार्टी की ‘‘विचारधारा एवं सिद्धान्तों’’ को और इसके साथ ही पार्टी की ‘‘कार्यशैली व अनुशासन’’ को भी ठीक ढंग से समझना चाहिये। उसके बाद फिर इनको ठण्ैण्च्ण् श्रवपद करना चाहिये और अच्छी बात यह रही है कि अब यह इन सब मामलों में, काफी हद तक परिपक्व हो चुके हैं।

कहने का तात्पर्य यह है कि यह पार्टी के लिये एकदम नये नहीं हैं। बल्कि इन्हें पार्टी की विचारधारा, सिद्धान्तों, कार्यशैली व अनुशासन की भी अच्छी प्रकार से पूरी जानकारी है। इसीलिये अब हमने इनको आज बी.एस.पी. में प्रवेश कराने के साथ-साथ, इन्हें इस चुनाव में च्तवरमबज करने का भी फैसला लिया है।

इसके साथ ही यहाँ मैं यह भी कहना चाहती हूँ कि सरकार बनने पर यहाँ हरियाणा प्रदेश में भी हमारी पार्टी उ.प्र. के पैटर्न पर ही, यहाँ हर मामले में व हर स्तर पर ‘‘सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’’ की नीतियों के आधार पर चलकर ही सरकार चलायेगी और किसी भी समाज के साथ, चाहे वो ‘‘जाट’’ समाज ही क्यों ना हो? अर्थात सभी जाति व सभी धर्मों के लोगों के साथ, किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव व पक्षपात तथा जुल्म-ज्यादती आदि भी नहीं होने देगी।

इसके अलावा यहाँ मैं आप लोगों को यह बात भी फिर से स्पष्ट कर देना चाहती हूँ कि देश के जिन चार राज्यों में अर्थात ‘‘हरियाणा, जम्मू/कश्मीर, झारखण्ड व महाराष्ट्र’’ में कुछ ही समय के बाद, यहाँ विधानसभा के आमचुनाव होने वाले हैं और इन सभी चारों राज्यों में, हमारी पार्टी, किसी भी पार्टी के साथ, किसी भी प्रकार का कोई भी ‘‘गठबन्धन’’ आदि करके यह चुनाव नहीं लड़ेगी। अर्थात हमारी पार्टी इन सभी चारों राज्यों में अकेले अपने बलबूते पर ही, पूरी तैयारी के साथ यह चुनाव लड़ेगी।
और इसके साथ ही अन्त में कुछ मीडिया बन्धुओं द्वारा चार राज्यों में विधानसभा के होने वाले आमचुनाव के बारे में, उ.प्र. में सहारनपुर के दंगों को लेकर आई रिपोर्ट के बारे में तथा केन्द्र सरकार की कार्यशैली व उपचुनावों के बारे में अनेकों सवाल भी पूछे गये, जिनका काफी तसल्ली से तथ्यों के साथ जवाब दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘जीवन मूल्यों’ पर आधारित हो मानव जीवन — डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापिका-निदेशिका, सी.एम.एस.

Posted on 18 August 2014 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर आॅडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका एवं बहाई अनुयायी डा. भारती गाँधी ने कहा कि मानव जीवन ईश्वर की बहुमूल्य देन है, अतः इसका उद्देश्य मूल्यों पर आधारित होना चाहिए। सत्य बोलना, सबसे प्यार करना, माता-पिता तथा उनके माता-पिता का आदर करना तथा उनकी सेवा करना तथा परमात्मा को जानने का प्रयास करना और उनके बताये रास्तों पर चलना आदि ही मानव धर्म है। डा. भारती गाँधी ने आगे कहा कि ‘जापर कृपा राम की होई, तापर कृपा करें सब कोई’ अर्थात ईश्वर को जान लेने से मनुष्य को सभी प्रकार के सुख प्राप्त हो सकते हैं। सत्संग करके ईश्वर को उसके अवतारों के माध्यम से जानने का अवसर मिलता है। ईश्वर चाहते हैं कि पूरी दुनिया के लगभग सात अरब लोगों के हृदय एक हो जाएं। ईश्वर ने हमें जीवित रहने के लिए सभी भौतिक वस्तुएं उपलब्ध कर दी हैं, अब मनुष्यों को ईश्वर को जानने का प्रयास करना चाहिए।
़़़़़ विश्व एकता सत्संग मे आज सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के छात्रो ने अनेक शिाात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने स्कूल प्रार्थना, लघु नाटिका, भक्ति गीत, सुविचार इत्यादि प्रस्तुत किये। लघु नाटिका के माध्यम से कक्षा 3 के बच्चों ने दर्शाया कि बच्चों को अपने माता-पिता तथा दादा-दादी, नाना-नानी का आदर करना चाहिए तथा उन्हें भी बच्चों से प्यार एवं स्नेह से पेश आना चाहिए। सुविचार की प्रस्तुति द्वारा बच्चों ने बताया कि अपने आप पर विश्वास रखना चाहिए तथा विनम्रता का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें बच्चों ने ‘कम, प्रेज द लार्ड’ भक्ति गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सत्संग में बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।
इस अवसर बोलते हुए सीएमएस राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अरुणा नायडू ने कहा कि हमें बच्चों को सिखाना है कि पूरी दुनिया एक है एवं सभी लोग इसके नागरिक हैं। ईश्वर का रूप बच्चों के लिए अपने माता-पिता में होता है तथा माता-पिता के लिए उनके माता-पिता भगवान का रूप होते हैं अतः उन्हें ईश्वर की तरह पूजना तथा उनकी सेवा करना चाहिए। सीएमएस नैतिक शिक्षा की प्रमुख श्रीमती वंदना गौड़ ने कहा कि माता-पिता को अगर बच्चांे से बेहतर परिणाम चाहिए तो उन्हें अपने बच्चों को समय देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ‘जाओ करो’ न कहकर ‘आओ करें’ से बच्चे अधिक सीखेंगे। इसके अलावा विश्व एकता सत्संग में आज कई विद्वानों ने भी अपने विचार रखे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2014
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in