Archive | March, 2014

सम्भावित जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए उच्च स्तरीय बैठक

Posted on 04 March 2014 by admin

प्रदेश में सम्भावित जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये तैयार किये जा रहे एक्शन प्लान के संबंध में श्री वी0एन0गर्ग, प्रमुख सचिव, पर्यावरण एवं वन विभाग, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक आज बापू भवन सचिवालय में आयोजित हुर्इ, जिसमें श्री सुशील कुमार, अपर सचिव, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार के साथ डा0 एस0 सतपथी, निदेशक (जलवायु परिवर्तन), पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार, श्री पीटर डब्ल्यू सेल, परियोजना निदेशक, क्लाइमेट चेन्ज एडाप्टेशन इन रूरल एरियाज आफ इणिडया प्रोजेक्ट, जी0आर्इ0जेड0, नर्इ दिल्ली व सुश्री प्रिया त्रिपाठी, जूनियर टेकिनकल एक्सपर्ट, क्लाइमेट चेन्ज एडाप्टेशन इन रूरल एरियाज आफ इणिडया प्रोजेक्ट, जी0आर्इ0जेड0, नर्इ दिल्ली द्वारा प्रतिभाग किया गया। इनके अलावा जलवायु परिवर्तन के संबंध में प्रदेश में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सभी 08 मिशनों : ऊर्जा कुशलता मिशन, सतत कृषि मिशन, हरित भारत मिशन, सौर मिशन, सतत पर्यावास मिशन व सामरिक ज्ञान मिशन तथा हिमालय पारिसिथतिकी मिशन के कोर ग्रुपों से संबंधित अधिकारियों एवं श्री ओ0पी0 वर्मा, निदेशक, पर्यावरण निदेशालय तथा श्री जे0एस0 यादव, सदस्य सचिव, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रतिभाग किया गया।
श्री वी0एन0 गर्ग, प्रमुख सचिव, पर्यावरण एवं वन द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये ड्राफ्ट स्टेट एक्शन प्लान तैयार कराके सभी मिशनों के कोर ग्रुप अध्यक्षों को अपने मिशन से संबंधित अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक कार्ययोजना एवं अनुमानित लागत का विवरण उपलब्ध कराने के लिए प्रेषित की गयी थी।
श्री सुशील कुमार, अपर सचिव, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, भारत सरकार ने नेशनल एक्शन प्लान आन क्लाइमेट चेन्ज के विभिन्न पहलुओं तथा इस संबंध में राज्यों से अपेक्षित कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न मिशनों हेतु कार्यक्रमों तथा उनकी प्राथमिकताओं का निर्धारण करते हुये क्रमश: 05 एवं 10 वषोर्ं की अवधि हेतु वांछित अनुमानित धनराशि के विवरण का समावेश करते हुए स्टेट एक्शन प्लान तैयार कर प्राथमिकता पर भारत सरकार को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की।
श्री ओ0पी0 वर्मा, निदेशक, पर्यावरण ने जलवायु परिवर्तन के संबंध में तैयार की गयी ड्राफ्ट स्टेट एक्शन प्लान की विषयवस्तु पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण करते हुए अवगत कराया कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण प्रदेश में वर्ष 2050 और वर्ष 2080 तक वार्षिक वर्षा में क्रमश: 15-20 प्रतिशत और 25-35 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित की गयी है। इसी प्रकार वार्षिक औसत तापमान में भी वर्ष 2050 और वर्ष 2080 तक क्रमश: 20ब् और 40ब् की वृद्धि अनुमानित की गयी है, जिसका कुप्रभाव कृषि, वन, ऊर्जा एवं जल इत्यादि संसाधनों पर पड़ना सम्भावित है।
श्री पीटर डब्ल्यू सेल, परियोजना निदेशक, क्लाइमेट चेन्ज एडाप्टेशन इन रूरल एरियाज आफ इणिडया प्रोजेक्ट, जी0आर्इ0जेड0 नर्इ दिल्ली ने ड्राफ्ट स्टेट स्टेट एक्शन प्लान को अंतिम रूप देने में सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभी मिशनों के उपसिथत कोर ग्रुपों के अध्यक्षों द्वारा अपने मिशन की प्रगति से अवगत कराया गया। अंत में श्री वी0एन0 गर्ग, प्रमुख सचिव, पर्यावरण एवं वन, उ0प्र0 शासन ने सभी कोर ग्रुपों के सदस्यों को निर्देशित किया कि ड्राफ्ट स्टेट एक्शन प्लान व नेशनल एक्शन प्लान आन क्लाइमेट चेंज में उलिलखित उद्देश्यों और रणनीति की पूर्ति हेतु अपने मिशन से संबंधित विस्तृत कार्ययोजना, कार्यक्रमाें की प्राथमिकता का निर्धारण एवं अल्पकालिकदीर्घकालिक व्यय अनुमान का विवरण तैयार करते हुए आगामी 15 दिनों में उपलब्ध करायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी अस्पताल नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्राओं के भरोसे

Posted on 04 March 2014 by admin

केवल इलाहाबाद में ही नहीं अपितु  सूबे के अधिकतर सरकारी अस्पताल नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्राओं के भरोसे चल रहे है। सरकारी अस्पतालों में अनुपात से भी  काफी कम संख्या में स्टाफ नर्स  नियुक्त  है जिसकी वजह से मरीजों के साथ.साथ वहां नियुक्त स्टाफ नर्सो को भी काफी परेषानियों का सामना करना पड़ता है कर्इ बार इन कर्मचारियों के द्वारा यह समस्या  उठार्इ गर्इ किन्तु उच्च अधिकारी तथा राज्य सरकार है कि कुछ सुनती ही नहीं । राज्य सरकार ने तो मानों आंखे ही बन्द कर ली है, उसे सिर्फ अध्यापक और पुलिस की भर्ती ही पड़ी हुर्इ हैं। पिछली सरकार ने अपने समय में स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए प्रकि्रया षुरू की थी , किन्तु वह उन्हीें के मंत्रीयों द्वारा भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गयी।
इलाहाबाद के  सरकारी अस्पताल जैसे तेजबहादुर सप्रू जिला चिकित्सालय, क्षय रोग जिला चिकित्सालय, महिला जिला चिकित्सालय, कालिवन तो पूरी तरह से नर्सिंग छात्राओं के भरोसे ही चल रहा हैं। जिस भी वार्ड में जाइये वंहा यही छात्राये मरीजों का उपचार कर रही हैं। तेज बहादुर सप्रू जिला चिकित्सालय (बेली) की एक स्टाफ नर्स ने नाम न छापने की षर्त पर बताया की अगर ये नर्सिंग छात्रायें  नहीं होती तो अधिकांष मरीजों को समय पर दवार्इया व सूर्इ नहीं दी जा पाती जिसके अभाव में रोज कोर्इ न कोर्इ मरीज की मौत हो जाती क्याेंकि इस अस्पताल में हमारी संख्या ऊट के मुंह में जीरा के बराबर हैं।   कमेावेष जिले के सभी सरकारी अस्पतालों का यही हाल है। सूत्रो के अनुसार अस्पताल कर्मियों में इस बात को लेकर काफी असंतोष हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक कलराज मिश्र ने कहा

Posted on 04 March 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक कलराज मिश्र ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की गुजरात सरकार से अखिलेश सरकार के मूल्यांकन में जुटी समाजवादी पार्टी जाति मजहब के आधार पर फैसले लेती है। बात हमारी बेटी की होती है पर सहायता केवल अल्पसंख्यक बेटी को मिलती है। उक्त बातें श्री मिश्र ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले कर्इ विकासकायोर्ं के शिलान्यास कार्यक्रम में उपसिथत स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहीं।
श्री मिश्र ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र में गोमती नगर के विनय खण्ड में सदभावना पार्क का निर्माण कार्य, भवन संख्या एल-2849 के सामने के पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य, सामुदायिक केन्द्र के सामने बने पार्क का सौन्दर्यीकरण कार्य व गायत्री पैलेस से मलिक टिम्बर तक सड़क नाली एवं पटरी निर्माण का कार्य, गायत्री पैलेस से संगम पार्क तक सड़क नाली व पटरी के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। श्री मिश्र ने अपने क्षेत्र के स्थानीय नागरिकाें को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर नगर कार्यसमिति सदस्य अमित मिश्र, मण्डल अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, पूर्व पार्षद अरूण तिवारी, पार्षद मधू तिवारी, मधूबाला त्रिपाठी देवकुमार दुबे, बी0के0 पाण्डेय, हनुमान प्रसाद मिश्र, जगदीश दूबे, अजय राय, संजय, पी.एन. शुक्ल, के0डी0 तिवारी, संजय राठौर, शैलेन्द्र राय, सिद्धार्थ, सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के नार्थ-साउथ कारिडोर डिपो का शिलान्यास किया

Posted on 04 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के अन्तर्गत नार्थ-साउथ कारिडोर डिपो का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो का काम अब शीघ्र ही शुरु होगा। सरकार लखनऊवासियों को एक सुलभ, सस्ती और विश्वसनीय परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है और इसी के तहत लखनऊ मेट्रो की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गाजियाबाद में मेट्रो रेल परियोजना पर पहले से ही कार्य चल रहा है और अब इसमें लखनऊ का नाम भी जुड़ गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ नगर के त्वरित विस्तार को देखते हुए राज्य सरकार मेट्रो रेल परियोजना पर शीघ्रता से काम करेगी। मेट्रो रेल चलने से यहां के लोगों को यातायात की सुगम व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी और शहर को जाम इत्यादि से निजात भी मिलेगी। इस परियोजना के साकार होने के उपरान्त लखनऊ की तस्वीर बदल जाएगी। लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना को दिल्ली एवं विश्व के अन्य शहरों की मेट्रो परियोजनाओं से बेहतर बनाने के उददेश्य से ही इस परियोजना में ‘मेट्रो मैन के नाम से मशहूर श्री र्इ0 श्रीधरन को सलाहकार नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री श्रीधरन ने देश की कर्इ दुष्कर रेल परियोजनाओं को साकार किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में लखनऊ मेट्रो परियोजना सफलता के साथ पूर्ण होगी।
श्री यादव ने कहा कि लखनऊ में मेट्रो की स्थापना के अलावा अन्य बड़े नगरों में भी मेट्रो रेल चलाने की सम्भावनाएं तलाशी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की लगातार मानीटरिंग करके इसे मूर्त रूप देने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि यह योजना समयबद्ध ढंग से पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है तथा इसके लिए राज्य सरकार ने लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड के नाम से एक विशेष प्रयोजन साधन (स्पेशल परपज वेहिकल) का गठन किया है। लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन में उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार की 50-50 प्रतिशत की संयुक्त साझेदारी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने लगभग दो वर्ष के छोटे से कार्यकाल में प्रदेश सरकार ने कर्इ जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियानिवत किया है, जिनमें से 108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा, 102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा, कन्या विधा धन योजना, बेरोजगारी भत्ता इत्यादि प्रमुख हैं, को लागू किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पेंशन योजना लागू की जाएगी, जिसका लाभ 40 लाख परिवारों को मिलेगा।
श्री यादव ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान पत्थर के स्मारकों, पार्कों इत्यादि के निर्माण में धन की बरबादी हुर्इ। इसके विपरीत प्रदेश की समाजवादी सरकार लोगों के उत्थान पर पैसा खर्च कर रही है और जनता का पैसा जनता को वापस कर रही है। उन्होंने कहा कि 12वीं पास विधार्थियों को नि:शुल्क लैपटाप वितरण एक ऐसी ही योजना है। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त किया गया है और अब लोगों को इलाज, दवा, जांचें इत्यादि जैसी सेवाएं मुफ्त मिल रही हैं। प्रदेश सरकार के प्रयासों से एम0बी0बी0एस0 की 500 सीटें बढ़ गर्इ हैं और भविष्य में दो नए मेडिकल कालेजों की स्थापना की जाएगी। प्रदेश सरकार राज्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की भी कोशिश कर रही है और युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के लिए कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत पंजीकरण किया जा रहा है। अब तक लगभग 30 लाख युवाओं का पंजीकरण किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के विकास के लिए लगातार कार्य रही है। इसी के अन्तर्गत मुख्यालयों को सड़कों से जोड़ने का कार्य चल रहा है। जगह-जगह पुलों का निर्माण किया जा रहा है। शिक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जा रही है। सरकार समाज के सभी वर्गों का ध्यान रख रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व रक्षा मंत्री एवं लोकसभा सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने की। अपने सम्बोधन में श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश असीम सम्भावनाओं का प्रदेश है। यहां वन सम्पदा प्रमुख मात्रा में मौजूद है। नदियां हमें जीवन प्रदान करती हैं तथा गंगा-जमुना का मैदान हमें विभिन्न फसलें मुहैया कराता है। प्रयास इस बात का होना चाहिए कि हम इस राज्य को और बेहतर कैसे बनाएं ? मेट्रो रेल परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि जनता को मेट्रो का ज्यादा इन्तजार न करना पड़े। उन्होंने श्री र्इ0 श्रीधरन को भारतरत्न दिए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि वे इस बाबत भारत सरकार पत्र भी लिखेंगे।
कार्यक्रम को नगर विकास मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां ने भी सम्बोधित किया। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री एक विजनरी हैं और वह बड़ी सोच वाले व्यकित हैं। जबसे प्रदेश में कन्या विधा धन तथा हमारी बेटी, उसका कल जैसी योजनाएं लागू हुर्इ हैं, तब से विधालयों में बालिकाओं की संख्या काफी बढ़ गर्इ है। बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं इत्यादि पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। बेराजगारों की मदद के लिए बेरोजगारी भत्ता बड़ी संख्या में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में मेट्रो रेल परियोजना लागू होने से प्रदेश विकास के रास्ते पर अग्रसर होगा।
लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह एक ऐतिहासिक योजना है और इससे लखनऊ का त्वरित विकास होगा।
इस अवसर पर सलाहकार वाहय सहायतित परियोजना श्री मधुकर जेटली ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह विश्व की उत्कृष्टम योजना होगी। कानपुर, आगरा, वाराणसी जैसे कर्इ अन्य शहरों भी मेट्रो की स्थापना पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्री र्इ0 श्रीधरन के जुड़ने से इस योजना को सफलतापूर्वक साकार करने में बहुत मदद मिलेगी।
इससे पूर्व, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लखनऊ मेट्रो इस शहर की जीवन धारा बनेगी और इसका प्रभाव लखनऊवासियों की जीवनशैली पर भी पड़ेगा। यह प्रदेश के आर्थिक विकास में सहायक होगी। इससे लखनऊ के लोगों को एक विश्वस्तरीय यातायात व्यवस्था मुहैया हो सकेगी।
मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन श्री सदाकान्त ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव, नगर विकास मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां ने बटन दबाकर योजना का शिलान्यास किया।
इससे पूर्व, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये केरल के अपने गांव से श्री र्इ0 श्रीधरन ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना पर अपने विचार व्यक्त किए और योजना का सलाहकार बनने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ एक उभरता हुआ शहर है। ऐसे में प्रदेश सरकार का यहां मेट्रो स्थापित करने का निर्णय उचित भी है और उत्साहवर्धक भी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस त्वरित गति वाली यातायात व्यवस्था से लखनऊ के लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है और हम इस परियोजना को निर्धारित समय में ही पूर्ण करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान कारागार मंत्री श्री राजेन्æ चौधरी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चौधरी, कृषि मंत्री श्री आनन्द सिंह, पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव के अतिरिक्त मंत्रिमण्डल के कर्इ अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्æ बाजपेयी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, प्रबन्ध निदेशक एल0एम0आर0सी0 श्री राजीव अग्रवाल, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपसिथत थे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने एल0एम0आर0सी0 का लोगो डिजाइन करने वाली सुश्री पूजा यादव को दो लाख रुपए का चेक, प्रमाण-पत्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद कन्नौज में 35 करोड़ 17 लाख रुपये की 30 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Posted on 04 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद कन्नौज सिथत के0के0 इण्टर कालेज मैदान में 35 करोड़ 17 लाख रुपये लागत की कुल 30 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 24 करोड़ 70 लाख 81 हजार रुपये की लागत से निर्मित 10 सड़क, मण्डी परिषद द्वारा 8 करोड 35 लाख 83 हजार रुपये से निर्मित 10 सड़क, सिंचार्इ विभाग द्वारा डा0 राम मनोहर लोहिया नवीन नलकूप परियोजना के अन्तर्गत 2 करोड़ 10 लाख 90 हजार रुपये से निर्मित 10 नलकूपों का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही 8 करोड़ 4 लाख 35 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 16 सड़कों का शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार प्रदेश के किसानों, गरीबों, अल्पसंख्यकों, नौजवानों, छात्रों सहित हर वर्ग के विकास के लिये तत्पर हैं। प्रदेश सरकार द्वारा कन्या विधाधन योजना, बेरोजगारी भत्ता, हमारी बेटी-उसका कल योजना के माध्यम से नौजवानों तथा अल्पसंख्यक छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए सुविधाएं मुहैया करार्इ जा रही हैं। नि:शुल्क लैपटाप उपलब्ध कराकर प्रदेश सरकार ने शहर व गांवों के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बराबरी पर आने का अवसर प्रदान किया है। कौशल विकास मिशन में अभी तक  30 लाख से अधिक नौजवानों ने अपना पंजीकरण कराया है। इस योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करके प्रदेश के युवा बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
श्री यादव ने कहा कि जब किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को समय पर खाद, बीज उपलब्ध कराने के साथ ही मुफ्त सिंचार्इ, किसान क्रेडिट कार्डो के माध्यम से सस्ता लोन जैसी सुविधाएं मुहैया करार्इ हैं। कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्र्तगत दी जाने वाली धनराशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। प्रदेश सरकार की पहल पर अमूल, राज्य के कर्इ स्थानों पर दुग्ध प्रसंस्करण इकार्इयां लगा रहा है, जिससे प्रदेश में दुग्ध व्यवसाय बढ़ेगा व किसानों को लाभ पहुंचेगा।
प्रदेश में कराए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद कन्नौज के साथ ही पूरे प्रदेश में सड़क, बिजली, पुलों के निर्माण कराये जा रहे हैं। लखनऊ में यातायात को बेहतर और सुचारु बनाने के लिए मेट्रो रेल परियोजना शुरू की जा रही है। जनपद बलिया में एक ऐसा पुल बनाने की योजना है, जिसके माध्यम से बिहार की राजधानी पटना, प्रदेश से सीधे जुड़ जाएगी। जनपद कन्नौज में तिर्वा फाटक से लेकर उर्मदा तक फोरलेन सड़क बनवायी जा रही है। उन्हाेंने कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा, दवार्इ, एक्स-रे, पैथालाजिकल जांच  तथा समाजवादी एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायी गयी हैं।
इस मौके पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री विजय बहादुर पाल, विधायक श्री अनिल दोहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता दोहरे, विधायक छिबरामऊ श्री अरविन्द यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री द्वारा सिंचार्इ, लोक निर्माण, आवास, पर्यटन, नगर विकास एवं विधुत की लगभग 1883 करोड़ रु0 की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Posted on 04 March 2014 by admin

untitled-11

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर सिंचार्इ, लोक निर्माण, आवास, पर्यटन, नगर विकास एवं विधुत की लगभग 1883 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें डा0 राम मनोहर लोहिया नवीन नलकूप परियोजना के तहत 307 करोड़ रुपए की लागत से 1820 राजकीय नलकूपों का लोकार्पण, लगभग 980 करोड़ रुपए की लागत की 27 सड़क परियोजनाओं का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 108.41 करोड़ रुपए की लागत की ताजगंज परियोजना, आगरा, 306.95 करोड़ रुपए लागत की आगरा इनर रिंग रोड परियोजना का प्रथम चरण, लगभग 21.12 करोड़ रुपए की लागत से सैंया से इटावा मार्ग पर शमसाबाद में बार्इपास का निर्माण, लगभग 97.78 करोड़ रुपए लागत की शमसाबाद सीवरेज परियोजना, लगभग 25.45 करोड़ रुपए लागत की शमसाबाद पेयजल पुनर्गठन परियोजना तथा शमसाबाद में लगभग 36.08 करोड़ रुपए की 132 के.वी. उपकेन्द्र के निर्माण के शिलान्यास भी शामिल हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि ताजमहल पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन जब पर्यटक आगरा में ताजमहल देखने के लिए आते हैं तो उन्हें ताजगंज में सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ता है। इससे देश एवं विदेश में प्रदेश की छवि प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि ताजगंज परियोजना से इस क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण होगा और यहां विश्वस्तरीय सुविधाओं का विकास होगा, जिससे पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार यमुना एक्सप्रेस-वे का पूरा लाभ उठाने के लिए आगरा इनर रिंग रोड परियोजना का पूरा होना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने परियोजना के शुरु किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों परियोजनाओं से ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा।
श्री यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार के आने के बाद प्रदेश में सिंचार्इ एवं लोक निर्माण विभाग में काफी काम हुआ है। पहले से अधूरी कर्इ परियोजनाओं को पूरा कराया गया है। साथ ही कर्इ नर्इ परियोजनाओं को शुरु कराया गया है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में नदियों, नहरों एवं नालों का बड़ा संजाल है। इसको देखते हुए सुगम यातायात हेतु राज्य सरकार ने पुलों के निर्माण को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि खुशहाली लाने के लिए जनपद मुख्यालयों को 4 लेन की सड़कों से जोड़ना आवश्यक था। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्ययोजना तैयार करके निर्माण कार्य शुरु करा दिया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस परियोजना से प्रदेश की जनता को काफी लाभ होगा। उन्होंने लखनऊ नगर में निर्मित वर्तमान बैराज को और किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि जब यह बैराज बना था तो नगर का आकार छोटा था, लेकिन अब नगर की बढ़ती सीमा को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। इसी प्रकार उन्होंने रामपुर नगर में भी एक बैराज बनाने की आवश्यकता बताते हुए इन दोनों बैराजों के लिए बजट में आवश्यक प्राविधान करने के निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री ने पूर्व में निर्मित पकरी के पुल की चर्चा करते हुए कहा कि यह पुल लगभग 01 लाख स्थानीय जनता के लिए आवागमन का साधन था। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण पुन: कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज शिलान्यास की गर्इ परियोजनाओं के पूरा होने से प्रदेश विकास के रास्ते पर और अधिक आगे बढ़ेगा। कानपुर घटना को लेकर चिकित्सकों द्वारा की जा रही हड़ताल के सम्बन्ध में मीडिया द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाज के बिना किसी की मौत होना दु:खद है। उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और घटना के लिए जिम्मेदार किसी भी व्यकित को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को मरीजों का इलाज पूरी कर्तव्यनिष्ठा एवं र्इमानदारी से करना चाहिए। क्योंकि इलाज के बिना किसी की मौत सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है।
इससे पूर्व नगर विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि प्रदेश के किसान आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सिंचार्इ की मुफ्त व्यवस्था की है।
सिंचार्इ एवं लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार 03 वर्षों में 3,000 नलकूप स्थापित कराएगी। उन्होंने प्रदेश की नहर व्यवस्था को दुनिया की सबसे बड़ी सिंचार्इ व्यवस्था बताते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सिंचार्इ सुविधाओं के विकास के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 02 वर्षों में राज्य सरकार ने 09 लाख हेक्टेयर सिंचार्इ क्षमता में वृद्धि की है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि कर्इ देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन उधोग पर ही आधारित है। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी।
लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए प्रस्तावित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने कहा कि राज्य सरकार अवस्थापना सृजन के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा हो जाने से यातायात के साधन बढ़ेंगे साथ ही आगरा आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी।
इस अवसर पर राज्य मंत्रिमण्डल के कर्इ मंत्री तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

cm-photo-21

cm-photo-31

cm-photo-41

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजभवन के गार्डेन आम जनता के लिये 05 मार्च से खुलेंगे

Posted on 04 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने फूलों के मौसम में राजभवन के गार्डेन को आम लोगों, विशेषकर छात्र-छात्राओं के लिये 05 मार्च से 12 मार्च, 2014 तक प्रतिदिन अपरान्ह 3.00 बजे से सांय 5.00 बजे खोले जाने के निर्देश दिये हैं। दर्शक या आगन्तुक जानकारी हेतु दूरभाष संख्या 0522-2620494-95, म्गजण् 201 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही दर्शकों से अनुरोध किया गया है कि राजभवन गार्डेन के भ्रमण के समय अपना फोटो युक्त पहचान पत्र अवश्य साथ लायें, क्योंकि सुरक्षा की दृषिट से ऐसा करना आवश्यक है।
राजभवन भ्रमण के समय आम जनता को राजभवन के इतिहास के साथ ही धन्वन्तरि वाटिका राजभवन द्वारा प्रकाशित ”आयुर्वेद और स्वास्थ्य, ”आयुर्वेद अमृतानाम एवं ”शतायु की ओर पत्रकों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
राजभवन जो पूर्व में कोठी हयात बख़्श के नाम से जाना जाता था, का निर्माण नवाब सआदत अली खान के कार्यकाल में हुआ था। यह भवन लगभग 200 वर्ष पुराना है। मेजर जनरल क्लाड मार्टिन ने इस भवन का पुनर्निर्माण कराया था तथा इसको अपना आवास बनाया। आजादी के पहले भी यह भवन अवध प्रान्त के उप-राज्यपालराज्यपाल का सरकारी आवास था। स्वतन्त्रता के पश्चात यह भवन राजभवन के नाम से जाना जाता है और यह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का सरकारी आवास है।
राजभवन के मुख्य प्रांगण में सफेद संगमरमर की एक बारादरी निर्मित है तथा भवन के सामने लान में उत्तर प्रदेश सरकार की सील के आकार का एक सुन्दर फव्वारा भी सिथत है। यहाँ एक कैक्टस हाउस है तथा विभिन्न प्रकार के दुर्लभ औषधीय पौधों की एक वाटिका है, जिसे धन्वन्तरि वाटिका कहते हैं। गाँधी सभागार के पीछे विभिन्न रंगों एवं प्रजातियों के गुलाब की सुन्दर वाटिका है जो गुलाब वाटिका कहलाती है। राजभवन में रूद्राक्ष, कल्पवृक्ष, सीता अशोक, सिन्दूर, कृष्ण वट तथा चन्दन के दुर्लभ वृक्ष भी लगे हैं। राजभवन के कुछ चिनिहत स्थलों पर संगमरमर की खूबसूरत मूर्तियाँ भी स्थापित हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया

Posted on 03 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी की ‘देश बचाओं, देश् बनाओं’ महारैली में जुटी लाखों की भीड़ के मुकाबले लखनऊ में आज भाजपा की निराशजनक रैली से प्रधानमंत्री पद के दावेदार श्री नरेन्द्र मोदी का सपना और अहंकार दोनों टूट गया होगा। उन्हें यह भी पता चल गया होगा कि पैसा और पसीना की राजनीति में बहुत अन्तर होता है। हजारों बसों, दर्जनों ट्रेनों, निजी कारों-बाइकों के काफिलों और चाय-काफी के स्टालों के साथ बैलगाड़ी परेड में कर्इ करोड़ खर्च के बाद भी लखनऊ का रमाबार्इ मैदान सूना पड़ा रहा जबकि अपने साधनों से, पैदल, साइकिलों और ट्रैक्टरों पर आए उत्साही समाजवादियों के रेला से आज इलाहाबाद में हर तरफ अभूतपूर्व लाल लहर दिखार्इ दी।
सच तो यह है कि आज श्री मोदी नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव के प्रभा मण्डल से बुरी तरह आतंकित दिखार्इ दिए। उनका भाष्ण नेता जी पर ही केनिद्रत रहा। नेताजी ने आज इलाहाबाद की रैली में मोदी के झूठ को बेनकाब कर दिया। उन्होंने जो मुददे उठाए उनका जबाव देने से मोदी कतरा गए और अपने पुराने झूठ दुहराते रहे। खाली मैदान में केसरिया समंदर दिखार्इ देना उनमें पनपे दृषिदोष् का प्रमाण है। हताशा में वे यह दुहराते रहे कि वे (इस फलाप रैली के कारण) निराशावादी नहीं है आशावादी हैं, कि जनता चोर को चौकीदार मान लेगी।
श्री मोदी ने आज समाजवादी पार्टी को डा0 राममनोहर लोहिया की याद दिलार्इ लेकिन लखनऊ में अटल जी को याद करते हुये वे उनकी खुद को राजधर्म की दी गर्इ सीख को भूल गए। उन्हें गुजरात में आजादी के बाद हुए सबसे जघन्य नरसंहार में अपनी भूमिका पर शर्म नहीं आती है। नेता जी ने मोदी की सुरक्षा न देने की धमकियों के बावजूद अहमदाबाद में गुजरात दंगे की पीडि़त मुसिलम महिलाओं और मुसिलम इलाकों में जाकर वहा के लोगों से मिलकर उनका दर्द बाटा था। यह उनके 54 इंच सीने का ही दम और साहस था। श्री मुलायम सिंह यादव ही सांप्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं और उनके रहते उ0प्र0 में साम्प्रदायिक ताकतों को सिर उठाने का मौका नहीं मिलने वाला है। सेक्यूलरिज्म भले मोदी के लिए मजाक का विषय हो, समाजवादियों के लिए वह प्रतिबद्धता का विषय है।
श्री मोदी प्रचारतंत्र के भरोसे झूठ की खेती कर रहे हैं। कांगे्रस और भाजपा दोनाें इस मामले में एक हैं। कहा जाता है कि कांगे्रस में 90 प्रतिशत मोदी समर्थक हैं। मोदी के पास सिर्फ गुजरात की झूूठी कहानिया हैं और कांगे्रस अध्यक्ष को सिर्फ रायबरेली की चिन्ता है जबकि नेताजी ने ठीक ही कहा है कि समाजवादी पार्टी और सरकार को पूरे प्रदेश की चिन्ता है। दो साल की अल्पअवधि में ही मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने अधिकांश चुनावी वायदे पूरे कर दिये हैं। इलाहाबाद की रैली की अभूतपूर्व सफलता से जाहिर है कि अब लोकसभा चुनाव में कांगे्रस-भाजपा की दाल नहीं गलेगी। जनता समाजवादी पार्टी को ही विजयी बनाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अक्सर याद आयेंगे, यार, पत्रकार: अरूण कानपुरी

Posted on 03 March 2014 by admin

26 जनवरी 2014 को रात्रि 11.30 बजे अचानक मोबाइल बज उठा। मैं ठीक से सो नहीं पाया था इसलिए जल्दी से फोन उठा लिया। उधर से वही चिरपरचित दमदार आवाज आयी, ”भारती जी! आपने गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाओं का एसएमएस भेजकर छुटटी पा ली, बात नहीं की। मैंने इतने समय इसलिए फोन किया कि यदि अभी न करता तो गणतन्त्र दिवस की तारीख बदल जाती। आप जानते है कि मैं आज का काम कल पर नहीं छोड़ता, गुड नाइट। इसके पहले कि मैं कुछ बोलता उन्होंने फोन काट दिया। मैं भी सोने के मुड में था सो अपनी तरफ से फोन नहीं किया।
इसके दो दिन बाद 28 जनवरी को ही खबर आर्इ की आचार्य अरूण कानपुरी नहीं रहे! एक बड़ा धक्का सा लगा कि गणतन्त्र दिवस के दिन एक मीनट की बात हुर्इ, आगे बात भी नहीं हो सकी और अब कभी बात नहंीं होगी। उनके साथ गाजियाबाद में बिताये दस साल के एक-एक दिन याद आने लगे। मैं 28 जुलार्इ 1995 से 28 फरवरी 2004 तक वहां सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारी के रूप में रहा और वे दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख थे। जिले के अन्य पत्रकारों के परिचय के साथ लगभग एक महीने में उनसे घनिष्ठता हो गर्इ। सूचना विभाग के अधिकारी और किसी प्रतिषिठत दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो प्रमुख की राहें यधपि अलग-अलग रहती है किन्तु मेरे विचार मिलते थे। मैं अक्सर उनके पास बैठता था। जिले की सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में चर्चा होती तो वे अनेक विषयों पर बेबाक टिप्पणी रखते हुये सहमत होते किन्तु मेरे प्रशासनिक दृषिटकोण रखने पर वे सहमत न होते? हाँ, यदि मैंने कभी उनसे कहा कि अमुक विषय पर प्रशासन का यह दृषिटकोण है यदि इसे प्रकाशित करेंगे तो जिले का यह लाभ हो सकता है तो उन्होंने कभी मना नहीं किया। गाजियाबाद कि आपराधिक छवि बदलने, औधोगिक वातावरण बनाने तथा समाजिक, सांस्कृतिक, साहितियक गतिविधियों को बढ़ावा देने में उन्होंने जो योगदान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता। यही योगदान उनकी रचनात्मक पत्रकारता का सबसे बड़ा प्रमाण है।
अरूण कानपुरी का व्यवहार केवल मेरे प्रति ही नहीं, चाहे जो अधिकारी हो, नेता हो, जनसमान या कोर्इ पत्रकार वे सभी से दिल खोलकर मिलते थे। यदि उनके लायक कोर्इ सहयोग की अपेक्षा करता तो सम्भवत: उन्होंने कभी मना नहीं किया, यही उनका गुण दूसरों से अलग छवि बनाता था और लोकप्रियता का कारण भी किन्तु जितना वे दोस्तों, विशिष्ट लोगों और पत्रकारों के सहयोगी थे उससे कहीं अधिक जागरण संस्थान के लिए समर्पित थे। गाजियाबाद में जागरण को उन्होंने स्थापित ही नहीं किया बलिक सर्वोच्च ऊँचार्इयों तक पहुँचाया। यहां वे जनवरी 1993 से दिसम्बर 2003 तक रहे जिसमें 10 माह पानीपत पोसिटंग के दौरान कारगिल की रिर्पोटिंग भी शामिल है।
अरूण कानपुरी ने शिक्षा के दौरान ही पत्रकारिता प्रारम्भ कर दी थी, 1974 में जब वे हार्इस्कूल कर रहे थे तो साथ-साथ कानपुर में ‘आज के चीफ रिर्पोटर भी थे, इण्टर, बी.ए. उन्होंने वहीं काम करते हुये किया। बाद में वे ‘नवजीवन में आ गये जहां रहते हुये एम.ए. की डिग्री प्राप्त की यहीं से वे सीधे ‘दैनिक जागरण आगरा में चीफ रिर्पोटर बनाये गये। आगरा में ‘दैनिक जागरण को स्थापित करने में उनका योगदान सराहनीय रहा जिसके कारण वह ब्राण्ड बन गये जहाँ भी नये संस्करण निकले या उन्हें जमाने की आवश्यकता पड़ी तो कानपुरी को भेज दिया गया। आगरा से दो साल बाद लखनऊ भेज दिये गये, पाँच साल बाद फिर दो साल कानपुर में रहे और गोरखपुर संस्करण के लिए आवश्यकता हुयी तो एक साल वहां भी रहे, फिर सीधे दिल्ली संस्करण नोएडा भेजे गये और वहां से हाट सिटी गाजियाबाद पहुंचे जहां के बाद मार्च 2004 तक जागरण लुधियाना में रहे जिसके बाद जागरण से उनका सम्बन्ध टूट गया। बाद में चौथी दुनिया, वेब दुनिया, नर्इ दुनिया, बीबीसी, आकाशवाणी और टर्निंग इंडिया के लिए अंतिम समय तक लिखते रहे। यह कहना अतिश्योकित नहीं होगा कि पत्रकारिता उनके खून में समाहित थी। वे शुरू से उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार रहे, उन्हें पत्रकारिता उपलबिधयों के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से लेकर अनेक राष्ट्रीय, प्रादेशिक, क्षेत्रीय एवं जनपदीय पुरस्कार मिले। पत्रकारों के गुण में एक उनका गुण था पीने का शौक जो चाहे सुखद समय रहा हो या गर्दिश के दिन कभी छूट नहीं पाया।
अरूण कानपुरी मूलरूप से कानपुर के रहने वाले थे वहीं पहली अगस्त 1957 में उनका जन्म हुआ और पूरी शिक्षा-दीक्षा भी। वे स्वयं कौमी एकता एवं परिवार कल्याण के मिसाल थे। कटटर हिन्दू परिवार के होकर उन्होंने मुसिलम परिवार में शादी की और खूब निभाया। उनके पीछे पत्नी, एक लड़का और एक लड़की हैं जो अविवाहित हैं और अभी किसी जाब में नहीं है। सम्बल देने के लिये अभी उन्हें सहयोग की आवश्यकता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मोदी को सुनने के लिये लखनऊ में भारी उत्साह

Posted on 03 March 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह की अध्यक्षता में विजय शंखनाद महारैली की तैयारियों की जानकारी हेतु नगर कार्यालय कैसरबाग मे बैठक सम्पन्न हुयी रैली में वाहनो की जानकारी देते हुये महामंत्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि मोदी जी को सुनने के लिये वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गयी है। रैली के लिये जनता में भारी उत्साह है और लखनऊ से भारी जन सैलाब पहुंचने की उम्मीद है। अत: लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने अपने निजी वाहनों द्वारा भी रमाबार्इ स्थल पर पहुंच कर भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण ंिसंह, प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के सुविचारों को सुने।राजधानी की जनता में नरेन्द्र मोदी को सुनने तथा रैली स्थल पहुंचने का जुनून है। बैठक में 4 पहिया और 2 पहिया वाहनों की सूची तैयार कर रैली में पहुंचने वालो से बात भी की गयी है। बैठक में महामंत्री अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह अधिकारी, रागिनी रस्तोगी, नरेश सोनकर, विपिन अवस्थी, मनीष शुक्ला, सुनील मिश्रा, विनोद तिवारी अप्पू, आनन्द द्विवेदी, मंत्री कपिल सोनी, सहमीडिया प्रभारी श्यामजीत सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्षअशोक तिवारी आदि पदाधिकारियों ने रैली को कामयाब बनाने के लिये अपने अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in