Posted on 22 March 2014 by admin
भारतीय डाक विभाग द्वारा वाराणसी (पूर्व) डाक मंडल अंतर्गत सारनाथ डाकघर में 21 मार्च 2014 को डाक मेले का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृृष्ण कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर डाक जीवन बीमा के तहत 2 करोड़, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत 6 करोड़ 20 लाख एवं 8,029 विभिन्न तरह के खाते खोले गये।
डाक मेले का उदघाटन करते हुए इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री —ष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग जहाँ नित नर्इ सेवायें लागू कर रहा है, वहीं विभाग ने अपनी परम्परागत छवि को प्रतिस्पर्धा के तहत कारपोरेट इमेज में भी तब्दील करने का प्रयास किया है। संचार क्रानित के दौर में अपनी सेवाओं को त्वरित बनाने और उनकी गुणवत्ता में वृद्वि हेतु डाक विभाग ने जहाँ सभी डाकघरों को कम्प्यूटरी—त किया है, वहीं ग्राहकों की वर्तमान एवं भावी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये प्रौधोगिकी आधारित नये उत्पाद एवं सेवायें भी आरम्भ की हैं। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वाराणसी कैंट के बाद अब शीघ्र ही वाराणसी प्रधान डाकघर को भी सीबीएस से जोड़ा जा रहा है। सीबीएस से जुड़ने के बाद एनीव्हेयर एनीटाइम बैंकिंग के तहत क्रमबद्ध रूप में धीरे-धीरे ग्राहकों को आन लाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और एटीएम इत्यादि का लाभ मिल सकेगा।
निदेशक श्री यादव ने डाक अधिकारियों से रूबरू होते हुए कहा कि फील्ड में उनकी कार्य गतिविधियाँ ही विभाग के प्रति अवधारणा (इमेज) बनाती हैं, ऐसे में उन्हें ग्राहकों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होने की जरुरत है। आज के प्रतियोगी दौर में यह सोचना कि मात्र काउंटर पर सेवाएँ देकर जनता को आकर्षित किया जा सकता है, उचित नहीं है। ज्यादा राजस्व के लिए हमें खुद लोगों के पास जाना होगा, नियमित संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सेवाओं और गुणवत्ता के बारे में जागरूक करना होगा, तभी लक्ष्यों की प्रापित हो सकेगी।
वाराणसी पूर्व मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री डी बी त्रिपाठी ने कहा कि, तमाम गांँवों को बचत बैंक ग्राम और सम्पूर्ण ग्रामीण डाक जीवन बीमा ग्राम के तहत भी आच्छादित किया जा रहा है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि वाराणसी (पूर्व) डाक मंडल में जहाँ विभिन्न तरह के 5 लाख खाते चल रहे हैं, वहीं इस वित्तीय वर्ष में लोगों का 13 करोड़ का डाक जीवन बीमा व 11 करोड़ का ग्रामीण डाक जीवन बीमा कराया जा चुका है।
वाराणसी के डाक अधीक्षक श्री टी बी सिंह ने कहा कि डाकघरों में निवेश की तमाम योजनायें हैं, जिनमें बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा, मासिक आय योजना, पी. पी. एफ., सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एवं राष्ट्रीय बचत पत्र में निवेश किया जा सकता है।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर श्री रामायण प्रसाद, सहायक डाक अधीक्षक श्री आरसी राम, श्री बीपी सिंह, डाक निरीक्षक दीपक कुमार, श्री विनोद श्रीवास्तव, सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, बचत अभिकर्तागण व नागरिक उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2014 by admin
• परीक्षा केन्द्रों पर फलाइंग स्क्वाट के पहुचने के पहले ही केन्द्र को मिल जाती है सूचना
• इण्टर में 12 तथा ,हार्इ स्कूल में 2192 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
सुलतानपुर। उ0प्र0 माध्यमिक वि़धालय द्वारा संचालित हार्इ स्कूल व इण्टर:मीडिएट की चल रही परीक्षा जहा सुचारू रूप से रही है। केन्द्रों पर फलाइंग स्क्वाट के पहुचने के पहले ही केन्द्रों पर इनकी सूचना मिल जा रही है। कुछ परीक्षार्थियों से पूछने पर ज्ञात हुआ है कि केन्द्रों पर नकल खूब हो रही है। फलाइंग स्क्वाट के पहुचने के पहले ही हम लोगों को बता दिया जाता है। कल 19 मार्च की हुर्इ इण्टर मीडिएट अधिकोशणतत्व प्रथम प्रश्न पत्र में 721 पंजीकृत परिक्षार्थियों में 121 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। वहीं आज प्रात: होने वाली हार्इ स्कूल के संस्कृत विशय में कुल 25804 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 2192 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी । आज द्वितीय पाली इण्टर मीडिएट जीव विज्ञान प्रथम प्रष्न पत्र में कुल 3757 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं अनुपसिथत परीक्षार्थियों की सूचना उपलब्ध नहीं हो सकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2014 by admin
फर्जी दस्तावेज के सहारे धोखाघड़ी करके फार्इनेन्स कम्पनी से गाड़ी मुहैया कराने वाले के पास से पुलिस ने कार बरामदी कर ली है। ज्ञात हो कि धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय शाखा प्रबन्धक श्रीराम फाइनेन्स सुलतानपुर ने 12 जुलार्इ 2013 को थाना कोतवाली नगर मे तहरीर देकर बताया कि मो0आरिफ पुत्र मो0असलम निवासी राठ हवेली जनपद फैजाबाद समेत कुल 13 व्यकितयेां ने फर्जी दस्तावेज लगाकर टोयटा, इनोवा, सिवफ्ट डिजायर व महेन्द्रा बुलेरो सहित कुल 6 गाडि़यो को फाइनेंस कराया। इन सभी ने एक राय होकर कूटरचित प्रपत्रों के आधार पर धोखाधड़ी की नियत से वित्तीय सहायता लेकर उपरोक्त वित्त पोषित वाहनो को दुर्विनियोजित करके कम्पनी उपरोक्त को वित्तीय हानि पहुंचायी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर मे उपरोक्त अभियुक्तो के विरूद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त अभियोग में समिमलित सिवफ्ट डिजायर कार को दिनांक 19.03.2014 को क्राइम ब्रान्च के विवेचक प्रताप नरायण सक्सेना, उ0नि0 धर्मराज उपाध्याय, का0 धर्मेन्द्र सिंह, के सहयोग से फैजाबाद मे निरंकार मिश्रा निवासी शिवनगर कालोनी फैजाबाद के घर से बरामद किया गया। बरामद शुदा कार को थाना को0 नगर में दाखिल किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2014 by admin
प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2014 को निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक मतदान कराने के उददेश्य से आबकारी, आयकर एवं पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत आबकारी विभाग द्वारा 18 मार्च 2014 को 4857 लीटर मदिरा (3511 लीटर देशी, 1346 लीटर विदेशी मदिरा) जब्त की गर्इ। इस प्रकार अभी तक 1,12864 लीटर मदिरा जब्त की गयी है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में शांति पूर्वक मतदान कराने तथा कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने हेतु पुलिस स्क्वाड द्वारा चलाये गये अभियान के तहत अब तक 1238 आम्र्स, 2842 कारतूस, 189 किलो विस्फोटक के साथ 135 बम बरामद किये गये। उन्हाेंने बताया कि आयकर विभाग द्वारा अब तक 2,22,31,600 रूपये बरामद किये गये हंै।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2014 by admin
• भारत निर्वाचन आयोग ने विभिन्न विकलांग मतदाताओं को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं एवं सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
• मतदान केन्द्र पर तैनात मतदान कर्मियों द्वारा यह सुनिशिचत किया जायेगा कि विकलांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र में प्रवेश करने में प्राथमिकता दी जाए तथा उन्हें अन्य सामान्य मतदाताओं के साथ कतार में प्रतीक्षा न करनी पड़े। इसके साथ ही मतदान केन्द्र पर उन्हें सभी आवश्यक सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जाए।
• ऐसे विकलांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक हवील चेयर ले जाने की सुविधा प्रदान की जाए, जिन मतदान केन्द्रों पर स्थार्इ रैम्प की सुविधा नहीं है, वहा अस्थार्इ रैम्प की व्यवस्था सुनिशिचत की जाए।
• दृषिटबाधितअशक्त मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए यदि वह एक सहयोगी को मतदान केन्द्र तक ले जाने की अनुमति चाहता है तो निर्वाचन नियमों के निर्धारित प्राविधानाें के अन्तर्गत मतदान कर्मी उन्हें अनुमति प्रदान करेेंगे।
• मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विकलांग मतदाताओं की विशेष आवश्यकता, मतदान स्थलों पर उनके साथ विनम्र व्यवहार करने तथा उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जाए।
• शारीरिक रूप से विकलांग मतदाताओं की भांति ही श्रवणबाधित मतदाताओं के प्रति भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
• प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने यह जानकारी आज यहा देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध मेें रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को विकलांग मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2014 by admin
• भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव-2014 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों द्वारा इलैक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मीडिया के उपयोग के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
• उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहा यह जानकारी दी।
• बिना पूर्व प्रमाणित कराये कोर्इ भी राजनैतिक विज्ञापन इंटरनेट या इंटरनेट आधारित मीडिया पर न तो स्वीकार किया जाएगा और न ही प्रदर्शित किया जाएगा।
• इंंटरनेट साइटस को उम्मीदवारों द्वारा राजनैतिक विज्ञापनों पर हुए खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग द्वारा मांगें जाने पर देना होगा।
• चुनाव प्रकि्रया के दौरान इस बात की विधिवत जाच की जाएगी कि इंटरनेट आधारित मीडिया पर प्रसारित की जाने वाली सामग्री गैरकानूनी या दुर्भावनापूर्ण तो नहीं है तथा इससे कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं होता है।
• यदि चुनाव मशीनरी को कोर्इ गैरकानूनी तथ्य संज्ञान में आता है और इस जानकारी को इंटरनेट आधारित मीडिया को दी जाती है, तो उस सामग्री को तत्काल हटा दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2014 by admin
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 स्नातक तथा 06 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से द्विवार्षिक निर्वाचन-2014 के लिए आगामी 23 मार्च 2014 को होने वाले मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृषिट से मतदान के समय ऐसे मतदाता जिन्हें फोटो पहचान पत्र जारी किये गये हैं, को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मत देने से पूर्व अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहा दी। उन्होंने बताया कि ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ हंै, उन्हें निम्नलिखित वैकलिपक दस्तावेजों में से कोर्इ भी दस्तावेज मतदान स्टाफ को प्रस्तुत करना होगा जिसमें :-
• पासपोर्ट,
• वाहन चालक (ड्राइविंग) लाइसेंस,
• आयकर पहचान (पी.ए.एन.) पत्र,
• शैक्षणिक संस्थान जिसमें सम्बनिधत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक काम कर रहा हो, द्वारा जारी सेवा पहचान पत्र,
• विश्वविधालय द्वारा जारी डिग्रीडिप्लोमा का मूल प्रमाण पत्र,
• सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी विकलांगता का मूल प्रमाण पत्र
• राज्यकेन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों अथवा अन्य निजी औधोगिक घरानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र आदि।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2014 by admin
• भारत निर्वाचन आयोग ने लोक सभा निर्वाचन-2014 में निर्वाचन कार्य हेतु तैनात किये गये अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनुमन्य पारिश्रमिक के भुगतान की दरों का निर्धारण किया है।
• निर्धारित पारिश्रमिक के भुगतान की दरों के अनुसार सेक्टर आफिसर तथा जोनल मजिस्टे्रट को 1500 रूपये एकमुश्त पारिश्रमिक की न्यूनतम दर से भुगतान किया जायेगा।
• पीठासीन अधिकारी तथा मतगणना पर्यवेक्षक को 350 रूपये प्रतिदिन तथा मतदान अधिकारी, मतगणना सहायक, विभागीय तथा अर्धशासकीय संस्थाओं के हल्के वाहन चालकों को 250 रूपये प्रतिदिन या उसके भाग के लिये पारिश्रमिक की न्यूनतम दर निर्धारित की गयी है।
• प्रतिदिन प्रतिव्यकित के लिये 150 रूपये पारिश्रमिक की न्यूनतम दर पैक्ड लंच या हल्के नाश्ते की न्यूनतम दर निर्धारित की गयी है।
• वीडिओ सर्विलास टीम, वीडिओ अवलोकन टीम, एकाउनिटंग टीम, एक्सपेंडिचर मानिटरिंग कन्ट्रोल रूम और काल सेन्टर स्टाफ, मीडिया प्रमाणन और मानिटरिंग कमेटी, फलाइंग स्क्वाडस, स्टेटिक सर्विलास टीम, एक्सपेंडिचर मानिटरिंग सेल के लिये क्लास-1 या 2 को एकमुश्त 1200 रूपये क्लास-3 को एकमुश्त 1000 रूपये तथा चतुर्थ श्रेणी के लिये 200 रूपये प्रतिदिन पारिश्रमिक के भुगतान की दरों का निर्धारण किया गया है।
• इन्कम टैक्स इन्सपेक्टर को 1200 रूपये एकमुश्त पारिश्रमिक अनुमन्य होगा। इसी प्रकार वर्णमालानुक्रम लोकेटर का पारिश्रमिक 250 रूपये प्रतिदिन या उसके भाग के लिये तथा मतगणना कार्य हेतु लगाये गये माइक्रो प्रेक्षक का पारिश्रमिक 350 रूपये प्रतिदिन या उसके भाग के लिये निर्धारित किया गया है।
• उत्तर प्रदेश के मुुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने बताया कि उपरोक्त निर्धारित की गयी दरें पूर्वाभ्यास, मतदान सामग्री आदि प्राप्त करने तथा मतदान एवं मतगणना दिवस पर डयूटी करने हेतु अनुमन्य होगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरन मतदान या मतगणना कार्मिकों को पैक्ड लंच या हल्का नाश्ता 150 रूपये प्रतिदिन प्रतिव्यकित की दर से होगा। यदि पैक्ड लंच देने में कठिनार्इ हो तो 150 रूपये प्रतिव्यकित की दर से नकद भुगतान किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2014 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने प्रख्यात लेखक एवं पत्रकार सरदार खुशवंत सिंह तथा उदर्ू साहित्य के विद्वान प्रो0 महमूद इलाही के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं।
श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सरदार खुशवंत सिंह अपने स्वतंत्र और बेबाक लेखन के लिए याद किए जाएगें। उन्होने सिख धर्म का प्रामाणिक इतिहास लिखकर अपने गम्भीर अध्ययन और शोध का परिचय दिया। साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका योगदान भी अविस्मरणीय है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्षमुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार खुशवंत सिंह का पत्रकारिता, साहित्य एवं इतिहास के क्षेत्र में किए गए योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होनें संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि सरदार खुशवंत सिंह के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुर्इ है।
श्री मुलायम सिंह यादव एवं श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश उदर्ू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष प्रो0 महमूद इलाही के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि उन्होने उदर्ू भाषा और साहित्य की जो सेवाएं की हैं, उन्हें भुलाया नहीं जा सकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 21 March 2014 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी0एस0 संपत से मिलकर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए अपने सुझावों और शिकायतों से अवगत कराया। प्रतिनिधि मण्डल में वरिष्ठ नेता श्यामनन्दन सिंह व अमित पुरी शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com