Archive | March, 2014

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं

Posted on 25 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैंं कि  प्रदेश में जिला स्तरीय वेटलैण्ड स्टीयरिंग कमेटी द्वारा चिनिहत 1808 वेटलैण्डस को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराये जाने के साथ-साथ प्रदेश के अन्य 01 लाख वेटलैण्डस को भी राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराए जाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करार्इ जाय। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में स्वीकृत व अवमुक्त धनराशि से करवाये जा रहे कायार्ें का भौतिक सत्यापन अवश्य कराया जाय तथा  कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराने हेतु निरन्तर अनुश्रवण सुनिशिचत कराया जाय।

मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य स्तरीय वेटलैण्ड स्टीयरिंग कमेटी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में वेटलैण्डस के पूर्व स्वीकृत तथा नए प्रस्तावों को स्वीकृति हेतु भारत सरकार को तत्काल भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय वेटलैण्ड स्टीयरिंग कमेटी बैठक निर्धारित अवधि के अन्दर अवश्य करार्इ जाय। उन्होंने कहा कि जनपद रायबरेली के समसपुर की हेक्टेयर-799.371, जनपद कन्नौज के लाखबहोसी की हे0-8023.904, जनपद हरदोर्इ के साण्डी की हे0-308.5432, जनपद उन्नाव के नवाबगंज की हे0-224.60, जनपद आगरा के कीठम झील (सूर सरोवर) की हे0-403.09, जनपद एटा के पटना झील की हे0-108.86, जनपद मैनपुरी के समान की हे0-526.30, जनपद अलीगढ़ के शेखा झील की हे0-60.00, जनपद बस्ती के चन्दोताल की हे0-730.85, जनपद श्रावस्ती के बघेलताल की हे0-2038.00, जनपद इटावा के सरसर्इ नावर की हे0-161.27, जनपद लखीमपुर-खीरी के नगरिया की हे0-26.914, जनपद लखीमपुर-खीरी के सेमरर्इ की हे0-77.647, जनपद आजमगढ़ के तालसलोना वेटलैण्ड की हे0-270.00, जनपद मथुरा के कोकिला वन झील की हे0-58.70, जनपद टमरोहा(जे0पी0नगर) की कालीढाब वेटलैण्ड हे0-4287.00, जनपद झांसी के अड़जार झील हे0-40000.00, जनपद हाथरस के आदि जल जीव झील हे0-108.722, जनपद महाराजगंज के सिगरना ताल की हे0-1000, वेटलैण्ड संरक्षण एवं विकास हेतु अनुसंधान परियोजना, जनपद मैनपुरी के सौज नमभूमि के संरक्षण एवं संवर्धन की परियोजना की हे0-39.3920, जनपद गाजीपुर के बोगना ताल लेक की हे0-100.00, जनपद जौनपुर के चिनिहत गूजर ताल एवं रायपूर कला वेटलैण्ड के संवर्धन एवं विकास, जनपद सीतापुर के अज्जेपुर , सीतारसोर्इ ,अमितिया, अल्लीपुर, बणिडया तालगांव वेटलैण्डस (पारम्परिक जल श्रोतों)के विकास एवं संरक्षण हेतु परियोजना की हे0-266.891, जनपद बस्ती के संत रविदास वन विहार(पक्षी विहार) के सौन्दर्यीकरण की हे0-10.00, जनपद कौशाम्बी के अलवारा लेक की हे0-404.266, जनपद लखीमपुर-खीरी के अन्तरवेड वेटलैण्ड की हे0-50.00, जनपद लखीमपुर-खीरी के निबवा-निकौवा की हे0-100.00, जनपद फतेहपुर के अखनर्इ लेक की हे0-700.00, जनपद उन्नाव के जनपद उन्नाव के अन्तर्गत चिनिहत वेटलैण्डों के विकास-बरकोता झील, बसहा झील, हमीरपुर झील, बकनर्इ झील, सकहन राजपूतान, रामपुर खंझडी, मुस्ल्यावा, कोर्इयामदारपुर, पुरथ्यावा झील, काथां झील, नवर्इ झील की हे0-403.7212 भूमि वेटलैण्ड के 30 प्रस्ताव भारत सरकार को यथाशीघ्र प्रेषित किये जाये।

बैठक में प्रमुख सचिव वन श्री वी0एन0 गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में डा0 राममनोहर लोहिया के जन्म दिन पर गोष्ठी आयोजित की गयी।

Posted on 25 March 2014 by admin

समता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में डा0 राममनोहर लोहिया के जन्म दिन पर गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी का विषय डा0 राममनोहर लोहिया की नीतियों की प्रासंगिकता। गोष्ठी का शुभारम्भ समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने डा0 राममनोहर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित के साथ किया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि डा0 लोहिया का जीवन देशवासियों के लिए एक खुली किताब है उन्होने पूरा जीवन समाज के दबे, कुचले, पिछड़े, वंचित एवं शोषित समाज को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया। भारतीय राजनीति में छाए कुहासे को हटाने के लिए राम और कृष्ण के चरित्र को बेदाग ढंग से जनता के सामने पेश किया। इसी तरह द्रौपदी के माध्यम से पुरूष प्रधान भारतीय मानसिकता के छवि को तार-तार किया है। इतिहास चक्र में उन्होने दो महत्वपूर्ण बातें बड़ी शिददत से उठायी हैं। एक इतिहास में जाति, वर्ग में और वर्ग जाति में तब्दील होते रहे हैं। दूसरा उन्होने सामाजिक न्याय को प्रमुखता से भारतीय राजनीति जगह दिलार्इ। प्रो0 त्रिपाठी ने आगे बताया कि गोवा की आजादी के लिए भी आगे बढ़-चढ़कर पहल की वे पुर्तगाल के वर्चस्व में पड़े गोवा मे अनधिकृत रूप से प्रवेश किए एवं गिरफतारी देकर देश को इस बात के लिए मजबूर किया कि देश की जनता को इस बात को सोचने के लिए मजबूर किया कि देश का यह हिस्सा अभी भी गुलामी के बन्धन में है। उन्होने नया समाज बनाने के लिए विकेनिद्रत सत्ता, चौखम्भा राज, दाम बांधो आन्दोलन पर जोर देते थे। डा0 लोहिया सड़ी गली व्यवस्था के लिए संघर्ष, रचना और वोट के साथ फावड़ा और जेल का सुझाव समाजवादियों को दिया।
गोष्ठी को समता पार्टी के उपाध्क्षता मनोराम मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि डा0 लोहिया के संघर्ष और नीतियों को नवजवानो तक पहुंचाने के लिए पूरे सूबे में समता पार्टी गोष्ठी आयोजित करे जिससे नवजवानो को लोहिया के विचारो, सिद्धान्तो से अवगत कराया जा सके।
प्रवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने गेाष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि डा0 लोहिया का मानना था कि सामाजिक और आर्थिक यथा सिथति को तोड़ने के लिए गैर कांग्रेसवाद ही अनितम विकल्प है। डा0 लोहिया के गैर कांग्रेसवाद आन्दोलन के फलस्वरूप 1967 में कांग्रेस को भारी पराजय का सामना करना पड़ा। गोष्ठी के अध्यक्ष मयंकेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों को एक मंच पर लाकर देश को भ्रष्टाचार व घोटालों से मुक्ती दिलाने की पहल करनी होगी तभी देश का भला होगा।
गोष्ठी में उपसिथत समता पार्टी के पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पास किया कि डा0 लोहिया के जन्म स्थलीय अम्बेडकरनगर आज समाजवादी सरकार के शासनकाल में सबसे अधिक उपेक्षित है आवश्यकता है कि डा0 लोहिया की जन्म स्थली होने के कारण अम्बेडकरनगर का नाम लोहिया नगर किया जाय। यह भी निर्णय लिया गया कि अम्बेडकरनगर जिले का नाम डा0 राममनोहर लोहिया नगर किए जाने के लिए समता पार्टी लोकसभा चुनावों के बाद लोहिया के जन्म स्थलीय से संघर्ष का विगुल फूंकेगी।
गोष्ठी में प्रमुख रूप से बी0डी0लाल, मो0 नदीम हसनैन, मो0 इसहाक खां, मुंशी इन्द्रप्रकाश, दिनेश यादव, डा0 आर0पी0 शुक्ला, श्रीमती वृन्दा पाण्डेय, डा0 एस0 मिश्रा, नन्दकिशोर मिश्रा, गनेश तिवारी, आरिफ मोहम्मद, सुनील त्रिपाठी आदि ने भी सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवनींद्र ने चुनाव में झोंकी पूरी ताकत -उन्होंने अपनी जीत सुनिशिचत बतार्इ है

Posted on 22 March 2014 by admin

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुरार्इ गुट के प्रत्याशी अवनीन्द्र पांडेय ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत  झोंक दी है। उन्होंने और उनके समर्थकों ने शुक्रवार को लखनऊ के सभी विधालयों का दौरा किया और शिक्षकों से मुलाकात कर वोट देने की अपील की।
श्री पांडेय ने बताया कि संपर्क के दौरान उन्हें शिक्षकों का भारी समर्थन मिला। शिक्षकों ने उन्हें पूरा आश्वासन दिया कि वह उन्हें वोट देकर सदन तक पहुंचाएंगे। जिससे उनकी आवाज बुलंद हो सके और उनकी समस्याओं का समय के भीतर निराकरण हो सके। श्री पांडेय ने कहा कि शिक्षकों की लड़ार्इ सदन और सदन के बाहर प्रभावी तरीके से लडेंगे। नर्इ पेंशन नीति को समाप्त कराकर पुरानी पेंशन योजना को बहाल कराएंगे। तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण होगा और वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाएंगे। उन्होंने बताया कि उनकी कर्मठता को देखते हुए शिक्षक बहुत खुश हैं। शिक्षकों का उन्हें प्यार और आर्शिवाद मिल रहा है। जिससे उन्होंने अपनी जीत सुनिशिचत बतार्इ है।
महात्माबुद्ध इंटर कालेज अलीगंज रामशंकर बाजपेयी, सरस्वती विधा मंदिर निराला नगर ज्ञानेन्द्र व समस्त आचार्य गण, डीएवी इंटर कालेज सरस्वती विधा मंदिर सेक्टर 2 अलीगंज, सत्यनरायण इंटर कालेज निगोहां, काशीश्वर इंटर कालेज मोहनलालगंज, नवजीवन इंटर कालेज मोहन लालगंज, मालती नारायण इंटर कालेज नवीन पबिलक हार्इस्कूल, रेलवे आयर सेकेन्ड्री स्कूल, जय नारायण इंटर कालेज, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल इंटर कालेज, ब्वाय एंड गल्र्स इंटर कालेज, ब्वाज एंग्लो बंगाली कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज, महिला इंटर कालेज, अमीनाबाद इंटर कालेज, हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इंटर कालेज, आलमबाग इंटर कालेज आदि कालेजोें में जाकर बसंत कुमार सिंह, मनोज मिश्रा, जय जयराम उपाध्याय, एएन उपाध्याय, सुधीर पांडेय, आरएस मिश्रा, जीएच मिश्रा से मिले।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने मौलाना डा0 यासीन अली उस्मानी, मोहल्ला कमग्रांन बदायू को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है।

Posted on 22 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने मौलाना डा0 यासीन अली उस्मानी, मोहल्ला कमग्रांन बदायू को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत किया है।
आशा है कि श्री उस्मानी पूरी लगन और मेहनत के साथ सक्रिय होकर समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेगें।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा श्री हैदर अली खा ग्राम व पो0 महेन्द गाजीपुर को समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में सचिव नामित किया गया है। उम्मीद की गर्इ है कि उनके सहयोग से समाजवादी पार्टी का संगठन उत्तर प्रदेश में मजबूत होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने

Posted on 22 March 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद बांदा के रब्बानी स्कूल के संस्थापक हजरत मौलाना मजहर रब्बानी साहब के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री रब्बानी हिन्दुस्तान और विदेशो में भी जाने जाते थे और सुन्नी जमात बरेलवी मसलक के विद्वान धर्म गुरू थे। उनका निधन आज 21 मार्च,2014 को हुआ। वे 90 वर्ष के थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को साधू-संतों ने विजयी होने का दिया आर्शीवाद।

Posted on 22 March 2014 by admin

शुक्रवार की दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी श्री राजनाथ सिंह का आवास साधुओं की भीड़ से भरा रहा। प्रदेश भर से ब्राहम्ण समाज काशी विधापीठ गुरूकुल आश्रम के वरिष्ठ साधू जनों ने श्री राजनाथ सिंह को विजयश्री का आर्शीवाद दिया साथ ही भाजपा की केन्द्र में सरकार बनाने के लिए निरंतर हवन पूजन का संकल्प लिया।
साधुजनों का नेतृत्व कर रहे पंडित अमित शास्त्री ने बताया कि प्रदेश भर के सभी साधू संत अपने अपने जिले में वार्ड स्तर पर भाजपा का प्रचार करेंगी और हर वार्ड में हवन पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ताकि केन्द्र में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बने।
पं0 विशाल शुक्ला, आचार्य संभू, पं0 किशोर त्रिपाठी, श्री कृष्ण नाथ पं0 बि्रज नारायण, पं0 दीनानाथ ने मंत्रोंचारण कर सभी साधुओं को श्री राजनाथ सिंह जी को लखनऊ से भारी मतों से विजय बनाने और भाजपा को विजयश्री दिलाने के एि निरंतर यज्ञ करने का और अनवरत पूजा करने का संकल्प दिलया।
श्री राजनाथ सिंह जी की तरफ से उनके पुत्र और भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने सभी साधू संतों का स्वागत किया और आर्शीवाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि साधू संतों के इस आर्शीवाद को लेकर हम आगे चुनाव में उतर रहे है और हमें निशिचत ही सफलता मिलेगी। उन्होने कहा कि साधू संतों के इस संकल्प की वो सराहना करते है और भाजपा केन्द्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर साधू संतों के संकल्प को पूर्ण करेंगी।
इस मौके पर भाजपा के कर्इ वरिष्ठ नेता और भारी संख्याा में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने भारतीय जनता युवा मोर्चा इलाहाबाद के

Posted on 22 March 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने भारतीय जनता युवा मोर्चा इलाहाबाद के जिला उपाध्यक्ष विमल पाण्डेय की हत्या के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े आपराधिक तत्व सरकार के संरक्षण में चुनावी माहौल में भय व आतंक फैलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहें है। इलाहाबाद में युवा नेता की दिनदहाड़े हत्या इसका ताजा उदाहरण है। पुलिस की मौजूदगी में हुर्इ हत्या से चुनावी माहौल पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
डा0 मोहन ने कहा कि चुनाव आयोग घटना को संज्ञान ले व अपराधियों पर कार्यवाही में शिथिलता बरतने वाले व सरकार के इशारे पर कार्य कर रहे अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही करें।
हत्या के बाद मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे परिजनों पर लाठीचार्ज व भाजपार्इयों पर मुकदमा दर्ज करना प्रशासन के पक्षपात पूर्ण रवैये की कहानी बयां कर रहा है। जबकि आरोपी सरकार के संरक्षण में खुले घूम रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री खुशवंत सिंह के निधन पर राष्ट्रतपति का शोक संदेश

Posted on 22 March 2014 by admin

राष्ट्रशपति श्री प्रणब मुखर्जी ने श्री खुशवंत सिंह के निधन पर शोक व्याक्ती किया है। उनके बेटे राहुल सिंह को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रंपति ने कहा कि श्री खुशवंत सिंह के निधन के बारे में जानकर उन्हें  गहरा दुःख पहुंचा है।
साहित्य  के साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने वाले प्रख्या त लेखक श्री खुशवंत सिंह को उनकी गहरी सूझबूझए हाजिर जवाबी और जिंदा दिली के लिए याद किया जाएगा। श्री सिंह को पदमविभूषण सहित कई राष्ट्री य पुरस्कायरों से सम्मा्नित किया गया था। श्री सिंह के लेखन को कई पीढि़यों ने दिलचस्पीी के साथ पढ़ा है। संसद सदस्या के रूप में भी देश के प्रति उनका योगदान उल्लेदखनीय है। निर्भीकए बुद्धिमान और विलक्षण प्रतिभा के धनी श्री खुशवंत सिंह के निधन से जो क्षति हुई हैए उसकी पूर्ति नहीं की जा सकती।
अपने शोक संदेश में राष्ट्रीपति ने शोक संतप्तस परिवार और उनके असंख्यभ प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यरक्तत की और श्री खुशवंत सिंह की आत्माअ की शांति के लिए प्रार्थना की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनउ स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी जयति श्रीवास्तव द्वारा

Posted on 22 March 2014 by admin

आज दिनांक 21-03-2014 को एलोरा होटेल लाल बाग में आयोजित पे्रस वार्ता में श्री श्री रविशंकर की आर्ट आफ लिविंग सामाजिक संस्था से जुडी लखनउ स्नातक क्षेत्र से प्रत्याशी जयति श्रीवास्तव ने मीडिया के माध्यम से मतदाताओ से धनबल, बाहुबल एवं शौकिया राजनीति की भावना से चुनाव लडने वालो के विरोध में मत देने का अनुरोध किया।
जयति श्रीवास्तव ने प्रदेश की राजनीति में बढ रहे आपराधिक तत्वो एवं चुनाव में हो रहे धन प्रयोग की ओर इंगित करते हुये कहा कि यह प्रबुद्धजनो का चुनाव होता है, ऐसे में यह आवश्यक है कि राजनीति के  आपराधीकरण एवं व्यवसायीकरण के विरुद्ध प्रबुद्ध समाज एक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
जयति श्रीवास्तव ने बढ रही बेरोजगारी की समस्या की ओर  इंगित करते हुये कहा कि सरकार का काम रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, जयति श्रीवास्तव ने शिक्षा पद्धति में बदलाव लाने एवं तकनीकि -रोजगार परक शिक्षा पद्धति लाने का विषय विधायिका में उठाने का भरोसा दिलाया।
राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निर्वहन हेतू तत्पर  नये बने युवा मतदाताओ से जयति श्रीवास्तव ने स्वक्ष्छ राजनीति की स्थापना हेतू स्वक्ष्छ छवि के प्रत्याशी का सहयोग एवं चुनाव करने का निवेदन किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्टीलबर्ड हैलमेट के 50 शानदार वर्ष

Posted on 22 March 2014 by admin

सड़क यातायात दुर्घटनाएं मानवीय त्रासदी हैं। समय से पहले होने वाली मौतों, चोटों और उत्पादकता की हानि के तौर पर इनमें उच्च मानवीय पीड़ा और सामाजिक व आर्थिक लागत शामिल है। स्टीलबर्ड हार्इ टेक इंडिया लिमिटेड (एसबीएचटी) अपने गुणवत्ता हैलमेटस के जरिये पिछले 50 सालों से मोटरसाइकिल सवारों को इन दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। कंपनी अपने गोल्डन जुबली वर्ष में प्रवेश करते हुए 50 शानदार वर्षों का उत्सव मना रही है।
रिपोर्टों के अनुसार सड़क यातायात चोटें हर साल लगभग 13 लाख लोगों की मृत्यु के साथ दुनिया में मौतों के प्रमुख कारणों में चौथे स्थान पर रही। डब्ल्यूएचओ के अनुसार सड़क यातायात दुर्घटनाएं भारत में मौत का छठा प्रमुख कारण है और युवाओं और मध्यम आयु वर्ग की आबादी के अस्पताल में भर्ती होने, मौत, विकलांगता और सामाजिक-आर्थिक नुकसान का बड़ा कारण है। इन दुर्घटनाओं में सबसे अधिक हताहत होने वाले मोटरसाइकिल सवार हैं।
50 साल पहले जब स्टीलबर्ड हार्इ टेक इंडिया लिमिटेड (एसबीएचटी) के अध्यक्ष श्री सुभाष कपूर ने कंपनी की स्थापना की थी उनका इरादा मोटरसाइकिल सवार को सुरक्षा की पेशकश करना था जहां वे सबसे कमजोर थे।
श्री कपूर के अनुसार हम मुनाफाखोरी के कारोबार में नहीं हैं। हम गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करते। हमारे हैलमेट अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित हैं। कोर्इ इंसान सस्ती बाइक खरीदने के बारे में सोच सकता है मगर हैलमेट के मामले में कभी समझौता नहीं करना चाहिए।
भारत में हैलमेट उधोग की वृद्धि के बारे में श्री कपूर ने कहा कि 50 साल पहले जब मैंने इस कारोबार में प्रवेश किया था तब भारतीय दोपहिया बाजार में करीब 1300 लम्ब्रेटा और 1600 वेस्पा का उत्पादन होता था। आज 50 साल बाद जब स्टीलबर्ड हैलमेट अपनी स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है, भारत दो पहिया वाहनों का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है और स्टीलबर्ड भारत की सबसे अग्रणी हैलमेट विनिर्माण कंपनी के रूप में उभरी है।
एसबीएचटी की स्थापना 13 मार्च 1964 में की गर्इ थी। समय के साथ कंपनी गुणवत्तापूर्ण हैलमेट उपलब्ध कराने में भारत की अग्रणी और सबसे सम्मानित कंपनी के तौर पर उभरी है। अनुसंधान और विकास पर मजबूती से ध्यान देते हुए कंपनी की शिमला के बददी में एक अत्याधुनिक फैसिलिटी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2014
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in