उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैंं कि प्रदेश में जिला स्तरीय वेटलैण्ड स्टीयरिंग कमेटी द्वारा चिनिहत 1808 वेटलैण्डस को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराये जाने के साथ-साथ प्रदेश के अन्य 01 लाख वेटलैण्डस को भी राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराए जाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करार्इ जाय। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में स्वीकृत व अवमुक्त धनराशि से करवाये जा रहे कायार्ें का भौतिक सत्यापन अवश्य कराया जाय तथा कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराने हेतु निरन्तर अनुश्रवण सुनिशिचत कराया जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य स्तरीय वेटलैण्ड स्टीयरिंग कमेटी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में वेटलैण्डस के पूर्व स्वीकृत तथा नए प्रस्तावों को स्वीकृति हेतु भारत सरकार को तत्काल भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय वेटलैण्ड स्टीयरिंग कमेटी बैठक निर्धारित अवधि के अन्दर अवश्य करार्इ जाय। उन्होंने कहा कि जनपद रायबरेली के समसपुर की हेक्टेयर-799.371, जनपद कन्नौज के लाखबहोसी की हे0-8023.904, जनपद हरदोर्इ के साण्डी की हे0-308.5432, जनपद उन्नाव के नवाबगंज की हे0-224.60, जनपद आगरा के कीठम झील (सूर सरोवर) की हे0-403.09, जनपद एटा के पटना झील की हे0-108.86, जनपद मैनपुरी के समान की हे0-526.30, जनपद अलीगढ़ के शेखा झील की हे0-60.00, जनपद बस्ती के चन्दोताल की हे0-730.85, जनपद श्रावस्ती के बघेलताल की हे0-2038.00, जनपद इटावा के सरसर्इ नावर की हे0-161.27, जनपद लखीमपुर-खीरी के नगरिया की हे0-26.914, जनपद लखीमपुर-खीरी के सेमरर्इ की हे0-77.647, जनपद आजमगढ़ के तालसलोना वेटलैण्ड की हे0-270.00, जनपद मथुरा के कोकिला वन झील की हे0-58.70, जनपद टमरोहा(जे0पी0नगर) की कालीढाब वेटलैण्ड हे0-4287.00, जनपद झांसी के अड़जार झील हे0-40000.00, जनपद हाथरस के आदि जल जीव झील हे0-108.722, जनपद महाराजगंज के सिगरना ताल की हे0-1000, वेटलैण्ड संरक्षण एवं विकास हेतु अनुसंधान परियोजना, जनपद मैनपुरी के सौज नमभूमि के संरक्षण एवं संवर्धन की परियोजना की हे0-39.3920, जनपद गाजीपुर के बोगना ताल लेक की हे0-100.00, जनपद जौनपुर के चिनिहत गूजर ताल एवं रायपूर कला वेटलैण्ड के संवर्धन एवं विकास, जनपद सीतापुर के अज्जेपुर , सीतारसोर्इ ,अमितिया, अल्लीपुर, बणिडया तालगांव वेटलैण्डस (पारम्परिक जल श्रोतों)के विकास एवं संरक्षण हेतु परियोजना की हे0-266.891, जनपद बस्ती के संत रविदास वन विहार(पक्षी विहार) के सौन्दर्यीकरण की हे0-10.00, जनपद कौशाम्बी के अलवारा लेक की हे0-404.266, जनपद लखीमपुर-खीरी के अन्तरवेड वेटलैण्ड की हे0-50.00, जनपद लखीमपुर-खीरी के निबवा-निकौवा की हे0-100.00, जनपद फतेहपुर के अखनर्इ लेक की हे0-700.00, जनपद उन्नाव के जनपद उन्नाव के अन्तर्गत चिनिहत वेटलैण्डों के विकास-बरकोता झील, बसहा झील, हमीरपुर झील, बकनर्इ झील, सकहन राजपूतान, रामपुर खंझडी, मुस्ल्यावा, कोर्इयामदारपुर, पुरथ्यावा झील, काथां झील, नवर्इ झील की हे0-403.7212 भूमि वेटलैण्ड के 30 प्रस्ताव भारत सरकार को यथाशीघ्र प्रेषित किये जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव वन श्री वी0एन0 गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com