Archive | February 18th, 2014

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की 39 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक

Posted on 18 February 2014 by admin

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 17 फरवरी 2014 को लोकसभा सामान्य निर्चाचन-2014 की तैयारियों की समीक्षा व जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशोंनियमों आदि से अवगत कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री उमेश सिन्हा के कार्यालय सिथत सभा कक्ष में एक बैठकप्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण सत्र में 39 जनपदों यथा-इलाहाबाद, प्रतापगढ़, बरेली, बाराबंकी, लखनऊ, इटावा, फरर्ूखाबाद, हरदोर्इ, खीरी, शामली, मैनपुरी, गाजियाबाद, कुशीनगर, महराजगंज, मिर्जापुर आदि के जिला निर्वाचन अधिकारीरिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में भारत निर्वाचन आयोग में प्रशिक्षित स्टेट लेविल मास्टर ट्रेनर एवं सेवानिवृत्त आर्इएएस अधिकारी सर्वश्री मधुकर द्विवेदी, श्री आर0एन0सिंह व श्री मधुसूदन रायजादा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त बैठक के द्वितीय सत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारीरिटर्निंग आफिसर के साथ निर्वाचन संबंधी तैयारियों यथा-सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीयराज्यीय राजनैतिक दलों के जनपद स्तरीय प्रतिनिधियों को राजनैतिक दलों से संबंधित आयोग के निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराने, जनपद का डिस्ट्रीक्ट इलेक्शन मैनेजमेन्ट प्लान, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों के निर्धारण, र्इ0वी0एम0 की आवश्यकता का आंकलन जनपद में हल्केभारी वाहनों की उपलब्धता, वीडियो कैमरों की उपलब्धता तथा जनपद वोटर हेल्प लाइन की स्थापना से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पेंशन योजना की प्रचार कार्यशाला में सूचना विभाग के पंजीकृत कलाकारों को प्रशिक्षित किया गया

Posted on 18 February 2014 by admin

उ0प्र0 सरकार द्वारा जनहित में प्रदेश में लागू की गयी समाजवादी पेंशन योजना का गरीबों को लाभ दिलाने के लिए योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार के सुदृढ़ उपाय किये जा रहे हैं। सूचना विभाग उ0प्र0 में पंजीकृत 323 सांस्कृतिक टीमों के कलाकारों को आज दूसरे दिन भी गहन प्रशिक्षण दिया गया।
सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल के मार्ग निर्देशन में उप सूचना निदेशक गीतनाटय प्रभाग श्री अशोक कुमार बनर्जी की देख-रेख में होमगार्डस निदेशालय के सभागार में इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए कलाकारों को योजना की जानकारी देने के लिए शासनादेश में उलिलखित सभी बातों को आम जनता को उन्हीं की भाषा में बताने के लिए प्र्रशिक्षित किया गया है। प्रचार शैली का रिहर्सल किया गया।
विभिन्न सांस्कृतिक प्रचार-प्रचार कलाओंविधाओं के विशेषज्ञों उपनिदेशक सर्वश्री अशोक कुमार बनर्जी, आतमजीत सिंह, ललित सिंह पोखरियाल, यशवन्त निकोसे, डा0 ऊषा बनर्जी, जितेन्द्र मित्तल, श्रीमती रशिम बड़थ्वाल, डा0 कौशलेन्द्र भटट, प्रभाकर भटट ने भी कलाकारों को प्रशिक्षित किया।
उप निदेशक सूचना श्री अशोक कुमार बनर्जी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला के अनितम दिवस 18 फरवरी को प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री सुनील कुमार की उपसिथति में सांस्कृतिक टीमों की प्रचार शैली का प्रस्तुतीकरण प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा किया जायेगा। श्री बनर्जी ने बताया कि प्रशिक्षित सभी सांस्कृतिक टीमों को समाजवादी पेंशन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सभी जिलों में भेजा जायेगा। प्रचार कार्य कलाकारों द्वारा 20 से 24 फरवरी तक पूरे प्रदेश में किया जायेगा। कार्यशाला में सूचनाधिकारी बी0एल0मौर्य भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 22 एवं 23 फरवरी 2014 को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित की जायेगी।

Posted on 18 February 2014 by admin

प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 22 एवं 23 फरवरी 2014 को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित की जायेगी। प्रदर्शनी आम जतना के अवलोकनार्थ 22 फरवरी को सायं 3:00 बजे से खुलेगी।
पुष्प प्रदर्शनी के अवैतनिक सचिव श्री वीरेन्द्र सिंह ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि आम जनता के लिए प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क 5.00 रुपया निर्धारित है तथा 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को रियायत देते हुये विशेष आकर्षण के रूप में 100 स्कूली बच्चों के एक समूह पर मात्र 100 रुपये प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है।
श्री सिंह ने प्रदर्शनी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि 21 फरवरी को प्रात: 8:00 बजे से 10:00 तक गमलों में लगे सभी प्रकार के पौधों का पंजीकरण तथा पूर्वान्ह 11:00 बजे से निर्णयकों द्वारा पौधों का निरीक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी को प्रात: 8:00 बजे से 10:00 बजे तक गमलों के पौधों के अतिरिक्त सभी नमूनों को प्रतियोगी कार्ड के साथ प्रदर्शनी स्थल पर निर्देशित स्थान पर सजाना होगा। प्रात: 10:30 बजे से निर्णयकों द्वारा नमूनों की जांच तथा सांय 2:30 बजे से निर्णयकों द्वारा शादी के मण्डप सजावट की जजिंग तथा फोटो प्रदर्शनी की जांच की जायेगी। सायं 3:00 बजे प्रदर्शनी का उदघाटन तथा सायं 3:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रदर्शनी जनता के लिए खुली रहेगी। 23 फरवरी को प्रात: 8:00 बजे से सायं 7:00 बजे तक प्रदर्शनी जनता के लिये खुली रहेगी। सायं 4:00 बजे सेे विजेताओं को पुरूस्कार वितरण होगा। 24 फरवरी को प्रात: 9:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक प्रदर्शनी में आये हुए नमूनों को लौटाया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 18 February 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि केन्द्रीय वित्तमंत्री श्री पी0 चिदंबरम ने अपना अंतरिम बजट पेश कर देशवासियों की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है। इस बजट से आम आदमी का कोर्इ भला होनेवाला नहीं हैं। मंहगार्इ, बेकारी और भ्रष्टाचार में संलिप्त केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने अपने विदार्इ वर्ष में लोकसभा चुनाव को दृषिट में रखते हुए कथित उपलबिधयों के लिए अपनी पीठ खुद थपथपार्इ है और जनता को लालीपाप दिया हैं। इस बजट से न तो गरीब की जिन्दगी में कोर्इ बदलाव आएगा और नहीं यह देष महाशकितयों की पंकित में बैठने की ताकत जुटा पाएगा।
चुनाव पूर्व बजट पेश कर कांग्रेस ने यह दिखावा किया है कि वह आम आदमी के साथ हैं जबकि खाध मंहगार्इ, महंगे परिवहन और किसान की परेशानियों में इस बजट से कोर्इ राहत नहीं  मिलनेवाली है। सरकारी नीतियों से अर्थव्यवस्था चौपट हुर्इ है। कारखाने बंद हो रहे हैं, नौकरियां घट रही है, उधोगों में मंदी की सिथति है फिर भी वित्तमंत्री विकास की हवार्इ फुलझडि़यां छोड़ते नजर आए हैं। 4500 करोड़ डालर का बजट घाटा देकर कांग्रेस सरकार चुनाव बाद आनेवाली सरकार के लिए सिरदर्द छोड़ जाएगी।
वित्तमंत्री श्री चिदंबरम ने छोटी कार, बाइक, देशी मोबाइल सेट, फ्रिज, टीवी, साबुन, डिश टीवी सस्ता कर जनता को भरमाने का काम किया है। रक्षा क्षेत्र में सेना की जरूरतों की उपेक्षा की गर्इ है। इन्कमटैक्स की दरों में बदलाव अपेक्षित था किन्तु वित्तमंत्री जी इसे टाल गए। आर्थिक दृषिट से सुधारों के मामले में केन्द्र की उदासीनता आगे काफी भारी पड़ेगी।
केन्द्रीय बजट मेें किसान, नौजवान और मुसलमान तीनों की उपेक्षा की गर्इ है। छिटपुट रियायतों या बजटीय अनुदानों से किसी का भला होनेवाला नहीं है। देष में बढ़ता जनाक्रोश कांग्रेस के लोकलुभावन वायदों से ठंडा होनेवाला नहीं है। सबिसडी लुटाकर या छोटीमोटी रियायतें देकर अब जनता को बरगलाया नहीं जा सकता है। इस बजट में सिवाय सियासी दांवपेच के और कुछ भी नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विजय शंखनाद महारैली को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह -भाजपा

Posted on 18 February 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्र के 14 जिलों के 81 विधानसभा, 16 लोकसभा क्षेत्रों में लखनऊ में  2 मार्च को होने वाली विजय शंखनाद महारैली की तैयारी जोरों पर चल रही है। पार्टी के अवध क्षेत्र अध्यक्ष मुकुट बिहारी ने बताया कि विजय शंखनाद महारैली को लेकर जनता में जबरदस्त उत्साह है। सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, गोण्डा आदि जिलों में कार्यकर्ताआेंं द्वारा  जगह-जगह पर मोदी टी स्टाल लगाकर एवं निमंत्रण पत्रों के द्वारा लोगों से सम्पर्क किया जा रहा हैं

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के उददेश्यों के साथ जन-सूचना अभियान का हुआ शुभारम्भ। महात्मा गाधी नरेगा ने गावों में बढ़ार्इ आर्थिक खुशहाली

Posted on 18 February 2014 by admin

पत्र सूचना कार्यालय, कानपुर और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदशलय, गीत एवं नाटक प्रभाग, विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डी0ए0वी0पी0), प्रकाशन विभाग, फिल्म्स डिवीजन, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी एवं जिला प्रशासन के सक्रिय संयुक्त प्रयास से जिले केे तपोभूमि मैदान, निकट गायत्री इण्टर कालेज, सुमेरपुर के प्रांगण में आज से ”भारत-निर्माणजनसूचना अभियान शुरू हुआ।
17 से 19 फरवरी 2014 तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उदघाटन माननीय विधायक सदर हमीरपुर साध्वी निरंजन ज्योति ने दीप प्रवजिजलत करके किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार जो योजनाए चला रही है, वे तभी सार्थक हैं जब उनका लाभ जन-जन तक पहुंचें और योजनाएं पारदर्शी ढंग से अमल में लायी जायें। जन सूचना अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को ब्लाक व तहसील स्तर पर भी शुरू किया जाना चाहिए। ग्रामीण शिक्षा स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए साध्वी जी ने जनसूचना अभियान मंच से शिक्षा के और सुधार पर बल दिया। माननीय विधायक ने कहा कि इस अभियान के तहत मिलने वाली जानकारियों को अपने तक सीमित न रखकर दूसरों तक पहुचाने की कोशिश करनी होगी तभी योजनाओं का सभी को लाभ मिल सकेगा।
अरिमर्दन सिंह, निदेशक, पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत-निर्माण, खाध सुरक्षा कानून, भूमि अधिग्रहण, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से ही सम्भव है और यह तभी सम्भव है जब इनकी जानकारी आम आदमी तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज जिसके पास सूचना है। वही अपने अधिकारों के लिए लड़ सकता है। उन्होंने कहा अगर विकास करना है तो सूचनाओं का आदान-प्रदान आवश्यक है।
श्री सिंह ने जन सूचना अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उददेश्य जनता की बात सरकार तक और सरकार की बात जनता तक पहुचाना है। इसके लिए इस अभियान के तहत लोकवाणी स्टाल लगाया गया है जहा ग्रामीण अपने सुझाव व शिकायते लिखकर दे सकते हैं। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक सहित कर्इ कन्द्र एवें राज्य सरकार के विभागों के स्टाल लगाए गये है।
सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र गांधी ने कहा कि महात्मा गाधी नरेगा योजना से गाव मे ंविकास को गति मिली है और मजदूरों का पलायन रूका है। इस योजना से जहा खाली समय में लोगो को रोजगार का अवसर मिला है वहीं लोग अपने खेतों में काम करके आर्थिक सम्पन्नता की ओर बढ़ रहे हैं। जिस कारण गावों में आर्थिक खुशहाली बढ़ी है। जिससे लोगो की शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में निरन्तर सुधार हो रहा है।
अभियान में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एन0आर0एच0एम0), केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान लखनऊ से आये डाक्टरों की टीम जन सूचना अभियान प्रांगण में लोगो को स्वास्थ्य सलाह जांचकर नि:शुल्क दवार्इयों का वितरण कर रहीं हैं। आयुष के तहत यूनानी, योग, होमियोपैथी के डाक्टर जन सूचना  अभियान में आम लोगों को सेहतमंद रहने का उपाय सिखाने के अलावा बीमार लोगो का नि:शुल्क इलाज भी कर रहे हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन की चर्चा करतेे हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर श्री अनिल यादव  ने कहा कि हमारे बच्चे देश का भविष्य हैं, अगर ये स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश भी स्वस्थ रहेगा। सभी बच्चों को सात बिमारियों से बचने के लिए नि:शुल्क टीके लगाये जाते हैं। जन संख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उपस्वास्थ्य केन्द्रों, कम्युनिटी व जिला अस्पतालों में परिवार नियोजन के लिए आर्इ0यू0सी0डी0, कापर टी, गर्भ निरोधक गोलिया, कान्डोम आदि नि:शुल्क उपलब्ध कराये जाते है। उन्होंने बताया कि तपेदिक, नेशनल वेक्टर डीजिज़ और मच्छरो से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए भारत सरकार राष्ट्रीय स्तर पर कर्इ कार्यक्रम चला रही है। इसके अलावा कैंसर, मधुमेह और दिल की बिमारियों के लिए इलाज कराये जाते हैं।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत गीत एवं नाटक प्रभाग के सूचीबद्ध कलाकार रविन्द्र जादूगर ने अपने जादू के कार्यक्रमों से किया। जन सूचना अभियान में कंचन मधुर कला संगम लखीमपुर खीरी, रविन्द्र जादूगर इलाहाबाद की टीम ने अपने-अपने मनोरंजक, सूचना व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिससे लोग  काफी उत्साहित हुए।
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की झांसी और बांदा की इकार्इयों द्वारा संयुक्त रूप से प्रनोत्तरी प्र्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार की योजनाओं से सम्बनिधत प्रश्न पूछे गये। श्रीमति वेदवती, बड़ा गांव, श्रीमती गायत्री देवी, अमिलिया, सुमेरपुर व फूल सिंह, कुदैदा गांव के प्रतिभागियों को सही उत्तर देने पर पुरस्Ñत किया गया।

जन सूचना अभियान में कंचन मधुर कला संगम लखीमपुर खीरी, रविन्द्र जादूगर इलाहाबाद की टीम ने अपने-अपने मनोरंजक, सूचना व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की सूचना एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी जिससे लोग  काफी उत्साहित हुए।
इस अवसर पर निदेशक पत्र सूचना कर्यालय लखनऊ श्री अरिमर्दन सिंह, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय कानपुर, आनन्द प्रकाश सोनी, सहायक निदेशक पसूका लखनऊ सुधीर कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रभारी बांदा के राजीव चतुर्वेदी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रभारी झांसी, सूचना सहायक तारिक अजीज़ सहित कर्इ गणमान्य उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2014
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
-->









 Type in