पत्र सूचना कार्यालय, कानपुर और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदशलय, गीत एवं नाटक प्रभाग, विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डी0ए0वी0पी0), प्रकाशन विभाग, फिल्म्स डिवीजन, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी एवं जिला प्रशासन के सक्रिय संयुक्त प्रयास से जिले केे तपोभूमि मैदान, निकट गायत्री इण्टर कालेज, सुमेरपुर के प्रांगण में आज से ”भारत-निर्माणजनसूचना अभियान शुरू हुआ।
17 से 19 फरवरी 2014 तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उदघाटन माननीय विधायक सदर हमीरपुर साध्वी निरंजन ज्योति ने दीप प्रवजिजलत करके किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार जो योजनाए चला रही है, वे तभी सार्थक हैं जब उनका लाभ जन-जन तक पहुंचें और योजनाएं पारदर्शी ढंग से अमल में लायी जायें। जन सूचना अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को ब्लाक व तहसील स्तर पर भी शुरू किया जाना चाहिए। ग्रामीण शिक्षा स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए साध्वी जी ने जनसूचना अभियान मंच से शिक्षा के और सुधार पर बल दिया। माननीय विधायक ने कहा कि इस अभियान के तहत मिलने वाली जानकारियों को अपने तक सीमित न रखकर दूसरों तक पहुचाने की कोशिश करनी होगी तभी योजनाओं का सभी को लाभ मिल सकेगा।
अरिमर्दन सिंह, निदेशक, पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत-निर्माण, खाध सुरक्षा कानून, भूमि अधिग्रहण, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं से ही सम्भव है और यह तभी सम्भव है जब इनकी जानकारी आम आदमी तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज जिसके पास सूचना है। वही अपने अधिकारों के लिए लड़ सकता है। उन्होंने कहा अगर विकास करना है तो सूचनाओं का आदान-प्रदान आवश्यक है।
श्री सिंह ने जन सूचना अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उददेश्य जनता की बात सरकार तक और सरकार की बात जनता तक पहुचाना है। इसके लिए इस अभियान के तहत लोकवाणी स्टाल लगाया गया है जहा ग्रामीण अपने सुझाव व शिकायते लिखकर दे सकते हैं। इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक सहित कर्इ कन्द्र एवें राज्य सरकार के विभागों के स्टाल लगाए गये है।
सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र गांधी ने कहा कि महात्मा गाधी नरेगा योजना से गाव मे ंविकास को गति मिली है और मजदूरों का पलायन रूका है। इस योजना से जहा खाली समय में लोगो को रोजगार का अवसर मिला है वहीं लोग अपने खेतों में काम करके आर्थिक सम्पन्नता की ओर बढ़ रहे हैं। जिस कारण गावों में आर्थिक खुशहाली बढ़ी है। जिससे लोगो की शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में निरन्तर सुधार हो रहा है।
अभियान में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एन0आर0एच0एम0), केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान संस्थान लखनऊ से आये डाक्टरों की टीम जन सूचना अभियान प्रांगण में लोगो को स्वास्थ्य सलाह जांचकर नि:शुल्क दवार्इयों का वितरण कर रहीं हैं। आयुष के तहत यूनानी, योग, होमियोपैथी के डाक्टर जन सूचना अभियान में आम लोगों को सेहतमंद रहने का उपाय सिखाने के अलावा बीमार लोगो का नि:शुल्क इलाज भी कर रहे हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थय मिशन की चर्चा करतेे हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुमेरपुर श्री अनिल यादव ने कहा कि हमारे बच्चे देश का भविष्य हैं, अगर ये स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश भी स्वस्थ रहेगा। सभी बच्चों को सात बिमारियों से बचने के लिए नि:शुल्क टीके लगाये जाते हैं। जन संख्या नियंत्रण व परिवार नियोजन पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उपस्वास्थ्य केन्द्रों, कम्युनिटी व जिला अस्पतालों में परिवार नियोजन के लिए आर्इ0यू0सी0डी0, कापर टी, गर्भ निरोधक गोलिया, कान्डोम आदि नि:शुल्क उपलब्ध कराये जाते है। उन्होंने बताया कि तपेदिक, नेशनल वेक्टर डीजिज़ और मच्छरो से होने वाली बीमारियों से बचने के लिए भारत सरकार राष्ट्रीय स्तर पर कर्इ कार्यक्रम चला रही है। इसके अलावा कैंसर, मधुमेह और दिल की बिमारियों के लिए इलाज कराये जाते हैं।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत गीत एवं नाटक प्रभाग के सूचीबद्ध कलाकार रविन्द्र जादूगर ने अपने जादू के कार्यक्रमों से किया। जन सूचना अभियान में कंचन मधुर कला संगम लखीमपुर खीरी, रविन्द्र जादूगर इलाहाबाद की टीम ने अपने-अपने मनोरंजक, सूचना व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिससे लोग काफी उत्साहित हुए।
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की झांसी और बांदा की इकार्इयों द्वारा संयुक्त रूप से प्रनोत्तरी प्र्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें केन्द्र सरकार की योजनाओं से सम्बनिधत प्रश्न पूछे गये। श्रीमति वेदवती, बड़ा गांव, श्रीमती गायत्री देवी, अमिलिया, सुमेरपुर व फूल सिंह, कुदैदा गांव के प्रतिभागियों को सही उत्तर देने पर पुरस्Ñत किया गया।
जन सूचना अभियान में कंचन मधुर कला संगम लखीमपुर खीरी, रविन्द्र जादूगर इलाहाबाद की टीम ने अपने-अपने मनोरंजक, सूचना व शिक्षाप्रद कार्यक्रमों की सूचना एवं शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी जिससे लोग काफी उत्साहित हुए।
इस अवसर पर निदेशक पत्र सूचना कर्यालय लखनऊ श्री अरिमर्दन सिंह, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व सहायक निदेशक पत्र सूचना कार्यालय कानपुर, आनन्द प्रकाश सोनी, सहायक निदेशक पसूका लखनऊ सुधीर कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रभारी बांदा के राजीव चतुर्वेदी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रभारी झांसी, सूचना सहायक तारिक अजीज़ सहित कर्इ गणमान्य उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com