भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 17 फरवरी 2014 को लोकसभा सामान्य निर्चाचन-2014 की तैयारियों की समीक्षा व जिला निर्वाचन अधिकारियों को आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशोंनियमों आदि से अवगत कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री उमेश सिन्हा के कार्यालय सिथत सभा कक्ष में एक बैठकप्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण सत्र में 39 जनपदों यथा-इलाहाबाद, प्रतापगढ़, बरेली, बाराबंकी, लखनऊ, इटावा, फरर्ूखाबाद, हरदोर्इ, खीरी, शामली, मैनपुरी, गाजियाबाद, कुशीनगर, महराजगंज, मिर्जापुर आदि के जिला निर्वाचन अधिकारीरिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में भारत निर्वाचन आयोग में प्रशिक्षित स्टेट लेविल मास्टर ट्रेनर एवं सेवानिवृत्त आर्इएएस अधिकारी सर्वश्री मधुकर द्विवेदी, श्री आर0एन0सिंह व श्री मधुसूदन रायजादा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त बैठक के द्वितीय सत्र में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारीरिटर्निंग आफिसर के साथ निर्वाचन संबंधी तैयारियों यथा-सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीयराज्यीय राजनैतिक दलों के जनपद स्तरीय प्रतिनिधियों को राजनैतिक दलों से संबंधित आयोग के निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराने, जनपद का डिस्ट्रीक्ट इलेक्शन मैनेजमेन्ट प्लान, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों के निर्धारण, र्इ0वी0एम0 की आवश्यकता का आंकलन जनपद में हल्केभारी वाहनों की उपलब्धता, वीडियो कैमरों की उपलब्धता तथा जनपद वोटर हेल्प लाइन की स्थापना से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com