उ0प्र0 सरकार द्वारा जनहित में प्रदेश में लागू की गयी समाजवादी पेंशन योजना का गरीबों को लाभ दिलाने के लिए योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार के सुदृढ़ उपाय किये जा रहे हैं। सूचना विभाग उ0प्र0 में पंजीकृत 323 सांस्कृतिक टीमों के कलाकारों को आज दूसरे दिन भी गहन प्रशिक्षण दिया गया।
सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल के मार्ग निर्देशन में उप सूचना निदेशक गीतनाटय प्रभाग श्री अशोक कुमार बनर्जी की देख-रेख में होमगार्डस निदेशालय के सभागार में इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए कलाकारों को योजना की जानकारी देने के लिए शासनादेश में उलिलखित सभी बातों को आम जनता को उन्हीं की भाषा में बताने के लिए प्र्रशिक्षित किया गया है। प्रचार शैली का रिहर्सल किया गया।
विभिन्न सांस्कृतिक प्रचार-प्रचार कलाओंविधाओं के विशेषज्ञों उपनिदेशक सर्वश्री अशोक कुमार बनर्जी, आतमजीत सिंह, ललित सिंह पोखरियाल, यशवन्त निकोसे, डा0 ऊषा बनर्जी, जितेन्द्र मित्तल, श्रीमती रशिम बड़थ्वाल, डा0 कौशलेन्द्र भटट, प्रभाकर भटट ने भी कलाकारों को प्रशिक्षित किया।
उप निदेशक सूचना श्री अशोक कुमार बनर्जी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला के अनितम दिवस 18 फरवरी को प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री सुनील कुमार की उपसिथति में सांस्कृतिक टीमों की प्रचार शैली का प्रस्तुतीकरण प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा किया जायेगा। श्री बनर्जी ने बताया कि प्रशिक्षित सभी सांस्कृतिक टीमों को समाजवादी पेंशन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सभी जिलों में भेजा जायेगा। प्रचार कार्य कलाकारों द्वारा 20 से 24 फरवरी तक पूरे प्रदेश में किया जायेगा। कार्यशाला में सूचनाधिकारी बी0एल0मौर्य भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com