Archive | February, 2014

सूचना विभाग के 08 अधिकारी प्रोन्नत

Posted on 27 February 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के 08 अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की है।
प्रोन्नत अधिकारियों में श्री सर्वेंश कुमार दुबे (सहायक निदेशक), प्रेम लाल (सहायक निदेशक) तथा सुरेश चन्द्र (सम्पादक) को उप निदेशक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है।
इसी तरह 04 सूचना अधिकारियों को सहायक निदेशक के पद पर प्रोन्नत किया गया है, जिनमें श्री अवधेश कुमार, डा0 मधु ताम्बे, श्री सुधीर कुमार तथा श्री प्रमोद कुमार शामिल हैं।  इसके अलावा श्री रवीन्द्र नाथ मिश्र (फिल्म अधिकारी) को निर्माता फिल्म के पद पर पदोन्नति की गयी है। ये सभी अधिकारी अपने वर्तमान तैनाती स्थल पर ही कार्य करते रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आज दिनांक दिनांक . 26 ?02 ?14 को पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

Posted on 27 February 2014 by admin

बैठक में जिला संयोजक श्री अनमोल जी ने बताया कि शहर में कुछ लोग अति उत्साह में बगैर पार्टी के संज्ञान में अपनी फ़ोटो के साथ कभी किसी के घर पे तो कभी सरकारी दीवारों पर पोस्टर चिपकने का काम कर कर रहे हैं। उन्होंने अनधिकृत रूप से इस्तेमाल किये जा रहे पम्पलेट एबैनरए पोस्टरएऔर होर्डिंग्स पर चिंता व्यक्त की और कहा कि ऐसे लोग पार्टी के नाम पर स्वयं का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने जिला सचिव को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर इनके खिलाफ कार्यवाही की जाय। उन्होंने बताया कि जिस प्रचार सामग्री पर पार्टी  का हेल्प लाइन नण्8604400606 और जिला कार्यालय का पता 319.।ए अंसल सिटी सेंटरए हज़रतगंज दर्ज नहीं है उसे आप से सम्बंधित ना माना जाय तथा ऐसी किसी भी प्रचार सामग्री के लिए पार्टी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 5 मार्च,2014 को प्रात:काल 10Û00 बजे प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में

Posted on 27 February 2014 by admin

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 5 मार्च,2014 को प्रात:काल 10Û00 बजे प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में पार्टी के प्रदेश कार्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में आयोजित की गयी है। बैठक को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव भी सम्बोधित करेगें।
प्रदेष कार्यकारिणी बैठक में लोकसभा चुनाव 2014 की अब तक की चुनाव तैयारियों की समीक्षा की जाएगी तथा अगली रणनीति पर भी चर्चा होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने महाशिवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों को बधार्इ देते हुए कहा है

Posted on 27 February 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने महाशिवरात्रि पर्व पर प्रदेशवासियों को बधार्इ देते हुए कहा है कि शिव कल्याण और संहार दोनों के देवता है। वे परम तपस्वी, ज्ञान, वैराग्य के प्रतीक हैं। उन्होने कहा कि वे विषपायी नीलकंठ के रूप में समादृत है। शिव में शकित का भी समन्वय है। डा0 लोहिया ने भारत माता से शिव का मसितष्क देने की प्रार्थना की थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सरकार प्रदेश के चतुमर्खी विकास के लिए सत्ता में आने के बाद से लगातार प्रयास कर रही है : मुख्यमंत्री

Posted on 27 February 2014 by admin

press-cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के चतुमर्ुखी विकास के लिए सत्ता में आने के बाद से लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसी नीतियों एवं कार्यक्रमों को लागू किया है, जिनका लाभ सभी को मिले और जो लोग विकास की दौड़ में पीछे छूट गए हैं, उन्हें इनका अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी योजनाओं में मुसिलम वर्ग, जिसे विकास का लाभ कम मिला, के लिए अपनी सभी विकास योजनाओं में 20 प्रतिशत लाभ मिलना सुनिशिचत किया है। मुसिलम वर्ग के उत्थान के लिए जो भी प्रयास आवश्यक होंगे, वे अवश्य किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी के तत्वावधान में आयोजित आजाद अकादमी जर्नल हिन्दी पुसितका के विमोचन एवं मौलाना आजाद अवार्ड वितरण कार्यक्रम के अवसर व्यक्त किए। उन्होंने मौलाना आजाद मेमोरियल अकादमी को दी जाने वाली सहयोग राशि को बढ़ाकर 15 लाख रुपए करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग मुसिलम समुदाय का बहुत सम्मान करते हैं। मौलाना अबुल कलाम आजाद ने देश की स्वतंत्रता तथा स्वतंत्रता के पश्चात शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में अपना जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। गांधी जी और मौलाना आजाद देश के दो ऐसे बड़े नेता थे, जिन पर सभी भरोसा करते थे।
श्री यादव ने कहा कि देश की एकता के लिए हिन्दू-मुसिलम भार्इचारा अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इन दोनों में अविश्वास का माहौल बनाने वाली ताकतें सदैव रही हैं, परन्तु उनका मुकाबला हम आपसी सदभाव स्थापित करके सुनिशिचत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेक्युलैरिटी ही हमारे देश की पहचान है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मौलाना आजाद शिक्षा के महत्व को भलीभांति जानते थे, इसीलिए उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रयास किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी शिक्षा के महत्व को समझते हुए प्रदेश के 12वीं पास छात्रों को लैपटाप बंटवाया, कन्या विधा धन योजना बहाल की तथा अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों की पढ़ार्इ के लिए हमारी बेटी उसका कल योजना लागू की है। आज जिन देशों ने प्रगति की है, उन्होंने सबसे पहले अपनी शिक्षा व्यवस्था को ठीक किया, तभी वे प्रगति कर पाए।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त किया है, जिसके फलस्वरूप आज लोगों को मुफ्त में इलाज, दवा, जांच इत्यादि की सुविधा मिल रही है, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में लाभानिवत हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गर्इ अन्य सेवाएं जैसे-108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा, 102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा, बेरोजगारी भत्ता, समाजवादी पेंशन योजना इत्यादि के माध्यम से भी बड़ी संख्या में मुसिलम वर्ग के लोगों को राहत मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दी तथा उदर्ू आज अंग्रेजी भाषा से पिछड़ गर्इ है। उन्होंने कहा कि समाजवादी अंग्रेजी भाषा के विरोधी नहीं हैं, परन्तु वे हिन्दी तथा उदर्ू का उत्थान चाहते हैं और इसके लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। सरकार ने जिन छात्रों को लैपटाप वितरित किए हैं, वे उनमें तीनों भाषाओं अर्थात हिन्दी, उदर्ू तथा अंग्रेजी में कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की लैपटाप वितरण योजना की नकल अब अन्य राज्य भी कर रहे हैं।
श्री यादव ने कहा कि मुसिलम समुदाय को मुअलिलम की नौकरी देने के लिए कड़ा संघर्ष किया गया, जिसके फलस्वरूप आज बड़ी संख्या में मुअलिलम की नौकरियां दी गर्इ हैं।
कार्यक्रम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, नदवा कालेज के प्रिंसिपल डा0 सर्इदुर्रहमान आजमी नदवी, मौलाना मुस्तफा नदवी तथा श्री शारिक अल्वी ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डा0 सर्इदुर्रहमान आजमी नदवी और श्री शारिक अल्वी को मौलाना आजाद अवार्ड से नवाजा।
कार्यक्रम के दौरान कारागार मंत्री श्री राजेन्æ चौधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री
श्री राम गोविन्द चौधरी के अतिरिक्त मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार, प्रमुख सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल सहित कर्इ वरिष्ठ अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

press-1-cm-photo-2

press-2-cm-photo-3

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी सरकार ने पिछले दो वर्षों में प्रदेश को ठोस विकास की ओर ले जाने का काम किया है : मुख्यमंत्री

Posted on 27 February 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने पिछले दो वर्षों में प्रदेश को ठोस विकास की ओर ले जाने का काम किया है। चुनाव घोषणा पत्र में जनता से किए गये वादों पर पूरा अमल किया गया है। राज्य को सामाजिक और आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए बजट का सही इस्तेमाल किया गया है। प्रदेश सरकार की जनोन्मुखी योजनाएं जनता के खजाने का पैसा सीधे जनता को लौटाने के उददेश्य से बनार्इ एवंं चलार्इ जा रही हैं। उन्होेंने कहा कि जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने अधिकतर पैसा पत्थर और मूर्तियों पर बरबाद कर दिया और जो बचा वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे थे। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं कन्या विधाधन, बेरोजगारी भत्ता, कृषक दुर्घटना बीमा योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इनके माध्यम से प्रदेश को खुशहाली एवं तरक्की की ओर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। समाजवादी पेंशन योजना के माध्यम से 40 लाख परिवारों को सहायता उपलब्ध करार्इ जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए गम्भीरता से काम कर रही है। इसके लिए सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है। राज्य के औधोगिक विकास के लिए औधोगिक नीति बनार्इ गर्इ है, जिससे उधोगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार का भी सृजन होगा। कौशल विकास मिशन में बड़ी संख्या में नौजवानों ने पंजीकरण कराया है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार ने इस कार्यक्रम को प्रारम्भ ही नहीं किया था। उन्होंने कहा कि कल ही एक मक्का आधारित स्टार्च परियोजना तथा अमूल के दो दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयों का शिलान्यास किया गया है। इनके माध्यम से बड़ी मात्रा में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार का अवसर उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि 108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा के द्वारा 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। प्रदेश में अमूल की दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना से इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इससे पराग को भी उच्च गुणवत्ता के उत्पादों के उत्पादन का मौका मिलेगा तथा किसानों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि चक गंजरिया फार्म का स्थानान्तरण निबलेट फार्म, बाराबंकी में किया जा रहा है, जहां पशुओं की नस्ल सुधार पर शोध जारी रहेगा। चक गंजरिया फार्म की भूमि पर आर्इ0टी0 सिटी के निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा कैंसर इंस्टीटयूट की स्थापना से न केवल प्रदेश के लोगोंं को, बलिक आस-पास के प्रदेशों के लोगों को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य हर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनसंख्या और क्षेत्र बहुत बड़ा है। अगर अनुपात की दृषिट से विकास कार्यों का आकलन किया जाए, तो वर्तमान में प्रदेश किसी भी राज्य से पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या एवं ट्रैफिक वृद्धि को देखते हुए बेहतर कनेकिटविटी के लिए राज्य के सभी जनपदों को चारलेन की सड़कों से जोड़े जाने के साथ ही दूरवर्ती क्षेत्रों में सड़कों के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। प्रदेश सरकार उच्च गुणवत्ता की और टिकाऊ सड़कें बना रही है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने पीपीपी माध्यम से कराए गए कार्यों में विकासकर्ताओं को इतना अधिक लाभ एवं छूट दे दी कि अब सभी विकासकर्ता उसी तरह के अनुचित लाभ एवं छूट की अपेक्षा करते हैं, जिससे विकास कार्यों में अवरोध पैदा हो रहा है।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश में बिना बाधा के समय से विधुत आपूर्ति सुनिशिचत करने के लिए विधुत व्यवस्था में बड़े पैमाने पर सुधार किया जा रहा है। वर्ष 2016 के बाद गांवों में 16 से 18 घण्टे एवं शहरों में 20 से 24 घण्टे विधुत आपूर्ति सुनिशिचत करने के लिए सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एक फोन काल पर 108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की तर्ज पर ही 72 घण्टे में खराब ट्रान्सफार्मरों को बदलने की सुविधा पर भी राज्य सरकार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। नि:शुल्क एम्बुलेन्स सुविधाएं, दवार्इ, एक्स-रे, पैथालाजिकल टेस्ट आदि सुविधाओं के कारण प्रदेशवासियों का राज्य सरकार की चिकित्सा सेवा में भरोसा बहाल हुआ है। आज राजकीय अस्पतालों में पहले से अधिक लोग इलाज के लिए आते हैं। बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए चिकित्सकों एवं अन्य सहयोगी स्टाफ बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने मेडिकल कालेजों में एम0बी0बी0एस0 की 500 सीटें बढ़वाने के साथ ही आजमगढ़, जालौन, बदायूं, कन्नौज, सहारनपुर मेडिकल कालेज और अनेक पैरामेडिकल कालेजों की स्थापना कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने यह विभाग भ्रष्टाचार के कारण जाना जाता था।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी लैपटाप एवं अंग्रेजी के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अंग्रेजी को प्रतिष्ठा से जोड़े जाने के खिलाफ हैं। हम समाजवादी मानते हैं कि नौजवान आगे बढ़ेगा, तो प्रदेश भी तरक्की करेगा। प्रदेश सरकार ने जो लैपटाप वितरित किए हैं, उन्हें हिन्दी, अंग्रेजी अथवा उदर्ू में चलाया जा सकता है। वर्तमान समय में कम्प्यूटर का इस्तेमाल जीवन के हर क्षेत्र में बढ़ा है। लैपटाप वितरण से नौजवानों को इससे फायदा मिला है तथा छात्र उनका बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे गरीब नौजवान बराबरी पर आ खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज अन्य प्रदेशों में भी राजनैतिक दल लैपटाप वितरण को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर रहे हैं।
प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए प्रदेश सरकार पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है। पुलिस में भर्ती से सिपाहियों एवं अन्य अधिकारियों की कमी पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इनके लिए ऐसी अच्छी ट्रेनिंग देने की भी आवश्यकता है, जो उनकी बातचीत एवं व्यवहार में दिखार्इ दे। पुलिस ही अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की रक्षा करती है। बेहतर कानून व्यवस्था के लिए विशेष सुविधाओं के युक्त अत्याधुनिक कन्ट्रोल रूप बनाए जा रहे हैं। कानपुर में ऐसा ही एक अत्याधुनिक कन्ट्रोल रूम शुरु किया गया है। अन्य कर्इ शहरों में भी ऐसे ही अत्याधुनिक कन्ट्रोल रूम बनाए जाने की योजना है।
मुजफ्फरनगर की घटना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना के पीडि़तों की कानून सम्मत हर सम्भव मदद की गर्इ है। मानवाधिकार आयोग भी मुजफ्फरनगर में प्रदेश सरकार के प्रयासों से संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया जाएगा और एक ऐसा आयोग बनेगा, जिसमें अल्पसंख्यकों को भरोसा होगा। साड़ी एवं कम्बल के वितरण में देरी के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी कभी वादाखिलाफी नहीं करते। साड़ी के वितरण में देरी इसलिए हुर्इ है क्योंकि सरकार अधिकतर साडि़यां सीधे बुनकरों से खरीदना चाहती है। उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कर्इ शहरों में मेट्रो रेल की स्थापना का अनुभव रखने वाले श्री श्रीधरन का सहयोग भी इसके लिए लिया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें दीं

Posted on 27 February 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने महाशिवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें दी हैं।
आज यहां एक बधार्इ संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी त्यौहार एवं पर्व हमारी अनूठी संस्कृति एवं समृद्ध विरासत के प्रतीक हैं। ये हमें एक दूसरे के प्रति प्रेम तथा सदभाव का संदेश देते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

देश में फैल रहे सामाजिक तथा पर्यावरण प्रदूषण को मिटाने के उददेश्य से ”अगिनहोत्र समिति का गठन किया।

Posted on 26 February 2014 by admin

देश में फैल रहे सामाजिक तथा पर्यावरण प्रदूषण को मिटाने के उददेश्य से ”अगिनहोत्र समिति का गठन किया। समिति द्वारा देश भर में निवास करने वाले अगिनहोत्र से जुड़े समाज को एक झण्डे के नीचे एकत्र कर यज्ञ संस्कृति के पुर्नजागरण हेतु सार्थक पहल करेगा । समाजिक प्रदूषण से समाज में व्याप्त हो रही कुरीतियाँ को दूर करने के लिऐ सृजनात्मक ढंग से कार्य करते हुए समाज में यज्ञ संस्कृति का प्रचार प्रसार करेगा। समिति द्वारा यज्ञ विधि विधान के माध्यम से राजनैतिक दलों तथा उनके नेताओं का शुद्धिकरण हेतु पहल करेगा, समाज में सदाचार का वातावरण जाग्रत हो सके। भ्रष्टाचार मुक्त समाज की परिकल्पना साकार हो सके। अगिनहोत्र समाज के प्रत्येक सदस्य ने युगधर्म का पालन करते हुए सदैव समाज के हित में कार्य किया इसीलिऐ भारत रत्न कीउपाधि भी अगिनहोत्री कुल में जन्में सम्मानित हो चुके है । अगिनहोत्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर सर्व सम्मति से दीना नाथ अगिनहोत्री को चुना गया। बैठक में सुधीर अगिनहोत्री इलाहाबाद, कैलाश नाथ अगिनहोत्री झांसी, नवेन्दु अगिनहोत्री ललितपुर, शालिनी अगिनहोत्री हमीरपुर, श्याम अगिनहोत्री बांदा,रामदेव अगिनहोत्री एडवोकेट हरदोर्इ, दीपक अगिनहोत्री, चन्द्रकान्त अगिनहोत्री, बद्री नाथ अगिनहोत्री आदि उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया

Posted on 26 February 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार में अमन चैन है और भ्रष्टाचार पर रोक लगी है इससे विपक्षी बुरी तरह तिलमिलाये और बौखलाये हुए हैं। कांग्रेस और भाजपा तो हताशा और निराशा के दौर में हैं क्योंकि जनता ने उन्हें अपने बीच ही प्रतिद्वंद्विता करने के लिए छोड़ दिया हैं। बसपा की छटपटाहट सत्ता से बाहर होने कीवजह से है। पांच साल तक लूट का चस्का उसे चैन से नहीं बैठने देता है। काले कारनामों की जांच प्रक्रिया बसपा नेताओं की नींद हराम किए है क्योंकि कुछ तो फंदे में फंसकर जेल की दीवारों के पीछे पहुंच गए हैं और कुछ वहां जाने की तैयारी में है। जब से श्री अखिलेश यादव की सरकार आर्इ है बसपा तब से राष्ट्रपति राज की असंवैधानिक मांग कर रही है।
लोकसभा चुनाव सिर पर आ गए है और देश में कांग्रेस कुशासन के खिलाफ लहर चल रही है। भाजपा सांप्रदायिकता के बूते किला फतह करने चली है पर देश का किसान, मुसलमान और नौजवान उसके कुचक्र में फंसने से रहा। भाजपा टीवी के पर्दो पर और अखबारी विज्ञापनों में ही दिखार्इ दे रही है। उसके प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के नाम के साथ गुजरात दंगों का दाग अभी तक छूटा नहीं है। कांग्रेस ने सिर्फ देश में विघटन फैलाया है और घोटालो को अंजाम दिया है।  कांग्रेस भाजपा दोनो का बसपा का समर्थन रहा है जिसकी अध्यक्षा ने खुद गुजरात जाकर नरेन्द्र मोदी का प्रचार किया था।
उत्तर प्रदेश सन 2014 में लोकसभा चुनावो से राजनीति को एक नर्इ दिशा देने जा रहा हैं। यहां से राजनीतिक विकल्प की जो नर्इ धारा बनी है उसे देशभर में अपनाया जा रहा हैं। केन्द्र में इस बार न तो यूपीए और नहीं एनडीए की सरकार बनेगी बलिक तीसरी ताकतों का ही जोर होगा। इसमें समाजवादी पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
समाजवादी पार्टी के साथ नौजवान, किसान, मुसलमान और समाज के हर वर्ग के लोग जुड़े है। युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश को विकास का जो नया एजेण्डा दिया है उससे यहां हर क्षेत्र में परिवर्तन दिखार्इ देने लगा है। सरकार ने जनहित की तमाम योजनाएं शुरू की है और गरीबों, पिछड़ों तथा वंचितो की जिन्दगी संवारने का काम किया है। अगर विपक्षियों को विकास नहीं दिखार्इ देता है तो यह उनका दृषिट दोष है। विपक्षी दल इससे कुंठाग्रस्त होकर तथ्यहीन और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। इनके निराधार आरोपो में कोर्इ सच्चार्इ नहीं है। जनता अब इन सबके बहकावे में आनेवाली नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इंडियन जसिटस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कालीचरन सोनकर पूर्व विधायक ने प्रेस विज्ञपित जारी करते हुए कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 डा0 उदित राज ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का समाचार प्राप्त हुआ है।

Posted on 26 February 2014 by admin

श्री कालीचरन सोनकर ने कहा कि हम किसी ऐसे दल में नहीं जायेगें जहाँ सम्प्रदायिक शकितयों को ताकत मिले हम दलितों मुसिलमों के हितों की लड़ार्इ करते हुए उनके आरक्षण के लिए सघंर्ष करते रहेंगे। मेरा प्रयास होगा कि भारतीय जनता पार्टी के विरूद्ध वोटो के बिखराव को रोका जाये।
श्री कालीचरन सोनकर ने कहा कि उ0प्र0 इंडियन जसिटस पार्टी के जिला अध्यक्ष, कार्यकारणी सदस्य पदाधिकारी व आम कार्यकर्ता मेरे साथ हूँ और आज दलितों मुसिलमों के विकास व उन्नत की आवश्यकता है जिसमें भारतीय जनता पार्टी पूर्णत: असफल है जो दलित विरोधी मानसिकता रखती है। मैं पिछले 7 वर्षो तक कांग्रेस में रहा, कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों में मेरी गणना है सदैव मैने दलित अधिकारों की लड़ार्इ लड़ी है। पिछले 2 वर्षो से मोहनलाल लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहा हूँ कि दलितों की हितों की लड़ार्इ लड़ने में भारतीय जनता पार्टी पूर्णत: असफल है।
श्री सोनकर ने कहा जब दलितों, अल्पसंख्यकों की समस्याओं का निराकरण बड़े दल नहीं कर रहे थे तब इंडियन जसिटस पार्टी का गठन 2004 में इस मक्सद से किया गया था और कहा गया था कि इडियन जसिटस पार्टी दलितो पिछड़ो व अल्पसंख्यकों उनके अधिकार दिलाने का प्रयास करेगी हमने पिछले वर्षो में इन अधिकाराें के दिलाने के प्रयास के सम्बन्ध में संघर्ष किया और उनके हकों की लड़ार्इ लड़ी और आगे भी समान विचाराधारा के दलों को इकटठा करके लड़ार्इ लड़ेगें।
श्री सोनकर ने कहा कि 34 मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में 2 वर्षो से सक्रिय कार्य कर रहा हूँ और आगामी लोकसभा 2014 का चुनाव भी लड़ूंगा।
पार्टी के प्रदेश महासचिव ने बतलाया कि कल दिनांक 25 फरवरी 2014 को प्रदेश कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक प्रदेश कार्यालय में बुलार्इ गयी है आगे की रणनीति तय की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2014
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
-->









 Type in