समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार में अमन चैन है और भ्रष्टाचार पर रोक लगी है इससे विपक्षी बुरी तरह तिलमिलाये और बौखलाये हुए हैं। कांग्रेस और भाजपा तो हताशा और निराशा के दौर में हैं क्योंकि जनता ने उन्हें अपने बीच ही प्रतिद्वंद्विता करने के लिए छोड़ दिया हैं। बसपा की छटपटाहट सत्ता से बाहर होने कीवजह से है। पांच साल तक लूट का चस्का उसे चैन से नहीं बैठने देता है। काले कारनामों की जांच प्रक्रिया बसपा नेताओं की नींद हराम किए है क्योंकि कुछ तो फंदे में फंसकर जेल की दीवारों के पीछे पहुंच गए हैं और कुछ वहां जाने की तैयारी में है। जब से श्री अखिलेश यादव की सरकार आर्इ है बसपा तब से राष्ट्रपति राज की असंवैधानिक मांग कर रही है।
लोकसभा चुनाव सिर पर आ गए है और देश में कांग्रेस कुशासन के खिलाफ लहर चल रही है। भाजपा सांप्रदायिकता के बूते किला फतह करने चली है पर देश का किसान, मुसलमान और नौजवान उसके कुचक्र में फंसने से रहा। भाजपा टीवी के पर्दो पर और अखबारी विज्ञापनों में ही दिखार्इ दे रही है। उसके प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के नाम के साथ गुजरात दंगों का दाग अभी तक छूटा नहीं है। कांग्रेस ने सिर्फ देश में विघटन फैलाया है और घोटालो को अंजाम दिया है। कांग्रेस भाजपा दोनो का बसपा का समर्थन रहा है जिसकी अध्यक्षा ने खुद गुजरात जाकर नरेन्द्र मोदी का प्रचार किया था।
उत्तर प्रदेश सन 2014 में लोकसभा चुनावो से राजनीति को एक नर्इ दिशा देने जा रहा हैं। यहां से राजनीतिक विकल्प की जो नर्इ धारा बनी है उसे देशभर में अपनाया जा रहा हैं। केन्द्र में इस बार न तो यूपीए और नहीं एनडीए की सरकार बनेगी बलिक तीसरी ताकतों का ही जोर होगा। इसमें समाजवादी पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
समाजवादी पार्टी के साथ नौजवान, किसान, मुसलमान और समाज के हर वर्ग के लोग जुड़े है। युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश को विकास का जो नया एजेण्डा दिया है उससे यहां हर क्षेत्र में परिवर्तन दिखार्इ देने लगा है। सरकार ने जनहित की तमाम योजनाएं शुरू की है और गरीबों, पिछड़ों तथा वंचितो की जिन्दगी संवारने का काम किया है। अगर विपक्षियों को विकास नहीं दिखार्इ देता है तो यह उनका दृषिट दोष है। विपक्षी दल इससे कुंठाग्रस्त होकर तथ्यहीन और अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। इनके निराधार आरोपो में कोर्इ सच्चार्इ नहीं है। जनता अब इन सबके बहकावे में आनेवाली नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com