श्री कालीचरन सोनकर ने कहा कि हम किसी ऐसे दल में नहीं जायेगें जहाँ सम्प्रदायिक शकितयों को ताकत मिले हम दलितों मुसिलमों के हितों की लड़ार्इ करते हुए उनके आरक्षण के लिए सघंर्ष करते रहेंगे। मेरा प्रयास होगा कि भारतीय जनता पार्टी के विरूद्ध वोटो के बिखराव को रोका जाये।
श्री कालीचरन सोनकर ने कहा कि उ0प्र0 इंडियन जसिटस पार्टी के जिला अध्यक्ष, कार्यकारणी सदस्य पदाधिकारी व आम कार्यकर्ता मेरे साथ हूँ और आज दलितों मुसिलमों के विकास व उन्नत की आवश्यकता है जिसमें भारतीय जनता पार्टी पूर्णत: असफल है जो दलित विरोधी मानसिकता रखती है। मैं पिछले 7 वर्षो तक कांग्रेस में रहा, कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों में मेरी गणना है सदैव मैने दलित अधिकारों की लड़ार्इ लड़ी है। पिछले 2 वर्षो से मोहनलाल लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहा हूँ कि दलितों की हितों की लड़ार्इ लड़ने में भारतीय जनता पार्टी पूर्णत: असफल है।
श्री सोनकर ने कहा जब दलितों, अल्पसंख्यकों की समस्याओं का निराकरण बड़े दल नहीं कर रहे थे तब इंडियन जसिटस पार्टी का गठन 2004 में इस मक्सद से किया गया था और कहा गया था कि इडियन जसिटस पार्टी दलितो पिछड़ो व अल्पसंख्यकों उनके अधिकार दिलाने का प्रयास करेगी हमने पिछले वर्षो में इन अधिकाराें के दिलाने के प्रयास के सम्बन्ध में संघर्ष किया और उनके हकों की लड़ार्इ लड़ी और आगे भी समान विचाराधारा के दलों को इकटठा करके लड़ार्इ लड़ेगें।
श्री सोनकर ने कहा कि 34 मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में 2 वर्षो से सक्रिय कार्य कर रहा हूँ और आगामी लोकसभा 2014 का चुनाव भी लड़ूंगा।
पार्टी के प्रदेश महासचिव ने बतलाया कि कल दिनांक 25 फरवरी 2014 को प्रदेश कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक प्रदेश कार्यालय में बुलार्इ गयी है आगे की रणनीति तय की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com