देश में फैल रहे सामाजिक तथा पर्यावरण प्रदूषण को मिटाने के उददेश्य से ”अगिनहोत्र समिति का गठन किया। समिति द्वारा देश भर में निवास करने वाले अगिनहोत्र से जुड़े समाज को एक झण्डे के नीचे एकत्र कर यज्ञ संस्कृति के पुर्नजागरण हेतु सार्थक पहल करेगा । समाजिक प्रदूषण से समाज में व्याप्त हो रही कुरीतियाँ को दूर करने के लिऐ सृजनात्मक ढंग से कार्य करते हुए समाज में यज्ञ संस्कृति का प्रचार प्रसार करेगा। समिति द्वारा यज्ञ विधि विधान के माध्यम से राजनैतिक दलों तथा उनके नेताओं का शुद्धिकरण हेतु पहल करेगा, समाज में सदाचार का वातावरण जाग्रत हो सके। भ्रष्टाचार मुक्त समाज की परिकल्पना साकार हो सके। अगिनहोत्र समाज के प्रत्येक सदस्य ने युगधर्म का पालन करते हुए सदैव समाज के हित में कार्य किया इसीलिऐ भारत रत्न कीउपाधि भी अगिनहोत्री कुल में जन्में सम्मानित हो चुके है । अगिनहोत्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर सर्व सम्मति से दीना नाथ अगिनहोत्री को चुना गया। बैठक में सुधीर अगिनहोत्री इलाहाबाद, कैलाश नाथ अगिनहोत्री झांसी, नवेन्दु अगिनहोत्री ललितपुर, शालिनी अगिनहोत्री हमीरपुर, श्याम अगिनहोत्री बांदा,रामदेव अगिनहोत्री एडवोकेट हरदोर्इ, दीपक अगिनहोत्री, चन्द्रकान्त अगिनहोत्री, बद्री नाथ अगिनहोत्री आदि उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com