Archive | December, 2013

कारागार मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 30 December 2013 by admin

कारागार मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि उ0प्र0 की समाजवादी पार्टी सरकार जब भी जनता से जुड़ाव का कोर्इ कार्यक्रम करती है, विपक्षियों को परेशानी होने लगती है। 26 दिसम्बर, 2013 से 08 जनवरी, 2014 तक सैफर्इ इटावा में रणवीर सिंह स्मृति सैफर्इ महोत्सव का आयोजन हो रहा है। ग्रामीण अंचल की प्राचीन कला और संस्कृति को अक्षुण रखने के लिए यह कार्यक्रम होता है। इसके माध्यम से स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रतिस्पद्र्धाओं के अतिरिक्त कुश्ती, दंगल बैडमिंटन, बालीबाल के टूर्नामेन्ट भी आयोजित होते हैं। इस बहाने स्थानीय और जनपद की जनता भी कलाकारों की कला से परिचित होती है।
समझ में नहीं आता है कि प्रदेश में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की सरकार की योजना पर विपक्ष को क्या दिक्कत हो रही है। समाजवादी पार्टी प्रदेश के समग्र समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में आंचलिक कला और संस्कृति के उत्थान के लिए प्रत्येक जनपद एव सैफर्इ महोत्सव की स्थापना की थी। सैफर्इ महोत्सव के फलस्वरूप कला-संस्कृति को नए आयाम मिले हैं। नए कलाकारों को उभरने का मौका मिला है। खेलकूद के विकास पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का विशेष ध्यान रहता है। अभी सैफर्इ महोत्सव के प्रथम दिवस ओलंपिक पदकवीरों सर्वश्री विजय कुमार, गगन नारंग, शटलर सायना नेहवाल, पहलवान सुशील कुमार तथा योगेश्वर दत्त का सम्मान कर 50 लाख  और 25 लाख रूपये से पुरूस्कृत कर स्वस्थ परम्परा का निर्वहन किया गया।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव संस्कृति, पर्यटन और खेलकूद के विकास के लिए बजट में भी पर्याप्त प्रावधान करते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा जनपद कुशीनगर में मैत्रेय परियोजना का प्रारम्भ किया गया है। साहित्य संस्कृति कला एवं खेल आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने के लिए यशभारती पुरस्कार दिया जाता है, जिसमें धनराशि 05 लाख से बढ़ाकर 11 लाख रूपए की गयी है। इसके अतिरिक्त राजापुर चित्रकूट में तुलसी स्मारक प्रांगण में लोहिया प्रेक्षागृह, आजमगढ़ में हरिऔधकला केन्द्र के भवन निर्माण तथा इलाहाबाद में श्री जनेश्वर मिश्र पुस्तकालय की स्थापना का भी निर्णय लिया गया है।
प्रदेष में पर्यटन एवं शिल्पकलाओं के विकास हेतु अवस्थापना सुविधाओं का सृजन किए जाने के लिए वर्श 2013-14, के बजट में 10 करोड़ रूपए की व्यवस्था है। उ0प्र0 सरकार की सबसे बड़ी उपलबिध प्रयाग में वर्ष 2013 में सम्पन्न कुंभ महापर्व है जिसमें करोड़ों लोगों की उपसिथति के बावजूद कानून और शांति व्यवस्था बनी रही। इस महाकुंभ की महा तैयारी की सफलता के बारे में अमेरिका जैसे विकसित देश में भी जानने की जिज्ञासा बनी रही। स्पष्ट हैै कि उत्तर प्रदेश के इस बढ़ते कदम पर विपक्ष की आलोचना केवल उनकी संकीर्ण मानसिकता का धोतक और विरोध के नाम पर अलोकतांंित्रक आचरण का परिचायक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने सैफर्इ महोत्सव में ‘शतरंज के मोहरे नाटक का उदघाटन किया

Posted on 30 December 2013 by admin

dsc01544-cm-photo-1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सैफर्इ महोत्सव में बम्बर्इ से आए कलाकारों द्वारा चौधरी चरण सिंह पी0जी0 कालेज हैवरा के आडिटोरियम में ‘शतरंज के मोहरे नाटक का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री ने इस नाटक के भावपूर्ण मंचन को देखा तथा नाटक की समापित पर कलाकाराें को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। ‘शतरंज के मोहरे नाटक मंचन में नारी को शतरंज के मोहरे के भांति प्रयोग करने पर कुठाराघात करते हुए स्त्री भावना को महसूस करने की सीख दी गर्इ। साथ ही, घर परिवार के बुजर्ुगों की देखभाल, आवश्यकताओं की पूर्ति व उनके सम्मान को बनाए रखने का संदेश दिया गया। नाटक में गृहस्थ जीवन को मिल-जुल कर प्रेम भाव से जीने की बात कही गर्इ। सत्य ही शानित का आधार है, यह नाटक में प्रदर्शित किया गया। नाटक में बताया गया कि इंसान को अन्न, वस्त्र व छत के अतिरिक्त अपनों के स्नेह की महती जरूरत होती है। समाज के हर वर्ग व क्षेत्र-चाहे गृहस्थ घर हो या आध्यातिमक क्षेत्र, सभी जगह रहने वाले इंसानों की मानवीय भावना को समझने की सीख नाटक मंचन में दी गर्इ। रूढि़वादिता एवं अहंकार पर कुठाराघात कर उसका नाश होना प्रदर्शित किया गया। बडे़-बूढ़ों के प्रति सम्मान से बोलने व अपने कर्तव्य निर्वहन के प्रति निष्ठा से सजग रहने का संदेश भी नाटक में दिया गया। इस नाटक में बाहरी दिखावे को ढोंग तथा मन की शुद्धता व सच्चार्इ को अच्छार्इ के रुप में प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर महोत्सव के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र यादव, संयोजक श्री तेज प्रताप सिंह ने कलाकारों को शाल भेंटकर उनका स्वागत किया। नाटक प्रदर्शन के दौरान मनोरंजन व भावपूर्ण दृश्यों एवं संवादों पर खचाखच भरे आडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।

dsc01415-cm-photo-2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

परीक्षा के विरोध में पी0सी0एस0 संघ की आपात बैठक

Posted on 30 December 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सिविल सेवा कार्यकारी शाखा की कार्यकारिणी एवं सदस्यों की आपात बैठक संघ के डालीबाग सिथत कार्यालय में सम्पन्न हुर्इ, जिसमें सर्वप्रथम पी0सी0एस0 से आर्इ0ए0एस0 में प्रोन्नति के लिए भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा परीक्षा अनिवार्य किए जाने का विरोध किया गया। इसे दृषिटगत रखते हुए संघ द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से इस प्रकरण में हस्तक्षेप किए जाने का अनुरोध किया गया है।
बैठक में यह बात पुरजोर तरीके से उठार्इ गर्इ कि वर्तमान समय में लगभग 25 साल की सेवा अवधि के पी0सी0एस0 अधिकारी अभी तक आर्इ0ए0एस0 में प्रोन्नति नहीं पा सके हैं। संघ के अनुसार पी0सी0एस0 अधिकारियों का चयन लोक सेवा आयोग, जो कि एक संवैधानिक संस्था है, के माध्यम से विभिन्न स्तरीय परीक्षाओं के माध्यम से किया जाता है। नयी परीक्षा व्यवस्था से लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 की परीक्षा प्रणाली, चयन प्रक्रिया आदि पर भी प्रश्न चिन्ह लगेगा। आयोग द्वारा चयनित लोक सेवकों की प्रोन्नति के लिए पुन: परीक्षा लिया जाना न तो विधिक रूप से औचित्यपूर्ण है और न ही कार्मिक हितों के अनुकूल है। इसके साथ ही, नयी परीक्षा व्यवस्था लागू किए जाने से शासन द्वारा सौंपे गए विभिन्न दायित्वों एवं कार्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि परीक्षा की तैयारी के लिए जहां अधिकारी अवकाश पर जाना चाहेंगे, वहीं कार्यालय में भी मनोयोग से कार्य नहीं कर सकेंगे।
इस बैठक में संघ द्वारा अपना वार्षिक अधिवेशन शीघ्र कराने एवं अधिवेशन में मुख्यमंत्री से समय प्राप्त करने हेतु अनुरोध किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही, वेतनमान 37400-8700-67000 रुपये (पुराना वेतनमान 14300-400-18300 रुपये) एवं 37400-8900-67000 रुपये (16000-450-20000 रुपये), जिसमें वर्तमान में काफी पद रिक्त हैं, इन पर अतिशीघ्र प्रोन्नति किए जाने के लिए सक्षम स्तर पर कार्यवाही हेतु अनुरोध किया गया है।
बैठक में संघ के अध्यक्ष श्री चक्रपाणि, महासचिव श्री आर0के0 पाण्डेय एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय खेलों को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने की जरूरत : मुलायम सिंह यादव

Posted on 30 December 2013 by admin

खेलों से शरीर के स्वस्थ रहने के साथ-साथ व्यकित मानसिक रुप से भी चैतन्य रहता है। खेलों के माध्यम से व्यकित ख्याति प्राप्त कर अपना तथा अपने देश-प्रदेश का नाम रोशन करता है। इसलिये सभी खिलाडि़यों को स्वस्थ मन से खेल भावना के साथ अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए।
सांसद एवं पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने ये विचार सैफर्इ महोत्सव में दंगल के समापन समारोह के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कुश्ती भारतीय खेल है, इसे सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्य देशों के खेलों को खेलने के साथ-साथ अपने देश के खेलों को राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएं। उन्होंने कहा कि भारतीय खेलों में कुश्ती, कबडडी एवं पहलवानी मुख्य रुप से आती है, इसे बढ़ावा मिलना चाहिए। अभी हाल में हुए ओलमिपक खेलों में देश के
श्री सुशील कुमार व श्री योगेश्वर दत्त ने कुश्ती में उच्चकोटि का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है। हमारी आज के सभी नौजवानों यही अपेक्षा है कि वे भारतीय खेलों को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाएं, जिससे प्रदेश और देश का नाम रोशन हो सके।
दंगल में हरियाणा, दिल्ली एवं उत्तराखण्ड से आयी महिला पहलवानों ने भी अपने-अपने दांव पेंच के प्रदर्शन किए। कु0 सोनिया (दिल्ली) ने कु0 शालू (हरियाणा) को, आकांक्षा (दिल्ली) ने सुमन (हरियाणा) को हराया। इसी प्रकार कु0 दिव्या सेन ने अलीगढ़ के नदीम को अपने दांव पेंच से चित्त कर विजय प्राप्त की। जिला जीत की कुश्ती का मुकाबला सोनू व डिम्पल सिंह के मध्य हुआ, जिसमें डिम्पल सिंह जिला जीत घोषित हुर्इ। इसी प्रकार से जिला जीत विधार्थी की कुश्ती बैजनाथ व नितिन के मध्य हुर्इ, जिसमें बैजनाथ विजयी रहे। दंगल में कुश्ती लड़ने वाले सभी पहलवानों को पुरस्Ñत किया गया।
इस अवसर पर मंत्रिगण, सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, बड़ी संख्या में दूर-दराज से आए पहलवान व अपार जनसमूह उपसिथत था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डांस फेसिटवल में युवाओं की प्रतिभा चमकी

Posted on 30 December 2013 by admin

प्लनेट साल्सा और लखनऊ सोसाइटी के संयुä तत्वावधान में आज 28 दिस को श्श्प्रथम लखनऊ डांस
फेसिटवलश्श् स्थानीय संत गाड़गे सभागार में संपन्न हो गया। अपनी तरह के अनूठे इस समारोह में लखनऊ
के युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का स्वर्णिम अवसर मिला।
मंजूषा निगम ने बताया कि बेली डांस सिखाने आर्इ केटी ह‚लैंड ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया। केटी
लखनऊ और कथक से बहुत प्रेरित और प्रभावित हुर्इ इसीलिये उन्होने कथक द्वारा गणेश वन्दना से
कार्यक्रम का शुभारंभ करने की स्वयं की इच्छा जतार्इ। भूपेन्æ ने बताया कि अमेरिका से आये सैजी ने
हिप-होप डांस प्रस्तुत किया।
आज की इस संध्या के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नर्तक एवं कोरिओग्रफर टेरेंस लुर्इस थे। पिछले एक सप्ताह से
प्रशिक्षण ले रहे 5 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के प्रशिक्षणार्थियों ने भी आज कथक, साल्सा, कंटेंपोररी,
ब‚लीवुड, बेली, हिप-ह‚प आदि नृत्य कला का प्रदर्शन किया।
शमीम ए. आरजू ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ की प्रतिभाओं को लाने के लिये और लखनऊ
की नृत्य कला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शित करने के लिये ये डांस फेसिटवल प्रति वर्ष आयोजित किया जाएगा।
अपने शास्त्रीय एवं आधुनिक नृत्य परंपरा को संरक्षित करने, आधुनिक नृत्य के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय दर्शक
बनाने, जन सामान्य को इस कला के सांस्—तिक और ऐतिहासिक महत्व को समझाने, युवाओं को नृत्य की
प्र‚फेशनल शिक्षा और प्रशिक्षण देने के लिये अच्छी आधुनिक सुविधाएं प्रदान कराने और लखनऊ में नृत्य
सम्बंधी जानकारी का एक संगम स्थल विकसित करने का प्रयास किया जाएगा और उभरते हुए
कोरिओग्रफर की प्रस्तुतियों से कथक एवं आधुनिक नृत्यकला को प्रोत्साहित किया जाएगा।
आतिफ हनीफ ने दिया आहूजा के साथ कार्यक्रम का संचालन किया और बताया कि इस डांस फेसिटवल
को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में आयोजित किया गया जिसमे दिसंबर की छुêयिें की मस्ती को ध्यान में रखते हुए
नृत्य की कार्यशाला, मास्टर क्लास, ग्रांड शो एवं पार्टी आदि इन 7 दिनो में आयोजित की गर्इं। आतिफ ने
कहा कि इससे लखनऊ के पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही लखनऊ कि प्रतिभाओं को इस स्तर
के नृत्य के उत्सव के लिये अन्य जगहों पर नहीं भटकना पड़ेगा।
कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अतिथि कलाकारों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलवाए जायं कोर्इ भी व्यकित ठंड या भूख से न मरने पाए अन्यथा दण्डात्मक कार्रवार्इ की जायेगी - राजस्व मंत्री -राजस्व मंत्री

Posted on 30 December 2013 by admin

राजस्व मंत्री ने समीक्षा बैठक में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार आदि सभी अधिकारी कार्यालय में निर्धारित समय से बैठें और जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। शीत लहर को देखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरण की कार्यवाही प्रत्येक दशा में 31 दिसम्बर, 2013 तक पूर्ण कर ली जाए और सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाए जाएं। यह सुनिशिचत किया जाए कि कोर्इ व्यकित भूख या ठंड से न मरने पाये। शासन द्वारा निर्धन एवं असहाय व्यकितयों को सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरण हेतु 05 लाख  एवं  अलाव जलाने हेतु 50 हजार की धनराशि का आवंटन प्रत्येक तहसील को कर दिया गया है। कम्बल वितरण का कार्य जनप्रतिनिधियों की उपसिथति में किया जाए तथा कम्बल वितरण की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी अनिवार्य रूप से की जाए । यह भी सुनिशिचत किया जाए कि कम्बल की गुणवत्ता मानक स्तर की हो। किसी जनपद में यदि धनराशि की और आवश्यकता है तो उसकी तत्काल मांग की जाए।
राजस्व मंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि कर्इ तहसील कार्यालय के भवनों की सिथति अत्यन्त जर्जर है। उनके पुर्ननिर्माण की कार्यवाही की जाए। तहसील कार्यालय के भवनों की रंगार्इ-पुतार्इ, तहसील परिसर की सफार्इ करायी जाए। तहसील दिवसों को प्रभावी रूप में संचालित किया जाए तथा प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निर्धारित अवधि में निस्तारण किया जाए। शिकायतकर्ता को शिकायत के निस्तारण की सूचना उसके मोबाइल या उसके सम्बन्धी के मोबाइल पर दी जाए। तहसील में आने वाले आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मधुर एवं सम्मानजनक व्यवहार किया जाए तथा प्राप्त सन्दर्भों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए उनका समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जाए। शीतकालीन भ्रमण के बारे में राजस्व विभाग द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किये जाते हैं। भ्रमण के दौरान उन निर्देशों का अनुपालन सुनिशिचत किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शासन द्वारा तहसीलों के वरिष्ठ अधिकाारियों द्वारा नियमित निरीक्षण किये जायं। लेकिन कतिपय अधिकारियों द्वारा तहसीलों का निरीक्षण नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है। नियमित निरीक्षण नहीं होने के कारण से तहसीलों की कार्यप्रणाली में सुधार के बारे में जानकारी नहीं हो पाती है। ऐसी सिथति में तहसीलोें का निरीक्षण नियमित रूप से किया जाए और जो कमियां पार्इ जाती हैं उनका नियमित रूप से निस्तारण किया जाए तथा दोषी कर्मचारीअधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। फील्ड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों यथा-उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार इत्यादि की क्षेत्र में उपसिथति (मुख्यालय पर निवास) सुनिशिचत की जाए ताकि ग्रामीण किसानों को राजस्व सम्बन्धी कार्योें के लिए भटकना न पड़े।
राजस्व वादों का त्वरित एवं समयबद्ध निस्तारण पर राजस्व मंत्री  द्वारा बैठक में जोर देते हुए निर्देश दिये गये कि विभिन्न राजस्व न्यायालयों में विचाराधीनलमिबत राजस्व वादों का गुण-दोष के आधार पर शीघ्रता से निस्तारण किया जाए तथा पीठासीन अधिकारी नियमित रूप से बैठकर न्यायिक कार्य सम्पादित कर वादों का निस्तारण करें विभिन्न अधिकारियों यथा-मण्डलायुक्त, अपर आयुक्त, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के लिए प्रति माह वादों के निस्तारण में निर्धारित न्यूनतम मानक का अनुपालन सुनिशिचत किया जाए।
मेड़बन्दी, सीमांकन एवं अन्य भूमि विवाद के मामलों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाए जिससे ऐसे मामलों के कारण से कानून व्यवस्था की सिथति उत्पन्न न हो। राजस्व अभिलेखों एवं राजस्व न्यायालय के कम्प्यूटरीकरण के कार्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। कम्प्यूटर के कार्य में जो कार्यवाही शेष रह गर्इ हैं, उसे शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए और राजस्व न्यायालय के वादों की समीक्षा कम्प्यूटर के माध्यम से सुनिशिचत की जाए और वादों की सुनवार्इ की तारीख कम्प्यूटर सिलप के माध्यम से वादकारियों को दी जाए।

ग्राम सभा की भूमि से अवैध कब्जे हटाने की कार्यवाही पर अप्रसंन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि ग्राम सभा की सार्वजनिक उपयोग की भूमि यथा-तालाब, पोखर, चारागाह, चकरोड, नाली एवं कबि्रस्तान आदि की भूमि पर से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाए। यदि अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा कब्जा होता है, तो दोषी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाए तथा दोषी कर्मचारीअधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। जनहित गारण्टी अधिनियम के
प्राविधानों के अन्तर्गत दी जाने वाली राजस्व विभाग की सेवाओं यथा-जाति, निवास, आय, भूमि अविवादित नामान्तरण, किसान बही (मूल), एवं किसान बही (डुप्लीकेट कापी) के प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण निर्धारित अवधि में किया जाए। लेखपालों एवं राजस्व कर्मियों द्वारा रिपोर्ट समय से पे्रषित नहीं की जा रही है। रिपोर्ट एक सप्ताह में लेखपाल द्वारा जरूर पे्रषित की जाए। आवदेनकर्ताओं को निस्तारण की सूचना दी जाए।
कृषक दुर्घटना बीमा योजना के कि्रयान्वयन हेतु बीमा कम्पनी का चयन करने हेतु तत्काल टेण्डर प्रकि्रया शुरू की जाए और शीर्ष प्राथमिकता पर बीमा कम्पनी का चयन कर बीमा कम्पनी के साथ अनुबन्ध आदि करने की कार्यवाही शीर्ष प्राथमिकता पर की जाए। कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत प्राप्त दावों का समय से निस्तारण किया जाए तथा प्रभावित कृषक परिवार को समय से शासन द्वारा अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। आम आदमी बीमा योजना के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा आम लोगों का बीमा सुनिशिचत किया जाए और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही पर जोर देते हुए  राजस्व मंत्री ने निर्देश दिये कि राजस्व विभाग में लेखपाल के लगभग 7000 पद रिक्त चल रहे हैं जिससे जनपदों में कार्य कुप्रभावित हो रहा है। लेखपालों के रिक्त पदों कोे भरने की कार्यवाही शीर्ष प्राथमिकता पर शुरू किया जाए। विभिन्न जनपदों में नायब तहसीलदारों के लगभग 600 पद रिक्त चल रहे हैं जिसके कारण से राजस्व कार्य बुरी तरह से कुप्रभावित हो रहे हैं। मेरे संज्ञान में लाया गया है कि वर्तमान में नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक की नियमावली में कतिपय संशोधनोें की कार्यवाही विचाराधीन है। इसे शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाए।
नवसृजित तहसीलों के आवासीय एवं अनावासीय भवनों के लिए आवश्यक बजट व्यवस्था सुनिशिचत की जाए और इन तहसीलों में तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी की तत्काल तैनाती सुनिशिचत करार्इ जाए जिससे जनहित के कार्य समय से प्रारम्भ किये जा सकें। इन तहसीलों के भवनोें के शिलान्यास आदि की भी कार्यवाही समय से सुनिशिचत की जाए। आवासीय एवं अनावासीय भवनों के अवशेष बजट को तत्काल जिलों को अवमुक्त किया जाए। इस हेतु आवश्यक प्रस्ताव
शासन को शीर्ष प्राथमिकता पर पे्रषित किये जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि 15 जनवरी तक सभी धनराशि अवमुक्त हो जाए जिससे धनराशि का उपयोग वित्तीय वर्ष में किया जा सके। विभिन्न राजकीय योजनाओंपरियोजनाओं के लिए अधिग्रहण के प्रस्तावों का निर्धारित प्रकि्रया के अनुसार समय से निस्तारण सुनिशिचत किया जाए। लोक निर्माण विभाग एवं सिंचार्इ विभाग तथा अन्य विभागों के भूमि अधिग्रहण के मामलों को भूमि अधिग्रहण निदेशालय द्वारा शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिशिचत किया जाए जिससे योजनाओं एवं परियोजनाओं का कार्य कुप्रभावित न हो।
राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना से सम्बनिधत राजस्व विभाग के आवासीय, कृषि, मत्स्य, कुम्हारी कला एवं वृक्षारोपण हेतु ग्राम सभा की भूमि आवंटन के लिए निर्धारित लक्ष्यों की समय से पूर्ति की जाए। विभिन्न जनपदों में मुख्य देयों एवं विविध देयों की काफी धनराशि वसूली हेतु लमिबत है। उसकी वसूली की कार्ययोजना बना ली जाए और राजस्व वसूली की नियमित समीक्षा सुनिशिचत की जाए। वित्तीय संसाधनों को जुटाने के दृषिटगत राजस्व विभाग के कर करेत्तर के निर्धारित वार्षिक लक्ष्य रू0 775 करोड़ के सापेक्ष मासिक लक्ष्यों की प्रापितयां सुनिशिचत की जाएं। इस समय प्रापितयां सन्तोषजनक नहीं हैं।
चकबन्दी के कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किये जाने के संबंध में कठोर निर्देश दिये कि चकबन्दी योजनाकार्यक्रम के अन्तर्गत आच्छादित ग्रामों की प्रथम एवं द्वितीय चक्र की चकबन्दी समयबद्ध रूप से सुनिशिचत की जाए। फील्ड स्तर पर चकबन्दी अधिकारियों के कार्यों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और शिकायत प्राप्त होने पर उसकी समयबद्ध रूप से जांच कराकर दोषी अधिकारीकर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। भ्रष्टाचार एवं प्रशासनिक विलम्ब के प्रकरणों को अत्यन्त गम्भीरता से लिया जाए और समयबद्ध रूप से जांच कर दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
आपदा राहत के कार्यों को समयबद्ध रूप से संचालित किये जाने के संबंध में निर्देश दिये कि जिलाधिकारियों से प्राप्त बाढ़ से क्षतिग्रस्त संरचना की पुर्नस्थापना एवं सुदृढ़ीकरण के प्रस्तावों पर आपदा राहत कोष से समय से परीक्षणोपरान्त नियमानुसार धनराशि आवंटित की जाए और सुनिशिचत किया जाए कि कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण किये जाएं। समय-समय पर टीम भेजकर कार्यों का भौतिक सत्यापन कराया जाए और जांचसत्यापन में अनियमितता पाये जाने पर दोषी लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
अधिष्ठान सम्बन्धी मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिशिचत किया जाए। जो विभागीय कार्यवाही के मामले हैं, उनकी जांच पूर्ण कर उनमें समय से निर्णय लिया जाए और जिन मामलों में दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही लमिबत है, उन पर तत्काल निर्णय लिया जाए। कर्मचारियों के सेवा सम्बन्धी मामलों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए एवं देयों का भुगतान समय से किया जाए। सभी अधिकारीकर्मचारीगण पूर्ण मेहनत, निष्ठा एवं र्इमानदारी से कार्य करें तथा समयशीलता का पालन करें। जो अधिकारी अच्छे हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए और जो अधिकारीकर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीन हैं या अनियमितताओं में लिप्त हैं, उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
राजस्व मंत्री ने राजस्व परिषद में आज राजस्व विभाग के कि्रयाकलापों की समीक्षा बैठक की जिसमें  ए0के0 जोशी, अध्यक्ष, राजस्व परिषद, किशन सिंह अटोरिया, प्रमुख सचिव एवं राहत आयुक्त, आलोक कुमार, आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद तथा शासन एवं राजस्व परिषद के तमाम अधिकारी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चीनी मिलों को किसानों को गनना मूल्य का नियमित भुगतान के निर्देश

Posted on 30 December 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक श्री वी0 के0 यादव ने बताया कि पेरार्इ सत्र 2013-14 मेें 23 सहकारी चीनी मिलों द्वारा 25 दिसम्बर तक कुल 160.02 लाख कु0 गन्ने की पेरार्इ की गयी है, जबकि गत सत्र 2012-13 की अवधि में 156.57 लाख कु0 गन्ने की पेरार्इ की गयी थी। इस प्रकार वर्तमान सत्र में गत सत्र की अपेक्षा इस अवधि तक 3.45 लाख कु0 गन्ने की अधिक पेरार्इ की गयी है। उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर तक कार्यरत 23 सहकारी चीनी मिलों द्वारा 11.64 लाख कु0 चीनी का उत्पादन किया गया, जोकि पिछले सत्र के दौरान इस अवधि तक हुए चीनी उत्पादन से 0.06 लाख कु0 अधिक है। वर्तमान में सहकारी चीनी मिलों की औसत क्षमता में वृद्धि होकर 93 प्रतिशत हो गया है, जोकि पिछले सत्र से 2 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश में गन्ना उत्पादक कृषकों के व्यापक हितों को सर्वोपरि रखते हुए वर्ष 2012-13 के गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान सहकारी चीनी मिलों द्वारा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चालू वर्ष 2013-14 में भुगतान की व्यवस्था के अनुरूप सहकारी चीनी मिलों द्वारा अब तक 170 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
श्री यादव ने कहा कि सहकारी क्षेत्र की मिलों को पूरी क्षमता के साथ चलाने के निर्देंश दिये गये है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल प्रबंधकों को निर्देंश दिये गये है कि किसी भी सहकारी मिल में कोर्इ घटतौली नहीं होनी चाहिए तथा किसानों को गन्ने की तौल में कोर्इ असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधकों के कार्यों की नियमित समीक्षा की जा रही है तथा किसी भी मिल प्रबंधक की शिकायत आने पर उसके विरूद्ध सख्त कार्रवार्इ की जायेगी। उन्होंने कहा कि सहकारी चीनी मिल संघ मुख्यालय राणा प्रताप मार्ग लखनऊ में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसको प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रत्येक चीनी मिल में किये जा रहे गन्ना पेरार्इ एवं किसानों के भुगतान की समीक्षा की जाती है।
श्री यादव ने कहा कि यह प्रयास किया जा रहा है कि किसानों को चालू पेरार्इ सत्र 2013-14 में गन्ने के मूल्य का नियमित भुगतान किया जाय जिससे किसानों का गन्ना मूल्य अवशेष न रहने पाये। उन्होंने कहा कि किसानों का पूरे गन्ने की पेरार्इ तक मिलें चलती रहेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कथाकार डा. अदीब मानस संगम, कानपुर के विशिष्ठ साहित्य सम्मान-2013 से सम्मानित

Posted on 30 December 2013 by admin

राष्ट्रीय एकता के लिए समर्पित भारत की प्रमुख साहितियक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था मानस संगम, कानपुर द्वारा कथाकार डा. सुधाकर अदीब को उनके हिन्दी उपन्यास ‘मम अरण्य (सौमित्रा लक्ष्मण की जीवनगाथा) पर मानस संगम विशिष्ठ साहित्य सम्मान-2013 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें दिनांक 29 दिसम्बर, 2013 को मानस संगम, कानपुर द्वारा आयोजित 45वें वार्षिक समारोह में प्रदान किया गया। इसी अवसर पर अन्य रचनाकारों व साहित्यकारों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार चुनावी लाभ के लिए प्रदेश की योजनाओं में भेदभाव कर रही है।

Posted on 30 December 2013 by admin

उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार चुनावी लाभ के लिए प्रदेश की योजनाओं में भेदभाव कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा मुख्य सचिव जावेद उस्मानी द्वारा अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों को प्राथमिकता देने की बात वोट बैंक की राजनीति है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने कहा कि प्रदेश की सरकार की जिम्मेदारी पूरे प्रदेश का विकास और कल्याण होना चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता और नरेन्द्र भार्इ मोदी की स्वीकार्यता से समाजवादी पार्टी घबरार्इ और बौखलार्इ हुर्इ है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि प्रदेश सरकार की विफलताओं से प्रदेश के सभी वर्गो में सरकार के प्रति आक्रोश है, सरकार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बिजली, पानी, परिवहन व्यवस्था, स्वस्थ सेवा दे नही पा रही है। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव परिणाम से सशंकित है, जब सपा के सभी अल्पसंख्यक प्रत्याशी पराजित हो गये।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने कहा कि प्रदेश सरकार को Þसबका साथ-सबका विकासÞ पर जोर देना चाहिए और मुख्य सचिव को सभी विकास कार्यो को पूरा करने के लिए भी 31 मार्च 2014 तक पूरा करने का निर्देश देना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने फिल्म अभिनेता फारुख शेख के निधन पर शोक व्यक्त किया

Posted on 30 December 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने फिल्म अभिनेता श्री फारुख शेख के निधन पर शोक व्यक्त किया है। आज यहां जारी एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय फारुख शेख के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री शेख के निधन से सिने-जगत ने एक प्रतिभाशाली कलाकार खो दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2013
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
-->









 Type in