उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सैफर्इ महोत्सव में बम्बर्इ से आए कलाकारों द्वारा चौधरी चरण सिंह पी0जी0 कालेज हैवरा के आडिटोरियम में ‘शतरंज के मोहरे नाटक का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री ने इस नाटक के भावपूर्ण मंचन को देखा तथा नाटक की समापित पर कलाकाराें को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। ‘शतरंज के मोहरे नाटक मंचन में नारी को शतरंज के मोहरे के भांति प्रयोग करने पर कुठाराघात करते हुए स्त्री भावना को महसूस करने की सीख दी गर्इ। साथ ही, घर परिवार के बुजर्ुगों की देखभाल, आवश्यकताओं की पूर्ति व उनके सम्मान को बनाए रखने का संदेश दिया गया। नाटक में गृहस्थ जीवन को मिल-जुल कर प्रेम भाव से जीने की बात कही गर्इ। सत्य ही शानित का आधार है, यह नाटक में प्रदर्शित किया गया। नाटक में बताया गया कि इंसान को अन्न, वस्त्र व छत के अतिरिक्त अपनों के स्नेह की महती जरूरत होती है। समाज के हर वर्ग व क्षेत्र-चाहे गृहस्थ घर हो या आध्यातिमक क्षेत्र, सभी जगह रहने वाले इंसानों की मानवीय भावना को समझने की सीख नाटक मंचन में दी गर्इ। रूढि़वादिता एवं अहंकार पर कुठाराघात कर उसका नाश होना प्रदर्शित किया गया। बडे़-बूढ़ों के प्रति सम्मान से बोलने व अपने कर्तव्य निर्वहन के प्रति निष्ठा से सजग रहने का संदेश भी नाटक में दिया गया। इस नाटक में बाहरी दिखावे को ढोंग तथा मन की शुद्धता व सच्चार्इ को अच्छार्इ के रुप में प्रदर्शित किया गया।
इस अवसर पर महोत्सव के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र यादव, संयोजक श्री तेज प्रताप सिंह ने कलाकारों को शाल भेंटकर उनका स्वागत किया। नाटक प्रदर्शन के दौरान मनोरंजन व भावपूर्ण दृश्यों एवं संवादों पर खचाखच भरे आडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com