Posted on 14 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए दोनों बजट (वर्ष 2012-13 तथा वर्ष 13-14) के माध्यम से जनता से किए वायदों को पूरा करने के लिए गम्भीरता से प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्इ फैसलों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार ने जनता को सीधे मदद पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कर्इ ऐसी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जो देश की किसी अन्य राज्य सरकारों द्वारा कभी संचालित नहीं की गर्इं।
मुख्यमंत्री आज यहां डा0 राम मनोहर लोहिया पार्क में आयोजित डा0 राम मनोहर लोहिया के निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कन्या विधा धन योजना, बेरोजगारी भत्ते के वितरण, मुसिलम समुदाय की गरीब बालिकाओं के लिए आर्थिक मदद देने की योजना, पढ़ें बेटियां-बढ़ें बेटियां, नि:शुल्क लैपटाप वितरण, किसानों की कर्जमाफी तथा नि:शुल्क इलाज आदि योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि इन योजनाओं से सीधे प्रदेश की बालिकाओं, नौजवानों, किसानों, अल्पसंख्यकों तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ मिल रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कायर्ोें का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 108 समाजवादी स्वास्थ्य सेवा के तहत चलने वाली एम्बुलेंस से प्रदेश के लाखों लोगों को समय पर इलाज की सुविधा मिल पार्इ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आवश्यकता पड़ने पर इस योजना के तहत एम्बुलेंस की संख्या बढ़ार्इ जाएगी।
योजनाओं को वर्ग विशेष के लिए संचालित करने के आरोप का खण्डन करते हुए श्री यादव ने कहा कि सभी योजनाओं को बिना किसी पक्षपात के पात्रता के आधार पर संचालित किया जा रहा है और इनका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सुन्दर एवं हरे-भरे पार्कों, अच्छी सड़कों के निर्माण, किसानों के लिए नि:शुल्क सिंचार्इ की सुविधा आदि कार्यक्रमों के माध्यम से शहरों एवं ग्रामों की सिथति बेहतर करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए डा. लोहिया आवास योजना के तहत धनराशि उपलब्ध करार्इ जा रही है। मुसिलम समुदाय के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सच्चर कमेटी एवं रंगनाथ कमेटी की सिफारिशों एवं निष्कर्षों के आधार पर इस समुदाय की आर्थिक एवं सामाजिक सिथति ठीक करने के लिए निर्णय ले रही है।
राज्य सरकार की उपलबिधयों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने तथा विकास कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाने के फैसले से विपक्षी दल घबराकर तथ्यरहित आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक समाज से गैर बराबरी दूर नहीं होगी तब तक प्रदेश विकास के रास्ते पर तेजी से आगे नहीं बढ़ सकता। इसीलिए वर्तमान राज्य सरकार गैर बराबरी को समाप्त कर सबके लिए समान अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार वास्तव में सौभाग्यशाली है, क्योंकि इसे डा. राम मनोहर लोहिया के सपनों को पूरा करने का मौका मिला है। उन्होंने महात्मा गांधी से सीमित संसाधनों में भी बेहतर काम करने की प्रेरणा लेने का आग्रह करते हुए कहा कि आर्थिक संसाधनों की कमी के बावजूद राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्री के. विक्रम राव द्वारा ‘न रुकी न झुकी यह कलम, श्री दीपक मिश्रा द्वारा ‘लोहिया-मुलायम और समाजवाद, कुंवर हर्षित राजवीर द्वारा ‘समाजवाद की पाती, डा. ओमकार भारती ‘बाबा द्वारा ‘छल प्रपंच का दंश तथा डा. कामता प्रसाद केशरी द्वारा रचित ‘समाजवादी चालीसा पुस्तकों की सराहना करते हुए लेखकों से अपील की कि वे आगे भी समाजवाद पर और अधिक लिखने का प्रयास करें ताकि लोग समाजवादी विचारधारा से अवगत हो सकें।
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन योजनाओं को पूरी गम्भीरता एवं गुणवत्ता के साथ चलाया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार देश की सबसे अच्छी राज्य सरकार के तौर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता की संतुषिट में ही राज्य सरकार की सफलता निहित है। उन्होंने जनता से किए वायदों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव में जनता से किए वायदों को निशिचत रूप से पूरा करना चाहिए।
इससे पूर्व लोहिया पार्क पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने डा. लोहिया के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम को लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्री, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में अन्य लोग उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने विजय दशमी एवं दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधार्इ प्रेषित करते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।
राज्यपाल ने अपने बधार्इ संदेश में कहा है कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य और अन्याय पर न्याय की विजय का सन्देश देता है। उन्होंने कहा कि दशहरा और दुर्गा पूजा जैसे पावन पर्वों को सभी लोग मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद ने मुलाकात कर प्रदेश में स्थापित किए जाने वाले कुछ केन्द्रीय विधालयों हेतु भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने श्री जितिन प्रसाद को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं करना चाहती, इसलिए राज्य में केन्द्रीय विधालय खोलने हेतु भूमि शीघ्र उपलब्ध करार्इ जाएगी। इसके आलावा मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय राज्यमंत्री से जनपद कन्नौज में एक केन्द्रीय विधालय स्थापित कराने का आग्रह किया तथा कहा कि इस केन्द्रीय विधालय के लिए भी भूमि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करार्इ जाएगी। इसके क्रम में केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि जनपद कन्नौज में केन्द्रीय विधालय स्थापित करने के लिए केन्æीय मानव संसाधन मंत्रालय शीघ्र निर्णय लेकर प्रस्ताव प्रेषित करेगा।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने राज्य सरकार से मौलाना आजाद नेशनल उदर्ू यूनिवर्सिटी (एम0ए0एन0यू0यू0) का कैम्पस सम्भल में स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिसके क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधालय के लिए राज्य सरकार आवश्यकतानुसार भूमि उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा केन्æीय राज्यमंत्री ने जनपद लखीमपुर खीरी में केन्æीय विधालय स्थापित करने के लिए प्रस्तावित भूमि को शीघ्र उपलब्ध कराने तथा एम0ए0एन0यू0यू0 द्वारा जनपद सीतापुर में हास्टल की सुविधा सहित सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल स्थापित करने के लिए 5 एकड़ तथा इसी जनपद में दरी उधोग के लिए कामन फेसिलिटी सेण्टर स्थापित करने हेतु भी भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में भी शीघ्र निर्णय लेने की बात कही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2013 by admin
सवर्ण समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज समाज में अपना विषाल रूप धारण कर चुके महादानव जिसका कथन है ”मे विश्रष्वा सत्ता पक्ष व कैकसी रूपी विपक्षी दल का पुत्र आरक्षण रूपी रावण हूं। सवर्ण समाज मेरा भोजन है कुम्भकर्णी सत्ता मेरा भार्इ और सुपर्णखा मेरी बहन। जटायू मेरा मामा है। का पुतला दहन कर समाज को आरक्षण से उत्पन्न ,भय, भ्रश्टाचार, बलात्कार, से मुक्त संरक्षण युक्त व्यवस्था कायम करने की सौगन्ध लिया है। अचानक प्रषासन द्वारा विधान भवन के सामने धरना प्रदर्षन के रोक के आदेष के चलते पार्टी कार्यक्रताओं को भी अपना कार्यक्रम बदलना पडा 11 बजे से 2 बजे तक धरना देने के पश्चात इनिदरा नगर सेक्टर 141 पार्टी कार्यालय में प्रदेष अध्यक्ष के नेतृत्व में एक सभा करने के बाद सेक्टर 141 से जुलूस के रूप में चलकर मुंषीपुलिया चौराहे पर गगन भेदी नारे लगाकर पुतला दहन किया सभा को सम्बोधित करते हुए ससपा के प्रदेष अध्यक्ष डा0 तेज कुमार षुक्ला ने कहा अभी हमने आरक्षण के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया है। और षीघ्र ही लोकसभा चुनाव के माध्यम से सदन में पहुंचकर आरक्षण को समूल जला देंगे जिससे सत्ता में भय, भ्रश्टाचार, व्याभिचार, और समाज की घनघोर समस्याओं का समाधान होगा। और हम संरक्षण के माध्यम से देष में पुन: सोन चिरैयया बृहत्तर भारत कायम करने में सफल होंगे। श्री षुक्ल ने देष के 9 प्रान्तों से लगभग 121 सीटे पार्टी द्वारा लडार्इ जाने की भी बात कही और चयनित प्रत्याषीयों की चार्ट केन्द्रीय कमेटी के लगातार भेजा जा रहा है। इसकी भी जानकारी अपने कार्यकर्ताओं को देते हुए अपील की कि विभिन्न पार्टीयों के आरक्षण प्रेमी समाज द्रोही प्रत्यासियों को हरा कर यह साबित करें कि जनता को और अधिक दिन गुमराह नही किया जा सकता और जैसे हार्इकोर्ट के आदेष पर वोटिंग मषीन में नकारात्मक बटन का विकल्प आ गया है। वैसे ही कांग्रेष , भाजपा, सपा और बसपा जैसी दागी पार्टियों को नकारने के लिए सवर्ण समाज पार्टी एक विकल्प के रूप में मा0 डा0 संजयन त्रिपाठी राश्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा स्थापित की जा चुकी है। अब जागरूक जनता एवं 80 सवर्ण यह जान चुका है। कि सवर्ण का एक मात्र राजनैतिक विकल्प सवर्ण समाज पार्टी है।
सभा को सम्बोधित करने वालो में ठाकुर जगदम्बा बक्ष सिंह, अरूणेष मिश्र, अरूण त्रिवेदी, सन्तोश सिंह, षीतला प्रसाद सिन्हा, एम0एन0राय, नीलम सिंह, सरोज पाण्डेय, एम0एस0खान, अजय मिश्रा, यूनुस सिधीकी, अनुज कनोडिया, अनिल उपाध्याय, अपूर्व भार्गव, मनोज तिवारी, राजेष तिवारी, दीपक वर्मा, अमित श्रीवास्तव आदि मुख्य रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2013 by admin
सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का 25 सदस्यीय छात्र दल अन्तरिक्ष यात्री प्रशिक्षण अनुभव कार्यक्रम के तहत अमेरिका की प्रख्यात अंतिरिक्ष ऐजेन्सी (नासा) की दस-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर रवाना हो गया। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र दल फ्लोरिडा के केप कैनवेरल सिथत नासा के जान एफ केनेडी स्पेस सेन्टर पर अंतरिक्ष की खोज के रोमांच का नजदीकी अनुभव करने के साथ ही अंतरिक्ष कार्यक्रमों के बारे में दिलचस्प तथ्यों से रूबरू होंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि अमेरिका रवाना होने से पूर्व सी.एम.एस. छात्र दल को विधालय के छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने फूल मालायें पहनाकर विदार्इ दी एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा भी उपसिथत थीं। विदित हो कि नासा की शैक्षिक यात्रा पर जाने वाले इस छात्र दल को प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री बी.एल. जोशी ने विगत 5 अक्टूबर को राजभवन में आमनित्रत कर आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी थी। इस अवसर पर श्री जोशी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा छात्रों के ज्ञानवर्धन में सहायक होगी एवं ये मेधावी छात्र निशिचत ही प्रदेश व देश का नाम गौरवानिवत करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र दल अंतरिक्ष की खोज के विभिन्न पहलुओं जैसे लांचिंग पैड, सिमुलेशन, रियल-लाइफ माडल्स एवं अनेकानेक गतिविधियों का नजदीकी अध्ययन करेगा। इसके अलावा नासा के वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्रियों जैसे बारबरा मोर्गन, बाब सी सिप्रंगर आदि से मुलाकात व विचार-विमर्श के साथ ही इन अनुभवी व वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्रियों से अंतरिक्ष शटल मिशन सिमुलेशन एवं अंतरिक्ष अन्वेषण के गुर भी प्राप्त करेगा। श्री शर्मा ने बताया कि अंतरिक्ष ऐजेन्सी (नासा) अन्तरिक्ष यात्री प्रशिक्षण अनुभव कार्यक्रम में विश्व के विभिन्न देशों के वे मेधावी छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं जो नवीन खोजों व सृजनात्मक गतिविधियों में रुचि रखते हैं। नासा की शैक्षिक यात्रा पर रवाना होने वाले सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र सदस्यों में आयुषी सिंह, अमरजीत सिंह लांबा, आर्यमन शाणिडल्य, अविजीत सिंह, देवशी चांद, रिषभ सिंह, करन खजूरिया, कार्तिकेय खन्ना, लावण्य श्रीवास्तव, मनीषी सिंह, मेहा अग्रवाल, मृणाल तिवारी, मुस्कान कटियार, नंदिनी नाग्रथ, ओमजा राय, परिधि गर्ग, शौर्य कुमार, सिद्धान्त शर्मा, सैयद मोहम्मद हुसैन, वैभव सिन्हा, साक्षी सिंह, समद उस्मानी एवं सक्षम राय शामिल हैं। इस छात्र दल का नेतृत्व विधालय की शिक्षिका श्रीमती मीता चटर्जी कर रही हैं जबकि डिप्टी टीम लीडर के रूप में शिक्षक श्री दीपक वर्मा अमेरिका रवाना हुए हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृषिटकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उददेश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है एवं इन्हीं उददेश्यों के अनुरूप विधालय के मेधावी छात्रों को विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों एवं शैक्षिक यात्राओं में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करता है। इसी कड़ी में
सी.एम.एस. छात्रों की नासा की यह शैक्षिक यात्रा छात्रों में वैज्ञानिक प्रतिभा तथा दक्षता का विकास करने के साथ ही देश-विदेश के छात्रों में विश्व बन्धुत्व, विश्व एकता व विश्व शानित की भावना का भी विकास करेगा। सी.एम.एस. के इन प्रयासों का उददेश्य छात्रों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृषिटकोण से कर सकें। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप विधालय के छात्र आज सारे विश्व में विधालय का नाम गौरवानिवत कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 14 October 2013 by admin
राम भक्त हनुमान गुणगान समिति के तत्वाधान में नवरात्रि के पावन अवसर पर महागौरी समान गौमाताओं को 2 बोरी कपिला पशु आहार, आठ बोरी चोकर, 10 बोरी भूसा जानकीपुरम सिथत लक्ष्मण गौशाला में सैकड़ों, गौमाताओं को अर्पण कर सर्वस्व के भले की प्रार्थना तथा देवी समान कन्याओं के साथ हो रहे दुष्कर्मो को रोकने की प्रार्थना महागौरी के पावन दिन गौमाताओं के समक्ष की गर्इ।
इस धार्मिक आयोजन में समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट, मनीष यादव एडवोकेट, विवेक मिश्रा, जितेन्द्र सिंह ”मुन्ना सहित दर्जनो लोग उपसिथत हुये।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट ने लोगो से आहवान किया कि गौमाताओं हेतु समय - समय पर गौ भण्डारे का आयोजन होना चाहिये जिससे गौमाताओं की महिमा जन - जन तक पहुंचे तथा उन्हें भोजन भी नियमित मिलता रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com