सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का 25 सदस्यीय छात्र दल अन्तरिक्ष यात्री प्रशिक्षण अनुभव कार्यक्रम के तहत अमेरिका की प्रख्यात अंतिरिक्ष ऐजेन्सी (नासा) की दस-दिवसीय शैक्षिक यात्रा पर रवाना हो गया। इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र दल फ्लोरिडा के केप कैनवेरल सिथत नासा के जान एफ केनेडी स्पेस सेन्टर पर अंतरिक्ष की खोज के रोमांच का नजदीकी अनुभव करने के साथ ही अंतरिक्ष कार्यक्रमों के बारे में दिलचस्प तथ्यों से रूबरू होंगे। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि अमेरिका रवाना होने से पूर्व सी.एम.एस. छात्र दल को विधालय के छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने फूल मालायें पहनाकर विदार्इ दी एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा भी उपसिथत थीं। विदित हो कि नासा की शैक्षिक यात्रा पर जाने वाले इस छात्र दल को प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री बी.एल. जोशी ने विगत 5 अक्टूबर को राजभवन में आमनित्रत कर आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी थी। इस अवसर पर श्री जोशी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा छात्रों के ज्ञानवर्धन में सहायक होगी एवं ये मेधावी छात्र निशिचत ही प्रदेश व देश का नाम गौरवानिवत करेंगे।
श्री शर्मा ने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा के दौरान सी.एम.एस. छात्र दल अंतरिक्ष की खोज के विभिन्न पहलुओं जैसे लांचिंग पैड, सिमुलेशन, रियल-लाइफ माडल्स एवं अनेकानेक गतिविधियों का नजदीकी अध्ययन करेगा। इसके अलावा नासा के वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्रियों जैसे बारबरा मोर्गन, बाब सी सिप्रंगर आदि से मुलाकात व विचार-विमर्श के साथ ही इन अनुभवी व वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्रियों से अंतरिक्ष शटल मिशन सिमुलेशन एवं अंतरिक्ष अन्वेषण के गुर भी प्राप्त करेगा। श्री शर्मा ने बताया कि अंतरिक्ष ऐजेन्सी (नासा) अन्तरिक्ष यात्री प्रशिक्षण अनुभव कार्यक्रम में विश्व के विभिन्न देशों के वे मेधावी छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं जो नवीन खोजों व सृजनात्मक गतिविधियों में रुचि रखते हैं। नासा की शैक्षिक यात्रा पर रवाना होने वाले सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र सदस्यों में आयुषी सिंह, अमरजीत सिंह लांबा, आर्यमन शाणिडल्य, अविजीत सिंह, देवशी चांद, रिषभ सिंह, करन खजूरिया, कार्तिकेय खन्ना, लावण्य श्रीवास्तव, मनीषी सिंह, मेहा अग्रवाल, मृणाल तिवारी, मुस्कान कटियार, नंदिनी नाग्रथ, ओमजा राय, परिधि गर्ग, शौर्य कुमार, सिद्धान्त शर्मा, सैयद मोहम्मद हुसैन, वैभव सिन्हा, साक्षी सिंह, समद उस्मानी एवं सक्षम राय शामिल हैं। इस छात्र दल का नेतृत्व विधालय की शिक्षिका श्रीमती मीता चटर्जी कर रही हैं जबकि डिप्टी टीम लीडर के रूप में शिक्षक श्री दीपक वर्मा अमेरिका रवाना हुए हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए सी.एम.एस. अपने छात्रों का दृषिटकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उददेश्य से जोरदार प्रयास कर रहा है एवं इन्हीं उददेश्यों के अनुरूप विधालय के मेधावी छात्रों को विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों एवं शैक्षिक यात्राओं में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करता है। इसी कड़ी में
सी.एम.एस. छात्रों की नासा की यह शैक्षिक यात्रा छात्रों में वैज्ञानिक प्रतिभा तथा दक्षता का विकास करने के साथ ही देश-विदेश के छात्रों में विश्व बन्धुत्व, विश्व एकता व विश्व शानित की भावना का भी विकास करेगा। सी.एम.एस. के इन प्रयासों का उददेश्य छात्रों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है, ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृषिटकोण से कर सकें। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप विधालय के छात्र आज सारे विश्व में विधालय का नाम गौरवानिवत कर रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com